बुधवार, 22 सितंबर 2021
स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं अलिजेह
सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू
सीजी: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलें
भर्ती: युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
मंगलवार, 21 सितंबर 2021
चीन के साथ 'नया शीत युद्ध' नहीं चाहता अमेरिका
वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि अमेरिका चीन के साथ संबंधों के संदर्भ में "नया शीत युद्ध" नहीं चाहता है। उन्होंने न्यूयॉर्क में विश्व नेताओं से कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका किसी भी राष्ट्र के साथ काम करने के लिए तैयार है। जो चुनौतियों को साझा करने के लिए शांतिपूर्ण समाधान का प्रयास करता है, भले ही हमारे बीच अन्य क्षेत्रों में तीव्र असहमति हो।"
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका अब वही देश नहीं है, जिस पर 20 साल पहले 9/11 को हमला हुआ था। उन्होंने कहा कि आज हम बेहतर ढंग से सुसज्जित हैं। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के कड़वे दंश को जानते हैं। पिछले महीने काबुल हवाई अड्डे पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले में हमने 13 अमेरिकी नायकों और कई अफगान नागरिकों को खो दिया।
छत्तीसगढ़: जिला महासचिव पदों पर नियुक्तियां की
कौशाम्बी: योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया
चन्नी को पंजाब का सीएम बनाकर दलित कार्ड खेला
चंडीगढ़। जट्ट समुदाय से सम्बद्ध रखने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह को पद से हटाकर सोनिया, राहुल गांधी ने हरियाणा के जाट नेता भूपेंद्र हुड्डा को भी एक तरह का संदेश दिया है कि कांग्रेस आलाकमान कमजोर नही है। इसलिए कांग्रेस आलाकमान जो हरियाणा प्रदेश में चाहेगी। वैसा सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को करना होगा। वरना कैप्टन जैसा अंजाम भुगतने को तैयार रहे।पंजाब में एकाएक कांग्रेस की दलित राजनीति को शीर्ष पर पहुचने से हरियाणा की सियासत पर अब पूरा असर देखने को मिलेगा।
हरियाणा: पूरे क्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन किया
चंडीगढ़। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दिनों भाजपा पार्टी व हरियाणा सरकार ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का अहिर समुदाय में कद बढ़ाने के लिए पूरे क्षेत्र में उनके कार्यक्रमों का आयोजन किया। सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रचारित किया गया कि भाजपा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का विकल्प बनाने के लिए भूपेंद्र यादव को अहिर समुदाय का नेता बनाने के लिए प्रयासरत है। इसलिए उनके कार्यक्रमों का आयोजन और खूब प्रचार प्रसार किया गया।
कप्तान दीपक ने जनपद हापुड़ का चार्ज संभाला
फ्रेट कॉरिडोर की गुणवत्ता व तकनीकी पर सवाल
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। एक महीने के भीतर हुए दो हादसों ने बहुप्रचारित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की गुणवत्ता, तकनीक व सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी के साथ यह प्रश्न भी किया जाने लगा है कि इस संगठन को रेलवे से अलग रखा जाना कहां तक उचित है। पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के भाऊपुर-खुर्जा सेक्शन को चालू हुए अभी एक साल भी नहीं हुए हैं। लेकिन इतनी कम अवधि में ही इस पर दो दुर्घटनाएं एक महीने के भीतर हो गई हैं। पहला हादसा पिछले महीने 30 अगस्त को हुआ था। जबकि दूसरा अभी सोमवार 20 सितंबर को हुआ है। पहले हादसे में मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से केवल माल व रेल संपत्तियों का नुकसान हुआ था।
यूपी: अनूप सैनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। बसपा उम्मीदवार के रूप में थानाभवन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके अनूप सैनी ने हाथ में कमल थामते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भगवा धारण वाले अनूप सैनी को पिछड़ा वर्ग में खासा प्रभाव रखने वाला नेता माना जाता है। यह तो विधानसभा चुनाव के दंगल से ही साफ हो सकेगा कि उनके भाजपा में आने से पार्टी को कितना फायदा हुआ है। जनपद शामली के थाना भवन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा व आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी की मौजूदगी में वर्ष 2007 के दौरान जनपद शामली की थानाभवन सीट से बसपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके अनूप सैनी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों की मौजूदगी में अनूप सैनी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने से माना जा रहा है कि थानाभवन विधानसभा सीट के साथ-साथ जनपद शामली की कई ऐसी विधानसभा सीटों पर उनका प्रभाव पड़ा पड़ेगा।
जहां ओबीसी वर्ग से आने वाला सैनी समाज अपना अच्छा खासा प्रभाव रखता है। भगवा चोला धारण करते हुए अनूप सैनी के भाजपा में जाने से जहां बसपा को करारा झटका लगा है वहीं भाजपा को इससे बड़ा फायदा मिल सकता है। हालांकि बसपा नेता का भाजपा में शामिल होना बीजेपी को कितना फायदा पहुंचा पाएगा यह तो 2022 के चुनावी दंगल के बाद भी आने वाले परिणामों से साफ हो सकेगा।
महिला किसानों ने हाईवे पर पहुंचते हुए मटके फोड़े
विजय भाटी
गौतमबुद्ध नगर। किसानों के भीतर सरकार और नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ भड़का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। गांव के बाहर स्थित बारात घर में इकट्ठा हुए 81 गांवों के किसानों ने सरकार और प्राधिकरण के खिलाफ हुंकार भरी। महिला किसानों ने हाईवे पर पहुंचते हुए मटके फोड़े और नोएडा प्राधिकरण की कार्यशैली पर गहरा रोष जताया। इस दौरान महिलाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।
मंगलवार को नोएडा के हरौला गांव में स्थित बारात घर में इलाके के 81 गांव के किसान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक इकट्ठा हुए। इन किसानों में महिलाओं एवं युवाओं की अच्छी-खासी तादाद रही। अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे किसानों में शामिल महिलाओं ने हाईवे पर पहुंचते हुए सरकार और प्राधिकरण के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्राधिकरण की कार्यवाही पर अपना विरोध दर्ज कराया। किसानों ने हरौला गांव के बारात घर से मटका फोड़ आंदोलन निकाला।
किसान सेक्टर 5 हरौला बारातघर से प्राधिकरण की ओर मटके लेकर बढ़ रहे थे। हालांकि प्रदर्शन के मददेनजर पुलिस पहले से मुस्तैद थी और किसानों को प्राधिकरण पर पहुचने से पहले हाइवे पर सेक्टर 6 चौराहे पर ही रोक लिया। किसानों ने सेक्टर 6 चौराहे पर ही प्राधिकरण के खिलाफ मटका फोड़ा। बता दें की इन किसानों की चार मुख्य मांगे हैं पहली मांग है कि गांव में नक्शा नीति लागू ना की जाए। प्रत्येक किसान को 10ः का प्लाट दिया जाए, सभी किसानों को 64ः मुआवजा दिया जाए। गांव में कमर्शियल एक्टिविटी बन्द न कि जाए और गांव में किसी भी इमारत को अवैध बताकर ना थोड़ा जाए। इन चार मुख्य मांगों को लेकर किसान लगातार सड़कों पर उतरा हुआ है और अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन भी कर रहा है। आज उन्होंने मटका फोड़ आंदोलन भी किया है। किसानों का कहना है किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन पुलिस आधी रात को,खाना खाते वक्त और बीच दुपहरी में कभी भी किसानों को घर से गिरफ्तार करके ले जाते हैं, वहीं किसानों के समर्थन में कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता भी पहुँचे कांग्रेस नेता अनिल यादव ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता समर्थन कर रहे है, मैं आंदोलन में हिस्सा लेने के कारण 9 दिन के लिए जेल भी गया, जब तक किसनो के मांगो को नहीं माना जाता कांग्रेस किसानों के साथ प्रदर्शन में कंधा से कंधा मिला के खड़ी रहेगी।
5 विकेट गिरने के बाद वापसी करना मुश्किल था
आबुधाबी। दो बार के आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ यहां सोमवार को आईपीएल 14 के 31वें मैच में बड़ी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि लगातार पांच विकेट गिरने के बाद वापसी करना बहुत मुश्किल था।
विराट ने मैच के बाद कहा, " इस सतह पर अच्छी साझेदारी करना महत्वपूर्ण था। सच कहूं तो हमने इतनी जल्दी इतनी ओस की उम्मीद नहीं की थी। हमें यह विकेट पहले बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा लग रहा था। हम एक समय पर 42 रन पर एक विकेट के साथ अच्छी स्थिति में थे, लेकिन यहां से 20 रन के अंदर हमने पांच विकेट गंवा दिए, जिसके बाद वापसी करना काफी मुश्किल था। यहां हमारी टीम पूरी तरह बिखर गई। यह हमारे लिए एक चेतावनी है, ताकि हम जान सकें कि हमें सच में क्या काम करने की आवश्यकता है। पेशेवर क्रिकेटरों के रूप में आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप प्रारूपों में बदलाव करें और समायोजित (एडजस्ट) करें, यही आज विश्व क्रिकेट की गतिशीलता है। हमें ऐसा करने में कभी कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन कभी-कभी आपको टूर्नामेंट में वापसी के लिए एक मैच चाहिए हाेता है। आपको आठ गेंदों तक टिके रहना होता है, खासकर इस प्रारूप में। अगर ऐसा नहीं होता तो दूसरी टीम आप पर हावी हो जाती है। आप 20 रन के अंदर चार या पांच विकेट गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकते। "
ढांचे को मजबूत करने संबंधी खबर का हवाला दिया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन की ओर से सीमा के निकट सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किये जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत अपनी सीमा पर युद्ध के नये प्रतिमान का सामना कर रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ”सीमा पर हम एक युद्ध के नये प्रतिमान का सामना कर रहे हैं।
इसे नज़रअंदाज़ करने से काम नहीं चलेगा।” कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की, उसमें कहा गया है कि चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट 10 नये एयर बेस का निर्माण कर लिया है तथा भारतीय सीमा के निकट वह अपनी अन्य सैन्य आधारभूत अवसंरचना को भी मजबूत कर रहा है।
राज्यसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
कपूर खानदान की मोस्ट पॉपुलर मेंबर्स में हैं करीना
प्रतिद्वंदियों की तर्ज पर त्योहारी ऑफर की घोषणा
विश्व: कई देशों में मनाया जाता हैं अलजाइमर दिवस
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज कविता गर्ग मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...