सोमवार, 26 अगस्त 2019

एसबीआई ने ग्राहकों को दी ये सुविधा

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआइ में आपका खाता है और आपने इसमें एफडी यानी फिक्सड डिपॉजिट कराया है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।क्योंकि आपको एफडी पर मिलने वाले मुनाफा घट सकता है। इसके लिए आपको फॉर्म 15G/H जमा जरूर करना होगा। आपको बता दें कि आपकी एफडी के मुनाफे पर बैंक टैक्स यानी टीडीएस काटता है। इसकी कटौती तभी होती है जब एफडी और बचत खाते से सालाना 50,000 रुपये से अधिक का ब्याज मिलता है। एसबीआइ ने अब अपने ग्राहकों को यह सुविधा दी है कि आप टैक्स कटौती से बचने के लिए घर बैठे फॉर्म 15G/15H जमा कर सकते हैं।


आइए इसके बारे में जानते हैं...


क्या है नियम- अगर आसान शब्दों में कहें तो मतलब साफ है कि किसी वित्त वर्ष में मिलने वाला ब्याज एक निश्चित सीमा से ज्यादा हो तो बैंक ब्याज की उस रकम पर टीडीएस काटते है। इससे पहले वित्त वर्ष यानी साल 2018-19 के लिए यह सीमा 10,000 रुपये थी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 50,000 रुपये थी। मौजूदा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए यह सीमा 40,000 रुपये और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50,000 रुपये है।


क्यों जमा करना होता है फॉर्म 15G/H-अगर आपकी कुल आमदनी और बैंक से मिलने वाले ब्याज की आमदनी मिलकर इनकम टैक्स की बेसिक छूट की सीमा के अंदर है तो आप फॉर्म 15G/H जमा कर इस बात की घोषणा करते हैं।


दस साल बाद संजू की राजनीति में एंट्री

दिल्ली। फिल्म जगत के नामी सितारे और वेटरन बालीवुड एक्टर संजय दत्त करीब दस साल बाद फिर से राजनीति में एंट्री करेंगे। वो जल्द ही अपनी चुनावी पारी की घोषणा करेंगे।संजय दत्त के राजनीति में एंट्री करने के बारे में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि संजय दत्त राष्ट्रीय समाज पार्टी के साथ अपनी चुनावी पारी की शुरुआत करेंगे। महादेव जानकर राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं और उन्होंने ऐलान किया है कि 25 सितंबर को संजय दत्त उनकी पार्टी में विधिवत शामिल होकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे। आरएसपी की वर्षगांठ पर संजय दत्त ने एक वीडियो जारी कर महादेव जानकर और उनकी पार्टी को बधाई दी है। महाराष्ट्र के पशुपालन मंत्री महादेव जानकर राज्य की भाजपा सरकार के सहयोगी हैं।


संस्था के सभी कार्य जमीनी स्तर पर होंगे

गाजियाबाद। समाजसेवी मानव उत्थान वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में लोनी,अंकुर विहार स्थित कार्यालय पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ की अध्यक्षता में आयोजित वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लाल सिंह पूर्व जिला सत्र न्यायाधीश के अतिरिक्त संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- धनवंती जगत, अधिवक्ता- शिवम देवल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, नीरज देवी- राष्ट्रीय सहसंयोजक, डॉ भरत सिंह- मेरठ मंडल अध्यक्ष, रामनरेश- मेरठ मंडल उपाध्यक्ष, मोहम्मद जब्बार- उपाध्यक्ष उत्तर पूर्वी दिल्ली, राष्ट्रीय सचिव- अब्दुल कादिर, राष्ट्रीय महासचिव- प्रिया मसीह, सहित संस्था के सदस्य उपस्थित रहे। अब्दुल कादिर के कुशल संचालन में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश लाल सिंह ने कहा- कोई भी संस्था तभी कामयाबी की डगर पर सफलता से आगे बढ़ती है। जब उसके सभी कार्यकर्ता निष्पक्ष रहकर अपने दायित्व का निर्वाह करें। अब्दुल कादिर- राष्ट्रीय सचिव ने कहा- हमारे समाज के लगभग 90प्रतिशत लोगों की सोच होती है कि हमें संस्था से जुड़ने पर मिलेगा क्या ?, मैं ऐसे ही लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि अपनी सोच बदलिए दुनिया अपने आप बदल जाएगी। वहीं उपस्थित अधिवक्ता तथा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष- शिवम देवल ने कहा हमारा लक्ष्य उर्जा से ओतप्रोत वह युवा वर्ग है जो किसी भी लक्ष्य को भेद सकता है, मेरा मानना यदि किसी लक्ष्य को पाना है तो जमीनी स्तर पर हमें कार्य करना होगा क्योंकि जो दिखता है वही बिकता है। उपस्थित सदस्य और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ने कहा- हमारा लक्ष्य तभी पूर्ण होगा जब हम हो या आप हर जगह क्षेत्र हो राज्य शहर हो या ग्राम, सभी जगह हमारी संस्था के कार्यालय और प्रशिक्षण केंद्र संचालित होते जमीनी स्तर पर दिखाई देंगे, और यह सब तभी संभव होगा जब हम ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।


राजेंद्र सोनी


 


मुठभेड़ में पुलिस-बदमाशों को लगी गोली

चंद्रबल तोमर


बागपत। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल, एक बदमाश फरार मौके पर पुलिस अधीक्षक बागपत।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर बागपत एवं सीओ बागपत की बुलैट जाकेट मे भी बदमाशों की लगी गोली। बागपत के बाबू गांव के मार्ग पर कर रहे थे लूट।


रविवार देर रात्रि 10:30 बजे बागपत कोतवाली क्षेत्र मैं बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए तथा एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार बागपत कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबू मार्ग पर पांच बदमाश लूट कर रहे थे। सूचना पर इंस्पेक्टर बागपत उमेश रोररिया एवं बागपत सीओ को सूत्रों के अनुसार सूचना मिले सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को अन्य थानों की पुलिस के साथ घेर लिया तथा पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्म रक्षार्थ में गोली चलाई। जिससे पुलिस की गोली से चार बदमाश घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही बागपत पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र यादव सहित अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद है तथा एक फरार बदमाश की तलाश के लिए कांबिंग की जा रही हैै।


मकान में लगी भीषण आग,एक जिंदा जला

कुल्‍लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां के अधीन पड़ते कराड़सू पंचायत के तहत शेयापानी में एक मकान में देर रात भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में मकान जलकर राख हो गया। वहीं मकान में सो रहा एक नेपाली युवक भी जिंदा जल गया। घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे से कुछ मानव अस्थियां बरामद की। गांव में सड़क न होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई। ऐसे में स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर मकान में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की और इस घटना के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के अनुसार इस घटना के पीछे बिजली के शॉर्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि गांव में आधी रात को अचानक चुनी लाल नेगी के मकान में आग लग गई। यह मकान बगीचे में बना हुआ था। इस घटना में मकान व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस मकान में बगीचे की चौकीदारी के लिए एक नेपाली रखा हुआ था, जोकि इस घटना के दौरान वहीं सो रहा था जोकि जिंदा ही जल गया। वहीं ग्राम पंचायत उपप्रधान परमानंद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रभावित परिवार को प्रशासन उचित मुआवजा दे और राहत प्रदान करे। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार का सारा सामान आदि भी जलकर राख हो गया। वहीं स्थानीय पुलिस के उच्च अधिकारीयों का कहना है कि घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।


प्रभास-श्रद्धा का रोमांस,'बेबी वोंट यू टेल मी'

साहो के गाने बेबी वोन्ट यू टेल मी में प्रभास संग श्रद्धा की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखी


मुंबई। प्रभास और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म साहो का नया गाना बेबी वोन्ट यू टेल मी रिलीज कर दिया गया है। गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचाना शरू कर दिया है। बेबी वोन्ट यू टेल मी गाने को खूब पसंद किया जा रहा है, गाने में श्रद्धा कपूर और प्रभास की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो बेहद पसंद आ रही है।


प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 30 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है, फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स एक-एक कर गानों को रिलीज कर फैंस को उत्साहित करते हुए नजर आ रहे हैं। साहो के गानो को खूब पसंद किया जा रहा है।श्रद्धा कपूर और प्रभास की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर नजर आने वाली है जिसे देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। बेबी वोन्ट यू टेल मी एक रोमांटिक सॉन्ग है, इस गाने की रिलीज से पहले मेकर्स ने बैड बॉय रिलीज किया था, इस गाने को भी खूब पसंद किया गया था।


काउंसलिंग के बाद 6 दंपत्ति ने किया समझौता

मनोज पाण्डेय


कुशीनगर। जनपद के एकलौता महिला थाना कुशीनगर में आज परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। जिसमें कुल आठ मामले पटल पर आए।जिसमे आठ मामलों की सुनवाई की गयी।पति पत्नी के व पारिवारिक विवाद के छः मामले में कॉउंसलिंग प्रभारी निरीक्षक विभा पाण्डेय व काउन्सलर समाजसेवी दीपचन्द्र अग्रवाल के द्वारा की गयी। दोनों तरफ की बात सुनने के बाद महिला प्रभारी निरीक्षक बिभा पांडेय के प्रयास से छः जोड़े फिर से एक दूजे के साथ रहने को तैयार कराते हुये बिदाई करा दी गई। वहीं दो मामले में परिवार से संबंधितअन्य विबाद होने के कारण दोनों पक्षो को समझाते हुए पुनः कॉउंसलिंग के लिए अगले रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया। उक्त कार्य में उप निरीक्षक निर्मला सिंह महिला का.विजयलक्ष्मी शर्मा, निलेष पाण्डेय, किरन का विशेष सहयोग रहा।


बता दें कि प्रत्येक रविवार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर बिनोद कुमार मिश्र के दिशा निर्देश पर महिला थाना पर परामर्श केंद्र के बैनर तले यह कार्यक्र्म आयोजित होता है। जिसमे परिवारिक बिबाद को समझौता कराया जाता है।


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...