नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के 36.87 लाख मामले सामने आ चुके हैं। भारत एशिया में सबसे संक्रमित देश है। इतना ही नहीं यहां हर रोज दुनिया के कुल केसों के 30% मामले निकल रहे हैं। इसके अलावा कोरोना से हर रोज दुनियाभर में होने वाली मौतों की 20% यहां हो रही हैं। इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन का मानना है कि भारत में पीक अब कुछ दूरी पर ही है।
भारत में COVID-19 महामारी पर तीसरे संयुक्त बयान में विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में 23 लाख लोगों का ठीक होना काफी प्रभावशाली है। इसके अलावा यहां केस मृत्यु दर भी लगातार घट रही है।
‘पीक आने में कुछ दिन बाकी हैं’
अप्रैल में हेल्थ एक्सपर्ट्स का एक जॉइंट टास्क फोर्स बनाया गया था, जिसे कोरोना के समय कंटेनमेंट जोन को लेकर केंद्र सरकार को सवाह देनी थी। एक्सपर्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा, भारत में हर रोज 70 हजार केस (16 अगस्त) सामने आ रहे हैं। यानी अभी भारत में पीक आने में बस कुछ दिन बाकी हैं।
भारत में हर 10 लाख पर 2251 केस
भारत में 5 जून को 9472 केस निकले थे। वहीं, दो महीने के अनलॉक फेज में 23 अगस्त को 61749 केस सामने आए। भारत में हर 10 लाख लोगों पर 2251 संक्रमित हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना के चलते पूरी स्वास्थ्य प्रणाली का ध्यान इसी पर है। इसके चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सीमित स्थान मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के विभिन्न हिस्सों से सीरो-निगरानी रिपोर्टों से संकेत मिले हैं कि ‘टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट, और आइसोलेट’ की वर्तमान रणनीति के माध्यम से हम कोरोना संक्रमण के कुल अनुमानित मामलों के 5% से भी कम का पता लगा रहे हैं।