शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

महिला सुरक्षा को लेकर राहुल का बीजेपी पर हमला

भोपाल। मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बहुचर्चित प्‍यारे मिया मामले में 17 वर्षीय रेप पीड़िता की हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई थी। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस शव को लेकर सीधे श्मशान घाट पहुंची, जहां परिजनों के सामने उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं मां घर पर बेटी के शव का इंतजार कर रही थी। लेकिन पुलिस हाथरस की तरह सीधे श्मशान घाट शव लेकर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि रेप पीड़िता की मौत नींद की अत्याधिक मात्रा में गोली लेने की वजह से हुई है। पुलिस की कार्यशैली बिल्कुल हाथरस कांड जैसी रही है। वहां भी पुलिस रेप पीड़िता को सीधे श्मशान घाट लेकर पहुंची थी।वहीँ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है उन्होंने ट्वीट कर कहा- हाथरस जैसी अमानवीयता कितनी बार दोहरायी जाएगी? भाजपा सरकार महिला सुरक्षा में तो फ़ेल है ही, पीड़िताओं और उनके परिवार से मानवीय व्यवहार करने में असमर्थ भी है। मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार प्यारे मियां के हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट की 4 पीड़िताओं को भी सरकारी शेल्टर होम में रखा गया है। मृतक भी वहीं रहती थी। दरअसल, सोमवार को वह नींद की गोली खा ली थी। उसके बाद जेपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जेपी से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया था, जहां बुधवार की रात उसका निधन हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...