गुरुवार, 5 मार्च 2020

दहशत के माहौल में राजनीतिक प्रपंच

पश्चिम बंगाल। एक ओर कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है, तो दूसरी ओर इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। बंगाल में ममता बनर्जी दिल्ली हिंसा की खबर दबाने के लिए कोरोना को वरीयता देने का आरोप लगाया तो बंगाल की बीजेपी यूनिट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मास्क बांट रही है।


कोरोना से मोदी जी बचा लो प्रिंट मास्क बांटे गए कोरोना से मोदी जी बचा लो प्रिंट मास्क बांटे गए
कोलकाता में बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने बांटे मास्क
ममता-दिल्ली हिंसा दबाने के लिए कोरोना को वरीयता
कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है और धीरे-धीरे इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। वायरस को लेकर लोगों में दहशत भी फैल गई है। इस बीच पश्चिम बंगाल में कोरोना को लेकर राजनीति भी जोर पकड़ती जा रही है और लोगों में जो मास्क बांटे जा रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया गया है।


कोलकाता में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के स्थानीय नेताओं ने लोगों में ऐसे मास्क बांटे हैं जिन पर लिखा हुआ है, ‘कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचाइए’। ऐसे मास्क कई लोगों में बांटे गए हैं।


वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कोरोना पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए ममता ने कहा कि दिल्ली हिंसा की खबर दबाने के लिए कोरोना की खबर को जबरन अहमियत दी जा रही है।


कई राज्य अलर्टः कोरोना वायरस के भारत में फैलते देखकर कई राज्यों की सरकारें अलर्ट हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि अबकी बार वो किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे। साथ ही राष्ट्रपति भवन में भी होली मिलन कार्यक्रम नहीं होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...