संदीप मिश्र
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी। छात्र 10 से 25 सितंबर तक प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। एलएलबी, एलएलएम और एमएड में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश होंगे लेकिन कई साल बाद विश्वविद्यालय के द्वारा एमएससी, एमएससी कृषि व बीएलएड के प्रवेश सीधे मेरिट के आधार पर कराए जाएंगे।
इसके पीछे की वजह है कि इन पाठ्यक्रमों में सीटों से कम आवेदन आते हैं। प्रवेश परीक्षा से होने वाले प्रवेश के लिए भी विश्वविद्यालय इस बार काउंसलिंग नहीं करायेगा। इसको लेकर पहले ही निर्णय लिया जा सका है। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों के मेरिट के आधार पर प्रवेश होंगे। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रखी गई है। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है।
विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 में प्रवेश की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी थी। 1 अगस्त से बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू हुए। अब भी महाविद्यालयों में प्रवेश चल रहे हैं। इसका विश्वविद्यालय विलंब शुल्क ले रहा है। 20 सितंबर तक विलंब शुल्क से प्रवेश लिए जाएंगे। परास्नातक में प्रवेश के आवेदन 10 से 25 सितंबर तक भरे जाएंगे।
इससे साफ है कि बिना मेरिट वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश इसके बाद शुरू होंगे, लेकिन जिनमें प्रवेश परीक्षा होगी उसके प्रवेश 5 अक्टूबर के बाद ही होंगे। एलएलबी, एलएलएम और एमएड की करीब छह हजार सीटे हैं। सबसे ज्यादा सीटें एलएलबी की हैं। इसके अलावा एमएड की एक हजार और एलएलएम की 90 सीटे हैं। स्नातक में अब तक पौने दो लाख सीटों के लिए 1 लाख 35 हजार से अधिक प्रवेश हो चुके हैं।
ऑफलाइन ही होगी प्रवेश परीक्षा।
कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय पहले प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए एजेंसी का डेमो भी लिया गया था। छात्र घर बैठकर परीक्षा दे सकते थे लेकिन अब सभी संस्थान खुल चुके हैं। कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी आयोजन हो रहा है। इसकी वजह से परीक्षा हर बार की तरह इस बार भी ऑफलाइन मोड में करायी जाएगी।
प्रवेश से जुड़ी सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी। दो पालियों में परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। पहली पाली में एमएड और दूसरी पाली में एलएलएबी और एलएलएम की परीक्षा होगी। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर चार अंक मिलेंगे और एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेगा।