मंगलवार, 2 मार्च 2021

मेरठ: सिलेंडर में आग लगने से घर जला, 2 की मौत

मेरठ। नवाजुद्दीन मलिक के घर फतेहउल्लेपुर रोड नूर गार्डन में 40 फुटा गली नंबर 3 में गैस चूल्हे पर काम करते वक्त सिलेंडर में आग लगने से घर जला और लोगों का दम घुटा दो की मृत्यु 5 घायल हुए, हाहाकार मचा।बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल जोन महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। नवाजुद्दीन मलिक पुत्र मोहम्मद हनीफ मलिक के घर में गैस सिलेंडर पर खाना बनाते हुए आग लगने से एक महिला और एक बच्चे की जलकर मौत हो गई। साथ 5 लोग घायल हुए दो बैल वेंटिलेटर पर भर्ती एक आईसीयू में बहुजन मुक्ति पार्टी के आर डी गादरे अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर नवाबउद्दीन मलिक और उनके साहबजादे और लोगों को सांत्वना दी और हॉस्पिटल जगदंबा में जाकर वेंटीलेटर पर भर्ती मोहम्मद कैफ उम्र करीब 8 वर्ष रुकैया उम्र करीब 16 वर्ष का जायजा लिया और मैक्स हॉस्पिटल में आईसीयू में आयशा उम्र करीब 16 वर्ष पुत्री इकरामुद्दीन लकी पुरा गली नंबर 27 से का भी हालचाल पूछा।
मौके पर पहुंचे लोगों का दूर-दूर से ताता लगा हुआ था और नवाजुद्दीन उनके पुत्र और बच्चों की हालत बड़ी दयनीय स्थिति थी चारों ओर हाहाकार मचा हुआ था। इसी बीच घर में जो जानकारी मिली नवाब उद्दीन की बहन ग्राम सितारों से चित्तौड़ा से भात नोटने आई हुई थी। किसी भी मेहमानों की खुशी में खाना बनाया जा रहा था। लेकिन अचानक से गैस सिलेंडर में आग लगने से उनकी बहन का पोता 4 साल का भी आग के हवाले होते हुए मृत्यु हो गई और उनकी बहन उम्र करीब 42 वर्ष का भी मौके पर मृत्यु हो गई। 5 लोग जले और आज पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर छाते तोड़कर धमाल और आग निकलने का रास्ता बनाया। तब जाकर उन लोगों को बाहर निकलने में मदद मिली मौके पर आरडी गादरे अदनान राजपूत शहरयाब एडवोकेट मोहम्मद आसिफ, डॉक्टर मोहम्मद उमेश, डॉक्टर शकील सैफी, मोहम्मद मारूफ, आरिफ ओमवीर सिंह, महेंद्र प्रताप, रविंद्र भडाना, ओंकार जाटव, मनीष आदि लोग मौके पर पहुंचे और दुआ की। उनके परिवार को हौसला मिले और इस घटना से निबटने के लिए सहनशक्ति मिले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...