मंगलवार, 27 अगस्त 2019

आतंकी'अंडर वाटर अटैक'की तैयारी में:सेना

पुणे। नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि हमें खुफिया जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अंडर वाटर अटैक की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि हमले के लिए जैश आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है, पर हम भरोसा दिलाते हैं कि ऐसे किसी भी हमले के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। उधर, पाकिस्तान और चीन के हवाई अभ्यास पर भारतीय वायु सेना ने कहा कि हम इस पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।


एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा, ''2008 में हुए 26/11 हमले के बाद हमने तटीय सुरक्षा बढ़ा दी है। हम यह भरोसा दिलाते हैं कि समुद्री मार्ग से कोई घुसपैठ नहीं होगी।''
सिंह से जब भारतीय नौसेना के बजट आवंटन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बजटीय आवंटन के कारण हमें अपनी योजना में थोड़ा सुधार करना होगा। हां, इसकी वजह से हम कुछ हद तक सीमित हो गए हैं।वहीं, उन्होंने कहा कि हिंद महासागर में नौसेना चीनी सैनिकों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। हम हिंद महासागर क्षेत्र में विकास कार्यों पर ध्यान दे रहे हैं। चीन एक वैश्विक शक्ति बनना चाहता है, इसलिए वे इस क्षेत्र में आएंगे। हमारे लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि है, इसके खिलाफ कुछ भी होगा तो हम कार्रवाई करेंगे।


वायुसेना के मुताबिक, चीन के होटन शहर में दो दिनों से पाकिस्तान-चीन के बीच हवाई अभ्यास चल रही है। इसमें दोनों देशों ने नवीनतम लड़ाकू जेट तैनात किए हैं। पाकिस्तान अपने जेएफ-17 लड़ाकू विमानों के साथ इसमें शामिल हुआ है। जबकि चीन अपने जे-10 और जे-11 लड़ाकू विमानों के साथ हिस्सा ले रहा है।भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने कहा कि हवाई अभ्यास का कोड नेम शाहीन है। जो लद्दाख के लेह शहर से 200 किमी दूर होटन शहर में हो रहा है। पाकिस्तानी सेना ने चीन जाने से पहले गिलगिट बाल्टिस्तान रीजन के स्कर्दू इलाके में नजर आए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...