मंगलवार, 27 अगस्त 2019

45 एकड़ भूमि पर,19 लोगों का अवैध कब्जा

बिलासपुर। ग्राम पंचायत जाली रतनपुर में लगभग 15 वर्षों से भी ज्यादा समय से खसरा नम्बर 18 के करीब 45 एकड़ भूमि पर 19 लोगों द्वारा ढाबा, बाड़ी व खेत बनाकर कब्जा किया गया था। इसे लेकर ग्राम कर्रा के लोगो के द्वारा लगातार शिकायत किया गया था।  राजस्व विभाग द्वारा इस मामले की सुनवाई करते हुए उन्हें खाली करने का नोटिस कई बार जारी किया, परंतु अतिक्रमण नहीं हटाने पर राजस्व विभाग ने शुक्रवार को कार्रवाई की जहाँ कब्जा भूमि में बन रहे मकान को जेसीबी से तोड़वाया गया वही कब्जा भूमि के बने खेतो के फिनिसिंग तार को तोड़ा गया। कब्जा भूमि से फिनिसिंग तार टूटते ही गाँव के लोगो के द्वारा मवेशियों को खेतों में चरने के लिए छोड़ दिया गया था। सोमवार को कलेक्ट्रेड पहुँचे ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगो को 2006 में ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्ताव पास कर नवा अंजोर के तहत दो महिला समूह को जमीन दिया गया था। जिसमे महिला समूह के द्वारा खेती बाड़ी की जाती थी, जिसकी जानकारी हम लोगो के द्वारा दी गई थी। लेकिन हम लोगो की बातों को नजरअंदाज कर दिया गया और उन्हें बेदखल कर फसलों को बर्बाद कर दिया गया। वही उन्होंने कार्रवाई में पक्षपात का भी आरोप लगाया है केवल उन दोनों महिला समूह को ही बेदखल किया गया बाकी लोगो पर कार्रवाई नही की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...