गुरुवार, 9 जून 2022

काशीपुर: मानक से 2 गुना अधिक बढ़ा, वायु प्रदूषण

काशीपुर: मानक से 2 गुना अधिक बढ़ा, वायु प्रदूषण

पंकज कपूर
काशीपुर। उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का काशीपुर में स्थापित क्षेत्रीय कार्यालय पिछले कुछ समय से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। अधिकारियों की गलत नीतियों के कारण काशीपुर की फिजा धीरे-धीरे दिल्ली के मानिंद प्रदूषण का शिकार होती जा रही है। जानकार बताते हैं कि वायु प्रदूषण यहां मानक से करीब दो गुना अधिक बढ़ गया है। यही नहीं, बल्कि देश के सर्वाधिक प्रदूषित 102 शहरों में पौराणिक नगरी काशीपुर का भी नाम शुमार हो चुका है।
सरकार को समय रहते अधिकारियों की कार गुजारियों पर गौर करना होगा अन्यथा भविष्य के परिणाम गंभीर प्रतीत होते हैं। ज्ञातव्य है कि औद्योगिक आस्थान महुआखेड़ा गंज समेत आसपास के क्षेत्रों में नियम कायदों को दरकिनार कर चल रही आधा दर्जन से अधिक पेपर मिलों के अलावा कल कारखानों से निकलने वाले जहरीले धुएं एवं प्रदूषित पानी के कारण स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर भारी खतरा मंडराने लगा है। जानकार बताते हैं कि कुंडा थाना क्षेत्र के हल्दुआ साहू इलाके में संचालित एक पेपर मिल से निकलने वाले जहरीले हुए एवं प्रदूषित पानी के कारण आसपास के ग्रामीण पीलिया एलर्जी अस्थमा छय रोग के अलावा गले फेफड़े एवं पेट के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। दूसरी ओर क्षेत्र में कीट पतंगे गिलहरी नेवले कछुए घोंघे जुगनू मेंढक जैसे जीव भी तेजी से बढ़ते प्रदूषण के कारण लगभग समाप्त होते जा रहे हैं। आरोप है कि उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी स्थानीय प्रशासन एवं क्षेत्रीय नेताओं के दबाव में कार्य कर रहे हैं। आरोप यह भी है कि मिलों द्वारा प्राधिकरण को दिए गए हलफनामे असत्य हैं। मिलो में आज भी पूर्ववत भूमिगत जल का अत्यधिक दोहन किया जा रहा है जिससे ना केवल पानी के स्रोत खत्म हो रहे हैं बल्कि मिल के द्वारा केमिकल युक्त पानी को प्राकृतिक नालों में छोड़ने से स्थानीय लोगों के हैंडपंपों का पानी पीने योग्य भी नहीं रह गया है।
जल जनित गंभीर बीमारियों से अकाल मौतों का खतरा पैदा हो गया है। कल कारखाने हवा और पानी दोनों को समान रूप से प्रदूषित कर रहे हैं। उद्योगों से निकलने वाले धुएं एवं प्रदूषित जल तय मानकों से अधिक खतरनाक रूप धारण कर चुके हैं। आसपास बसी इंसानी आबादी के साथ-साथ पशु-पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं पर्यावरण संतुलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कीट पतंगों की प्रजातियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं। हवा में सल्फर डाइऑक्साइड एवं नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा लगातार बढ़ने के कारण यहां लोगों को अब गंभीर बीमारी का खतरा सताने लगा है। बताते हैं कि विभागीय अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन मॉनिटरिंग नहीं हो रही है। मिलों में लगे इक्यूबमेंट भली प्रकार से संचालित नहीं किए जा रहे। साथ ही मार्ग से होकर गुजरने वाले वाहनों के प्रदूषण स्तर नहीं मांपे जा रहे हैं।

अतिक्रमण न हटानें पर 18 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा

अतिक्रमण न हटानें पर 18 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा 

अतुल त्यागी  
हापुड़। पुलिस-प्रशासन की लाख चेतावनी के बावजूद सड़कों पर कियें अतिक्रमण को न हटानें पर पुलिस ने जनपद के 18 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। हापुड़ थाना प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि हापुड़ के खुर्जा पेंच के सामने व्यापारी मुकेश कुमार निवासी प्रेमपुरा, चंडी रोड पर दीपक निवासी मेरठ गेट, बलदेव उर्फ बॉबी निवासी राजेंद्र नगर ने अतिक्रमण कर रखा था। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ रोड पर कासिम निवासी कोटला सादात हापुड़, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में उर्वशी मेडिकल स्टोर के बाहर देवेंद्र सिंह ने अतिक्रमण कर रखा है।
वहीं, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में बस अड्डा क्षेत्र में मनोज निवासी कृष्ण गंज, अनस, नईम निवासी सद्दीकपुरा, कस्बा चौकी क्षेत्र में नितिन निवासी गांधी बाजार, ललित निवासी मोहल्ला पुरा ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है। वहीं धौलाना क्षेत्र में राहुल, रिजवान, ग्राम सपनावत में इरफान निवासी इस्लामनगर, शंकरलाल खारौल, निवासी लुहारिया ने अतिक्रमण कर रखा है।
इसके अलावा थाना हाफिजपुर क्षेत्र में सोना पेट्रोल पंप के निकट फुटपाथ पर फुरकान निवासी कोटला मेवातियान व सदाकत निवासी कोटला सादात ने अतिक्रमण कर रखा है। इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी दीपक भूकर ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,271 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,271 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं, लंबे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है। अब यह आंकड़ा 32,498 पर पहुंच गया है। केरल में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। गौरतलब है, कि केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,271 नए मामलें सामने आए हैं। जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 11,263 पर पहुंच गई है। 
गुरुवार यानी, 09 जून 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 7,240 मामले सामने आए। जबकि इससे पहले 08 जून को 5,233 नए मामले सामने आए थे। जबकि 07 जून को 3,714 नए मामले सामने आए थे। देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.08 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है। 
पिछले 24 घंटे में 1 की जान गई है। जबकि 3,591 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही सरकार ने पिछले दिनों कोरोना से हुई 6 मौतों के आंकड़े को भी आज साझा किया है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 2.13 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 85.4 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 3,07,716 जांच की गई।
इस समय केरल में सबसे ज्यादा 11,263 मामले सक्रिय हैं। महाराष्ट्र में 9,806, कर्नाटक में 2,623, दिल्ली  में 1,691, तमिलनाडु में 1,021 और हरियाणा में 933 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

कराची में पाकिस्तानी सांसद लियाकत की मौंत हुईं

कराची में पाकिस्तानी सांसद लियाकत की मौंत हुईं

सुनील श्रीवास्तव
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की कराची में मौंत हो गई। जानकारी के मुताबिक, आमिर लियाकत हाल ही में दूसरी पत्नी से तलाक और तीसरी शादी को लेकर चर्चा में आए थे। आमिर लियाकत की उम्र महज 49 साल थी। उनका जन्म 1972 में कराची में हुआ था। आमिर लियाकत ने तीन शादियां की थीं। दूसरी पत्नी तौबा अनवर से उन्होंने 2018 में शादी की थी।फिर उनसे तलाक के बाद उन्होंने साल 2022 में ही दानिया शाह से शादी की थी।
रिपोर्ट के अनुसार, उनकी तबीयत खराब थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि वे कराची में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए।

8 वर्षों में 8 गुना बढ़ीं, भारत की ‘बायो इकोनॉमी’

8 वर्षों में 8 गुना बढ़ीं, भारत की ‘बायो इकोनॉमी’

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की ‘बायो इकोनॉमी’ पिछले आठ वर्षों में आठ गुना बढ़ीं है और यह 10 अरब अमेरिकी डॉलर से 80 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है। उन्होंने आगे कहा कि भारत जैव प्रौद्योगिकी के वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र में शीर्ष 10 देशों की श्रेणी में पहुंचने से बहुत दूर नहीं है।
मोदी ने बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्षों में देश में स्टार्टअप की संख्या कुछ सौ से बढ़कर 70,000 से अधिक हो गई है। उन्होंने इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। मोदी ने कहा कि ये 70,000 स्टार्टअप लगभग 60 विभिन्न उद्योगों से हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में हमारे आईटी पेशेवरों का भरोसा बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022, बायोटेक क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ आंदोलन को मजबूत करेगा।

मनोरंजन: 'फ्राइडे नाइट प्लान' में काम करेंगी, अभिनेत्री

मनोरंजन: 'फ्राइडे नाइट प्लान' में काम करेंगी, अभिनेत्री 

कविता गर्ग    
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की वेब सीरीज 'फ्राइडे नाइट प्लान' में काम करती नजर आएंगी। वेब सीरीज फ्राइडे नाइट प्लान में जूही चावला की एंट्री हो गई है। वेब सीरीज में शामिल होने की जानकारी जूही चावला ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर दी है। जूही चावला ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो और वेब सीरीज निर्माताओं द्वारा भेजे गये गिफ्ट की झलक साझा की हैं।  
जिसमें मेकर्स वेब सीरीज में जूही का काफी गर्म जोशी से स्वागत कर रहे हैं। विद करण' के मेहमान जूही को भेजे गये नोट में निर्माताओं ने लिखा, प्रिय जूही, हम आपको फ्राइडे नाइट प्लान की टीम में जोड़ने पर बहुत ही उत्साहित हैं और आपके साथ इस अविश्वसनीय जर्नी की शूटिंग को शुरू करने के लिए भी उत्सुक हैं।इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर जूही चावला ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने धन्यवाद करते हुए लिखा, इस गर्मजोशी से स्वागत के लिए रितेश और फरहान अख्तर आपका धन्यवाद।

महिलाओं को सशक्त-जागरूक बनाने के लिए अभियान

महिलाओं को सशक्त-जागरूक बनाने के लिए अभियान

संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में महिलाओं के स्वालंबन और सुरक्षा पर योगी सरकार खास तवज्जो दे रही है। महिलाओं को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत एंटीरोमियो टीम जहां विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर मनचलों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही हैं। वहीं, महिलाओं को सुरक्षा दिलाने के उद्देश्य से उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबर और पंपलेट देकर सजग किया जा रहा है।
यूपी पुलिस ने अपने अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये इस बारे में जानकारी देते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं और जरूरी अपडेट दिए। अराजक तत्वों और मनचलों के खिलाफ कार्रवाई और महिलाओं को जागरुक करने में जुटी कानपुर आउटर पुलिस ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल पर चार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मिशन शक्ति के तहत थाना बिल्हौर एण्टी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र बिल्हौर में विभिन्न स्थानों पर अराजक तत्वों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर महिलाओं व छात्राओं को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देकर सुरक्षा का एहसास कराया।
एक अन्य कू पोस्ट में कानपुर आउटर पुलिस ने लिखा, "मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा थाना क्षेत्र बिधनू में भ्रमण कर नारी स्वावलंबन व महिला सशक्तिकरण के लिये महिलाओं/छात्राओं को जागरुक कर आपरेशन कवच के बारे में बताया गया। इसी तरह अंबेडकर नगर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर अपनी पोस्ट में लिखा, "मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले के समस्त थानों की मिशन_शक्ति, एंटी रोमियो टीमों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा, स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में किया गया जागरूक।
इटावा पुलिस ने कू ऐप पर महिला सिपाही द्वारा दी जा रही जागरूकता की दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "जिले के थाना इकदिल पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन) अभियान के अंतर्गत बालिकाओं/ छात्राओं/महिलाओं को पुलिस संबंधी महिला हेल्पलाइन नं-1090,1076 डायल-112 आदि की जानकारी देकर जागरुक किया गया।"
अयोध्या पुलिस ने कू ऐप के माध्यम से महिलाओं में जागरूकता फैलाने वाले मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, "मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत महिला सुरक्षा टीम द्वारा महिलाओं/ बालिकाओं को पुलिस की सेवाओं जैसे- वूमेन पावर लाइन-1090 ,181, 112, सीएमहेल्पलाइन -1076 आदि के बारे मे जागरूक कर पम्पलेट वितरित किया गया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जबकि महिला पावर लाइन 1090, 181, 112 और सीएम हेल्पलाइन 1076 पर कॉल करके महिलाएं आपातकालीन स्थिति में मदद मांगने के साथ अपनी समस्याएं बता सकती हैं।

उपमुख्यमंत्री सहित 8 अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन किया

उपमुख्यमंत्री सहित 8 अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन किया 

संदीप मिश्र  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिये हो रहे चुनाव के दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 8 अन्य उम्मीदवारों ने गुरुवार को नामांकन किया। एक अन्य उम्मीदवार नरेन्द्र कश्यप को कोरोना संक्रमण होने के कारण उनकी ओर से उनके प्रतिनिधि ने नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। गौरतलब है कि 20 जून को होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिये नामांकन की आज अंतिम तिथि है।
विधान सभा में मौजूदा दलीय स्थित को देखते हुए विधान परिषद की चुनाव वाली 13 सीटों में से नौ सीट पर भाजपा और चार सीट पर सपा के उम्मीदवारों का जीतना तय है। दोनों दलों के इतने ही उम्मीदवारों के अलावा कोई अन्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं होने के कारण नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून को ही इन सभी उम्मीदवारों काे निर्वाचित घोषित किया जाना लगभग तय है।
भाजपा के नौ उम्मीदवारों में सात प्रत्याशी योगी सरकार में मंत्री हैं। इनमें केशव मौर्य का उच्च सदन में कार्यकाल छह जुलाई को पूरा हो जायेगा। भाजपा के शेष छह मंत्री उम्मीदवार फिलहाल विधान मंडल के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। उम्मीदवारों की सूची में केशव माैर्य के अलावा योगी सरकार के मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जेपीएस राठौर, नरेन्द्र कश्यप, दानिश अंसारी और जसवंत सैनी के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा भाजपा की लखनऊ शहर इकाई के अध्यक्ष मुकेश शर्मा और कन्नौज के पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे को भी विधान परिषद चुनाव का उम्मीदवार बनाया है। नामांकन से पहले सभी उम्मीदवार भाजपा प्रदेश कार्यालय में एकत्र हुए। यहां प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी उम्मीदवारों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में सालों से जनसेवा कर रहे ये उम्मीदवार अब उच्च सदन में जनता की आवाज बनेंगे। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को बधाई दी और उन्हें अपने साथ नामांकन के लिये विधान सभा के लिये रवाना हुए।
विधान परिषद के चुनाव वाली चार अन्य सीटों पर सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा जासमीर अंसारी और करहल के पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव के बेटे मुकुल यादव और शाहनवाज खान ‘शब्बू’ को उम्मीदवार बनाया है। चारों उम्मीदवारों ने बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपना नामांकन कर दिया था।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-244, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, जून 10, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं/एकादशी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम-44+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 8 जून 2022

ट्रायल: 18 रोगियों में कैंसर ट्यूमर को समाप्त पाया

ट्रायल: 18 रोगियों में कैंसर ट्यूमर को समाप्त पाया

सुनील श्रीवास्तव
वाशिंगटन डीसी/एल्बनि। चिकित्सा जगत में एक नए चमत्कार ने सभी को हैरान कर दिया है। रेक्टल कैंसर के कुछ मरीजों पर एक खास दवा का क्लीनिकल ट्रायल किया जा रहा था। इसके नतीजे कैंसर के मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। परीक्षण में शामिल सभी 18 रोगियों में कैंसर ट्यूमर को पूरी तरह से समाप्त पाया गया। न्यूयॉर्क में मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर के अध्ययन लेखक और डॉ लुइस ए डियाज ने कहा कि आज तक ऐसा कोई अध्ययन नहीं हुआ है, जिसमें यह दावा किया जा सके कि इलाज ने किसी भी मरीज के कैंसर को पूरी तरह खत्म कर दिया है।
18 मरीजों पर किया गया यह अध्ययन बहुत छोटा था। अध्ययन के सभी रोगियों ने एक ही दवा ली थी। अध्ययन के नतीजे चौंकाने वाले थे। ट्रायल में शामिल हर मरीज के शरीर से कैंसर पूरी तरह से गायब हो गया था। किसी भी मरीज का शारीरिक परीक्षण, एंडोस्कोपी, पीईटी स्कैन या एमआरआई स्कैन में नहीं दिखा। डॉ डियाज ने कहा, ‘मेरे हिसाब से कैंसर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

वरासत दर्ज करने के विशेष अभियान की समीक्षा की

वरासत दर्ज करने के विशेष अभियान की समीक्षा की

हरिशंकर त्रिपाठी

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से जनपद में चल रहे वरासत दर्ज करने के विशेष अभियान की समीक्षा की और इसकी प्रभाविता बढ़ाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्विवादित वरासत दर्ज करना शासन की प्राथमिकता का विषय है। इसमें किसी भी तरह की कोताही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए लेखपालों द्वारा किये जा रहे वरासत दर्ज करने के कार्य का निरंतर पर्यवेक्षण करें। जिन ग्राम पंचायतों में वरासत दर्ज करने के प्रकरण अधिक संख्या में लंबे समय से लंबित हों, उन्हें चिन्हित करते हुए विशेष रणनीति के तहत कार्यवाही करें। डीएम ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में निर्विवादित वरासत दर्ज करने के संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त कृषकों, काश्तकारों व भूस्वामियों से अनुरोध किया है कि वे विशेष अभियान के अंतर्गत अपनी निर्विवादित वरासत लेखपाल से मिलकर दर्ज करा लें। यदि निर्विवादित वरासत दर्ज करने में किसी भी स्तर पर समस्या आ रही हो तो वे संबंधित तहसील के एसडीएम से अथवा स्वयं उनसे संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर वरासत दर्ज कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 20 जून तक सभी लेखपालों को प्रमाणपत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में निर्विवादित वरासत का एक भी प्रकरण लंबित नहीं है। इसके पश्चात यदि उनके संज्ञान में निर्विवादित वरासत का एक भी लंबित प्रकरण आया तो संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

समीक्षा बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुँजन द्विवेदी, एसडीएम सौरभ सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम अरुण कुमार सहित राजस्व विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज वर्चुअल माध्यम से जनपद में चल रहे वरासत दर्ज करने के विशेष अभियान की समीक्षा की और इसकी प्रभाविता बढ़ाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्विवादित वरासत दर्ज करना शासन की प्राथमिकता का विषय है। इसमें किसी भी तरह की कोताही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए लेखपालों द्वारा किये जा रहे वरासत दर्ज करने के कार्य का निरंतर पर्यवेक्षण करें। जिन ग्राम पंचायतों में वरासत दर्ज करने के प्रकरण अधिक संख्या में लंबे समय से लंबित हों, उन्हें चिन्हित करते हुए विशेष रणनीति के तहत कार्यवाही करें। डीएम ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में निर्विवादित वरासत दर्ज करने के संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त कृषकों, काश्तकारों व भूस्वामियों से अनुरोध किया है कि वे विशेष अभियान के अंतर्गत अपनी निर्विवादित वरासत लेखपाल से मिलकर दर्ज करा लें। यदि निर्विवादित वरासत दर्ज करने में किसी भी स्तर पर समस्या आ रही हो तो वे संबंधित तहसील के एसडीएम से अथवा स्वयं उनसे संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर वरासत दर्ज कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि 20 जून तक सभी लेखपालों को प्रमाणपत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में निर्विवादित वरासत का एक भी प्रकरण लंबित नहीं है। इसके पश्चात यदि उनके संज्ञान में निर्विवादित वरासत का एक भी लंबित प्रकरण आया तो संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।समीक्षा बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुँजन द्विवेदी, एसडीएम सौरभ सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम अरुण कुमार सहित राजस्व विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।जिलाधिकारी के निर्देश के बाद मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद ने सदर तहसील के ग्राम सेखोउना में वरासत अभियान का सत्यापन किया गया। सीआरओ ने मौके पर मौजूद लेखपाल को प्राथमिकता के आधार पर निर्विवादित वरासत दर्ज करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद ने सदर तहसील के ग्राम सेखोउना में वरासत अभियान का सत्यापन किया गया। सीआरओ ने मौके पर मौजूद लेखपाल को प्राथमिकता के आधार पर निर्विवादित वरासत दर्ज करने का निर्देश दिया।

43 डिग्री सेल्सियस के आस-पास तापमान, पूर्वानुमान

43 डिग्री सेल्सियस के आस-पास तापमान, पूर्वानुमान

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। लेकिन, कुछ इलाकों में लू का प्रकोप जारी रहेगा। दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का पूर्वानुमान लगाया है। दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन भीषण लू का प्रकोप था।
दिल्ली के 11 मौसम केंद्रों में से पांच में मंगलवार को लू की स्थिति दर्ज की गई थी। मौसम विशेषज्ञों ने मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी और लगातार गर्म तथा शुष्क पश्चिमी हवाओं को मौजूदा गर्मी के लिए जिम्मेदार ठहराया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है। सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक तापमान होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...