सोमवार, 15 जून 2020

बरसात में वन्य जीव हो जाते हैं हिंसक

कवर्धा। वन क्षेत्रों में मानवीय बसाहट, अतिक्रमण, अवैध कटाई, अवैध उत्खनन, वन्य प्राणियों का अवैध शिकार तथा मानव विकास के लिए जंगलों का गैर वानिकी कार्य में व्याप्वर्तन के चलते वन्य प्राणियों के लिए प्राकृतिक आवास और प्राकृतिक संसाधन सीमित होते जा रहे हैं। इसके चलते वन्य प्राणी वनों से निकलकर मानवीय बसाहट वाले क्षेत्रों में आए दिन भटक कर आ जाते हैं, जिससे मानव- वन्य प्राणी द्वंद की स्थिति निर्मित होती है। इस द्वंद में कभी मनुष्य की जान जाती है, तो कभी वन्य प्राणी की जान जाती है। कभी फसल हानि होती है, तो कभी संपत्ति की नुकसानी होती है। ऐसे में प्राकृतिक संतुलन के साथ-साथ ऐसे बहुत से सुनियोजित विकास कार्यों की और सावधानियों की आवश्यकता है, जिसमें मानव-वन्य प्राणी द्वंद को कम से कम किया जा सके। कबीरधाम जिले के वनमण्डाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर ने आज वन्य प्राणियों की सुरक्षा और बचाव के लिए विस्तार से चर्चा की। उन्होने यह भी बताया कि जंगल में अलग भालू यहां अन्य हिंसक प्राणी दिख जाए,तो हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। उन्होने भालू के हमले से बचाव के लिए अनगिनत उपाय भी बताए।


वनमण्डाअधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर ने चर्चा करते हुए बताया कि कबीरधाम जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मानसून के आगाज के साथ ही वन्य प्राणी भालू भी इन दिनों जंगल और मानवीय आवास के सीमावर्ती क्षेत्रों में वन विभाग की टीम को रात्रि गश्त एवं विभिन्न क्षेत्रीय दौरों के दौरान देखने को मिल रहा है। कबीरधाम में कवर्धा वन मंडल अंतर्गत वन विभाग के द्वारा आमजन में जन-जागरूकता लाने के लिए शासन के समय-समय पर निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार भालू के हमले से कैसे बचें बाबत जानकारी दी गई है। 


श्री प्रभाकर ने बताया कि भालू के अधिकतम हमले गर्मी के महीनों में होते हैं और उसके बाद मानसून के महीनों में भालू हमले की घटनाएं जंगल तथा जंगल के निकटवर्ती इलाकों में होती है। मानसून के महीनों में अधिकतम हमले जून- जुलाई-अगस्त में मशरूम संग्रहण, जलाऊ लकड़ी संग्रहण, खेती के कार्य, पशुओं की चराई, खुले में शौच, आदि, के दौरान होते हैं। याद रखें, भालू अधिकतर बिना किसी उद्देश्य से हमला करता है। भालू तब हमला करता है, जब अचानक से भयभीत हो जाए या अचानक से चैंका दिया जाए या अपने बच्चों की सुरक्षा कर रहा हो।


घातक वन्य प्राणियों से कैसे बचें यह जानना जरूरी है


घातक व हिंसक वन्य वाणियों से कैसे बचे और क्या सावधनी बरती चाहिए। सावधानियों में, जंगलों में अकेले ना घूमे। अकेले घूमने से भालू को आपके आने की भनक नहीं लग पाती और अचानक आप उसे देखें, तो वह अपने बचाव में हमला कर सकता है। यदि, जंगल में अकेला जाना पड़े, तो अपने साथ एक लंबा डंडा, आवाज करने के लिए घंटी या सीटी जरूर रखें। डंडे को जमीन पर लकड़ियों पर या झाड़ियों पर ठोकते हुए आगे बढ़े। जंगल में जब भी जाना हो, समूह में जाएं और पर्याप्त आवाज करते चाहिए। जिससे भालू को आपके आने का संकेत मिल जाए और उसे वहां से दूर जाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए।


फैसले के दौरान, पति पर जानलेवा हमला

भाजपा नेता के पौत्र  के लगी गोली


उन्नाव। स्टेशन मार्ग  पर दीपक गुप्ता 30 पुत्र राजेंद्र गुप्ता के  आवास पर हो रहे फैसले के दौरान अचानक दाहिने कंधे में गोली लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल के पिता राजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि उसके पुत्र को जान से मारने के लिए ससुराली जनों ने उस पर फायर किया है।
दीपक गुप्ता  की शादी विगत 3 फरवरी 2017 को राधेलाल गुप्ता की पुत्री नेहा गुप्ता निवासी पुरवा से हुई थी। ढाई वर्ष तक जब नेहा के कोई संतान नहीं हुई, तो पति-पत्नी में विवाद होने लगा पति ने नेहा को  5 माह पूर्व उसके घर लड़ झगड़ कर भेज दिया था। तब से नेहा अपने माता-पिता के पास ही रह गई थी। आज रविवार दोपहर 2:00 बजे घायल दीपक गुप्ता के ससुर राधेलाल सांस लक्ष्मी गुप्ता पत्नी नेहा गुप्ता भाई विजय कुमार इसी बात के फैसले को लेकर दीपक गुप्ता के घर आए थे। जहां फैसले के दौरान ही गोली चली और दीपक के दाहिने कंधे में जा लगी और वह गिरकर तड़पने लगा। आनन फानन उसे बांगरमऊ सीएससी पर लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन उसके पिता राजेंद्र गुप्ता उसकी गंभीर दशा देख उसे सीधे सहारा हॉस्पिटल लखनऊ लेकर चले गए इस घटना की तहरीर अभी नहीं दी है। कोतवाली पुलिस ने ससुर राधेलाल सांस लक्ष्मी गुप्ता भाई विजय कुमार पत्नी नेहा गुप्ता को अपनी हिरासत में ले लिया है घायल दीपक गुप्ता पूर्व चेयरमैन भाजपा नेता स्वर्गीय जयराम दास गुप्त के पौत्र हैं। सहारा हॉस्पिटल में उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जहां एक और पत्नी आरोप लगा रही है की गोली दीपक गुप्ता ने ही अपने आप मारी है वही घायल के पिता राजेंद्र का कहना है कि ससुराल पक्ष ने उनके पुत्र पर फैसले के दौरान गोली चलाई है बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ने घायल को गोद में उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया।


 रिपोर्टर नीरज कुमार


हॉटलाइन 'वन टू वन' सेवा का उद्घाटन

गाजियाबाद। प्रदेश की सबसे हाईटेक जेल डासना में हॉटलाइन वन टू वन सेवा का उद्घाटन हुआ। गाजियाबाद की  जिला जेल  में विशेष सेवा की शुरुआत की गई। जिससे कैदी और मुलाकात करने वालों के बीच डिजिटल संपर्क सामान्य और साधारण हो गया है। डासना की जिला जेल पहुंचे डीजी जेल, डीआईजी जेल मेरठ जोन। डीजी जेल आनन्द कुमार ने किया उद्घाटन। बन्दियों की मुलाकात के किये शुरू होगी हॉटलाइन सेवा। मुलाकातियों और बन्दियों की दूरी होगी अब टेलीफोन के जरिये कम। 39 हॉटलाइन टेलीफोन लगाए गए। प्रदेश की पहली जेल बनी डासना जेल

मसूरी थाना एरिया में स्तिथ है डासना जिला जेल।

देश के 4 राज्य वायरस से अधिक प्रभावित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) ने महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रकोप फैला रखा और देश के इन चार राज्यों में अब तक 214,345 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जो देशभर में अब तक इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित हुई कुल आबादी का 64.48 प्रतिशत है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकाॅर्ड 11,502 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 30 हजार के आंकड़े को पार कर 332,424 पर पहुंच गयी है। देश में इस महामारी से कुल 9520 लोगों की मौत हुई है तथा 169,798 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में इस समय कोरोना के 153,106 सक्रिय मामले हैं।


महिला के मोह में नहीं छूट रहा है सर्किल

एक महिला अधिकारी के मोह में एक पूर्व सीओ से नहीं छूट रहा पलिया

अपनी सर्किल लावारिस छोड़कर रोज आ जाते हैं पलिया के प्राइवेट गेस्ट हाउस

यहां रहने से सर्किल में अपने समय के चहेतों के लिए करते हैं दखल

दखल बनता है विवाद की वजह, फिर शुरू हो जाती है राजनीति

सर्किल में दखलंदाजी से नहीं हो पाती ढंग से पुलिसिंग

क्या उनकी सर्किल में परिवार संग रहने को नही है कोई जगह

आदर्श श्रीवास्तव

लखीमपुर(खीरी)। पलिया सर्किल में अरसे से तैनात रहे एक सीओ से पलिया का मोह नहीं छूट रहा, उनका तबादला महीनों पहले जिले की पचासों किलोमीटर दूर जिले की एक तहसील में हो गया था। वह एक प्राइवेट कंपनी के गेस्ट हाउस रहते थे माना जा रहा था कि वह जल्द यहां से परिवार समेत चले जायेंगे लेकिन ऐसा नही हुआ, माना जाने लगा कि शायद बच्चे की पढ़ाई की वजह से ऐसा हो लेकिन वह सत्र भी बीत गया लेकिन उन्होंने आवास नहीं छोड़ा तब इसको लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी। इसमें प्रमुख चर्चा थी कि यहाँ तैनात एक महिला अधिकारी जिनके साथ उनकी जोड़ी उस समय सुर्खियों में रहती थी। महिला अधिकारी अभी यहीं तैनात हैं। पूर्व सीओ रोजाना पचासों किलोमीटर का सफर तय करके अपनी सर्किल को लावारिस छोड़ जब यहां सिर्फ रहने को आते हों तो सवालों का उठना लाजिमी है की आखिर ऐसा क्या है जो इतनी दूर खींच लाता है। बात यहीं नहीं खत्म होती आगे भी कुछ ऐसा है जो पुलिस के लिए सिरदर्द बना है खासकर यहाँ तैनात सीओ के लिये, पूर्व साहब जब रात से लेकर सुबह तक यहीं रहते है तो उनकी तैनाती के समय के चहेते पुलिसकर्मी अपनी अपनी जायज नाजायज सिफारिश भी कराते है और उस समय के संपरकी और मिलने जुलने वाले लोग भी अपनी सिफारिश उनके जरिये वर्तमान सीओ से करवाते हैं इसमे कुछ जायज होती हैं और कुछ नाजायज भी। अगर पलिया सर्किल के वर्तमान सीओ ने न नुकुर की तो यहां से राजनीति शुरू हो जाती है और पूरा पुलिस विभाग दो खेमों में बंट जाता है एक तरफ वो कर्मी होते हैं जो पदाधिकारी यानी वर्तमान अधिकारी के निर्देश पर कार्य कर डियूटी को अंजाम देते है तो दूसरी तरफ वो पुलिस कर्मी जो उन साहब के लिए कार्य करते है जो अब यहां इस पद पर नहीं हैं। फिर चलने लगती हैं एक सर्किल दो अधिकारियों द्वारा। एक सर्किल का ऑफिस दिन में चलता है तो दूरी सर्किल का रात से सुबह तक। इससे वर्तमान सीओ के लिए मुसीबतें खड़ी हो जाती है और न जाने क्या क्या शिकायतें शुरू हो जाती है। जिन पुलिसकर्मियों की नाजायज सिफारिशें पूर्व सीओ पूरी नही कर पाते है उनकी सिफारिश वो महिला अधिकारी पूरी कराने के लिए वर्तमान सीओ पर दबाव बनाने लगती हैं अगर पूरी हुई तो ठीक नहीं तो एक नई जंग छिड़ जाती है। यही वजह है कि पलिया सर्किल अब विवादों से घिर गई है और पलिया आने वाले हर सीओ के लिए यह एक बड़ी मुसीबत है। क्या पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को इसकी खबर नहीं है कि पलिया सर्किल एक पूर्व सीओ की दखलंदाजी से बदनाम हो रही है या फिर उच्चाधिकारी जानबूझकर पलिया सर्किल को बदनाम कर विवादों की जड़ बना रहे हैं। बताते हैं कि पलिया के यह पूर्व सीओ जिले में करीब 3 साल पूरे कर चुके है। एक पुलिस का जिम्मेदार अधिकारी अपनी सर्किल से पचासों किलोमीटर दूर सिर्फ रहने के लिए आता हो तो उसकी वर्तमान सर्किल की सुरक्षा व्यवस्था का क्या हाल होगा, अगर कोई बड़ी वारदात हो जाये तो साहब को पहुंचने में ही घंटों लग जाएंगे,, फिर भी पुलिस के आलाधिकारी खामोश हैं तो यह भी अपने आप मे एक बड़ा सवाल है।

'लव जिहाद' में एसडीएम से की शिकायत

खुशहाल पार्क थाना ट्रोनिका सिटी के निवासी आदिल द्वारा लव जिहाद मैं बहला-फुसलाकर हिंदू लड़की प्रिया का अपहरण करने के संबंध में उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। थाना टोनिका सिटी के अंतर्गत खुशहाल पार्क के आदिल द्वारा दिल्ली से अगवा करके रखे रखे जाने के संदर्भ में पीड़ित परिवार के साथ एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अभय चौहान ने उप जिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम को अवगत कराया कि यह बहुत ही शर्मसार करने वाली घटना हो सकती है। जिस तरह पंजाब की  हिंदू बेटी को अगवा कर लव जिहाद में फंसा कर मेरठ के दौराला गांव में लाकर निर्मम हत्या कर दी गई। ऐसी घटना हमारी लोनी में ना हो। इसलिए शासन प्रशासन का यह कर्तव्य बनता है कि जल्द से जल्द उस हिंदू बेटी को उसके परिवार के साथ सकुशल पहुंचाया जाए। ताकि उत्तर प्रदेश में एक और दुखद मंजर ना हो इस पर नगर अध्यक्ष अभय चौहान ने यह भी बताया कि अगर 1 सप्ताह के अंदर उस बहन का पता नहीं चला तो विश्व हिंदू परिषद  बजरंगदल बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगा। क्योंकि जो आदिल नाम का लड़का उस हिंदू बेटी का अपहरण करके लाया है। उसकी पहले से दो शादियां हो रखी हैं और वह दोनों बीवियां व उसका परिवार खुशहाल पारक में रहता है। इस पर उप जिलाधिकारी  महोदय ने जल्द ही पीड़ित परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदीप गहलोत,  सुमित पंडित, अनुभव चौहान ,सूरज प्रकाश मिश्रा' बाबा ठाकुर, प्रिंस त्यागी, नवीन पटेल, अमित यादव, आदर्श ,आदेश ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पुजारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की मांग

तथाकथित पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को दी तहरीर                    


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रवादी संघठन आरएसएस के पूज्य सर संघचालक आदरणीय मोहन भागवत ,अखिल भारतीय प्रचारक आदरणीय इन्द्रेश कुमार,देश के यशशवी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के बारे सोशल मििडिया मेे भ्रामक और अभद्र टिप्पणी करने वाले पुजारी यति नरसिंहा नन्द के खिलाफ सहयोग द हेल्पिंग हैण्ड संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में लॉक डॉन का पालन करते हुए। हिन्दू संघठनो के कार्यकर्ताओं ने लोनी थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह भड़ाना को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की। बिना किसी आधार के देश के सम्मानित व्यक्तियों के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नही है। ऐसे लोग समाज में वैमनस्य फैलाकर उपद्रव खड़ा करने का प्रयास कर रहे है। ऐसे लोगो पर रासुका की कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये। जिससे भविष्य में कोई भी तथ्यहीन बात करके समाज का माहौल न खरांब कर सके। इस अवसर पर हिन्दू संघठनो के अनेको कार्यकर्ता विजेन्द्र त्यागी ,हिन्दू जागरण मंच के युवा जिला अध्यक्ष प्रेमपाल वर्मा ,नगर अध्यक्ष नितिन शर्मा ,युवा अध्यक्ष विकाश धामा ,सोनू यादव आदि उपस्थित रहे और सभी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की।


पाकिस्तान से दो भारतीय कर्मचारी गायब

नई दिल्ली। पाकिस्तान वैसे तो बेहद असुरक्षित देश है लेकिन ऐसा माना जाता है कि राजनयिकों को अंतरराष्ट्रीय कानूनों के चलते हर देश में सबसे ज्यादा सुरक्षा दी जाती है लेकिन पाकिस्तान से दो भारतीय कर्मचारी गायब हो गए हैं। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित भारतीय दूतावास के दो कर्मचारियों के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो कर्मचारी पिछले कई घंटे से लापता हैं। उनके लापता होने की जानकारी सरकार ने पाकिस्तान के अधिकारियों को दे दी है। अब पाकिस्तान में उनकी तलाश की जा रही है।


भारत सरकार ने पाकिस्तान के टाप प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले से अवगत करा दिया है। जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ के दो ड्राइवर ड्यूटी पर बाहर गए थे लेकिन वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचे हैं। जिसके बाद उनके अपहरण की आशंका जताई जा रही है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है और पाकिस्तान सरकार को इनकी गुमशुदगी के बारे में बता दिया गया है।


ब्राजील में जनता ने खोया आपा, प्रदर्शन

ब्रासिलिया। कोरोना संकट के बीच ब्राजील में राष्ट्रपति जायर बोल्सिनारो के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। यहां कुछ शहरों में राष्ट्रपति के लिए विरोध प्रदर्शन चल रहा है। ब्राजील कोरोना से प्रभावित होने वाला पूरी दुनिया में दूसरा देश है, यहां अभी तक 8 लाख 67 हजार 6 सौ 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है जिनमें से 43 हजार 3 सौ 32 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। Efe न्यूज के मुताबिक ज्यादातर राज्य और नगरपालिकाएं प्रतिबंधों को हटाकर देश को फिर से खोलने की तरफ ध्यान दे रहे हैं।


यहां प्रदर्शनकारियों ने सामाजिक, फासीवाद-विरोधी और नस्लवाद विरोधी आंदोलनों समेत स्वास्थ्य संकट के दौरान राष्ट्रपति की नरसंहार नीतियों और उनके सत्तावादी बयानबाजी के खिलाफ साओ पाउलो में मार्च


राष्ट्रपति ने देश की हालत के लिए दूसरों को बताया दोषी


राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कुछ समय पहले खुद जिम्मेदारी न लेते हुए देश की इस हालत के लिए मेयर, गवर्नर, निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री और मीडिया को दोषी ठहराया था। उन्होंने अपने इस विचार का बचाव करने की कोशिश की थी कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अर्थव्यवस्था को बंद करने से देश को अधिक नुकसान होता। गवर्नरों द्वारा उनके जिम खोलने का आदेश ठुकराने को उन्होंने तानाशाही रवैया बताया था।


दुनियाभर में कोरोना के 78 लाख से ज्यादा केस


गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है हालांकि कुछ देशों में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ ठीक होने वाले मरीजों की तादाद भी काफी ज्यादा है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक विश्व में अब तक कोरोना के 78 लाख 93 हजार 700 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 4 लाख 32 हजार 9 सौ 22 लोगों की मृत्यु इस महामारी की चपेट में आने से हो चुकी है। इसके अलावा 37 लाख 66 हजार 8 सौ 86 लोग इस महामारी के संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है इसके बाद दूसरे स्थान पर ब्राजील है।


पीएम की धर्मपत्नी का जन्मदिन मनाया

नैनीताल। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था संस्था कोषाध्यक्ष बलराम हालदार सदस्य रितिक साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था मार्गदर्शिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन मोदी के 69 वें जन्मदिन पर जशोदा बेन मोदी जी के लंबी आयु के लिए संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क में फलदार वृक्षारोपण कर जशोदा बेन मोदी जी का मनाया 69 वाँ जन्मदिन। इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार ने संयुक्त रूप से कहा की इस संसार में हर मनुष्य का अपना अपना व्यक्तित्व है। वही मनुष्य की पहचान है कोटि कोटि मनु्ष्यों की भीड़ में भी वह अपने निराले व्यक्तित्व के कारण पहचाना जाता है। यही विशेषता एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था मार्गदर्शिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की धर्म पत्नी जशोदाबेन मोदी जी की है। क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री की पत्नी होने के बावजूद भी जशोदा बेन मोदी ने भारतहित कार्य के लिये अपने त्याग तपस्या दृढ़ संकल्प के चलते सामाजिक साधारण जीवन जी रही हैं जिससे जशोदा बेन मोदी जी ने अपने इस सादगी भरे व्यक्तित्व के कारण भारत सहित पूरे विश्व को अपने तरफ आकर्षित किया है और हम सभी भारतवासी जशोदा बेन मोदी जी के दिल से बहुत आभारी है की उन्होंने अपने पति नरेन्द्र मोदी जी को भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भारत माता को समर्पित कर दिया जो भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी जी भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए रात दिन जाग जाग कर दिलो जान से भारतहित में कार्य कर रहे हैं यह हम सभी भारतीयों के लिए बहुत गर्व की बात है जिससे यह बात भी साबित होती है की जिस व्यक्ति ने राष्ट्र और समाज के प्रति सेवा करने का अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ता है वही व्यक्ति इतिहास रचता है। आज उन्हीं लोगों के परिणाम स्वरूप उनकी वर्तमान पीढ़ियां निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रही है। वह युवक श्रेष्ठ होता है जो आगे बढ़ने और भारतहित के लिए सब कुछ कर गुजरने का खुली आंखों से सपने देखता है। क्योंकि सुख समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए सच्चरित्र तथा सदाचारी होना ही पहली शर्त है जो उत्कृष्ट विचारों के बिना संभव नहीं है। हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। केवल अपने सुख की चाह हमें मानव होने के अर्थ से पृथक करती है। मानव होने के नाते जब तक हम सभी दूसरे के दु:ख दर्द में साथ नहीं निभाएंगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी। वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है। परन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य कभी पूरा नहीं हो सकता हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा हो सकेगा जब हम समाज को ही परिवार माने तभी मानवता में ही सज्जानता निहित है जो सदाचार का पहला लक्षण है और मनुष्य की यही एक शाश्वत पूंजी है। इसलिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और नरेन्द्र मोदी जी की धर्मपत्नी जशोदा बेन मोदी जी के भारतहित त्याग तपस्या दृढ़ संकल्प से प्रेरित होकर हमेशा भारतहित में कार्य करती है और आगे भी भारतहित में करती रहेगी।

इस दौरान वृक्षारोपण करने में संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार रितिक साहू सूरज मिस्त्री सुशील रॉय आदि लोग उपस्थित रहे।

भ्रष्टाचार में सचिव सहित 7 किए गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर-प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को फर्जी टेंडर के माध्यम से धोखाधड़ी कर लोगों से पैसे एंठने के आरोप में राज्य मंत्री के निजी सचिव सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशाल विक्रम सिंह ने कहा कि विधानसभा सचिवालय के कुछ पत्रकारों और कर्मचारियों सहित 14 लोग इंदौर के पशुपालन विभाग के आवेदक मंजीत सिंह भाटिया के साथ टेंडर के माध्यम से धोखाधड़ी कर उनसे भारी रकम ऐंठने के प्रयास किए।


भाटिया को कथित तौर पर 9.72 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया। सिंह ने कहा कि इस मामले के संबंध में और भी खुलासे किए जाएंगे व कई और लोग गिरफ्तार होंगे। ये आरोपी सचिवालय का लाभ उठा रहे थे। इनके द्वारा कार्यालय के एक कमरे का भी उपयोग किया जाता था, जिससे लोगों को यह विश्वास करने में आसानी हो कि ये सरकारी ठेके देने में सक्षम हैं। एएसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रजनीश दीक्षित के रूप में हुई है, जो राज्य मंत्री के निजी सचिव हैं, एक संविदा वर्ग चार के कर्मचारी धीरज कुमार देव, आशीष राय और ए.के. राजीव उर्फ अखिलेश कुमार (जो एक पत्रकार होने का दावा करते हैं)।इसके बाद रविवार की रात को अनिल राय, रूपक राय और उमा शंकर तिवारी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आशीष राय सहित इन लोगों के घरों से कुल 28.32 लाख रुपये भी बरामद किए गए।


उन्होंने सात और लोगों के भी नाम बताए, जो पशुपालन विभाग के इन अधिकारियों के साथ मिलकर इस काम से जुड़े हुए थे। इनमें अरुण राय, मोंटी गुर्जर, संतोष मिश्रा, अमित मिश्रा, दिल बहार सिंह यादव और होमगार्ड रघुबीर यादव और ड्राइवर विजय कुमार शामिल हैं। एएसपी ने मामले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए आगे बताया कि एसटीएफ मंजीत सिंह भाटिया की शिकायत पर एसटीएफ पिछले कुछ हफ्तों से मामले की जांच कर रही थी और इस दौरान यह पता चला कि विधान सभा सचिवालय के एक कमरे में आशीष राय ने पशुपालन विभाग के उप निदेशक के रूप में भाटिया से मुलाकात की थी।


एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि होमगार्ड और ड्राइवर और अन्य स्टाफ ने शिकायत कर्ता को गुमराह करने में आशीष राय की मदद की और टेंडर दिलाने के वादे के साथ मंजीत से 9.72 करोड़ रुपये लिए। अधिकारी ने आगे कहा कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो इन्होंने उसे धमकाने की भी कोशिश की। भाटिका को इस मामले में धमकाने के लिए इन्होंने आजमगढ़ के एक क्रिमिनल की मदद ली। शनिवार रात को आरोपियों के खिलाफ हजरतगंज पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन पर धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात, प्रतिरूपण और आपराधिक साजिश के आरोपों के साथ-साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग वैन की मुहैया

 जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. की प्रेरणा से डाबर इंडिया लिमिटेड ने सैंपलिंग वैन स्वास्थ्य विभाग को कराई उपलब्ध


मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा से संबंधित वैन को किया रवाना,


प्रत्येक दिन 200 से ढाई सौ सेंपलिंग करने का कार्य होगा संपन


गौतम बुध नगर। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस श्रृंखला में आज कोविड-19 को लेकर सीएसआर के माध्यम से डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के द्वारा एक सेंपलिंग मोबाइल वैन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि जिला अधिकारी की प्रेरणा से संबंधित कंपनी के द्वारा मोबाइल सैंपलिंग वैन सीएसआर के तहत उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके द्वारा 200 से ढाई सौ सैंपलिंग तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए संपन्न किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में डाबर इंडिया लिमिटेड एवं जनपद के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में एमओयू साइन किया गया। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा संबंधित मोबाइल बैन को रवाना किया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक अहोरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ढाका, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी गण, जिला पंचायत राज अधिकारी  कुंवर सिंह यादव , डाबर इंडिया लिमिटेड सीनियर जनरल मैनेजर मार्केटिंग सुश्री मीनू फाके, बिजनस ऑन व्हील्स कंपनी के पुनीत आनंद  मैनेजिंग डायरेक्टर, अजिमुथ तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


दिल्लीः 3950 की मौत, 50978 संक्रमित

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के सर्वाधिक 11,502 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी अवधि में 325 और लोगों की मौत हो गई।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साेमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हो गयी। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 9520 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 1,53,106 सक्रिय मामले हैं, जबकि इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 1,69,798 है।


महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3390 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 120 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,958 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3950 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1632 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 50,978 हो गयी है।


राजनीति से हटकर, एकजुट हो कर लडें

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों से राजनीति से उपर उठकर तथा एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ने और राजधानी के लोगों के हित में काम करने की अपील की है। शाह ने आज यहां दिल्ली के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ बैठक में कहा , “ हम सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना है।


सभी दलों की एकजुटता से जनता में विश्वास बढ़ेगा और दिल्ली की स्थिति जल्द ही सामान्य होगी। मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूँ कि उनके कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली की जनता के लिए किये गए निर्णयों का नीचे तक कार्यान्वयन हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि सबको नए उपायों से दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाना है। गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि इस समय राजनीतिक द्वेष को भुलाकार सभी पार्टियां दिल्ली की जनता के हितों के लिए साथ मिलकर काम करें।


सभी दलों की एकजुटता से जनता में विश्वास बढे़गा और इस लड़ाई को अधिक बल भी मिलेगा तथा दिल्ली की स्थिति जल्द ही सामान्य होगी। गृह मंत्री ने कहा कि नए उपायों से दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाना है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा “एकजुट होकर हम कोरोना महामारी से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।रविवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं और सभी राजनीतिक दलों को मिलकर निचले स्तर तक इन फैसलों को बेहतर तरीके से लागू करने में योगदान देना होगा। राजनीतिक दलों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली की जनता के लिए किये गए निर्णयों का नीचे तक कार्यान्वयन हो।


शेयर बाजार लाल निशान पर हुआ बंद

मुंबई। दिनभर की उथल-पुथल के बाद सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 552.09 अंक नीचे 33228.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.60 फीसदी गिरकर 159.20 अंक नीचे 9813.70 के स्तर पर बंद हुआ।  आज सुबह सेंसेक्स 220.92 अंक (0.65 फीसदी) नीचे 33669.97 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.63 फीसदी यानी 62.75 अंकों की गिरावट के साथ 9910.15 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 12.37 बजे सेंसेक्स 780.70 अंकों की गिरावट के बाद 33000.19 और निफ्टी 220.50 अंकों की गिरावट के बाद 9752.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर की उथल-पुथल के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 242.52 अंक ऊपर 33780.89 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.72 फीसदी बढ़कर 70.90 अंक ऊपर 9972.90 के स्तर पर बंद हुआ था।


पुलिस ने इनामी, वंचित किया अरेस्ट

पिपरी पुलिस ने दबोचा 15000 का इनामिया

कौशाम्बी। लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ इमामिया बदमाश पिपरी पुलिस की निगाह से नहीं बच सका और और पिपरी पुलिस ने इनामियां बदमाश को गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी कर उसे जेल भेज दिया है। यह बदमाश गोवंश के धंधे में लिप्त बताया जाता है इस पर पूर्व से कई मुकदमे भी दर्ज हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना अंतर्गत छीता नगर उमरी गांव के रहने वाले अबरार पुत्र अफ्तार पर पूर्व से कई मुकदमे दर्ज है। वह बराबर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। उसके ऊपर लंबे समय से गिरफ्तारी वारंट लिए पुलिस उसे ढूंढ रही है। लेकिन अबरार हमेशा पुलिस को चकमा देने में सफल होता रहा। जिस पर अबरार की गिरफ्तारी पर ₹15000 का ईनाम घोषित किया गया। इनामी बदमाश अबरार को थानाध्यक्ष पिपरी विनोद सिंह ने और उप निरीक्षकों ने भगवतपुर मोड़ से सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है।

बृजेन्द्र केशरवानी 

प्रभावित जिलों का होगा स्पेशल दौरा

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार अब वरिष्ठ नौकरशाहों और स्वास्थ्य अधिकारियों की उच्च स्तरीय टीमों को 11 जिलों में भेजेगी जिनमें कोरोना के मामले ज्यादा है। ये टीमें राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगी। यह फैसला राज्य में हॉटस्पॉट की बढ़ती संख्या के बीच आया है। रविवार तक की बात करें तो 58.37 लाख से अधिक लोगों की आबादी के साथ 9.85 लाख घरों को कवर करते हुए हॉटस्पॉट्स की कुल संख्या बढ़कर 2,265 हो गई थी।


वर्तमान में, गौतम बुद्ध नगर में सबसे अधिक समस्या है। यहां सबसे ज्यादा 498 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद कानपुर में 288, गाजियाबाद में 272, लखनऊ में 198 और मेरठ में 170 हैं। आगरा में कुल मामलों की संख्या सबसे अधिक 1,038 है लेकिन उनमें से सिर्फ 125 ही सक्रिय मामले हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के अनुसार, इन हॉटस्पॉट्स में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,929 थी। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टॉफ को कोरोना संक्रमित लोगों के अटेंडेंट्स के साथ संवाद स्थापित करने के लिए भी निर्देशित किया है। उन्होंने अधिकारियों से पैरामेडिकल स्टाफ की निगरानी करने और कोविड और गैर-कोविद अस्पतालों में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने पुलिस को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ाने और ‘अनलॉक 1’ के दौरान केंद्र के दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए सभी संभव कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं।


घर-घर जाकर संपर्क कर रही है भाजपा

प्रभात तिवारी


गाज़ियाबाद। भाजपा संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे परिवार जनसंपर्क अभियान के तहत रविवार को भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में राजनगर मण्डल, संजय नगर सेक्टर 23 स्थित बूथ संख्या 264 के प्रत्येक घरों पर जाकर परिवार से संपर्क किया गया l इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने लोगों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र की प्रतिलिपि व योगी सरकार की उपलब्धियों का पत्रक स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर दिया ।


उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां विश्व में भारत की शान बड़ी है वहीं हमने गरीबों के बैंक खाते खोल कर उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, प्रत्येक घरों में शौचालयों का निर्माण, सीधे किसान व गरीबो के बैंक खाते में पैसा पहुँचवाकर महत्वपूर्ण कार्य किया है।उन्होने इसके साथ साथ योगी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया। परिवार सम्पर्क अभियान में महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, अभियान के संयोजक सुशील गौतम,महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी ,वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र सारस्वत , मण्डल अध्यक्ष विनीत शर्मा ,पूर्व पार्षद मनवीर नागर , पप्पू नागर, धीरज शर्मा , ओम दत्त कौशिक , कौशल तेवतिया, अनुज राघव,नीरज त्यागी , बूथ अध्यक्ष अमित नागर सुमित नागर , अनिल अरोरा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


जायदाद के लिए हत्या का अंदेशा जताया

जमीन जायजाद के लिए क्रूर हत्या करने का अंदेशा जताया गया


रजनीकांत अवस्थी


महराजगंज/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे खैरहना गांव में 15 जून 2020 दिन सोमवार की भोर में एक वृद्ध की धारदार हथियार से गले पर वार कर नृशंस हत्या कर दी गई। ग्राम प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। हत्या के मामले में मृतक के भाई रामसमुझ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ घटना की तहरीर दे दी है। अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है। आपको बता दें कि, कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे खैरहना गांव निवासी लक्ष्मण 65 पुत्र भगौती का शव गांव के खड़ंजा पर लहूलुहान हालत में मिला। मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था। घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने फॉरेंसिक टीम के साथ शव को कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों से घटना के बावत जानकारी ली।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं मृतक के भाई रामसमुझ ने पुलिस को घटना की अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है। समाचार लिखे जाने तक अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी व कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह के साथ मौके पर मौजूद रहकर घटना की तहकीकात कर रहे है। हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है।कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज  घटना की तहकीकात की जा रही है।


व्यवस्था बनाए रखने हेतु पैदल गस्त

रिपोर्ट-नवीन कुशवाहा


कोंच। पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 सतीश कुमार द्वारा सोमवार को नगर में आकर कोतवाली पुलिस के साथ कोविड19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु नगर में पैदल गस्त किया।पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बाहर घूम लोगो से घरों मे रहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि जो लोग बिना मास्क के मिले उनसे जुर्माना बसूला जाए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह,एट थानाध्यक्ष विनोद पांडेय ,पीआरओ अरुण तिवारी आदि उपस्थित रहे।


यूपी में एक्टिव केस की संख्या 4948

यूपी में एक्टिव केस की संख्या 4948 हुई


यूपी में 8268 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज


लखनऊ। अब तक अब तक आगरा 1038, मेरठ 641, नोएडा 997, लखनऊ 596, कानपुर 705, गाजियाबाद 631, सहारनपुर 287, फिरोजाबाद 374, मुरादाबाद 294, वाराणसी 282, रामपुर 259, जौनपुर 431, बस्ती 259, बाराबंकी 229, अलीगढ़ 271, हापुड़ 230, बुलंदशहर 341, सिद्धार्थनगर 173, अयोध्या 171, गाजीपुर 185, अमेठी 217, आजमगढ़ 167, बिजनौर 204, प्रयागराज 147, संभल 182, बहराइच 111, संतकबीरनगर 159, प्रतापगढ़ 95, मथुरा 167, सुल्तानपुर 114, गोरखपुर 167, मुजफ्फरनगर 168, देवरिया 142, रायबरेली 109, लखीमपुर खीरी 84, गोंडा 111, अमरोहा 79, अंबेडकरनगर 101, बरेली 126, इटावा 128, हरदोई 150, महाराजगंज 100, फतेहपुर 97, कौशांबी 53, कन्नौज 144, पीलीभीत 83, शामली 58, बलिया 64, जालौन 100, सीतापुर 47, बदायूं 60, बलरामपुर 51, भदोही 85, झांसी 80, चित्रकूट 76, मैनपुरी 130, मिर्जापुर 41, फर्रुखाबाद 74, उन्नाव 88, बागपत 145, औरैया 57, श्रावस्ती 47, एटा 64, बांदा 34, हाथरस 78, मऊ 68, चंदौली 50, कानपुर देहात 43, शाहजहांपुर 68, कासगंज 32, कुशीनगर 58, महोबा 31, सोनभद्र 31, हमीरपुर 43, ललितपुर 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले


यूपी में सभी 75 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले


यूपी में अब तक 154165 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले


7436 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया


यूपी में अब तक कोरोना से 399 मरीजों की मौत


यूपी में आज 499 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...