गुरुवार, 5 मार्च 2020

रेलवे में 2792 एसीटी पदो पर आवेदन

नई दिल्ली। पूर्वी रेवले ने 2792 एसीटी अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं। अगर आप भारतीय रेलवे के साथ काम करना चाहते हैं तो आपके ल‍िये सुनहरा मौका है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्र‍िया 5 मार्च 2020 से शुरू हो रही है जाे 4 अप्रैल 2020 तक जारी रहेगी। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 4 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज‍िन अभ्‍यर्थ‍ियों ने क‍िसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास कर ली है और उनके पास नेशनल ट्रेड सर्ट‍िफ‍िकेट है, वह इन पदों के ल‍िये अप्‍लाई कर सकते हैं।


बता दें क‍ि रेलवे इन पदों पर आवेदन की प्रक्रि‍या फरवरी 2020 में ही शुरू करने वाला था, लेक‍िन प्रशासन‍िक कारणों से आवेदन प्रक्र‍िया 5 मार्च 2020 को शुरू हुई है।


Eastern Railway Apprentice Jobs 2020 : पदों का व‍िवरण


पद का नाम: ACT अपरेंटिस


पदों की कुल संख्‍या: 2792
आवेदन की प्रक्र‍िया कब से शुरू: 5 मार्च 2020
आवेदन की आख‍िरी तारीख: 4 अप्रैल 2020आवेदन कैसे करना है: ऑनलाइन मोड में
श्रेणी: रेलवे जॉब्‍स (Railway Jobs)
चयन प्रक्र‍िया: मेर‍िट के आधार पर
जॉब की पोस्‍ट‍िंंग: कोलकाता


आध‍िकार‍िक वेबसाइट: er.indianrailways.gov.in


शैक्षण‍िक योग्‍यता: पूर्वी रेलवे अपरेंटिस नोटिफिकेशन के अनुसार ज‍िन उम्‍मीदवारों ने 10वीं पास कर ली है और साथ ही उनके पास नेशनल ट्रेड सर्ट‍िफ‍िकेट (National Trade Certificate) है तो वह इन पदों के ल‍िये आवेदन कर सकते हैं।


उम्र सीमा: पूवी रेलवे अपरेंटिस नोटिफिकेशन (Eastern Railway Apprentice Jobs 2020 Notification) के अनुसार इन पदों पर न्‍यूनतम 15 वर्ष और अधि‍कतम 24 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।


Eastern Railway Apprentice: चयन प्रक्र‍िया
उम्‍मीदवारोंं का चयन मेर‍िट के आधार पर होगा. पदों के ल‍िये ल‍िख‍ित परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।


एप्‍लीकेशन फीस: जनरल/ OBC: 100
SC/ ST/ PWBD/महि‍ला: न‍ि:शुल्‍क


Eastern Railway Apprentice Jobs 2020: ऐसे करें आवेदन


1. पूर्वी रेलवे की आध‍िकार‍िक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर जाएं।
2. यहां व‍िज्ञापन सेक्‍शन (Advertisement Section) में जाएं।
3. आपको ACT Apprentice Vacancies से संंबंध‍ित व‍िज्ञापन नजर आएगा।
4. उसमें जाएं और व‍िवरण पढ़ें।
5. सभी योग्‍य उम्‍मीदवार फॉर्म भरें।
6. एप्‍लीकेशन फीस दें।
7. फाइनल सबम‍िट करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...