मंगलवार, 2 मार्च 2021

दर्जनों दांत व नाखून के साथ 1 गिरफ्तार, 1 फरार

पिथौरागढ़। उत्तराखंड एसटीएफ ने पिथौरागढ़ के सेराघाट इलाके से एक व्यक्ति को छह गुलदारों की खालें, नाखून व दांतों के साथ गिरफ्तार किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद सामान की कीमत पचास लाख रूपये आंकी जा रही है। आरोपी आल्टो कार में उक्त सामान सफर कर रहा था। अंधेरे का फायदा उठा कर उसका एक साथी जंगल में भाग गया। उत्तराखण्ड एसटीएफ इन कदनों वन्य जीवों के अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चला रही है। एसटीएफ के प्रभारी को सूचना मिली कि जनपद पिथौरागढ़ के सेराघाट क्षेत्र में दो वन्य जीव के अंगो के अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर अपना ताना बाना बुन रहे हैं। सूचना पर एसटीएफ की कुमॉऊ युनिट को सतर्क कर निरीक्षक एसटीएफ कुमॉऊ एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उक्त सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा सेराघाट क्षेत्र में एक युवक 20 वर्षीय राहुल सिंह डसीला पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह डसीला निवासी ग्राम सेरा उर्फ बडोली थाना बेरीनाग के एक वन्य जीव अंगों के अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को 6 लैपर्ड की खाल नाजायज व गुलदार के 43 नाखून व 24 दांत व एक वाहन ऑल्टो सँख्या UKO5 C 3938 के साथ गिरफ्तार किया गया। उसका साथी सोनू डोभाल पुत्र स्वर्गीय कैलाश सिंह डोभाल, निवासी शेरा बडोली सेराघाट, जिला पिथौरागढ़ उम्र 25 वर्ष जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। लेपर्ड वाइल्डलाइफ एक्ट में शेड्यूल 1 श्रेणी में आता है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेरीनाग में वन्य जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह यह लैपर्ड की खाल सेराघाट के जंगलों में करंट लगाकर मारते हैं तथा फिर ऊंची कीमतों में नेपाल के वन्यजीव तस्करों को बेचते हैं। इससे पूर्व भी 2019 में गिरफ्तार अभियुक्त व उसका फरार साथी नेपाल में एक खाल बेच चुके हैं। यह खाल करीब एक से दो वर्ष पुरानी है । बरामद 6 खालों की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पचास लाख रूपया है। अभियुक्त लैपर्ड की खालों को नेपाल में किस-किस को सप्लाई करता है, इस सम्बन्ध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है। बताते चलें कि उत्तराखंड टास्क फोर्स द्वारा कुछ दिन पूर्व भी खटीमा फारेस्ट रेंज से लेपोर्ड खाल के साथ पीलीभीत के तस्कर को किया था गिरफ्तार।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...