बुधवार, 4 नवंबर 2020

बारांः महिला पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी

पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी, 1 साल पहले हुई थी शादी 


नरेश राघानी


जयपुर। राजस्‍थान में बारां शहर की पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल रवीना सहरिया ने रात को अपने सरकारी क्वार्टर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका रवीना सहरिया, केलवाड़ा थाना क्षेत्र के जनकपुरी गांव की निवासी थी। 3 साल पहले पुलिस की नौकरी ज्‍वॉइन की थी और 1 साल पहले ही शादी हुई थी। भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे काठमांडू रवीना का पति से विवाद चल रहा था। न्यायालय में मामला विचाराधीन था और वह पति से अलग रहती थी। सोमवार को भी पारिवारिक न्यायालय में पेशी थी लेकिन पति से परेशान ह़ोकर महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। कोतवाली एसआई पुरुषोत्तम मालव का कहना है कि पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल रवीना सहरिया ने देर रात अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मृतिका रवीना के पिता का कहना है कि मेरी लड़की की 2019 में शादी हुई। शादी के बाद से ही पति परेशान कर रहा था और आए दिन मारपीट करता और धमकी देता था जिसके चलते मेरी बेटी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा था और पति से अलग रहती थी। पति से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। प‍िता ने प्रताड़ित करने के आरोपी पति और प्रताड़ित करने वाले ससुराल पक्ष के लोगों खिलाफ एक्शन की मांग की है।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...