मेरठ। भारतीय जनता पार्टी सरकार के दबाव में आकर प्रशासन ने बीजेपी के लोगों को त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य प्रत्याशी को जिताया लोकतंत्र की सरेआम हत्या की जा रही है। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने जनजागृति गांव-गांव अभियान के दौरान लोगों से चर्चा करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि आज विश्व रत्न डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के द्वारा समानता मानवता के संविधान और लोकतंत्र की सरेआम शासन-प्रशासन द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोकतंत्र की हत्या का मामला सामने आ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में गरीब अमीर किसान मजदूर मजलूम पसमान्दा व्यापारी सभी लोग दुखी और परेशान हाल हैं। लोगों को मरने पर मजबूर किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लूटमारी बलात्कारी बेरोजगारी जैसे अनेक मामले हैं जिन पर भारत देश में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। किसानों की दुर्गति किसान प्रधान देश में मजदूरों की दुर्गती चारों ओर महामारी फैली हुई है? चिकित्सा सुविधा जीरो ? सरकार लूटपाट करने पर अपनी सरकार को बचाए रखने के लिए आनन-फानन में अंड संड फैसले लेकर सही ग़लत को भूल गई है। आज जनता सब समझ गई है। बैलेट पेपर से चुनाव के दौरान भी बी जे पी धराशाई होते खुद को देख चुकी। अन्य क्षेत्रों में जबरदस्ती अपने प्रत्याशियों को जीत दिलायी गई है जो बहुत निंदनीय कार्य है। लोकतंत्र की सरेआम हत्या की जा रही है. लेकिन इसमें सरकार का षड्यंत्र खुलेआम सामने दिखाई दे रहा है। चुनाव में आरक्षण देकर ओबीसी को ओबीसी से एससी को एससी से लडवाया जा रहा है और आपसी सौहार्द प्यार मोहब्बत सब खत्म किया जा रहा है। ओबीसी को समझना होगा। अपने हक अधिकार के लिए जो 72-73 सालों से कुछ नहीं मिला केवल हिंदू मुस्लिम की लड़ाई में झोंका जा रहा है। आज समझना होगा और बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार को लाना होगा बहुजन मुक्ति पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है। जो सबको समान अधिकार समानुपात मैं देने का काम करेगी और वचनबद्ध है। जनता को बीजेपी कांग्रेस आप सपा बसपा असपा जैसे बहुत सारे संगठन है। जो एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं और समाज को गुमराह कर राजनीति में एक दूसरे का दुश्मन बनाया जा रहा है। हम सब को समझना होगा और ओबीसी के हक अधिकार के लिए मुस्लिम समाज को मूलनिवासी होते हुए कुछ षड्यंत्रकारी ओं द्वारा आपस में हिंदू मुस्लिम के दंगे फसाद कराने की राजनीति से बचना होगा तभी हमारा देश तरक्की कर पाएगा वार्ड 20 मेरठ में 383 के करीब मतों से यासर ओबीसी समाज के विजय होते हुए भी बीजेपी के विधायक दल के साथी गुड्डू गुर्जर ओबीसी को शासन-प्रशासन की मदद से विजयी घोषित किया गया। कौशाम्बी विधानसभा में बीजेपी के विधायक के रिश्तेदार को हराने पर बहुजन मुक्ति पार्टी के और झांसी मंडल में भी बहुजन मुक्ति पार्टी के जीते हुए प्रत्याशी को और कई अन्य जगहों पर शासन प्रशासन के मिलीभगत से हरा दिया गया। जो बैलेट पेपर से ऐसा हो सकता है तो ईवीएम तो इशारों पर चलने वाली कठपुतली का शासन-प्रशासन है के हाथ में होता है तो ईवीएम तो धोखा है। जो कभी चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए ईवीएम हटाओ देश बचाओ ओबीसी माइनॉरिटी मूल निवासी को एक आवाज उठानी होगी। आने वाले 2022 में बीजेपी जो समाज का दुश्मन है। उस से बचाने के लिए आवाज उठानी होगी। बैठक में मनोज कुमार जाटव, सुनील कुमार सैनी, देवेंद्र कुमार, प्रधानदेवेन्द्र सैनी, सतपाल सिंह, ओमवीर सिंह, विजयपाल, महावीर सिंह, मैनुद्दीन, मोहम्मद आसिफ, सतवीर सैनी, धर्म सिंह, सुभाष चंद सैनी, स्वामी ब्रह्मपाल सिंह, राम अवतार, आर डी गादरे, खुर्शीद आलम, धर्मेंद्र गौतम, प्रभात गौतम, बृजपाल गुर्जर, ब्रिजेश बढ़ाना, रामपाल प्रजापति, रियाज सैफी, राजेंद्र किन्नर, कामिनी किन्नर, मोनू बाल्मीकि, टिंकू बाल्मीकि, सौरव लोकेंद्र, पवन कुमार बाल्मीकि, मोहम्मद आसिफ, रियाज कसार, महमूद अल्वी आदि मौजूद रहे।