शनिवार, 19 अक्तूबर 2019

नोएडा में दूसरा सबसे बड़ा हेलीपोर्ट


नोएडा में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा हेलीपोर्ट


देवेंद्र गुर्जर


गौतमबुध नगर। दिल्ली के बाद नोएडा में देश का दूसरा सबसे बड़ा हेलीपोर्ट बनने जा रहा है। इसका संचालन चार हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता एजेंसियां कर सकती हैं। नोएडा प्राधिकरण ने मास्टर प्लान 2031 में परियोजना को शामिल कर बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी है।


सेक्टर-151ए में 10 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। परियोजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर बनाई गई है। जल्द ही सलाहकार कंपनी का चयन होगा। इसके लिए रिक्यूवेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी होगी, जो परियोजना को समझाने के लिए पूरी योजना का ब्ल्यूप्रिंट तैयार करेगी, जिसमें प्राधिकरण की जमीन लागत निकालने के साथ-साथ सुविधा शुरू होने से होने वाली आय का पूरा लेखा-जोखा शामिल होगा। साथ ही नोएडा की प्रॉपर्टी इस परियोजना से कितना बूम मार सकती है, कितना नया निवेश होगा, इसका भी पता लग जाएगा। इसके बाद प्राधिकरण को परियोजना का खाका हस्तगत होगा।


बता दें कि देश में चार एजेंसियां हैं, जो हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करती हैं। इनमें पवन हंस व एसआईटीसी के अलावा दो अन्य शामिल हैं। पवन हंस का कार्यालय नोएडा सेक्टर-एक में है। सेक्टर-151ए स्थित हेलीपोर्ट पर हेलीकॉप्टर उतरने के लिए आठ हेलीपेड बनाए जाएंगे। हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए केबिन बनाए जाएंगे, इनकी पार्किग की व्यवस्था होगी। पहले चरण में योजना की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो रही है, जिसे क्लीयरेंस के लिए आइआइटी भेजा जाएगा। वहां से संस्तुति मिलने पर राज्य सरकार से मंजूरी ली जाएगी। जहां पर हेलीपोर्ट बनाया जाएगा।


एसएसबी ने पकड़ा लाखों का अवैध कपड़ा

एसएसबी ने पकड़ा लाखों का कपड़ा, एक गिरफ्तार


कपड़ों से भरी एक पिकप भी बरामद की गई


आदर्श श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। पलिया कलां खीरी के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा थाना अंतर्गत पिलर संख्या 750/1 के निकट से पच्चीस लाख की कीमत का कपड़ा, एक पिकप व उसके ड्राइवर सतनाम सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी बंडा को एसएसबी ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। आपको बता दें कि नेपाल में सर्दी का मौसम आते ही गर्म ऊनी कपड़े और कपड़ों के थान की मांग काफी बढ़ जाती है जिसके चलते कपड़ों के तस्कर भी सक्रिय हो रहे हैं। पकड़ा गया कपड़ा पलिया के कई बड़े कपड़ा व्यापारियों का बताया गया है!


39 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेन्ट संजीव कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 750/1 से एक पिकअप ड्राइवर सहित कपड़ा पकड़ा गया है जिस कार्यवाही में एसएसबी गौरीफंटा के इंस्पेक्टर जसवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर कुंदन सिंह सहित कई एसएसबी के जवान शामिल हुए! पकड़े गए कपड़े व वाहन को उसके ड्राइवर सहित कस्टम के हवाले कर दिया गया है ! उन्होंने बताया कि एसएसबी इस मामले में तह तक जाकर कार्रवाई करेगी!


कांग्रेस ने आस्था-सभ्यता को तवज्जो नहीं दी

ऐलनाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के ऐलनाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमले किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि कपूरथला से तरन तारन के पास गोविंदवाल साहिब तक जो नया नेशनल हाईवे बना है, उसको अब गुरु नानक देव जी मार्ग के नाम से जाना जाएगा। करतापुर साहिब का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की, NDA की सरकार को एक और सौभाग्य मिला है। हमारे गुरु के पवित्र स्थान, करतारपुर साहिब और हम सभी के बीच की दूरी अब समाप्त होने वाली है। लेकिन कांग्रेस और उसके कल्चर से जुड़े दलों ने हिंदुस्तानियों की आस्था, परंपरा और संस्कृति को कभी मान नहीं दिया। 


भक्तों को गुरु से नहीं करना चाहिए अलग


कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1947 में जो, बंटवारे की रेखा खींचने के लिए जिम्मेदार थे, क्या उनको ये ख्याल नहीं था, कि सिर्फ 4 किलोमीटर के फासले से भक्तों को गुरु से अलग नहीं किया जाना चाहिए? इसके बाद भी, 70 सालों में क्या इस दूरी को मिटाने के प्रयास कांग्रेस की सरकार को नहीं करने चाहिए थे।


इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की जो अप्रोच हमारे इन पवित्र स्थानों के साथ रही, वही अप्रोच जम्मू कश्मीर के साथ भी रही। 70 साल तक समस्याओं में उलझाते रहे, सार्थक समाधान के लिए ईमानदार कोशिश ही नहीं की।


फिर उठा अनुच्छेद 370 का मुद्दा


अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया और आरोप लगाते हुए कहा कि पहले दिल्ली में सोई हुई कांग्रेस सरकार एक के बाद एक करके कश्मीर के हालात बिगाड़ती गई। प्रारंभ के दिनों में पाकिस्तान की मदद से हमारा कुछ हिस्सा छीन लिया गया। उसके कुछ सालों के बाद योजनाबद्ध तरीके से, कश्मीर जिस परंपरा के लिए जाना जाता है, उस सूफी सोच को दफना दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गलत नीति और रणनीति से देश को तबाह करके रख दिया।


प्रधानमंत्री ने कहा कि 70 साल तक कश्मीर के लोगों को आपने टेम्परेरी साइकोलॉजी के द्वारा परमानेंट की ओर जाने के लिए अलगाववाद की ओर जाने के लिए रास्ता दिखाया था। इसलिए भाइयों मैंने टेम्परेरी खत्म कर दिया है। जब आपने मुझे दोबारा पांच साल के लिए परमानेंट बना दिया तो मैं टेम्परेरी क्यों चलने दूं।


अमित शाह ने दी कांग्रेस को चुनौती

नवापुर। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती दी कि वह यह घोषणा करें कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आती है तो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को लागू करेगी। नंदूरबार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने विशाल जनमत से दूसरी बार सत्ता में आने के बाद पहला काम अनुच्छेद 370 को खत्म करने का किया है। यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था। उन्होंने कहा कि विशेष प्रावधानों की वजह से पाकिस्तान ने राज्य में आतंकवाद को भड़काया। जिसमें 40 हजार से ज्यादा लोग मारे गए। शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी सिर्फ अपने वोट बैंक को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहते हैं कि महाराष्ट्र का अनुच्छेद 370 से क्या वास्ता है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह यह घोषणा करें कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को लागू करेगी। अब भी विधानसभा चुनाव होने में एक दिन बचा हुआ है।


कॉमेडी सर्कस नहीं सरकार चलाएं: गांधी

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की टिप्पणी को लेकर शनिवार को सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्रियों का काम कॉमेडी सर्कस चलाना नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था को सुधारना है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा नेताओं को जो काम मिला है उसको करने की बजाय वे दूसरों की उपलब्धियों को झुठलाने में लगे हैं। नोबेल पाने वाले ने अपना काम ईमानदारी से किया, नोबेल जीता। प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा, अर्थव्यवस्था ढही जा रही है। आपका काम उसको सुधारना है न कि कॉमेडी सर्कस चलाना। 


दरअसल, गोयल ने अर्थशास्त्र के क्षेत्र में 2019 के नोबेल पुरस्कार के लिए चुने गये भारतीय-अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को शुक्रवार को वाम की ओर झुकाव वाला बताया। गोयल ने पुणे में संवाददाताओं से कहा कि मैं अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार जीतने की बधाई देता हूं। आप सभी जानते हैं कि उनकी सोच पूरी तरह वाम की ओर झुकाव वाली है। भाजपा नेता ने कहा कि बनर्जी ने कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित 'न्याय' योजना का समर्थन किया और भारत की जनता ने उनकी सोच को नकार दिया। बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगा रही है और इस समय उपलब्ध आंकड़े बहुत जल्द देश की अर्थव्यवस्था के उबरने का आश्वासन नहीं देते।


थम गया है चुनावी प्रचार,संपर्क बाकी

नई दिल्ली। हरियाणा-महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और यूपी के 11, हिमाचल प्रदेश के दो सीटों पर उपचुनावों के लिए शनिवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 जबकि हरियाणा में 90 सीटे हैं। इसके अलावा, देश के अलग-अलग राज्यों में 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी है।21 अक्तूबर को मतदान है। यूपी विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए 110 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रदेश में सहानपुर की गंगोह, रामपुर जिले की रामपुर, अलीगढ़ की इगलास, लखनऊ की कैंट, कानपुर नगर की गोविंद नगर, चित्रकूट की मानिकपुर, प्रतापगढ़ की प्रतापगढ़, बाराबंकी की जैदपुर, आंबेडकर नगर की जलालपुर, बहराइच की बलहा और मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।


भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने चुनावी सभाएं और बैठकें की हैं। वहीं कांग्रेस के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और सपा के लिए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित अन्य नेताओं ने भी प्रचार किया है।


हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्तूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की समयावधि के दौरान किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार बंद हो जाता है।


हिमाचल के धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव से पहले शनिवार को चुनावी शोर थम जाएगा। रविवार को प्रत्याशी और कार्यकर्ता डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे। प्रचार के बंद होने के बाद जिले से बाहर के नेता तत्काल जिला छोड़ देंगे।


रोहित का अफ्रीका के खिलाफ शतक

रांची। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की सीरीज में तीसरे शतक के साथ अपने करियर में 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए है। रोहित शर्मा ने झारखंड क्रिकेट संघ मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपना शतक पूरा किया। इस सीरीज में रोहित का यह तीसरा शतक है। रोहित ने विशाखापट्टनम में आयोजित पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था। इस सीरीज से पहले रोहित के नाम सिर्फ तीन शतक थे लेकिन उनके नाम 30 टेस्ट मैचों में छह शतक हो गए हैं। रोहित ने अब तक कुल 30 टेस्ट मैचों की 51 पारियों में 46.58 के औसत से 2003 रन बना लिए हैं। उनके नाम 10 अर्धशतक भी हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पहला छक्का जड़ते ही वे आइसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सबसे ज्यादा छक्के जडऩे वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे मैच की अपनी चौथी पारी में 14वां छक्का जड़ा और बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया, जो एशेज सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं। रोहित शर्मा के नाम 14 छक्के, बेन स्टोक्स के 13, मयंक अग्रवाल के 7 और रवींद्र जडेजा के नाम 7 छक्के हैं।


कमलेश हत्याकांड की जांच करेगी एनआईए

कमलेश तिवारी मर्डर केस की जांच करेगी एनआईए


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूप दिखाया है। उन्होंने इस मर्डर केस की जांच एनआईए से कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एसआईटी (एसआईटी) एनआईए को इसमें मदद करेगी।


बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी शनिवार शाम को महाराष्ट्र में चुनावी जनसभा करने के बाद लौटने पर कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। कमलेश तिवारी के परिजनों और लखनऊ प्रशासन के बीच समझौता हो गया है। समझौते के तहत प्रशासन ने कमलेश तिवारी के परिजनों को आर्थिक मदद देने, बड़े बेटे के लिए सरकारी नौकरी की अनुशंसा करने, लखनऊ शहर के अंदर एक उचित मकान की व्यवस्था करने और परिवार की सुरक्षा के लिए 48 घंटे में उचित व्यवस्था करने की बात कही है।


वैसे तो समझौते में बहुत सारी बातें हैं। लेकिन कमलेश तिवारी के शुभचिंतकों और प्रशासन के बीच जिन मांगों पर सहमति बनी है उनमें कुछ खास मांग ये हैं, कमलेश तिवारी के परिजनों को लखनऊ शहर के अंदर एक उचित मकान की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं परिजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 48 घंटे के अंदर सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी।


14 लाख के अवैध मादक पदार्थ बरामद

 क्राइम ब्रांच पुलिस टीम व सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए करीब चौदह लाख की चरस,गांजा, स्मेक बरामद व मोबाइल,इलेक्ट्रॉनि कांटे आदि भी किए बरामद


एसएसपी अभिषेक यादव ने क्राइम ब्रांच पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपये पुरस्कृत करने कि की घोषणा, व सिविल लाइन पुलिस टीम की इस सफ़लता पर की हौसला अफ़जाई


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव का करीब सौ दिन के बेहतरीन कार्यकाल में पुलिस बल में आमूलचूल परिवर्तन तो देखने को मिला ही है। वही इनकी कम्युनिटी पुलिसिंग भी लाजवाब है ओर साथ ही अपराधियों पर नकेल भी मजबूती के साथ कस रहे है। इनके समय में मुजफ्फरनगर पुलिस ने कई बेहतर अच्छे कारनामों को अंजाम दिया है जिस कारण पुलिस का मनोबल बढ़ा हुआ है।


एसएसपी अभिषेक यादव व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के द्वारा अपने अधिनस्थों को गुडवर्क पर शाबाशी देना और उनका उत्साहवर्धन करना वास्तव में हर प्रकार से प्रशंसनीय है। वही एक बार फिर पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के नेतृत्व में दोनो संयुक्त टीमो में क्राइम ब्रांच टीम में उप निरीक्षक प्रवेश शर्मा,थानाध्यक्ष सिविल लाइन समय पाल अत्री उप निरीक्षक अनित यादव, उप निरीक्षक राधेश्याम यादव हैड कांस्टेबल अशोक खारी, हैड कांस्टेबल अरविंद कुमार, कॉस्टेबल सोनू शर्मा, कॉन्स्टेबल जितेंद्र त्यागी,कॉस्टेबल हरविंदर, कॉस्टेबल विनीत,कॉस्टेबल  सत्येंद्र,कॉन्स्टेबल विकेश कुमार व कॉस्टेबल पंकज कुमार ने वह कर दिखाया जिसकी उनसे आशा की जाती रही हैं।


कुछ समय पूर्व भी क्राइम ब्रांच ने लखिया इनामी रोहित सांडू को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था ओर उसके बाद करोड़ो रूपये की अवैध शराब के साथ ऐसे लोगो को पकड़ कर बेनकाब किया था जो अवैध रूप से शराब बनाकर लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहें थे। इसी शानदार गुडवर्क पर एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल को ऐसे बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर व अपनी बेहतरीन कार्यशैली का लोहा मनवाकर शासन स्तर तक वाह वाही मिली थी।


ओर एक बार फिर बेहतरीन परफॉर्मेंस का नमूना दिखाते हुए क्राइम ब्रांच व थानां सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने उच्चाधिकारियों के मार्ग निर्देशन में नशे का कारोबार करने वाले ऐसे गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।


जो अवैध चरस,गांजा व स्मेक का धंधा कर युवाओं को नशे का आदी बनाते थे इनके पकड़े जाने से नशा खोरी में लगेगी लगाम तो वही ऐसे अवैध नशा खोरो के खिलाफ़ सख्त कानूनी कार्यवाही से आमजन में पुलिस का हो रहा हैं इकबाल बुलंद। प्रेस वार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि यह एक सरकारी भांग के ठेके का लाइसेंस अपने रिश्तेदार सोनू पुत्र अतर सिंह निवासी सेनपुर थानां बुढ़ाना के नाम पर लिया हुआ हैं तो वही यह लोग ठेके की आड़ में अवैध धंधे करते हैं और अंतर राज्य में अपना नेतत्व फैलाकर अवैध नशे का कारोबार करते थे।


क्राइम ब्रांच टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर राज्य स्तर पर अवैध मादक पदार्थों चरस, गांजा,स्मैक आदि का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 6 शातिर तस्करो को गिरफ्तार किया है तो वहीं उनके कब्जे से लगभग ₹1200000 का 65 किलो, 50 ग्राम गांजा, व एक लाख रुपये की 40 ग्राम स्मैक एवं पचास हजार रुपये  की डेढ़ किलोग्राम चरस व 32000 पैकिंग की पन्नी एवं पांच इलेक्ट्रॉनिक कांटे तथा 11 मोबाइल फोन व अन्य सामान भी पुलिस टीम ने बरामद किया है जिनकी कीमत करीब ₹1400000 बताई जा रही है।


तो वही शातिर तस्करों के नाम मनोज पुत्र श्रीचंद् बुढ़ाना व रजनीश पुत्र राम भजन  ग्राम गड़नापुर थाना हरपालपुर हरदोई, व तीसरे का नाम जितेंद्र पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी क्वारसी जनपद अलीगढ़ व चौथे आरोपी का नाम बालेंद्र पुत्र राजवीर निवासी कुरथल थाना बुढ़ाना व पांचवे आरोपी का नाम राहुल पुत्र जय कुमार निवासी कुरथल थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर व छठे आरोपी का नाम संजय पुत्र रामपाल निवासी पंडारी नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई बताया जा रहा है। वहीं फरार हुए तस्कर का नाम प्रमोद पुत्र धन्नी निवासी छपरगढ़ थाना दनकौर जनपद गौतम बुध नगर बताया जा रहा हैं।


इस बेहतरीन गुड वर्क को अंजाम देने वाली संयुक्त टीमों में क्राइम ब्रांच टीम में उप निरीक्षक प्रवेश शर्मा, थानाध्यक्ष सिविल लाइन समय पाल अत्री उप निरीक्षक अनित यादव, उप निरीक्षक राधेश्याम यादव हैड कांस्टेबल अशोक खारी, हैड कांस्टेबल अरविंद कुमार, कॉस्टेबल सोनू शर्मा, कॉन्स्टेबल जितेंद्र त्यागी,कॉस्टेबल हरविंदर, कॉस्टेबल विनीत,कॉस्टेबल  सत्येंद्र,कॉन्स्टेबल विकेश कुमार व कॉस्टेबल पंकज कुमार आदि रहे। तो वही उच्च अधिकारियों ने 25 हजार रुपये पुरस्कृत करने की घोषणा तथा  क्राइम ब्रांच टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस टीम की हौसला अफजाई कर उनकी पीठ भी थपथपाई है।


वाहनों से डीजल चुराने वाले गिरफ्तार

नई मंडी पुलिस ने मुठभेड़ में वहानों से तेल चुराने वाले गैंग को किया गिरफ्तार


भारी मात्रा में डीजल व डीजल चोरी करने के उपकरण भी पुलिस ने किए बरामद


नई मंडी प्रभारी संजीव कुमार  व उनकी पुलिस टीम के लगातार गुडवर्क जारी,अपराधियों पर पुलिस पढ़ रही भारी


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस के बेहतरीन कारनामों से आमजन बेहदखुश नजर आ रहा हैं तो वही थानाप्रभारी नई मंडी संजीव कुमार व उनकी टीम की तत्प्रता से अपराधीयों के हौसले पस्त होते दिखाई दे रहें तथा लगातार सफलताओं का दौर शुरू किया हुआ हैं और अपनी बेहतरीन पुलिसिंग का नमूना पेश किए हुए हैं तो वही एसएसपी अभिषेक यादव व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के मार्गदर्शन में व पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीश भदौरिया के नेतृत्व में थानाप्रभारी नई मंडी संजीव कुमार व एसएसआई संजय कुमार,एसआई करन नागर, व उनकी टीम को एक ऐसी सफलता मिली जो हाईवे पर खड़े वहानों से डीजल तेल चोरी करने वाले गैंग को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया यह तेल चोर गिरोह तेल चोरी कर बेच देता था।


थाना नई मंडी प्रभारी संजीव कुमार को मुखबिर की सूचना मिली थी कुछ लोग वाहनों से डीजल चोरी कर कर रहे हैं जिस पर थाना प्रभारी नई मंडी संजीव कुमार ने एक टीम गठित कर मुखबिर की बताई हुई जगह जौली रोड ईदगाह के पास कुकड़ा हाईवे के पास  एसएसआई संजय कुमार व उप निरीक्षक करण नागर हेड कांस्टेबल अजय कुमार कांस्टेबल तरुण पाल कॉस्टेबल सविंदर कॉस्टेबल गजेंद्र कॉस्टेबल जयदीप ने दबिश दी तो पुलिस को आता देख तेल चोर गिरोह ने नई मंडी पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया जिसपर नई मंडी पुलिस ने भाग रहे बदमाशों को चारों ओर से घेर  कर गिरफ्तार किया पकड़े गए शातिर तेल चोर गिरोह से नई मंडी पुलिस ने एक मस्कट 315 बोर मय एक खोका कारतूस व पांच जिंदा  कारतूस 315 बोर व दो अदद  छुरी तथा एक 10 टायरा ट्रक जिसपर फर्जी नम्बर की नम्बर प्लेट लगाओ हुई थी व 320 लीटर डीजल मय डीजल चुराने के उपकरण की 3 बाल्टी एक पाइप 1 बोल्ट रिवर्च गैज आदि भी पुलिस ने बरामद किया हैं।


तो वही पकड़े गए तेल चोर गैंग के नाम ब्रजपाल उर्फ बिरजू पुत्र ब्रह्मपाल सिंह निवासी ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर व दूसरे आरोपी का नाम उमेद पुत्र की लीला निवासी खोकनी  थाना खतौली व तीसरे आरोपी का नाम जाकिर पुत्र बदरुद्दीन कादयान कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर जिला मेरठ को गिरफ्तार किया है तो वही गुल्लू पुत्र निवासी सिंघावली थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ वह दूसरे फरार आरोपी जाहिद निवासी थाना सिखेड़ा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ हाल पता रोटा बाईपास मेरठ मौके से फरार होने में सफल रहा।


नगर-निगम में 36 लाख का घोटाला

बरेली। नाला निर्माण में खेल करने का मामला सामने आया है।पुराने नाले की मरम्मत कराकर 36 लाख रुपए हजम करने में लगे इंजीनियरों पर कार्रवाई की तलवार लटक चुकी है। शनिवार को नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन ने निरीक्षण के दौरान इस तरह की तमाम खामियां पकड़ी है।सीबीगंज स्थित खलीलपुर में नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण कर नाला निर्माण,सफाई व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था परखी।नगर आयुक्त ने सबसे पहले छोटी बाजार कबाड़ बन चुकी दुकानों का निरीक्षण किया।इसके बाद खलीलपुर में 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नाले का निरीक्षण किया तो वहां पुराने नाले पर ही मरम्मत का कार्य चल रहा था।इंजीनियर से पूछताछ में तमाम खामियां सामने आई है।बताया जा रहा है कि निर्माण विभाग ने पुराने नाले की ही मरम्मत कराकर उसको कागजों में नया नाला दिखा दिया। इसको लेकर इंजीनियरों से जवाब तलब किया गया है।इस मौके पर मुख्य अभियंता संजय सिंह चौहान, अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना सहित अधिकारी मौजूद रहे।।


रिपोर्ट:कपिल यादव


प्रयागराज विकास प्राधिकरण का भ्रष्टाचार

प्रयागराज ! एंटी करप्शन कमेटी के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा विकास प्राधिकरण प्रयागराज के यहां से बनाए जा रहे मकान गुरु शंकर मिश्रा न्यू मानस नगर नैनी जनपद प्रयागराज के संबंध में जन सूचना अधिकार के तहत विगत 6 अगस्त को सूचना मांगी गई थी। मांगी गई सूचना के संबंध में जैसे ही विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी जोन 4 आलोक कुमार पांडेय को हुई, उन्होंने अपने आप को बचाने के लिए बैक डेट में 2 अगस्त को पत्रांक संख्या 77 से थाना नैनी को इस विषय का पत्र जारी कर दिया की मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवाया जाए। और इस कार्यवाही की जानकारी उन्हें भी दी गई कि विकास प्राधिकरण के यहां से कार्यवाही की गई है !


मांगी गई सूचना के दिनांक 6 अगस्त 2019 के संबंध में जन सूचना अधिकारी विकास प्राधिकरण प्रयागराज के यहां से पत्रांक संख्या 2995 दिनांक 16 सितंबर 2019 को पत्र जारी कर एक पेज रजिस्टर्ड पत्र दिनांक 24 सितंबर 2019 को वीरेंद्र कुमार मिश्र के यहां भेज दिया गया। मांगी गई सूचना से वीरेंद्र कुमार मिश्र जब संतुष्ट नहीं हुए तब दिनांक 11 अक्टूबर 2019 को जन सूचना विभाग मे जाकर मांगी गई सूचना के संबंध में बात की तब जाकर सूचना उपलब्ध हो पाई है। मांगी गई सूचना के संबंध में सूचना उपलब्ध हो जाने पर यह पता चला कि विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी जोनल 4 आलोक कुमार पांडेय के द्वारा पत्रांक संख्या 77 दिनांक 3 नवंबर 2018 को कारण बताओ नोटिस गुरु शंकर मिश्रा को जारी किया गया था। तथा पत्रांक संख्या 77 दिनांक 3 नवंबर 2018 को अवैध निर्माण रोकने की नोटिस जारी की गई थी,तब बीरेंद्र कुमार मिश्र ने विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी से मुलाकात करके बात किये कि आपके यहां से जब गुरु शंकर मिश्रा के विरुद्ध में दिनांक 3 नवंबर 2019 को कार्यवाही की गई थी तब अभी तक मकान कैसे बनाया जा रहा है। विकास प्राधिकरण के अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि बहुत ही जल्द कार्यवाही की जाएगी,


वीरेंद्र कुमार मिश्र का कहना है कि नवंबर 2018 में जब कार्यवाही किया गया तब तीसरे मंजिले का फ्लोर छत 18 अगस्त 2019 को कैसे कंप्लीट करवा दिया गया।विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी अपने आप को बचाने के लिए मांगी गई सूचना दिनांक 6 अगस्त 2019 के संबंध में बैक डेट में पत्रांक संख्या 77 दिनांक 2 अगस्त 2019 को गुरु शंकर मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जारी किया गया तथा पत्रांक संख्या 77 दिनांक 2 अगस्त 2019 को आदेश जारी किया गया तथा पत्रांक संख्या 77 दिनांक 28 अगस्त 2019 को गुरु शंकर मिश्रा को पत्र जारी कर यह कहा गया कि अनाधिकृत निर्माण को इस आदेश के प्राप्ति के 15 दिन के अंदर स्वयं मकान को गिरा दें।यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्वयं उक्त निर्माण को गिरा देंगे और इसे गिराने का बयान आपसे भू राजस्व के अवशेष के रूप में वसूल कर लिया जाएगा। और पत्रांक संख्या 77 दिनांक 28 अगस्त 2019 को यह आदेश जारी किया गया कि विपक्षी द्वारा किए गए अनाधिकृत निर्माण से उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 14 व 15 का घोर उल्लंघन होता है जिसे ध्वस्त कराने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। जबकि डेढ़ माह का समय व्यतीत होने के बाद भी आज तक मकान ध्वस्त नहीं करवाया गया है। जिस के संबंध में वीरेंद्र कुमार मिश्र ने विकास प्राधिकरण प्रयागराज के उपाध्यक्ष के यहां शिकायती पत्र दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध में विभागीय कार्यवाही किए जाने संबंधी शिकायत किया गया है तथा गुरु शंकर मिश्रा न्यू मानस नगर नैनी प्रयागराज के मकान को ध्वस्त करवाए जाने संबंधी शिकायती पत्र दिया गया है।


वीरेंद्र कुमार मिश्र कहना है कि यदि इसके बाद भी कार्यवाही नहीं की गई तो जो भी इसमें संलिप्त है उन सब के विरुद्ध में उच्च न्यायालय में वाद दाखिल करेंगे ताकि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध वह गुरु शंकर मिश्रा के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सके।


बृजेश केसरवानी


सनौली बॉर्डर का औचक किया निरीक्षण

महाराजगंज। एसपी ने सोनौली बॉर्डर का लिया जायजा।
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज रोहित सिंह सजवान औचक पहुंच कर बार्डर के चौकसी का जायजा लिया और सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे पुलिस अधीक्षक महाराजगंज जिले के निचलौल, ठूठीबारी, मलिक परसा, बरगदवा थाने का भ्रमण करते हुए सोनौली बॉर्डर पर पहुंच गए और बॉर्डर पर चौकसी का जायजा लिया। इसके उपरांत श्री सजवान ने नागरिक पुलिस चौकी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अयोध्या प्रकरण, धारा 370 एवं त्योहारों के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है। सीमा पर कड़ी चौकसी के निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने यह भी कहा कि बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से ग्रस्त करेगी। संदिग्धों की पहचान की जाएगी, एसएसबी बॉर्डर पर निरंतर अपने टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रही है। उन्होंने नेपाल पुलिस के इलाका पुलिस कार्यालय बेलहिया के प्रभारी निरीक्षक कमल बेलवासे से बातचीत किया और आवश्यक जानकारी ली।
श्री सजवान ने फरेंदा कस्बे के एचडीएफसी बैंक में हुए लूट की घटना पर चर्चा करते हुए कहा कि टीम लगी है शीघ्र खुलासा कर लिया जाएगा।


सैनिक स्कूलों में लड़कियों की भर्ती को मंजूरी

नई दिल्‍ली। देश के सैनिक स्‍कूलों में लड़कियों के एडमिशन को लेकर शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिक स्‍कूलों में लड़कियों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। यह फैसला दो साल पहले रक्षा मंत्रालय की ओर से मिजोरम के सैनिक स्‍कूल में लड़कियों की भर्ती को लेकर शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्‍ट की सफलता के बाद लिया गया है।
रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई इस मंजूरी के अनुसार 2021-2022 शैक्षणिक सत्र से सैनिक स्‍कूलों में लड़कियों की भर्ती शुरू होगीी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके लिए पूरी व्‍यवस्‍था और स्कूलों में महिला स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने सेना में महिलाओं की बराबर हिस्सेदारी, लैंगिक समानता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को आगे बढ़ाने के लिहाज से यह फैसला लिया है।


भारत वासियों के लिए जीता हूं

रेवाड़ी में बोले पीएम मोदी- पहले देश में बम धमाके हुआ करते थे, वे  रुके या नहीं


रेवाडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे। पीएम ने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले देश में बम धमाके हुआ करते थे, वे रुके या नहीं? अब आ'तंकवादी अपने घरों में घुसकर मा'रे जाते हैं। जो लोग आ'तंकवाद का पोषण करते हैं, वे दुनिया के सामने रो रहे हैं।


इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सरकार की पांच साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उस दिन को भी याद किया जब उन्हें बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था। उस वक्त उन्होंने पहली रैली रेवाड़ी में की थी। पीएम ने कहा कि 5 साल में देश को सक्षम और समर्थ सरकार देने का मैंने वादा किया था और निभाया भी।


पीएम मोदी ने कहा कि उस वक्त मैंने कहा था कि भारत में ऐसी सरकार होनी चाहिए जो दुनिया से आंख से आंख मिलकर बात करे। आज हिंदुस्तान आंख झुकाकर नहीं बल्कि आंख मिलाकर बात करता है। पीएम ने कहा कि 40 साल से वन रैंक, वन पेंशन की मांग हो रही थी, उसे हमने लागू किया। इससे केवल हरियाणा के दो लाख पूर्व सैनिकों परिवारों को करीब- करीब 900 करोड़ रुपये का एरियर मिल रहा है।पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर में सालों से परिवारों की चिंता की गई और अलगाववाद को बल दिया गया, जिससे समस्या बढ़ती गई। ऐसे में दिल्ली दुर्बल हुई तो कश्मीरी पंडितों को डरा दिया गया। रैली में उमड़ी भीड़ को देखकर मोदी ने कहा कि भाइयों-बहनों आपने मुझे आंख बंद करने के लिए नहीं बिठाया मौज-मस्ती के लिए नहीं बिठाया।


कुर्सी के लिए नहीं देश के लिए जीता हूं। 125 करोड़ भारतीयों के लिए जीता हूं।उन्होंने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 हटाया है तो कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। ऐसे लोगों को सजा देनी चाहिए और राजनीति से छुट्टी कर देनी चाहिए।


कॉलेज-विद्यालयों में मोबाइल पर प्रतिबंध

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा इस मामले में एक सर्कुलर जारी किया गया है। सर्कुलर में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अंदर मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्णतया बैन लगाने का उल्लेख किया गया है।


खबर के मुताबिक छात्रों को अब विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अंदर मोबाइल फोन लेने या उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। यह बैन राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षकों पर भी लागू है।उच्च शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए बेहतर शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सर्कुलर जारी किया है। सरकार ने पाया कि बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक, कॉलेज के में पढ़ाई की जगह मोबाइल फोन पर अपना बहुमूल्य समय व्यतीत कर रहे थे।


डीएम-एसपी ने सुनी जन समस्याएं

समाधान दिवस में कोखराज थाना पहुँचे डीएम-एसपी


कौशाम्बी। कोखराज थाना में डीएम व एसपी ने सुनी जनता की फरियाद। थाना कोखराज मे समाधान दिवस में जनता की समस्याओं की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भूमि सम्बंधित सभी मामलों के निस्तारण हेतू लेखपालों को आदेश दिया है। समाधान दिवस के अवसर पर डीएम,एसपी ने कहा कि किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। साथ में सीओ सिराथू रामवीर सिंह थाना प्रभारी अजीत कुमार पाण्डेय, इन्द्र पाल व लेखपाल रियाज अहमद,अमर सिंह पटेल सहित इलाके के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेे।


अजीत कुशवाहा


विज्ञापन एवं सार्वजनिक सूचनाएं


6 दिन की बच्ची के पेट में भ्रूण मिला

छह दिन की बच्ची के पेट में मिला भ्रूण, लाखो में से किसी एक नवजात में सामने आता है ऐसा मामला


राजनांदगांव।  शहर में एक छह दिन की बच्ची के पेट में भ्रूण मिला है । यह भ्रूण बच्चादानी नहीं बल्कि उस बच्ची के पेट में  है। शहर में संचालित विधि डायग्नोस्टिक और रिसर्च सेंटर में बच्चे की सोनोग्राफी करते समय डॉ.अमित मोदी (रेडियोलॉजिस्ट) हतप्रभ रह गए, जब उन्होंने जांच के दौरान पाया कि नवजात बच्ची के पेट में एक और भ्रूण मौजूद है । डॉक्टर ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का यह पहला केस है । चिकित्सकीय भाषा में इसे 'भ्रूण' के अंदर 'भ्रूण' (फेट्स इन फेटू) कहा जाता है । लगभग 5 लाख जीवित बच्चों में से एक के साथ यह स्थिति निर्मित होती है । अब तक पूरे विश्व में इस तरह के लगभग दो सौ मामले सामने आए हैं । भ्रूण के अंदर भ्रूण पाए जाने वाली बच्ची का वजन लगभग ढाई किलो है और अब चिकित्सक इस बच्ची के वजन के चार किलो के आसपास होने के बाद ऑपरेशन के जरिये उसके पेट में मौजूद भ्रूण को निकालने का काम करेंगे । इसके लिए करीब 4 महीने का इंतजार करना पड़ेगा ।


कैसे होता है भ्रूण के अंदर भ्रूण:- जब एक माता जुड़वां बच्चों से गर्भवती होती है तब एक अनोखी और अत्यंत दुर्लभ स्थिति बनती है । जिसमें एक भ्रूण दूसरे भ्रूण के उदर में स्थान ले लेता है । भ्रूण में भ्रूण की उत्पत्ति के बारे में दो सिद्धांत हैं । पहला वह स्थान है जहां मेजबान जुड़वां के शरीर के अंदर एक परजीवी जुड़वां भ्रूण विकृत होता है और दोनों रक्त की आपूर्ति को साझा करते हैं । दूसरी बात यह है कि भ्रूण के अंदर भ्रूण टेरेटोमा का एक (अत्यधिक विभेदित) रूप है । ऊत्तकों से विदेशी ट्यूमर से उस क्षेत्र या शरीर के उस हिस्से में बना होता है जिसमें वे पाए जाते हैं ।   


हरियाणा में टूटेंगे सब रिकॉर्ड: मोदी

हिसार। हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार पहुंचे। यहां रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा से मुझे विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने हर बार मेरी झोली भरी है। इस बार हिसार पहले से भी प्रचंड जनादेश बीजेपी के पक्ष में देने वाला है। 
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार हरियाणा में सारे रिकॉर्ड टूटेंगेे। हरियाणा का मुझ पर पूरा अधिकार है, मैं आपके सुख-दुख का साथी हूं। पीएम ने रैली में कांग्रेस पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि हम काम करते हैं और वो कारनामा करते हैं, हमारा काम करने में विश्वास है और कांग्रेस का कारनामा करने में यकीन है। मेरा पिछला कार्यकाल सफाई और गड्ढे भरने में गया, अब गति से काम करना है और नई इबारत लिखनी है।  


सरकार ने दिया बोनस का तोहफा

जयपुर। दिवाली से पहले ही सूबे के 6 लाख सरकारी कर्मियों को गहलोत सरकार ने बोनस का तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर कर्मचारियों को बोनस देने की राह खोल दी है। आदेश के अनुसार अब कर्मियों को अधिकतम 6,774 रुपये बोनस मिलेगा। इस घोषणा का कर्मचारी वर्ग को लंबे समय से इंतजार था। गौरतलब है कि बोनस के चलते सरकार पर करीब 406 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। सरकार की तरफ से आदेश निकलने के साथ ही कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
जानकारी के अनुसार सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीब 6 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगाा। बोनस का यह लाभ राज्य सेवा के अधिकारियों (राजपत्रित को छोड़कर) पे मेट्रिक लेवल-12 और इससे नीचे का वेतन ले रहे कर्मचारियों को ही मिलेगा।



फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...