मंगलवार, 2 मार्च 2021

राहत: दिल्ली से गाज़ियाबाद आने वाला रूट बहाल

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों के लिए राहत की खबर है। नेशनल हाईवे 9 पर किसान आंदोलन के चलते बंद की गई,हाईवे की एक लेन को दिल्ली पुलिस ने खोल दिया है। इससे राहत इस बात की होगी कि दिल्ली से जो ट्रैफिक गाजियाबाद के लिए जा रहा है। उसको आनंद विहार से डायवर्ट होकर गाजियाबाद नहीं जाना पड़ेगा। अब सीधे नेशनल हाईवे 9 की इस लें से दिल्ली का ट्रैफिक गाजियाबाद में प्रवेश कर सकता है। हालांकि दूसरी लेन पर लगातार किसान आंदोलन कर रहे हैं। लिहाजा गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली नेशनल हाईवे 9 की लेन पहले की तरह बंद रहेगी। दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान जो हिंसा हुई थी। उसके बाद से दिल्ली पुलिस ने एहतियातन दूसरी तरफ से भी बैरिकेड लगा दिए थे। कई लेन में ये बैरिकेड लगाए गए थे। 26 जनवरी के बाद पहली बार इन बैरिकेट्स को खोला गया है। लोगों ने भी इसके बाद एक राहत महसूस की है। क्योंकि जो लोग शाम के समय दिल्ली से आते थे। उनको काफी मुश्किल होती थी। गाजियाबाद आने के लिए उन्हें गाजीपुर गोल चक्कर से आनंद विहार जाकर, यू-टर्न लेकर महाराजपुर बॉर्डर से यूपी में प्रवेश करना पड़ रहा था। लोगों का इसके बाद काफी समय बचेगा।

देह व्यापार में 3 पुरुष और 6 महिलाएं गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय   

साहिबाबाद। पुलिस ने रविवार रात डीएलएफ कालोनी स्थित एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। मौके से तीन पुरुष और छह महिलाओं को दबोचा है। पुलिस को फ्लैट से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान समीर, फरमान और रवि के रूप में हुई है। मौके से छह महिलाएं भी पकड़ी गई हैं। अभियुक्तों के पास से 48 सौ रुपये और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की गई है। पता चला है कि सतीश नामक व्यक्ति ने 10 दिन पहले परिवार रखने के नाम पर फ्लैट किराये पर लिया था। वह मौके पर नहीं मिला है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित फोन से ग्राहकों से संपर्क करते थे। मात्र पांच सौ से एक हजार में ग्राहक यहां आते थे। ज्यादातर पुराने ग्राहक थे। पता चला है कि यह लोग जगह बदल-बदल कर गंदा धंधा करते थे। उनके बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

मेरठ: सिलेंडर में आग लगने से घर जला, 2 की मौत

मेरठ। नवाजुद्दीन मलिक के घर फतेहउल्लेपुर रोड नूर गार्डन में 40 फुटा गली नंबर 3 में गैस चूल्हे पर काम करते वक्त सिलेंडर में आग लगने से घर जला और लोगों का दम घुटा दो की मृत्यु 5 घायल हुए, हाहाकार मचा।बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल जोन महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। नवाजुद्दीन मलिक पुत्र मोहम्मद हनीफ मलिक के घर में गैस सिलेंडर पर खाना बनाते हुए आग लगने से एक महिला और एक बच्चे की जलकर मौत हो गई। साथ 5 लोग घायल हुए दो बैल वेंटिलेटर पर भर्ती एक आईसीयू में बहुजन मुक्ति पार्टी के आर डी गादरे अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर नवाबउद्दीन मलिक और उनके साहबजादे और लोगों को सांत्वना दी और हॉस्पिटल जगदंबा में जाकर वेंटीलेटर पर भर्ती मोहम्मद कैफ उम्र करीब 8 वर्ष रुकैया उम्र करीब 16 वर्ष का जायजा लिया और मैक्स हॉस्पिटल में आईसीयू में आयशा उम्र करीब 16 वर्ष पुत्री इकरामुद्दीन लकी पुरा गली नंबर 27 से का भी हालचाल पूछा।
मौके पर पहुंचे लोगों का दूर-दूर से ताता लगा हुआ था और नवाजुद्दीन उनके पुत्र और बच्चों की हालत बड़ी दयनीय स्थिति थी चारों ओर हाहाकार मचा हुआ था। इसी बीच घर में जो जानकारी मिली नवाब उद्दीन की बहन ग्राम सितारों से चित्तौड़ा से भात नोटने आई हुई थी। किसी भी मेहमानों की खुशी में खाना बनाया जा रहा था। लेकिन अचानक से गैस सिलेंडर में आग लगने से उनकी बहन का पोता 4 साल का भी आग के हवाले होते हुए मृत्यु हो गई और उनकी बहन उम्र करीब 42 वर्ष का भी मौके पर मृत्यु हो गई। 5 लोग जले और आज पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर छाते तोड़कर धमाल और आग निकलने का रास्ता बनाया। तब जाकर उन लोगों को बाहर निकलने में मदद मिली मौके पर आरडी गादरे अदनान राजपूत शहरयाब एडवोकेट मोहम्मद आसिफ, डॉक्टर मोहम्मद उमेश, डॉक्टर शकील सैफी, मोहम्मद मारूफ, आरिफ ओमवीर सिंह, महेंद्र प्रताप, रविंद्र भडाना, ओंकार जाटव, मनीष आदि लोग मौके पर पहुंचे और दुआ की। उनके परिवार को हौसला मिले और इस घटना से निबटने के लिए सहनशक्ति मिले।

नगर निगम साफ-सफाई के नाम पर शून्य: गादरे

मेरठ। नगर निगम मेरठ द्वारा कॉलोनियों में हाउस टैक्स लगाने और सर्वे करने आई टीम से बहुजन मुक्ति पार्टी पश्चिमांचल महासचिव और मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी कादरी ने मिलकर कहा कि गरीब मजदूर मजलूम पसमांदा लोगों पर नगर निगम ज्यादा टैक्स ना बढ़ाएं।क्योंकि पहले ही कोरोना से लोग खस्ताहाल से भी बदतर हालत की जिंदगी जीने पर मजबूर हो चुके हैं।
नगर निगम मेरठ के द्वारा डॉ. जाकिर हुसैन कॉलोनी मेरठ में एक टीम हाउस टैक्स के नाम पर चेक चेकिंग और सर्वे करने को लेकर घूम रहे थे। लेकिन कुछ लोगों की हालत बहुत दयनीय हो गई है। कोरोना के नाम पर लोगों के कारोबार उजड़ गए हैं, मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। कारोबार की स्थितियां बहुत नाराज हो चुकी हैं। मंगलवार को लोग गुलामी की ओर सरकार ने अपने मंसूबे में कोई कसर नहीं छोड़ी है इन सभी बातों को लेकर आरडी गादरे ने नगर निगम की सर्वे टीम से आह्वान किया किसी भी लोगों के ऊपर नाजायज टैक्स ना बढ़ाए जाने को ध्यान में रखकर सर्वे किया जाना चाहिए आप और हम सभी जनता के लिए हैं और शासन प्रशासन का शोषण स्वीकार नहीं किया जाएगा। किसी के ऊपर नाजायज ज्यादा टैक्स ना बढ़ाया जाए अन्यथा बहुजन मुक्ति पार्टी इसका विरोध आंदोलन के रूप में करेगी आज किसान बिल्ला कर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने जाहिर कर दिया है कि देश को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है और करो ना के नाम पर लोगों को बेरोजगार कर दिया गया आज लोग बेरोजगार की संख्या बढ़ गई और महंगाई आसमान छूने लगी है। वह सरकार जो ₹1 बढ़ने पर जनता की हिमायत किया करती थी। आज जनता को ही जमीन दोष करने पर लगी हुई है और महंगाई आसमान छूने लगी है। अंबानी अदानी और उद्योगपतियों को देश बेचा जा रहा है। हम देश को बिकने नहीं देंगे और संविधान बचाने के लिए प्रयासरत हैं। नगर निगम सर्वेक्षण के दोरान मोहम्मद इसरार, रवि हेमंत दिनकर, संदीप पोसवाल, विरेश कुमार, दिनेश कुमार, चराना वीरेश कुमार, सौरभ भड़ाना, गौरव कुमार, कृष्णा चपराना, मनीष ककराना आदि मौजूद रहे और एक गरीब महिला जरीफन मलिक का मंगलवार तक तक हाउस टैक्स ना आने पर भी निंदा जताई कि कुछ गरीब  परिवारों को भी सताया जा रहा है।

कौशांबी: सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

कौशाम्बी। सिराथू तहसील में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें एसडीएम सिराथू प्रखर उत्तम, क्षेत्राधिकारी राम वीर सिंह ने फरियाद लेकर आये 45 फरियादियों की शिकायतों को सुनकर 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों को सम्बंधित जिम्मेदारों को देते हुए उन्हें निर्देशित किया है, कि वह मौके पर जाकर शिकायती पत्रों का गुण दोष के आधार पर निस्तारण करे।
सन्तलाल मौर्य 

पुलिस को जवाब देने के लिए सप्ताह का समय मिला

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। किसानों के प्रदर्शन से संबंधित ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में दिशा रवि के साथ सह-आरोपी निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए यहां एक अदालत ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को एक सप्ताह का और समय दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने अर्जी स्वीकार करते हुए नौ मार्च तक पुलिस को जवाब दाखिल करने की अनुमति दे दी।इससे पहले लोक अभियोजक ने कहा कि एजेंसी को जैकब की याचिका पर विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए समय चाहिए। अदालत 9 मार्च को एक और सह आरोपी शांतनु मुलुक की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संक्षिप्त सुनवाई के दौरान जैकब की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता रेबेका जॉन ने कहा कि वह मुलुक की याचिका के साथ नहीं बल्कि अलग मामले के तौर पर उनकी याचिका पर जिरह करना चाहती हैं। अदालत ने कहा कि वह 9 मार्च को दलीलें रख पाएंगी।

लाठियों के विरोध में पार्टी ने फूंका सरकार का पुतला

पंकज कपूर  
हल्द्वानी। विधानसभा घेराव करने भराड़ीसैंड़ जा रहे सैकड़ों लोगों पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा भांजी गई लाठियों के विरोध में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू के साथ आप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर 1ः00 बजे बुद्ध पार्क, तिकोनिया, हल्द्वानी में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आप नेता समित टिक्कू ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा की सरकार केन्द्र में हो या राज्यों में जनता की मांगों का इसी प्रकार दमन कर रही है। साथ ही उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। इस दौरान आप नेता समित टिक्कू, संगठन मंत्री कालाढूंगी मनोज नेगी, अब्दुल कादिर, शबाब खान, पुष्कर बिष्ट, खेम करण, शमी कुरैशी, रमेश सिंह राठौर, दिनेश जोशी, हिमांशू ठाकुर, अजय शाहू, मुकेश शर्मा आदि शामिल थे।

संसद चैनल: लोकसभा-राज्यसभा टीवी का विलय

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी चैनलों का विलय कर एक नया टीवी चैनल बनाया गया है। जिसका नाम संसद टीवी रखा गया। राज्यसभा सचिवालय की ओर से आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की गयी है। इस विलय के बारे में पिछले साल जून में सूचना दी गयी थी।इस नये विलय के साथ शीर्ष स्तर के अधिकारियों में भी बदलाव किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी रवि कपूर को संसद टीवी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। वह मंगलवार से पदभार सम्भालेंगे। उनका कार्यकाल एक वर्ष तक के लिए होगा। वहीं, राज्यसभा टीवी के मौजूदा सीईओ मनोज कुमार पांडे को उनके कर्त्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है।

नौवहन क्षेत्र में 82 अरब डॉलर के निवेश पर काम

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश में समुद्री नौवहन क्षेत्र के विकास में 2035 तक विभिन्न परियोजनाओं में 82 अरब डालर का निवेश किया जायेगा। बंदरगाहों के विकास के साथ ही जलमार्गों का विकास और लाइटहाउस के आसपास पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कदम उठाये जायेंगे।समुद्री नौवहन क्षेत्र पर आयोजित शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये प्रधानमंत्री ने भारतीय बंदरगाहों, जलपोत कारखानों और जलमार्गों में निवेश के लिये वैश्विक निवेशकों को आमंत्रित किया। मोदी ने कहा कि सागरमाला परियोजना के तहत 574 से अधिक परियोजनाओं की पहचान की गई है। इन पर 82 अरब डालर यानी छह लाख करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इन परियोजनाओं पर 2015 से 2035 के बीच काम पूरा किया जाना है।

तेल-रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी और यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता और महिलाएं भी मौजूद हैं और सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को महानगर कार्यालय कैसरबाग में ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है।

शाहजहांपुर: स्कूल गईं 3 नाबालिग छात्राएं लापता

शाहजहांपुर। सोमवार सुबह स्कूल गईं तीन नाबालिग छात्राओं के लापता हो जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। एसपी एस आनंद ने छात्राओं की तलाश में एसओजी समेत पुलिस की कई टीमों को लगा दिया। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक की रहने वाली तीन नाबालिग छात्राएं बीते सोमवार स्कूल गईं थी। जिसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटीं। परिजनों ने सदर थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे एसपी समेत आलाधिकारी सदर थाने में कई घण्टों तक मौजूद रहे। छात्राओं की तलाश में एसओजी समेत कई पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। वहीं पुलिस लगातार छात्राओं की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने सदर बाजार क्षेत्र से कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है।

दर्जनों दांत व नाखून के साथ 1 गिरफ्तार, 1 फरार

पिथौरागढ़। उत्तराखंड एसटीएफ ने पिथौरागढ़ के सेराघाट इलाके से एक व्यक्ति को छह गुलदारों की खालें, नाखून व दांतों के साथ गिरफ्तार किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद सामान की कीमत पचास लाख रूपये आंकी जा रही है। आरोपी आल्टो कार में उक्त सामान सफर कर रहा था। अंधेरे का फायदा उठा कर उसका एक साथी जंगल में भाग गया। उत्तराखण्ड एसटीएफ इन कदनों वन्य जीवों के अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चला रही है। एसटीएफ के प्रभारी को सूचना मिली कि जनपद पिथौरागढ़ के सेराघाट क्षेत्र में दो वन्य जीव के अंगो के अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर अपना ताना बाना बुन रहे हैं। सूचना पर एसटीएफ की कुमॉऊ युनिट को सतर्क कर निरीक्षक एसटीएफ कुमॉऊ एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उक्त सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा सेराघाट क्षेत्र में एक युवक 20 वर्षीय राहुल सिंह डसीला पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह डसीला निवासी ग्राम सेरा उर्फ बडोली थाना बेरीनाग के एक वन्य जीव अंगों के अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को 6 लैपर्ड की खाल नाजायज व गुलदार के 43 नाखून व 24 दांत व एक वाहन ऑल्टो सँख्या UKO5 C 3938 के साथ गिरफ्तार किया गया। उसका साथी सोनू डोभाल पुत्र स्वर्गीय कैलाश सिंह डोभाल, निवासी शेरा बडोली सेराघाट, जिला पिथौरागढ़ उम्र 25 वर्ष जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। लेपर्ड वाइल्डलाइफ एक्ट में शेड्यूल 1 श्रेणी में आता है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेरीनाग में वन्य जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह यह लैपर्ड की खाल सेराघाट के जंगलों में करंट लगाकर मारते हैं तथा फिर ऊंची कीमतों में नेपाल के वन्यजीव तस्करों को बेचते हैं। इससे पूर्व भी 2019 में गिरफ्तार अभियुक्त व उसका फरार साथी नेपाल में एक खाल बेच चुके हैं। यह खाल करीब एक से दो वर्ष पुरानी है । बरामद 6 खालों की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पचास लाख रूपया है। अभियुक्त लैपर्ड की खालों को नेपाल में किस-किस को सप्लाई करता है, इस सम्बन्ध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है। बताते चलें कि उत्तराखंड टास्क फोर्स द्वारा कुछ दिन पूर्व भी खटीमा फारेस्ट रेंज से लेपोर्ड खाल के साथ पीलीभीत के तस्कर को किया था गिरफ्तार।

शारजांह से लखनऊ आ रहे विमान की आपात लैंडिंग

नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। पाकिस्तान के शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की उड़ान को मंगलवार को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण मार्ग परिवर्तित कर कराची हवाईअड्डा पर उतारा गया। इंडिगो के बयान के अनुसार यात्री को समय रहते चिकित्सकीय मदद नहीं मिल सकी और हवाई अड्डा मेडिकल टीम के वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान 6ई 1412 शारजाह से लखनऊ आ रही थी और उसका मार्ग परिवर्तित कर उसे कराची ले जाया गया। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, ”इस खबर से हम बेहद दुखी हैं और पीड़ित के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत,1 घायल

बदायूं। जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात ट्रैक्‍टर की टक्‍कर से एक ही बाइक पर सवार चार युवकों में तीन की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में बीती देर रात चंदौसी से अपने गांव लक्ष्मीपुर वापस लौट रहे। बाइक सवार चार युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। इनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने मंगलवार को बताया। ‘‘कोतवाली बिसौली के गांव लक्ष्मीपुर निवासी अब्दाल उर्फ पुन्ना (23), रागिब (22), यूनुस (22) और सोहिल (18) एक ही बाइक पर सवार होकर संभल जिले के कस्बा चंदौसी किसी काम से गए थे। लौटते वक़्त रात के लगभग साढ़े दस बजे आसफपुर चंदौसी मार्ग पर ग्राम सुरैनी के निकट विपरीत दिशा से आ रहे आलू भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के पास से गुजरे, उसी वक़्त अचानक ट्रैक्टर का पहिया निकल गया।’’ वर्मा ने बताया, कि पहिया निकलने से अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर बाइक से टकरा गया। जिससे बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिर गए। इनमें रागिब और यूनुस की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सोहिल ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में अब्दाल बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उसके परिजनों ने चंदौसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

छेडखानी का विरोध किया, पिता को मारी गोली

हाथरस। उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सासनीगेट क्षेत्र में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपियों ने खेत में काम कर रहे उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये। इलाके की पुलिस उपाधीक्षक रूचि गुप्ता ने बताया है कि सासनी इलाके के नौजरपुर गांव में सोमवार शाम करीब साढ़े तीन बजे करीब 50 वर्षीय अमरीश अपने खेत में आलू की खुदाई करवा रहा था। उसी दौरान चार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय अमरीश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।उन्होंने बताया कि घटना के बाद अमरीश की पुत्री ने बताया कि उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी और उसकी शिकायत पिता ने थाने में कर दी थी। उन्होंने बताया कि युवती के अनुसार उसके पिता की हत्या छेड़छाड की शिकायत करने पर गौरव शर्मा आदि ने की है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने चार नामजद समेत छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

देश में 12,286 नए मामले, 1,57,248 की मौत

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,286 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,24,527 हो गई। इनमें से 1,07,98,921 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 91 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,57,248 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,98,921 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई और अब वह 1.41 प्रतिशत है। देश में अभी कुल 1,68,358 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.51 प्रतिशत है।देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में एक मार्च तक 21,76,18,057 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,59,283 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी।

हादसे में महिला व बच्चों समेत 6 की मौत,15 घायल

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर क्षेत्र में आज भोर एक तेज रफ्तार कोयला लदा ट्रॉला अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उस पर सवार बच्चों व महिलाओं समेत छह लोगों की मोत हो गई जबकि 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि ट्रॉला सवार घायल शिवलाल ने बताया कि सभी लोग हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं और देर रात हमीरपुर के कलौली तीर गांव व घाटमपुर के बरनाव से एक ठेकेदार मजदूरों के साथ सिरसागंज फीरोजाबाद जाने के लिए निकले थे और टेम्पो और ट्रक से वह भोगनीपुर तक आये।

भाजपा सांसद नंदकुमार का कोरोना से निधन हुआ

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। नंदकुमार चौहान 68 वर्ष के थे। उन्होंने आज तड़के अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे पिछले लगभग एक माह से अस्पताल में भर्ती थे। उसके पहले वे कोरोना के चलते भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। भोपाल में स्वास्थ्य में लाभ नहीं होने के चलते उन्हें एयरएंबूलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया गया था। उनके परिवार में पत्नी दुर्गेशश्री और पुत्र हर्षवर्धन सिंह और दो पुत्रियां हैं। भाजपा सूत्रों के अनुसार मंगलवार को तड़के वेंटीलेटर से हटाने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी पार्थिव देह आज अपरान्ह विशेष विमान से खंडवा लाए जाने की संभावना है। उनका गृह गांव शाहपुर है। खंडवा संसदीय क्षेत्र के अधीन आता है। नंदकुमार चौहान वर्ष 2014 से 2018 तक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहे। वे प्रदेश भाजपा में अनेक पदों पर भी रहे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है। चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि लोकप्रिय जननेता ‘नंदू भैया’ हम सबको छोड़कर चले गए। हमारे सब प्रयास विफल हुए। नंदू भैया के रूप में भाजपा ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खाे दिया। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन हम सब के लिए बड़ी क्षति है। नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि नंदू भैया आप बहुत याद आएंगे, आपका देवलोक गमन हम सबके लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि वह उनके निधन की दुखद सूचना से स्तब्ध और आहत हैं। सरलता, सहजता और साफगोई के लिए पहचाने जाने वाले नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि खंडवा के सांसद नंदकुमार चौहान के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अचानक आज सुबह इस दुखद समाचार से वे बेहद दुखी है। उन्होंने उनके मध्यप्रदेश की भाजपा इकाई के अध्यक्षीय कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि कुशल संघटक, किसान नेता, मजदूर नेता के तौर पर उनका नेतृत्व करिश्मायी था। उन्होंने कहा यही वजह थी कि वह मजबूत जनाधार वाले नेता माने जाते रहें हैं। उन्होंने कहा चौहान का निधन अपूरणीय क्षति है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि खण्डवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (नंदू भैया) का आकस्मिक निधन अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करे।

कुंभ मेले में अलौकिक आनंद की अनुभूति होती है

पंकज कपूर  
हरिद्वार। कुंभ मेले में विभिन्न अखाड़ों द्वारा आयोजित पेशवाईयां आकर्षण का केन्द्र होती है। भव्य पेशवाईयों में साधु-संतों एवं धर्म गुरूओं के दर्शन मात्र से ही लोग अभिभूत हो उठते हैं। तथा लोगों को परम-आलौकिक आनंद की अनुभूति होती है। यह बात मेलाधिकारी दीपक रावत ने कही है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे महाकुम्भ मेला परवान चढ़ता जा रहा है। निर्धारित स्नान की तिथियों में लोगों की आस्था का सैलाब धर्मनगरी में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, कि विभिन्न अखाड़ों के प्रस्तावित शाही प्रवेश तथा अखाड़ों के निकलने वाले पेशवाई-जुलूसों के मार्गों की अच्छी हालत होना अनिवार्य है। ताकि पेशवाई-जुलूसों के आयोजन में कोई गतिरोध उत्पन्न न हो। उन्होंने मेला व्यवस्था में लगे अधिकारियों से कहा कि 3 मार्च से शुरू हो रहे पेशवाई-जुलूसों के मार्गों की सभी व्यवस्थाएं समय रहते दुरूस्त कर ली जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि जहां से अखाड़ों के पेशवाई-जुलूस निकलेंगे, उन मार्गों की हालत अच्छी हो। मार्गों में किसी प्रकार के गडढे, कीचड़, खुले हुए मेनहाॅल तथा किसी अन्य प्रकार की गंदगी, कूड़ा-कचरा नहीं होना चाहिए। पेशवाई जुलूस मार्गों की सफाई व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। कहीं पर भी किसी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए। विद्युत, टेलीफोन व केबिल आदि के तार इतने नीचे नहीं होने चाहिए। जो पेशनवाईयों के रथों एवं ध्वजों को छूएं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-198 (साल-02)
2. बुधवार, मार्च 03, 2021
3. शक-1983, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- चतुर्थी, विक्रमी संवत 2077। 

4. प्रातः 06:48, सूर्यास्त 06:21।

5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-29+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...