छत्तीसगढ़ में 1513 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 11 लोगों की मौत।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण में तेजी से वृद्धि हो रहा है ।शनिवार को 1513 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।वही प्रदेश में 11 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है । प्रदेश में रायपुर और दुर्ग सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है।यहाँ लगातार प्रदेश के सभी जिलों से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है।
हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की की संख्या अब 28 हजार के पार हो गई है।शनिवार को प्रदेश में 709 कोरोना के मरीज ठीक होने के बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी भी हुई है।जो बड़ी राहत की बात है।
शनिवार को रायपुर से 630,दुर्ग से 187,राजनांदगांव व बिलासपुर से 66-66,रायगढ़ से 61, बस्तर से 59,धमतरी से 44,सुकमा से 43, जांजगीर -चांपा से 41,महासमुंद से 34, मुंगेली से 30,कांकेर से 28,बेमेतरा से 26,गरियाबंद से 24,नारायणपुर से 23,कबीरधाम व बीजापुर से 21-21,कोरबा से 20,सरगुजा से 18,बलौदाबाजार से 16,बालोद व कोरिया से 15-15,बलरामपुर व जशपुर से 8-8-दंतेवाड़ा से 4,सूरजपुर से 3,कोंडागांव से3 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना से 11 लोगोने की मौत हुई है।इसमें कोरोना से रायगढ़ और रायपुर से 2-2,दुर्ग,राजनांदगांव ,महासमुंद,गरियाबंद ,बिलासपुर व बालोद से एक -एक कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।ओडिशा के एक युवक की रायपुर के एक निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हुई है।