मंगलवार, 1 सितंबर 2020

निशुल्क ऑनलाइन छात्रवृत्ति फार्म भरेंं

लखनऊ। राजधानी के कैम्पवेल रोड स्थित असियामऊ में अल-उस्मान एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन फाॅर्म ऑनलाइन निःशुल्क।
भरवाए जा रहे हैं।यह जानकारी देते हुए फाउण्डेशन के संस्थापक एवं सचिव मोहम्मद हसीन ने बताया कि संस्था के माध्यम से ऐसे तमाम बच्चों के स्काॅलरशिप फाॅर्म फ्री में ऑनलाइन भरवाए जाते है जो किसी भी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे हैं।संस्था द्वारा यह कार्य पिछले तीन वर्षों से लगातार किया जा रहा है जिससे छात्रवृत्ति के हक़दार बच्चों को उनका हक़ मिल सकें और वह शिक्षा से वंचित न रहने पाएं।हसीन के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को हर वर्ष छात्रवृत्ति देने की सुविधा उपलब्ध है,परन्तु बड़ी संख्या में हर साल बच्चे इस सुविधा का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं।जिसका एक कारण तो जागरूकता की कमी है तो दूसरे छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए जिन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होती है उसमें बहुत सारे छात्रों का सही समय पर प्रमाण-पत्र न बन पाने के कारण भी वह समय रहते आवेदन करने से छूट जाते है।हसीन कहते है कि संस्था ने सभी समस्याओं को देखते हुए एक अभियान तीन साल पहले शुरू किया था,जिसमें लखनऊ के तमाम स्कूल कालेजों से में पढ़ने वाले तमाम ऐसे छात्रों की सूची प्राप्त कर रही है जिन्हें छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्याएं आ रही है।फाउण्डेशन द्वारा यह अभियान हर वर्ष चलाया जाता है जिससे कोई भी ज़रूरतमंद विद्यार्थी इससे वंचित न रहे। फाउण्डेशन के सचिव हसीन ने बताया कि वाई.ए.
इंटरनेट ज़ोन(Y.A Internet Zone)रौशन नगर निकट एक मिनारा मस्जिद कैम्पवेल रोड असियामऊ,लखनऊ पर आकर सभी छात्र-छात्राएं अपना छात्रवृत्ति आवेदन फार्म भरवा सकते है।जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।आवेदन करने के लिए आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो,बैंक खाता,पिछले वर्ष अंक पत्र,निवास एवं आय प्रमाण पत्र और मोबाइल नम्बर लाना होगा।
अधिकारी जानकारी के लिए वाई.ए.इंटरनेट ज़ोन के टोल फ्री            नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...