मंगलवार, 1 सितंबर 2020

राज्य सरकार ने फिर बढ़ाया 'लॉकडाउन'

चैन्नई। देश में कारोबार को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने बीते शनिवाार को अनलॉक-4 के दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसी बीच रविवार को तमिलनाडु सरकार ने राज्‍य में लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया है। मुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। लोगों को पूर्व में लगी पाबंदियों से थोड़ी छूट दी गई है। एक सितंबर से लोग बिना ई-पास के राज्य में कहीं की भी यात्रा कर सकेंगे।  

हालांकि सरकार ने लोगों को पूर्व में लगी पाबंदियों से थोड़ी छूट दी है। एक सितंबर से लोग बिना ई-पास के राज्य में कहीं की भी यात्रा कर सकेंगे। यही नहीं, पूजा स्थल और मॉल भी खुल जाएंगे। यही नहीं सितंबर में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन भी नहीं रहेगा। होटलों और रिजॉर्ट को खोलने को भी मंजूरी दी गई है। यह जानकारी राज्य सरकार ने रविवार को दी। स्कूल-कॉलेजों और कंटेनमेंट जोन पर पूर्व की भांति पांबदियां लागू रहेंगी। अंतर राज्यीय रेल सेवाओं को केवल चुनिंदा मार्गो पर ही चलने की अनुमति होगी।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक-चार के दिशानिर्देशों में साफ कर दिया था कि राज्य सरकारें अपनी मर्जी से कंटेनमेंट जोन के बाहर कोई लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगी। केंद्र की ओर से साफ कहा गया था कि कुछ गिनी-चुनी गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी को अनुमति मिलेगी। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया था कि राज्यों के भीतर या बाहर आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी, न ही राज्य इसके लिए अलग से कोई पास जारी कर सकेंगे।             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...