बुधवार, 23 अक्तूबर 2024

'पीएम' मोदी ने जिनपिंग के साथ बातचीत की

'पीएम' मोदी ने जिनपिंग के साथ बातचीत की 

अखिलेश पांडेय 
मॉस्को। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रिक्स समिट से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच करीब 5 साल बाद यह औपचारिक वार्ता हुई। जो मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद उत्पन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर पहली संरचित बैठक है। इससे पहले 11 अक्टूबर 2019 को पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात हुई थी। 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीमा पर शांति रहें। ये हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। मुझे यकीन है कि हम खुले मन से बातचीत करेंगे और हमारी चर्चा सकारात्मक होगी। चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि दोनों देशों को अपने मतभेदों को सही तरीके से संभालना चाहिए। भारत और चीन को अपने संबंधों को स्थिर बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए, जिससे दोनों देशों के विकास लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिल सकें। 
आपको बता दें कि यह वार्ता ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी सेनाओं द्वारा गश्त करने के समझौते पर सहमति जताई थी। चार साल से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में इसे एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। नवंबर 2022 में मोदी और शी ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति द्वारा जी-20 नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में एक-दूसरे का अभिवादन किया और संक्षिप्त बातचीत की थी। पिछले वर्ष अगस्त में भी भारतीय प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन के दौरान जोहानिसबर्ग में एक संक्षिप्त और अनौपचारिक बातचीत की थी। 

राजनीतिक लाभ के लिए दंगा करा रही हैं 'भाजपा'

राजनीतिक लाभ के लिए दंगा करा रही हैं 'भाजपा' 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीतिक लाभ के लिए दंगा करा रही हैं। अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि बहराइच हिंसा के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, जिनसे भाजपा मुंह दिखाने लायक नहीं रही है। भाजपा के विधायक ही भाजपाइयों पर साज़िश करने की एफ़आइआर करा रहे हैं और दंगाई छुपे कैमरे के सामने सच उगल रहे हैं। 
उन्होने कहा कि भाजपाई साजिश और षडयंत्र करके प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। सत्ता के अहंकार और संरक्षण में गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढा रहे है। भाजपा सरकार में न किसी की जान सुरक्षित है और न किसी का व्यापार कारोबार सुरक्षित है। सब कुछ असुरक्षित है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए नौजवानों और युवाओं को बरगलाकर भाजपा अपने कार्यकर्ताओं से दंगे, बवाल और आपराधिक कार्य कराती है। 
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के जो थोड़े बहुत समर्थक और वोटर बचे हैं भाजपा का ये षडयंत्रकारी और हिंसक रूप देखकर अब तो वो भी शर्मिंदा हैं। भाजपा ने अपने समर्थकों की भावनाओं को गुमराह करके, उनका इस्तेमाल अपनी सत्ता को बचाए-बनाए रखने के लिए किया है। अब तो भाजपाई भी कहने लगे हैं कि भाजपा किसी की सगी नहीं। 

एसडीएम ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया

एसडीएम ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। खतौली में एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय खतौली ग्रामीण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अध्यापकों की उपस्थिति की जांच की और कक्षा वार छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का भी निरीक्षण किया। 
एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने प्राथमिक विद्यालय खतौली ग्रामीण के निरीक्षण के दौरान बड़ी बारीकी से विद्यालय की अन्य सभी व्यवस्थाओं की जांच की। निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद अध्यापकों में तनाव का माहौल देखा गया। क्योंकि, एसडीएम ने हर पहलू की गहनता से जांच की। उन्होंने विद्यालय में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए और मिड-डे मील में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को स्वयं परखा। उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। 
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने शिक्षकों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं से गणित, अंग्रेजी और हिंदी विषयों से जुड़े सवाल पूछे, जिससे छात्रों की पढ़ाई के स्तर की जांच की जा सके। जब कुछ छात्र-छात्राओं ने सटीक और त्वरित उत्तर दिए, तो एसडीएम ने उनकी प्रशंसा की। वहीं, जिन छात्रों के उत्तर संतोषजनक नहीं थे, उनके लिए पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की सीख दी। एसडीएम ने शिक्षकों को भी कमजोर छात्रों पर अधिक ध्यान देकर उन्हें पढ़ाई में सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने विद्यालय के किचन का भी निरीक्षण किया और सफाई की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए बेहतर सफाई बनाए रखने की नसीहत दी। विद्यालय के बाहर ग्राउंड में सफाई की उचित व्यवस्था न होने पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने तुरंत ग्राम प्रधान को दूरभाष पर निर्देश दिए कि विद्यालय में सफाई कर्मचारी द्वारा तत्काल सफाई करवाई जाएं। 
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से पठन-पाठन की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय छात्र जीवन की पहली पाठशाला होती है और यहां मिलने वाला वातावरण ही उनके भविष्य का मार्गदर्शन करेगा। एसडीएम ने शिक्षकों से यह भी निर्देश दिए कि वे छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से जुड़े अपडेट्स देते रहें। ताकि, उनका समग्र विकास हो सकें। इस दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक और कुछ अभिभावक भी उपस्थित थे। जिन्होंने एसडीएम के निर्देशों को गंभीरता से सुना और समझा। 

बिना चीरा लगाए किडनी निकालकर, बेटे को लगाई

बिना चीरा लगाए किडनी निकालकर, बेटे को लगाई 

नरेश राघानी 
जोधपुर। राजस्थान में एम्स जैसे संस्थान चिकित्सा के मामले में रोज नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। आज देशभर में जोधपुर का एम्स चर्चा में है। जहां पर बिना कोई चीरा लगाए महिला के शरीर से उसकी किडनी निकाली गई। इतना ही नहीं, यह किडनी उनके बेटे को लगा दी गई। 
एम्स के यूरोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट के डॉक्टर महेंद्र ने बताया कि उदयपुर के 32 साल के युवक को हाइपरटेंशन के चलते किडनी खराब होने की शिकायत थी। ऐसे में वह अस्पताल में इलाज के लिए आया था। यहां सभी तरह की जांच होने के बाद उसे एडमिट कर लिया गया और किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की सलाह दी गई। इसके बाद अब उसकी मां की किडनी ट्रांसप्लांट करके युवक को लगाई गई है। 
युवक को किडनी उसकी मां जिनकी उम्र 50 साल है, उन्होंने दी। पहली बार इस तकनीक से ट्रांसप्लांट किया गया। ऑपरेशन में करीब 3 घंटे का समय लगा। वैसे तो हमेशा किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन दूरबीन के जरिए किया जाता है, जिसमें एक छोटा-सा चीरा लगाया जाता है। लेकिन, पहली बार इस केस में महिला के गुप्तांग में बिना चीरा लगाए किडनी को निकाला गया और फिर उनके बेटे को किडनी लगाई गई। दो दिन बाद ही किडनी देने वाली महिला को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 
यह पहला ऐसा मामला है, जब राजस्थान में इस तरह का ट्रांसप्लांट हुआ हो। अब तक करीब 52 सफल किडनी ट्रांसप्लांट जोधपुर एम्स में किया जा चुके हैं। जोधपुर एम्स में आयुष्मान योजना के तहत ट्रांसप्लांट निशुल्क किया जाता है। राजस्थान में जोधपुर एम्स ही नहीं, बल्कि अन्य शहरों में संचालित एम्स के द्वारा लगातार स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में नए-नए परीक्षण किए जाते हैं। बहरहाल, अब देखना होगा कि क्या राजस्थान में अन्य अस्पतालों में भी इस तरह की ट्रांसप्लांट सुविधा मुहैया करवाई जा सकेगी या नहीं ? 

कर्मचारियों को बोनस देने के फैसले को मंजूरी दी

कर्मचारियों को बोनस देने के फैसले को मंजूरी दी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए बोनस देने के फैसले को मंजूरी दी है। इससे लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा। यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने कर्मचारियों को बोनस देने के फैसले को मंजूरी दे दी है। 
इस संबंध में लिए गए निर्णय को एक्स पर जारी करते हुए कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2023-2024 के लिए बोनस प्रदान करने का सहर्ष निर्णय लिया है। इसके पहले, सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली के कारण एक दिन पहले बोनस देने को मंजूरी दे दी है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-310, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, अक्टूबर 24, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 37 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...