मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

यूपी-दिल्ली बॉर्डर पूरी तरह सील

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाजियाबाद साहिबाबाद दिल्ली-यूपी बॉर्डर को डबल बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है। वह किसी भी वाहन को बिना चेक किए दिल्ली से यूपी में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। जिन वाहनों व कर्मचारियों के पास पास है। उन्हीं को बॉर्डर पार करने की अनुमति दी जा रही है। आपको बता दें कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10:00 बजे देश को संबोधित करते हुए करोना महामारी के चलते लॉक डाउन को अगले महीने की 3 तारीख यानी 3 मई तक बढ़ा दिया गया है व 20 अप्रैल तक पूरे देश में सख्ती बरती जाएगी। प्रधानमंत्री की बात को मद्दे नजर रखते हुए दिल्ली यूपी बोर्ड को सील कर दिया गया है। वही मौके का जायजा लेने एसडीएम डी पी सिंह, सीओ बॉर्डर राकेश कुमार मिश्र ,टीला मोड़ थानाध्यक्ष रणसिंह ,व चौकी प्रभारी तुलसी निकेतन शिवमंगल सिंह ने मौके पर खुद पहुंचे व बॉर्डर पर तैनात फोर्स को दिशा निर्देश दिए और अलर्ट रहने के लिए कहां कि किसी भी बिना परमिशन वाले वाहनों को बॉर्डर पार न करने दिया जाए। सिर्फ उन्हीं वाहनों को बॉर्डर पार करने दिया जाए जो रोजमर्रा की चीजों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं।


 


भारत का निर्णय सार्थक और सटीक

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। पीएम मोदी के इस फैसले की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सराहना की है।
डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को भारत में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की सराहना करते हुए कहा है कि भारत की यह पहल कोरोना को परास्त करने के लिए समय से उठाए गए कठोर कदम का परिचायक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 25 मार्च को लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक करने की घोषणा की है। डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए, समय से किए गए भारत के कठोर फैसले की डब्ल्यूएचओ सराहना करता है। संक्रमण को रोकने के लिए मरीजों की संख्या में कितनी कमी आएगी, अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन लोगों के बीच सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाए रखने सहित अन्य प्रभावी उपायों को करने में छह सप्ताह का देशव्यापी लॉकडाउन, वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने में मददगार साबित होगा।
डॉ. सिंह ने कहा कि बहुत सी बड़ी चुनौतियों के बावजूद, इस महामारी को परास्त करने में भारत पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस वायरस को परास्त करने के लिए परीक्षा की इस घड़ी में प्रत्येक व्यक्ति से अधिकतम योगदान अपेक्षित है।


मरने वालों में महाराष्ट्र से हर दूसरा

मनोज सिंह ठाकुर


मुम्बई। कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में बढते जा रहे हैं। भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो गई है जबकि 339 मरीजों ने दम तोड दिया है। देश में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में फैल गया है। महाराष्ट्र में कोरोना के केस बढ़कर 2334 हो गए हैं और मरने वाले लोगों का आंकड़ा 160 तक छू गया है, जिनमें से 101 की मौत सिर्फ मुंबई में हुई है।


मुंबई में 1540 कोरोना वायरस के मरीज हैं। सोमवार को महाराष्ट्र में कुल 352 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 242 नए केस मुंबई से ही हैं। वहीं, सोमवार को कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में 11 लोगों की मौत गई है, जिनमें 9 लोग मुंबई से हैं। इस तरह से देखा जाए तो देश में कोरोना से मरने वाला हर दूसरा शख्स महाराष्ट्र से है और हर तीसरा शख्स मुंबई से माना जाएगा। मुंबई को चीन के वुहान शहर की तरह कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बताया जा रहा है।
कोरोना मरीजों की संख्या मुंबई में बेतहाशा बढ़ रही है और मरीजों की मौत की संख्या भी सर्वाधिक हो रही है। महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलें और इसलिए बढ़ रही है क्योंकि यह वायरस धीरे-धीरे झुग्गियों में फैल रहा है।एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी कही जाने वाली धारावी के अलावा अब कोरोना का संक्रमण बांद्रा टर्मिनस से सटे बेहरामपाड़ा और कुर्ला के जरीमरी आदि झुग्गियों तक फैल गया है।


देशवासी लॉक डाउन का पालन करें।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, ”साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा।” गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम के संबोधन के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट किए और उनके इस फैसले की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।


गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ”आज जहां पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की जनता ने इससे लड़ने में एक उदहारण प्रस्तुत किया है. सरकार द्वारा समय पर लिए गए सभी निर्णय और जनता की उसमें सहभागिता इसकी परिचायक हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा COVID-19 को फैलने से रोकने व इसको समाप्त करने के लिए देशभर में किये गए लॉकडाउन को 03 मई तक बढाने का निर्णय भारत और भारतवासियों के जीवन और उनकी रक्षा के लिए लिया गया निर्णय है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।” गृहमंत्री ने कहा, ”सभी प्रदेश सरकारें जिस प्रकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहीं हैं वह सचमुच प्रशंसनीय है। अब हमें इस समन्वय को और अधिक प्रगाढ़ करना है जिससे सभी नागरिक लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें और किसी भी नागरिक को जरुरत की चीज़ों की समस्या भी ना हो।”


नेपाली मस्जिद में 3 भारतीय संक्रमित

पटना। बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण के लिए जिम्‍मेदार माने जा रहे तब्‍लीगी जमात के दर्जनों सदस्‍य अभी भी जगह-जगह छिपे हुए हैं। उन्‍हें खोजकर कोरोना की जांच कराने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। इस बीच लखीसराय के कजरा स्थित जंगल में कुछ संदिग्‍ध देखे गए हैं। सीमावर्ती नेपाल की मस्जिदों में भी कुछ कोरोना संदिग्‍ध पकड़े गए हैं।
मस्जिद से धराए एक दर्जन लोग, तीन कोरोना संदिग्‍ध :-
नेपाल के पर्सा जिला (वीरगंज) में एक सप्ताह पूर्व छपकहिया मस्जिद से हिरासत में लिए गए दर्जनभर लोगों में तीन के कोरोना संदिग्ध होने की सूचना है। तीनों भारतीय बताए गए हैं। हालांकि, नेपाल प्रशासन यह नहीं बता रहा कि वे भारत के किस प्रदेश के हैं।
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, जांच रिपोर्ट का इंतजार :-
पर्सा के सहायक जिला प्रमुख अधिकारी ललित कुमार बस्नेत ने बताया कि भारत से आकर तीन लोग मस्जिद में छिपे थे। उन्‍हें नारायणी उप क्षेत्रीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि तीनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट का इंतजार है।
लखीसराय जंगल में दिखे चार-पांच अनजान लोग :-
उधर, बिहार के लखीसराय जिले के कजरा जंगल में शनिवार की शाम ग्रामीणों ने कुछ अपरिचित लोगों को देखा। ग्रामीणों ने बताया कि चार-पांच लोग कुछ दिनों से इलाके में रह रहे थे। वहां के जनजाति समुदाय के लोगों ने जब उनसे पूछताछ शुरू की तो सभी शिवडीह गांव की तरफ भाग गए। राजघाट कोल के ग्रामीणों की सूचना पर शिवडीह के ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उनमें से एक को कब्जे में किया।
ग्रामीणों ने एक को पकड़ा, शेष को खोज रही पुलिस :-
घटना की बाबत कजरा थानाध्यक्ष रंधीर कुमार ने बताया कि पकड़ा गया व्‍यक्ति नवादा का है। उसके अनुसार वह भटककर आ गया है। स्‍वजन उसे लेने आ रहे हैं। लेकिन थानाध्‍यक्ष यह नहीं बता सके कि जब वह व्‍यक्ति भटककर आ गया था तो उसके साथ देखे गए लोग कौन थे और वे जंगल में क्‍यों भाग गए? पुलिस के अनुसार भागे लोगों की खोज की जा रही है। उनके मिलने के बाद ही स्थिति स्‍पष्‍ट होगी। हालांकि, ग्रामीणों का मानना है कि वे दिल्‍ली से लौटे तब्‍लीगी जमात के सदस्‍य हो सकते हैं।


दिल्लीः 24 लोगों की मौत,1510 संक्रमित

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के 356 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हुई। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1510 हो गई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, कुल मामलों में से 1071 वे हैं जिन्हें विशेष अभियान के जरिए केंद्रों में लाया गया है। सरकार ने पिछले महीने निजामुद्दीन इलाके में हुए एक धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित लोगों को पृथकवास में भेजने के उपाय किए थे। रविवार रात तक संक्रमितों की तादाद 1154 थी। इनमें से 24 लोगों की मौत हो गई थी। कोरोना वायरस से चार और मौत हुई हैं, जिसके बाद मृतकों की संख्या 28 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि 30 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक मरीज देश से बाहर चला गया है।


आईपीएल पर सभी संभावनाएं खत्म

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया। इसके बाद अब दुनिया की सबसे अमीर टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल पर किसी भी समय फैसला लिया जा सकता है।BCCI ने IPL को 15 अप्रैल तक स्थगित किया था, इस उम्मीद में कि अगर हालात सुधरते हैं तो कोई उपयुक्त विंडो देखकर टूर्नामेंट को आयोजित किया जा सके, लेकिन लॉकडाउन के 3 मई तक बढऩे से सभी संभावनाएं खत्म हो गईं। आईपीएल टूर्नामेंट पर कभी भी फैसला होने की संभावना है। टूर्नामेंट को रद्द भी किया जा सकता है। कोरोना की वजह विंबलडन और ओलंपिक खेलों पर पहले ही ग्रहण लग चुका है। ऐसे में आईपीएल का आयोजन कैसे हो सकता है यह बड़ा सवाल है।


कोरोना वायरस के कारण भारत में 10,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जबकि इनमें से 339 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL को लेकर बड़ा बयान दिया था। सौरव गांगुली ने कहा था कि मौजूदा हालात में इस पर सोचा भी नहीं जा सकता है।


सौरव गांगुली ने कहा, अभी जो हालात हैं उनमें IPL का आयोजन होना मुश्किल है। इस समय एयरपोर्ट बंद हैं, लोग घरों में फंसे हैं, दफ्तर बंद हैं, कोई भी कहीं नहीं जा सकता और ऐसा लग रहा कि मई के मध्य तक ऐसा ही चलता रहेगा। गांगुली ने कहा था कि जब पूरी दुनिया में सबकुछ बंद है तो खिलाड़ी कैसे आएंगे और अगर खिलाड़ी नहीं आते हैं तो फिर टूर्नामेंट का आयोजन कैसे कराना संभव हो पाएगा। आपको खिलाड़ी कहां से मिलेंगे, खिलाड़ी यात्रा कहां से करेंगे। यह तो बेहद साधारण कॉमन सेंस की बात है, पूरी दुनिया में किसी भी तरह से खेल के पक्ष में इस वक्त कुछ भी नहीं है, आईपीएल तो भूल ही जाइए।


बेलारूस के राष्ट्रपति का अजीब दावा

मिन्स्क। वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने लगभग पूरी दुनिया में पांव पसार लिये हैं। इस वासरस से दुनिया 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1.20 लाख के करीब लोगों की मौत हो गई है। वहीं भय के इस माहौल में कई ऐसी जानकारियां सोशल मीडिया पर चल रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि इनके इस्तेमाल से कोरोना वायरस के असर को कम किया जा सकता है और इसको फैलने से रोकने के लिए और इसके इलाज के लिए कई तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं। वहीं अब वोडका को कोरोना की दवा बता चुके बेलारूस के राष्ट्रपति ने एक और अजीबोगरीब दावा किया है। अलेक्जेंडर लूकाशेन्को ने कहा है कि उनके देश में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है और ना ही आगे कोई मरेगा। हालांकि, बेलारूस में आधिकारिक तौर से कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा दो दर्जन से अधिक है। इतना ही नहीं, कोरोना वायरस को लेकर अलेक्जेंडर ने कहा है कि वोडका पीने, ट्रैक्टर चलाने, बकरियों के साथ खेलने और साउना से यह बीमारी ठीक हो जाती है।



ब्रिटिश मीडिया में अलेक्जेंडर को तानाशाह कहा जाता है। अलेक्जेंडर पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि वे डॉक्टर और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं और वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इससे बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो सकती है। राष्ट्रपति अलेक्जेंडर ने लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है और देश के 95 लाख लोगों को संबोधित करते हुए कहा- हमने उन दवाओं की खोज कर ली है जिससे लोग कोरोना से ठीक हो जाते हैं। 65 साल के अलेक्जेंडर 25 सालों से अधिक समय से देश की सत्ता पर काबिज हैं। हालांकि, उन्होंने विस्तार से नहीं बताया कि किन दवाओं से वे कोरोना बीमारी को ठीक करने की बात कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि लोग डरे हुए हैं। इसलिए लोगों से कहा कि देश में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। कोरोना वायरस से पीडि़त लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति अलेक्जेंडर ने कहा- चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे देश में कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है। मैं इसे सार्वजनिक तौर से कह रहा हूं। राष्ट्रपति ने मौत के आंकड़ों के संबंध में कहा कि उन लोगों की मौत किसी अन्य बीमारी से हुई है जिनसे वे पहले से जूझ रहे थे। राष्ट्रपति अलेक्जेंडर ने यहां तक दावा किया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी उनसे सहमत है। 


लॉक डाउन उल्लंघन, पासपोर्ट न नौकरी

जयपुर। राजस्थान में संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह राज्य में 48 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। यह सभी जयपुर से हैं। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 945 पर पहुंच गई है। भीलवाड़ा के बाद अब राज्य में जयपुर और जोधपुर से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जयपुर में संक्रमितों की कुल संख्या 420 पर पहुंच गई है। वहीं, जोधपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 122 (40 ईरान से आए) है।


प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले सावधान हो जाएं। जिन लोगों के खिलाफ पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज करेगी वे न तो पासपोर्ट बना सकेंगे और न ही उनकी सरकारी नौकरी लग सकेगी। दरअसल, पुलिस अब ऐसे लोगों के खिलाफ चालान पेश करने जा रही है। ऐसे लोगों के बारे में भी जयपुर समेत अन्य जिलों में जानकारी मांगी गई है जिनके खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं और सरकारी नौकरी में हैं। लॉकडाउन से अब तक सिर्फ जयपुर में 556 केस दर्ज हुए हैं। इनमें 830 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित विभाग को लिखा जा रहा है। 830 आरोपियों में से 570 की उम्र 20 से 40 के बीच हैं।


प्रदेश को 4 जोन में बांटने की तैयारी


राज्य सरकार ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश को चार जोन में बांटने की तैयारी कर रही है। इसमें जयपुर और जोधपुर समेत 13 जिलों को रेड जोन में रखा गया है। यानी यहां पर लॉकडाउन के दौरान ज्यादा सख्ती की जाएगी। हालांकि, इसकी सरकार की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।


रेड कैटेगरी: जयपुर, बांसवाड़ा, टोंक, भरतपुर में वैर और बयाना, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर का पोकरण, झालावाड़ का पिड़ावा, झुंझुनू का गुढ़ा गौड़जी और मंडावा, दौसा, कोटा और चूरू।


ऑरेंज कैटेगरी:अलवर, डूंगरपुर, नागौर, खेतड़ी, अजमेर।


येलो कैटेगरी: धौलपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, करौली, पाली, सीकर, उदयपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़।


ग्रीन कैटेगरी: श्रीगंगानगर, बारां, बूंदी, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, जालौर, सिरोही।


केवल जयपुर में कुल 420 संक्रमित

जयपुर। जयपुर न केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है। आबादी के अनुपात में देखें तो 40 लाख लोगाें के इस शहर में 420 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जो इस लिहाज से मुंबई और दिल्ली से भी आगे है। मुंबई में प्रति 40 लाख करीब 274 और दिल्ली में 225 संक्रमित हैं। हालांकि, जांच के मामले में जयपुर का रिकॉर्ड दिल्ली से भी बेहतर है। प्रति हजार लोगों में दिल्ली के मुकाबले यहां दोगुनी जांचें हाे चुकी हैं। जयपुर में सोमवार को ब्रह्मपुरी निवासी 22 वर्षीय गर्भवती को कोरोना संक्रमित मिली है। यह राज्य में गर्भवती के संक्रमण का पहला मामला है।
सीकर: शहर के शास्त्री नगर इलाकेे में रहने वाले युवक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए डॉक्टरों ने भर्ती किया था। तीन दिन से युवक का इलाज किया जा रहा था। सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए थे। सोमवार को आइसोलेशन वार्ड से युवक छत पर पहुंच गया। इसके बाद छत से पाइप के सहारे उतरकर फरार हो गया। फिलहाल, उसकी तलाश की जा रही है।
33 में से 25 जिलों में पहुंचा कोरोना


राज्य में सबसे ज्यादा जयपुर में 420 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 122 (इसमें 40 ईरान से आए), टोंक और बांसवाड़ा में 59-59, कोटा में 49, जैसलमेर में 43 (इसमें 14 ईरान से आए), बीकानेर में 34, झुंझुनूं में 31 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 15, चूरू में 14, दौसा में 11, अलवर में 7, नागौर में 6, डूंगरपुर और अजमेर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें भीलवाड़ा में 2, जयपुर में 5, जबकि बीकानेर, जोधपुर, कोटा और टोंक में 1-1 व्यक्ति ने जान गंवाई है।


चीन में फिर वायरस पसार रहा पैर

बीजिंग। कोरोना वायरस ने एक बार फिर चीन में पैर पसारना शुरू कर दिया है। विदेश से आए ज्यादातर लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले दो-तीन दिनों के अंदर ही सैकड़ों कोरोना के मरीज मिले हैं। ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है और ज्यादातर देशों में लॉकडाउन जारी है तो चीन में पाबंदिया धीरे-धीरे हटाई जा रही थी। चीन में आम लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट रही थी लेकिन इसी बीच कोरोना ने भी एक बार फिर चीन में पैर पसारना शुरू कर दिया है।


द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों में चीन में एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक इस रविवार को वहां 108 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि शनिवार को 99 और शुक्रवार को 46 मामलों की पुष्टि हुई थी। इनमें से 10 मामले ऐसे हैं जिसमें मरीज विदेश से लौटा था। जबकि सात कोरोना पॉजिटिव चीन के हीलोंगजियांग से आए हैं जो रूसी सीमा के बेहद करीब है। अधिकारियों ने चीनी लोगों के कोरोना वायरस के साथ रूसी सीमा को पार कर देश लौटने वाले लोगों पर ध्यान देने का आदेश दिया है। बता दें कि चीन के शंघाई में रूस से एक विमान में उड़ान भरने वाले 51 चीनी नागरिक कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 21 ऐसे कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है जो हेइलोंगजियांग प्रांत से संबंध रखते हैं।


बता दें कि वुहान में अधिकारियों ने पहले ही प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है लेकिन हार्बिन के साथ ही सीमा से सटे शहर सूफीने में वुहान की तरह ही लॉकडाउन कर दिया गया है। चूंकि फरवरी में रूस ने चीन से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को बंद कर दिया था इसलिए लोगों के लिए चीन लौटने के लिए सूफीने एक प्रमुख मार्ग बन गया था। हेइलोंगजियांग की राजधानी के सीमावर्ती शहर सुइफे और हार्बिन में विदेश से आए लोगों को 28 दिनों के क्वारनटीन रहने के साथ-साथ सभी तरह के टेस्ट कराने का आदेश जारी कर दिया गया है।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...