गुरुवार, 5 मार्च 2020

तूफानः तेज हवाओं ने विमान किया क्रैश

‎वाशिंगटन। अमेरिका में आए भीषण तूफान ने वहां भारी तबाही मचाई है। इस बवंडर ने वहां 25 लोगों की जान ले ली है। अमेरिका के टेनेसी राज्य को तूफान ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। बड़ी मात्रा में लोग इस तूफान से घायल भी हुए हैं। तूफान के दौरान हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुकानें टूट गईं और हवा में उड़ रहा विमान भी क्रैश होकर धरती पर आ गिरा। तूफान की वजह से कई कार हवा में उड़ गईं और एक विमान भी क्रैश हो गया। विमान के धरती पर गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौत हो गई। राज्य प्रशासन के अनुसार, हाल के वर्षों में यह टेनेसी में आई आपदाओं में सबसे बड़ी आपदा है। टेनेसी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (टेमा) से मिली जानकारी के अनुसार, इस आपदा से नैशविले शहर में काफी नुकसान हुआ है। टेनेसी में अब आपातकाल घोषित कर दिया गया है। पुतनाम काउंटी के शेरिफ के ऑफिस ने कहा कि मूल रूप से तूफान ने कुकविले और बैक्सटर शहरों के बीच दस्तक दी, जहां कई घर नष्ट हो गए। टेमा ने कहा कि तूफान के कारण डेविडसन, विल्सन, पुतनाम और जैक्सन काउंटीज के 73,000 से ज्यादा घरों और इमारतों में बिजली आपूर्ति ठप है। इसके अलावा यहां की रोडवेज, पुलों और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...