शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

यूपीएससी परीक्षाओं में दूसरा मौका नहीं मिलेगा

हरिओम उपाध्याय   

नई दिल्ली। केंद्र ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह पिछले साल महामारी के कारण यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं होने से अपना आखिरी मौका गंवा देने वाले अभ्यर्थियों को एक और अवसर देने के पक्ष में नहीं है। न्यायमूर्ति एएम खानविलकर के नेतृत्व वाली पीठ ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की तरफ से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू के निवेदन का संज्ञान लिया। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने पीठ से कहा, ”हम एक और अवसर देने को तैयार नहीं है। मुझे हलफनामा दाखिल करने का समय दीजिए…कल (बृहस्पतिवार) रात मुझे निर्देश मिला है कि हम इस पर तैयार नहीं हैं।” पीठ में न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी भी थे।

पीठ ने सिविल सेवा की अभ्यर्थी रचना सिंह की याचिका को 25 जनवरी के लिए सूचीबद्ध किया है और केंद्र से एक हलफनामा दाखिल करने को कहा है। इससे पहले, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को बताया था कि सिविल सर्विसेज के ऐसे अभ्यर्थियों को सरकार एक और मौका देने पर विचार कर रही है।

शीर्ष अदालत ने पिछले साल 30 सितंबर को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने से इनकार कर दिया था। देश में कोविड-19 महामारी और कई हिस्सों में बाढ़ के कारण परीक्षा को टालने का अनुरोध किया गया था। यह परीक्षा चार अक्ट न्यायालय ने केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग से उम्र सीमा के कारण अपना आखिरी मौका गंवा देने वाले अभ्यर्थियों को एक और अवसर देने पर विचार करने को कहा था। तब पीठ की जानकारी दी गई थी कि इस संबंध में औपचारिक फैसला केवल डीओपीटी ही ले सकता है।

महिला सुरक्षा को लेकर राहुल का बीजेपी पर हमला

भोपाल। मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बहुचर्चित प्‍यारे मिया मामले में 17 वर्षीय रेप पीड़िता की हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई थी। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस शव को लेकर सीधे श्मशान घाट पहुंची, जहां परिजनों के सामने उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं मां घर पर बेटी के शव का इंतजार कर रही थी। लेकिन पुलिस हाथरस की तरह सीधे श्मशान घाट शव लेकर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि रेप पीड़िता की मौत नींद की अत्याधिक मात्रा में गोली लेने की वजह से हुई है। पुलिस की कार्यशैली बिल्कुल हाथरस कांड जैसी रही है। वहां भी पुलिस रेप पीड़िता को सीधे श्मशान घाट लेकर पहुंची थी।वहीँ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है उन्होंने ट्वीट कर कहा- हाथरस जैसी अमानवीयता कितनी बार दोहरायी जाएगी? भाजपा सरकार महिला सुरक्षा में तो फ़ेल है ही, पीड़िताओं और उनके परिवार से मानवीय व्यवहार करने में असमर्थ भी है। मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार प्यारे मियां के हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट की 4 पीड़िताओं को भी सरकारी शेल्टर होम में रखा गया है। मृतक भी वहीं रहती थी। दरअसल, सोमवार को वह नींद की गोली खा ली थी। उसके बाद जेपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जेपी से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया था, जहां बुधवार की रात उसका निधन हो गया है।

पूर्व प्रधान न्यायाधीश को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा

 हरिओम उपाध्याय   

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 66 वर्षीय गोगोई को देश भर में उनकी यात्रा के दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सशस्त्र कमांडो सुरक्षा प्रदान करेंगे।राज्यसभा सदस्य गोगोई को पहले दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुहैया करा रही थी। गोगोई नवंबर, 2019 में प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए और बाद में सरकार ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया। सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ वीआईपी सुरक्षा ईकाई है और गोगोई 63वें व्यक्ति हैं। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के 8 से 12 कमांडो का सशस्त्र सचल दस्ता यात्रा के दौरान पूर्व प्रधान न्यायाधीश की सुरक्षा करेगा।

यूपी दिवस की तैयारियों में जुटी योगी सरकार

जावेद अहमद 

लखनऊ। यूपी दिवस की भव्य तैयारियों में जुटी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार... यूपी दिवस के मौके पर राजधानी को 5 नई सौगात मिल सकती है। हुसैनाबाद के म्यूजिकल फाउंटेन संग वाटर स्क्रीन का लोकापर्ण होगा। तीनों झीलों के पुनर्विंकास और राष्ट्र प्रेरणा स्थल का शिलान्यास भी प्रस्तावित हुआ। सीएम योगी करेंगे प्रोजेक्ट का लोकार्पण व शिलान्यास... 24 जनवरी को योगी सरकार चौथी बार आयोजन करने जा रही है। समारोह में खादी के 1000 सोलर चरखे महिलाओं को मिलेंगे। माटी कला बोर्ड की ओर से 1660 कुम्हारी चाक किए जाएंगे वितरित..ऑटोमेटिक दोना पत्तल मशीनें भज की जाएंगी वितरित। 

छापेमारी: 1400 करोड़ का अघोषित लेन-देन

नरेश राघानी  
जयपुर। राजस्थान में इनकम टैक्स विभाग ने 3 कारोबारी समूहों पर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई दो बिल्डर्स और एक ज्वैलर्स के खिलाफ की जा रही है। चोरडिया डेवलपर्स समूह, गोकुल कृपा बिल्डर्स और सिल्वर आर्ट ग्रुप के खिलाफ छापेमारी में करीब 1400 करोड़ रुपये की अघोषित लेन-देन का खुलासा हुआ है। छापेमारी में चोरडिया डेवलपर्स समूह के 250 करोड़ रुपए की जमीन के दस्तावेज मिले वहीं, ज्वैलर के घर आयकर विभाग को एक गुफा भी मिली। एंटीक सामान व दस्तावेज से 15 बोरे भरे थे। इसके साथ ही ज्वैलर के 525 करोड़ के अघोषित लेनदेन का भी खुलासा हुआ है। करीब 125 करोड़ रुपए का कर्ज बाजार में देकर ब्याज के रूप में बड़ा मुनाफा कमाने की बात सामने आई है।

मृत व्यक्ति के स्पर्म पर पत्नी का अधिकार: एचसी

कोलकाता। अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी भी मृत व्यक्ति के स्पर्म पर केवल उसकी पत्नी का ही अधिकार हो सकता है। मृतक के पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि मृतक के जिस स्पर्म को दिल्ली के स्पर्म बैंक में स्टोर करके रखा गया है। उस पर सिर्फ और सिर्फ मृतक की विधवा पत्नी का ही हक है। मृतक के पिता ने पिछले साल मार्च में याचिका दायर करते हुए अपने पक्ष में फैसला सुनाने की गुहार लगाई थी। जानकारी के मुताबिक, मृत व्यक्ति के पिता ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके बेटे का स्पर्म दिल्ली के स्पर्म बैंक में संरक्षित किया गया है। उन्हें बेटे का स्पर्म बैंक से निकलवाने का अधिकार दिया जाए, क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो अग्रीमेंट की एक तय अवधि के बाद स्पर्म बेकार हो जाएगा। अदालत ने पिता की दलीलों को सुनने के बाद अपने फैसले में कहा कि स्पर्म पर अधिकार सिर्फ पत्नी का हो सकता है।

बर्डफ्लू की रोकथाम के लिए रैपिड रिस्पांस टीमें

अमित शर्मा   
डेराबस्सी। डेराबस्सी गांव बेहड़ा में दो पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने बाद में प्रशासन हरकत में आ गया है। उक्त दोनों पोल्ट्री फार्मों में मुर्गों को मारने की तैयारी कर ली गई है। प्रशासन द्वारा 22 जनवरी से इस मुहिम की शुरुआत की जाएगी। हालांकि पहले यह मुहिम 21 जनवरी से शुरू होनी थी लेकिन तैयारियां मुकम्मल न होने के चलते अब यह मुहिम 22 से शुरु की जाएगी।डी.सी. मोहाली गिरीश दयालन ने बताया कि भोपाल की लैब से गांव बेहड़ा स्थित अल्फा और रॉयल पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों के सैंपलों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। दोनों पोल्ट्री फार्मों की करीब पचास हजार से ज्यादा मुर्गियों को मारा जाएगा। इसके लिए 25 टीमें बनाई गई हैं। हर टीम में पांच मैंबर हैं। टीमें को पी.पी.ई. किट, सदस्यों को क्वॉरंटाइन भेजने का प्रबंध और जे.सी.बी. मुहैया करवा दी गई है।

प्रशासन की ओर से दोनों पोल्ट्री फार्म के 10 किलोमीटर के दायरे को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है। इस दायरे में कोई भी पोल्ट्री या चिकन की कमर्शियल गतिविधि नहीं होगी। यह वायरस के फैलाने से रोकने के लिए ठोस प्रबंध किए गए हैं। बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जिले में दो रैपिड रिस्पांस टीमें बनाईं गई हैं, जो पूरे जिले में पक्षियों की मौत संबंधी जांच करेंगी। यह वायरस पक्षियों से मानव भी आ जाता है। दोनों पोल्ट्री फार्मों में काम करने वाले कर्मियों और यहां के संपर्क में आने वाले हर एक व्यक्ति की जांच की जाएगी।

सिराज को पिता की कब्र पर देख भावुक हुए धर्मेंद्र

मनोज सिंह ठाकुर   

मुंबई। सिराज के पिता मोहम्मद गौस का 20 नवंबर को निधन हो गया था। लेकिन वह उस वक्त भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। इस कारण कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए वापस भारत नहीं लौट सके थे। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के हौसले की तारीफ की है।साथ ही एक्टर ने बताया है कि जब उन्होंने सिराज को उनके पिता की कब्र पर देखा तो वो इमोशनल हो गए।अपने ट्विटर पर सिराज की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”सिराज तुम्हें पूरा भारत प्यार करता है। नाज़ है तुझ पर, दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन की आन के लिए मैच खेलते रहे और ेक उन्होंने जीत वतन के नाम दर्ज कर के लौटे। कल तुझे अपने वालिद की कब्र पर देखकर मन भर आया। जन्नत नसीब हो उन्हें।

संत मोरारी ने 'तांडव' को लेकर नाराजगी जताई

बृजेश केसरवानी  

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के माघ मेले में पहुंचे कथावाचक मोरारी बापू ने तांडव वेब सीरीज को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि भविष्य में इस तरह सनातन धर्म और हमारी संस्कृति को लेकर कोई टिप्पणी न करे, इसको लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। मोरारी बापू ने कहा की ये गलत परंपरा है, इस पर हर हाल ने रोक लगनी चाहिए। उन्होनें कहा की हमारे धर्म की उदारता का मतलब ये नहीं होना चाहिए की कोई उसका गैर जरूरी लाभ ले। माघ मेला क्षेत्र में सतुआ बाबा के शिविर में ठहरे मोरारी बापू ने कोविड काल में हो रहे प्रयागराज माघ मेले की तैयारियों और सहूलियतों को लेकर योगी सरकार की जमकर तारीफ की। हालांकि, उन्होनें लोगों से अभी भी सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं देशभर में वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ लोगों में भ्रम को लेकर उन्होनें कहा की किसी के बहकावे में लोगों को नहीं आना चाहिए। अपने प्रधानमंत्री और देश के वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा करना चाहिए। मोरारी बापू ने देश भर के अपने भक्तों से अपील करते हुए कहा की सभी को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। वहीं, नए कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा की बातचीत का दौर चल रहा है। उम्मीद है जल्द ही हल निकल जाएगा।

त्रासदी: खदान में हुए विस्फोट की जांच की मांग

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कर्नाटक की एक खदान में हुए विस्फोट के पीड़ितों के परिवारों के साथ शोक जताया और घटना की जांच की मांग की। केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा, कर्नाटक में पत्थर खनन खदान में विस्फोट की खबर दुखद है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना। इस तरह की घटनाओं की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदियों से बचा जा सके। उनकी ये टिप्पणी खनन ब्लास्ट में 10 लोगों के मारे जाने के बाद आई। गुरुवार की देर रात, शिवमोगा में पत्थर खदान में हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए। यह घटना शिवमोगा-हंगल राज्य राजमार्ग के साथ स्थित अब्बालगेरे गांव में हुई, जो कि सवलुंगा और शिकारीपुरा से होकर गुजरता है। शिकारीपुरा बेंगलुरु से 290 किलोमीटर दूर स्थित है, और ये कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के निर्वाचन क्षेत्र में आता है।

सीबीआई ने किया एनालिटिका के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कैंब्रिज एनालिटिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है।कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि उसने 5.62 लाख भारतीय का फेसबुक डाटा चोरी किया। कैंब्रिज एनालिटिका ब्रिटेन की कंपनी है और राजनीतिक परामर्श देने का काम करती है। जांच एजेंसी ने इस मामले में देश से बाहर की एक अन्य कंपनी ग्लोबल साइंस रिसर्च (जीएसआरएल) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि फेसबुक-कैंब्रिज एनालिटिका डेटा चोरी मामले की जांच सीबीआई करेगी। सीबीआई को जानकारी मिली थी कि ग्लोबल साइंस रिसर्च ने अवैध तरीके से 5.62 लाख भारतीय फेसबुक यूजर्स का डेटा जमा किया और इसे कैंब्रिज एनालिटिका के साथ साझा किया। आरोप है कि कैंब्रिज एनालिटिका ने इस डेटा का इस्तेमाल भारत में हो रहे चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया था।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...