बुधवार, 4 नवंबर 2020

ज्ञापनः मिठाई का पर्व है न कि बम-पटाखों का

दीपावली पर्व पर हेवी किस्म के बम पटाखे की खरीदारी व हेवी पटाखे छोड़ने पर रोक लगाने की मांग


भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि ने एक पत्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन पत्र लिखकर कहा है कि दीपावली पर पर हेवी बम पटाखे की बिक्री पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में रोक लगाई जाए और दीपावली पर्व दीपों को जलाकर उत्सव मनाने का प्यार व सौहार्द का पर्व है। इस पर्व पर अपने इष्ट मित्रों को मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशियां मनाने का पर्व है। वैभव लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना कर मां लक्ष्मी की कृपा पाने का पर्व है, ना कि पूरी रात में हेवी बम पटाखे छोड़कर जो प्रदूषण फैलाने का व बीमार लोगो को कष्ट पहुंचाने का पर्व है। यह दीपावली पर प्यार व सौहार्द का दीपोत्सव का पर्व है। अतः  हेवी बम पटाखे की बिक्री पर रोक लगाई जाए और हेवी पटाखे छोड़ने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए और दीपावली पर्व पर रात्रि 9:00 बजे से 10:00 बजे तक हल्के ध्वनि के पटाखे छोड़ने की अनुमति दी जाए और इसके बाद पुलिस कॉलोनियों में गश्त कर पटाखे छोड़ने वालों को कानूनी तरीके से समझा कर पटाखे छोड़ने पर रोक लगवाई जाए। यह निर्देश सभी जनपदों के जिला प्रशासन को कारगर रूप से निर्देश देकर हैवी बम पटाखे की बिक्री पर व हेवी बम पटाखे छोड़ने पर रॉक लगाए जाने की उत्तर प्रदेश स्तर पर मांग की है। भवदीय नंदू प्रसाद वाल्मीकि।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...