शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

संत मोरारी ने 'तांडव' को लेकर नाराजगी जताई

बृजेश केसरवानी  

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के माघ मेले में पहुंचे कथावाचक मोरारी बापू ने तांडव वेब सीरीज को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि भविष्य में इस तरह सनातन धर्म और हमारी संस्कृति को लेकर कोई टिप्पणी न करे, इसको लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। मोरारी बापू ने कहा की ये गलत परंपरा है, इस पर हर हाल ने रोक लगनी चाहिए। उन्होनें कहा की हमारे धर्म की उदारता का मतलब ये नहीं होना चाहिए की कोई उसका गैर जरूरी लाभ ले। माघ मेला क्षेत्र में सतुआ बाबा के शिविर में ठहरे मोरारी बापू ने कोविड काल में हो रहे प्रयागराज माघ मेले की तैयारियों और सहूलियतों को लेकर योगी सरकार की जमकर तारीफ की। हालांकि, उन्होनें लोगों से अभी भी सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं देशभर में वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ लोगों में भ्रम को लेकर उन्होनें कहा की किसी के बहकावे में लोगों को नहीं आना चाहिए। अपने प्रधानमंत्री और देश के वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा करना चाहिए। मोरारी बापू ने देश भर के अपने भक्तों से अपील करते हुए कहा की सभी को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। वहीं, नए कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा की बातचीत का दौर चल रहा है। उम्मीद है जल्द ही हल निकल जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...