मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

केवल जयपुर में कुल 420 संक्रमित

जयपुर। जयपुर न केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है। आबादी के अनुपात में देखें तो 40 लाख लोगाें के इस शहर में 420 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जो इस लिहाज से मुंबई और दिल्ली से भी आगे है। मुंबई में प्रति 40 लाख करीब 274 और दिल्ली में 225 संक्रमित हैं। हालांकि, जांच के मामले में जयपुर का रिकॉर्ड दिल्ली से भी बेहतर है। प्रति हजार लोगों में दिल्ली के मुकाबले यहां दोगुनी जांचें हाे चुकी हैं। जयपुर में सोमवार को ब्रह्मपुरी निवासी 22 वर्षीय गर्भवती को कोरोना संक्रमित मिली है। यह राज्य में गर्भवती के संक्रमण का पहला मामला है।
सीकर: शहर के शास्त्री नगर इलाकेे में रहने वाले युवक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए डॉक्टरों ने भर्ती किया था। तीन दिन से युवक का इलाज किया जा रहा था। सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए थे। सोमवार को आइसोलेशन वार्ड से युवक छत पर पहुंच गया। इसके बाद छत से पाइप के सहारे उतरकर फरार हो गया। फिलहाल, उसकी तलाश की जा रही है।
33 में से 25 जिलों में पहुंचा कोरोना


राज्य में सबसे ज्यादा जयपुर में 420 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 122 (इसमें 40 ईरान से आए), टोंक और बांसवाड़ा में 59-59, कोटा में 49, जैसलमेर में 43 (इसमें 14 ईरान से आए), बीकानेर में 34, झुंझुनूं में 31 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 15, चूरू में 14, दौसा में 11, अलवर में 7, नागौर में 6, डूंगरपुर और अजमेर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें भीलवाड़ा में 2, जयपुर में 5, जबकि बीकानेर, जोधपुर, कोटा और टोंक में 1-1 व्यक्ति ने जान गंवाई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...