बुधवार, 4 नवंबर 2020

बागपतः अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 चोर गिरफ्तार

 गोपीचंद सैनी


बागपत। थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा बाद मुठभेड 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से दो तंमचे 315 बोर मय कारतूस, एक चाकू व निशादेही पर चोरी की 14 मोटरसाईकिलें बरामद।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकरी बागपत के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना सिंघावली अहीर पुलिस को अन्तर्राज्यीय 03 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। आज दिनांक 03.11.2020 को समय करीब 07ः00 बजे मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पिलाना भटटा से बाद पुलिस मुठभेड अभियुक्त 1-सौरभ पुत्र विजयपाल निवासी अहेडा थाना बागपत 2-दीपक उर्फ हैप्पी पुत्र मदन शर्मा निवासी दुढभा थाना बागपत 3-आकाश पुत्र रविन्द्र शर्मा निवासी दुढभा थाना बागपत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की 02 मोटर साईकिल, दो तंमचे 315 बोर, 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस व एक चाकू नाजायज बरामद हुआ। अभियक्तो की निशादेही पर अलग-अलग स्थानो से चोरी की 12 मोटरसाईकिलें बरामद की गई। अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम सभी योजनाबद्व तरीके से दिल्ली, हरियाणा, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड व मेरठ में बनी पार्किंग आदि से मोटरसाईकिलों को चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आस-पास के इलाके में सस्ते दामों पर बेचते है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्तो के विरूद्व थाना सिंघावली अहीर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
       


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...