गुरुवार, 5 मार्च 2020

2 दिन तेज हवा बारिश की संभावना

बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा , पारा सामान्य से 2 डिग्री ऊपर 
होली के दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना



नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर बाद मौसम बिगड़ना शुरू हो गया। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तेज हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हुई। हरियाणा सहित उत्तरी हिस्से में बारिश हुई। इसकी वजह से शाम को तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। शाम को सर्दी भी महसूस हुई। जबकि बुधवार को सीजन और इस साल का सबसे गर्म दिन सामान्य से 2 डिग्री ऊपर सफदरजंग में 29.2 डिग्री और पालम में 29.4 डिग्री तापमान के साथ दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री ऊपर 14.4 डिग्री दर्ज किया गया।


हवा में नमी की मात्रा 55-98 फीसदी के बीच रही। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम बिगड़ने, तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि सतर्क और अपडेट रहें। अलर्ट में कहा गया है कि गुरुवार को 20-30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार वाली हवा के साथ हल्की बारिश होगी और कहीं-कहीं ओले भी पड़ेंगे। शुक्रवार को बादल रहेंगे और मध्यम बारिश यानी 16 मिमी से 64 मिमी बारिश और कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। 7 मार्च को हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है। 


स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत का कहना है कि 6 मार्च को बारिश और ओले की संभावना बहुत प्रबल है। बारिश के कारण गुरुवार को 3 डिग्री गिरकर 26 डिग्री, शुक्रवार को 23 डिग्री तक पारा आने की संभावना है। फिर 7 मार्च को सुबह तक बारिश हो सकती है। इसके बाद धूप तेज निकलेगी और धीरे-धीरे करके तापमान बढ़ेगा। 10 मार्च यानी होली के दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है। यानी सर्दी लौटने की संभावना अब नहीं है। 
अगले दो दिन सुधरेगी एयर क्वालिटी


दिल्ली की एयर क्वालिटी में अगले दो दिन सुधार रहने की संभावना है और यह मॉडरेट के निचले स्तर तक पहुंच सकती है। इसकी वजह तेज हवा का चलना बताया जा रहा है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की शाम चार बजे की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 195 दर्ज किया गया। गुरुवार और शुक्रवार को एयर क्वालिटी में सुधार की संभावना जताई गई है और यह मॉडरेट के निचले स्तर तक जा सकती है। इसकी वजह हवा की अधिकतम रफ्तार 25 किलोमीटर प्रतिघंटा होना बताया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...