गुरुवार, 5 मार्च 2020

मारुति 800 एक बार फिर होगी रि-लॉन्च

नई दिल्ली। भारतीयों के पसंदीदा कारों में से एक रही मारूति 800 को कंपनी एक बार फिर रि-लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि कंपनी बाजार में अपनी दो नई छोटी कारों को पेश करेगी इसमें 800cc की क्षमता की कार भी शामिल होगी।


इन कारों की सबसे खास बात ये होगी कि इनकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम होगी। 800cc की इंजन क्षमता के अलावा दूसरी कार में कंपनी 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। दरअसल, कंपनी इन कारों के साथ एंट्री लेवल सेग्मेंट में अपनी पकड़ को बनाए रखना चाहती है। क्योंकि नए इंजन मानकों के लागू होने के बाद कंपनी की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो की कीमत में भी इजाफा हो गया है। इसके अलावा ग्राहकों को नए मॉडल भी कम कीमत में मिलेंगे जिससे कंपनी की बिक्री बेहतर हो सकेगी। मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में इस बात की पुष्टी की है कि कंपनी 800cc की क्षमता वाले इंजन का प्रयोग कई अन्य मॉडलों में करने जा रही है। फिलहाल इस इंजन का प्रयोग केवल मारूति आल्टो मे ही किया जाता है। वहीं 1 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग कंपनी अपने केेलेेेरीयो हैचबैक में करती आ रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...