मंगलवार, 21 सितंबर 2021

सीएम जयललिता की मां संध्या का किरदार निभाया

कविता गर्ग              
मुबंई। बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री काफी लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर वापस लौटी हैं। उनकी फिल्म 'थलाइवी'  हाल ही में रिलीज हुई। जिसमें उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत अभिनेत्री जयललिता सीएम की मां संध्या का किरदार निभाया। भाग्यश्री को एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देख उनके फैंस काफी खुश हैं। सलमान खान के साथ अपना फिल्मी डेब्यू करने वालीं भाग्यश्री ने फिल्म मैंने प्यार किया से रातों-रात स्टारडम हासिल कर लिया था। यह सलमान खान और भाग्यश्री की पहली और आखिरी फिल्म थी, जिसमें वह साथ में नजर आए। हर किसी को यह क्यूट जोड़ी काफी पसंद आई।
अब भाग्यश्री ने जब अपना कमबैक किया है, तो क्या वह फिर से सलमान खान के साथ कभी किसी फिल्म में नजर आएंगी। इस बारे में टीवी9 भारतवर्ष से एक्सक्लूसिव बातचीत में भाग्यश्री ने खुलकर बात की। जब हमने अभिनेत्री से पूछा कि अगर मैंने प्यार किया का सीक्वल बनता है, तो क्या आप फिर से सलमान खान के साथ काम करना चाहेंगी। तो इस पर भाग्यश्री ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में सलमान खान पर चुटकी ली। भाग्यश्री ने कहा- पर सलमान खान तो 50 साल की एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करेगा। इसके बाद भाग्यश्री ने कहा कि अगर अब मैंने प्यार किया का सीक्वल बना और उसमें ये दिखाया गया कि आगे की कहानी क्या है, तो हां जरूर ये मैं करना चाहूंगी।उन्होंने बताया- "तो जब शूटिंग के दौरान मुझसे कहा गया कि सलमान उधर खड़ा है और आप इधर से भागकर जाइये और सलमान खान से लिपट जाइये। मैंने कहा कि बाप रे, ये कैसे हो पाएगा मुझसे। बस फिर क्या था मैं मेकअप रूम में बैठकर रोने लगी। 
थोड़े टाइम बाद सूरज जी आए बुलाने के लिए कि क्या हो गया।  मैंने कहा कि ये मैं नहीं कर पाऊंगी। मुझे डर लगता है। तब सूरज जी बोले कि किस बात का डर। आपके मम्मी पापा कुछ कहेंगे। मैंने कहा- नहीं। तो बोले फिर क्या बात है।  मैंने कहा कि ये मैंने जिंदगी में कभी नहीं किया है। मैं नहीं कर पाऊंगी ये। तकरीबन आधा घंटा हो गया मैं रो रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...