शनिवार, 19 अक्तूबर 2019

नगर-निगम में 36 लाख का घोटाला

बरेली। नाला निर्माण में खेल करने का मामला सामने आया है।पुराने नाले की मरम्मत कराकर 36 लाख रुपए हजम करने में लगे इंजीनियरों पर कार्रवाई की तलवार लटक चुकी है। शनिवार को नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन ने निरीक्षण के दौरान इस तरह की तमाम खामियां पकड़ी है।सीबीगंज स्थित खलीलपुर में नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण कर नाला निर्माण,सफाई व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था परखी।नगर आयुक्त ने सबसे पहले छोटी बाजार कबाड़ बन चुकी दुकानों का निरीक्षण किया।इसके बाद खलीलपुर में 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नाले का निरीक्षण किया तो वहां पुराने नाले पर ही मरम्मत का कार्य चल रहा था।इंजीनियर से पूछताछ में तमाम खामियां सामने आई है।बताया जा रहा है कि निर्माण विभाग ने पुराने नाले की ही मरम्मत कराकर उसको कागजों में नया नाला दिखा दिया। इसको लेकर इंजीनियरों से जवाब तलब किया गया है।इस मौके पर मुख्य अभियंता संजय सिंह चौहान, अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना सहित अधिकारी मौजूद रहे।।


रिपोर्ट:कपिल यादव


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...