बुधवार, 22 सितंबर 2021

सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू

सदींप मिश्र       
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की व्यावसायिक वार्षिक व सम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू हो रही हैं। इस संबंध में सभी महाविद्यालयों में तैयारियां होती रहीं। बरेली कॉलेज में सबसे ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे, इसके चलते बेरिकेडिंग भी की गई है। परीक्षा के दौरान उड़न दस्ते भी सक्रिय रहेंगे, ताकि नकलचियों को पकड़ा जा सका।
जानकारी के मुताबिक 43 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में 41936 छात्र शामिल होंगे। इसमें सबसे बड़ा केंद्र बरेली कॉलेज को बनाया गया है। यहां 16 महाविद्यालयों के 4754 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षाएं अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक चलेंगी। इस वजह से महाविद्यालयों में भौतिक कक्षाएं भी प्रभावित होंगी। अभी तक महाविद्यालयों में भौतिक कक्षाएं संचालित नहीं हो सकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...