मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

चीन में फिर वायरस पसार रहा पैर

बीजिंग। कोरोना वायरस ने एक बार फिर चीन में पैर पसारना शुरू कर दिया है। विदेश से आए ज्यादातर लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले दो-तीन दिनों के अंदर ही सैकड़ों कोरोना के मरीज मिले हैं। ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है और ज्यादातर देशों में लॉकडाउन जारी है तो चीन में पाबंदिया धीरे-धीरे हटाई जा रही थी। चीन में आम लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट रही थी लेकिन इसी बीच कोरोना ने भी एक बार फिर चीन में पैर पसारना शुरू कर दिया है।


द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों में चीन में एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक इस रविवार को वहां 108 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि शनिवार को 99 और शुक्रवार को 46 मामलों की पुष्टि हुई थी। इनमें से 10 मामले ऐसे हैं जिसमें मरीज विदेश से लौटा था। जबकि सात कोरोना पॉजिटिव चीन के हीलोंगजियांग से आए हैं जो रूसी सीमा के बेहद करीब है। अधिकारियों ने चीनी लोगों के कोरोना वायरस के साथ रूसी सीमा को पार कर देश लौटने वाले लोगों पर ध्यान देने का आदेश दिया है। बता दें कि चीन के शंघाई में रूस से एक विमान में उड़ान भरने वाले 51 चीनी नागरिक कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 21 ऐसे कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है जो हेइलोंगजियांग प्रांत से संबंध रखते हैं।


बता दें कि वुहान में अधिकारियों ने पहले ही प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है लेकिन हार्बिन के साथ ही सीमा से सटे शहर सूफीने में वुहान की तरह ही लॉकडाउन कर दिया गया है। चूंकि फरवरी में रूस ने चीन से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को बंद कर दिया था इसलिए लोगों के लिए चीन लौटने के लिए सूफीने एक प्रमुख मार्ग बन गया था। हेइलोंगजियांग की राजधानी के सीमावर्ती शहर सुइफे और हार्बिन में विदेश से आए लोगों को 28 दिनों के क्वारनटीन रहने के साथ-साथ सभी तरह के टेस्ट कराने का आदेश जारी कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...