रविवार, 31 जनवरी 2021

यूपी: बहुजन मुक्ति पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी

मेरठ। किसान मजदूर मजलूम बहुजन मूलनिवासी विरोधी सरकार के विरुद्ध बहुजन मुक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के 403 समस्त विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी और बहुजन समाज के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करेगी।
मेरठ मंडल स्तरीय बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलोनी में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमांचल जोन प्रभारी एडवोकेट मुकेश कुमार ने की और संचालन मेरठ जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने किया। बैठक में किसान मजदूर मजलूम ओबीसी sc-st माइनॉरिटी की विरोधी वर्तमान बीजेपी सरकार के खिलाफ बहुजन मुक्ति पार्टी समस्त उत्तर प्रदेश में प्रत्येक विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी। बैठक में आर डी गादरे ने मीटिंग में त्रिस्तरीय जिला पंचायतों के चुनाव की समीक्षा की सभी जिलों से जिला पंचायत हेतु प्रत्याशियों की सूची ली गई। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी जिले की सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने के निर्देश दिए। जिलों का कार्यक्रम हेतु दौरा अगली निर्धारित तिथि से किया जाएगा। फरवरी 2021 तक वॉल पेंटिंग कराने के भी निर्देश दिए गए। सामान्य सदस्यता अभियान जोरों पर चलाए जाने पर जोर दिया गया। विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश 2022 को देखते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी ने प्रत्येक विधानसभाओं में समस्त कार्यकर्ताओं को लगन और मेहनत से कार्य करने का भी निर्देश दिया। प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर पार्टी का कार्यालय बनाया जाएगा। बहुजन मुक्ति पार्टी की परिवर्तन की तैयारी हेतु प्रत्येक विधानसभा में जबरदस्त कार्य किए जाएंगे। जिलों का संगठन भाषा में हेर फेर बदल किया जाएगा। जो निष्क्रिय कार्यकर्ता है। उनको कार्यरत किया जाएगा और पार्टी में योग्य पार्टी प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी भी सक्रिय रखे जाएंगे। जो निष्क्रिय हैं। उनको तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए। आज वर्तमान जनविरोधी सरकार को देखते हुए एडवोकेट मुकेश कुमार ने कहा बहुजन मुक्ति पार्टी लगातार किसान आंदोलन को सहयोग कर रही है और खुल करके भी गरीब मजदूर मजलूम पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति मुस्लिम समुदाय समस्त समानता के धर्मों के मानने वालों पर मेहनत की जा रही है। जो वर्तमान जनविरोधी सरकार जनता में फासीवादी निरंकुशता वाली नीतियों हो जवाब दिया जाएगा और आने वाले वक्त में बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार में जो ईवीएम से बनी हुई सरकार है। उसको हटाने के लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते हैं। जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कहा के गांव-गांव में गली-गली घर-घर में लोगों को जन सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और बढ़ते हुए बिजली के बिल हो या तेल की समस्याएं पेट्रोल डीजल सब पर पैसे घटाए जाएंगे। जो मुनासिब रेट होगा वही दिया जाएगा बागपत जिला अध्यक्ष राम कुमार बौद्ध ने कहा कि वर्तमान सरकार घटिया है।जिसका हल केवल खटिया है। वह चुनाव चिन्ह बहुजन मुक्ति पार्टी का बैठक मे एड मुकेश कुमार आर डी गादरे मोहम्मद फुरकान मलिक, ओमवीर सिंह, सुएब एड, अतर सिंह गुप्ता, एडवोकेट तौफीक हकीमुद्दीन, काज़िम अहमद, रामकुमार बौद्ध, संजय कुमार, महमूद महाराज सैफी, सोहनबीर सिंह आदि ने विचार रखे।

378 कैरेट के टॉप व्हाइट डायमंड को खोज निकाला

गाबारोनी। अफ्रीकी महाद्वीप हीरा, सोना और चांदी की अपनी खदानों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। आए दिन इस महाद्वीप के अलग-अलग देशों में ऐसी बेशकीमती चीजें मिलती रहती हैं। जिसकी कीमत अरबों में लगाई जाती हैं। हाल में ही कनाडा की एक प्रसिद्ध माइनिंग कंपनी ने अफ्रीकी देश बोत्सवाना के एक खदान से 378 कैरेट के टॉप व्हाइट डायमंड को खोज निकाला है। रिपोर्ट के अनुसार, इस हीरे को 15 जनवरी 2021 को खोजा गया था। बताया जा रहा है कि बोत्सवाना के साउथ लोबे के कारोवे खदान से मिला 200 कैरेट के ऊपर का यह 55वां हीरा है। इस खदान में हीरे की खोज का काम 2012 में शुरू किया गया था। इस खदान को कनाडा की कंपनी लुकारा डायमंड ऑपरेट कर रही है। कंपनी ने बताया कि यह इस साल की 300 से ज्यादा कैरेट का दूसरा हीरा है। इससे पहले भी हम एक और 300 कैरेट के हीरे की खोज कर चुके हैं। इस हीरे की खोज साल 2021 की हमारी मजबूत शुरुआत को दर्शाता है। 378 कैरेट का यह असाधारण और उच्च श्रेणी का चमकदार हीरा अत्याधिक कीमत वाले रत्नों की श्रेणी में शामिल है। बोत्सवाना की अद्भुत हीरे की क्षमता को हम लगातार बढ़ाते रहेंगे। हीरे के जानकारों ने बाजार मे इस 378 कैरेट के टॉप व्हाइट डायमंड की कीमत 110 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई है। माना जा रहा है कि बिक्री के दौरान इसकी कीमत इससे भी कहीं ज्यादा हो सकती है। कारोवे खदान बोत्सवाना के शीर्ष हीरा उत्पादकों में गिना जाता है। अब तक हीरे को ही दुनिया की सबसे हार्ड या कठोर चीज मानी जाती है। लेकिन यह सही नहीं है। साल 2009 तक हीरे को दुनिया की सबसे कठोर चीज माना जाता था। लेकिन वैज्ञानिकों ने दो दुर्लभ खनिजों के बारे में पता लगाया है। जो हीरे से भी कठोर होते हैं। वे दो खनिज वुर्टजाइट बोरोन नाइट्राइड और लोन्सडेलीट हैं।

प्रयागराज: 8 सीटों के लिए 112 लोगों ने की दावेदारी

विधानसभा की आठ सीटों के लिए 112 लोगों सपा नेताओं ने की दावेदारी
बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं की सूची लंबी हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र की आठ सीटों के लिए 112 लोगों ने दावेदारी की है। प्रतापपुर और फूलपुर सीट के लिए तो 20 से अधिक आवेदन पहुंचे हैं। हालांकि तीनों सुरक्षित सीटों के लिए 10 से भी कम नेताओं ने दावेदारी की है।
सपा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया अभी से शुरू हो गई है। इसी क्रम में दावेदारों से आवेदन मांगे गए हैं। जहां पार्टी का विधायक है। उन सीटों के लिए आवेदन नहीं मांगे गए। इस तरह से यहां की करछना विधानसभा सीट के लिए आवेदन नहीं मांगा गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 26 जनवरी घोषित की गई थी। उस अवधि तक ग्रामीण क्षेत्र की शेष आठ सीटों के लिए 112 आवेदन आए हैं। हालांकि अब आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। 26 जनवरी तक हुए आवेदनों के अनुसार प्रतापपुर सीट के लिए सबसे अधिक 26 लोगों ने दावेदारी की है। वहीं फूलपुर के लिए 23 आवेदन पहुंचे हैं। मेजा के लिए 18, हंडिया में 14 तथा फाफामऊ में 11 लोगों ने आवेदन किया है। सुरक्षित सीट सोरांव के लिए सात, बारा में आठ तथा कोरांव विधानसभा सीट के लिए पांच लोगों ने सपा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। शहर की तीन विधानसभा के लिए भी अब तक 20 नेताओं ने दावेदारी की है। जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर का कहना है। कि जिला और महानगर अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद सभी के आवेदन लखनऊ चले गए हैं।
दावेदारों में युवा नेता भी पीछे नहीं...
गौर करने वाली बात यह है। कि सपा से टिकट के लिए दावेदारी करने वालों में वरिष्ठ नेताओं के अलावा छात्र राजनीति से आने वाले युवाओं की भी लंबी सूची है। इनमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह के अलावा पूर्व उपाध्यक्ष अदील हमजा, जॉटी यादव, छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू, पियूष श्रीवास्तव, युवजन सभा के संदीप यादव, रवींद्र यादव आदि शामिल हैं।

सरकार-किसानों के बीच हल निकलने के बनें आसार

राणा ओबराय   

नई दिल्ली। दो माह से ज्यादा समय से किसानों के आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा पहले से काफी ज्यादा कड़ी कर दी गई है। सरकार और किसान नेताओं के बीच अगले दौर की बातचीत 2 फरवरी को होनी है। वहीं, गाज़ीपुर बॉर्डर दिल्ली उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर जारी किसानों का धरना प्रदर्शन 65वें दिन में प्रवेश कर गया है। गाज़ीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान श्याम ने एक एजेंसी से कहा, “सरकार नए कृषि कानूनों पर कोई निर्णय नहीं ले रही है। सरकार को इन कानूनों को वापस लेना चाहिए। यह सरकार और किसानों दोनों के लिए अच्छा होगा।” गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा था कि केंद्र सरकार ने किसान संगठनों को जो प्रस्ताव दिया था, उस पर वह आज भी कायम है और किसान संगठन आगे की वार्ता के लिए आपस में तय करते कभी भी मुझे कॉल कर सकते हैं। मैं एक कॉल पर किसान संगठनों के लिए बैठक की व्यवस्था करवा दूंगा। किसान लगातार कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस दौरान सार्वजनिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 जनवरी की रात 11 बजे से 31 जनवरी की 11 बजे तक तीन सीमाओं और उनके आस-पास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने एहतियातन एनएच-24 को बंद कर दिया है।

हरियाणा में इंटरनेट सेवाएं 1 फरवरी तक बंद रहेगी

राणा ओबराय   
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, सिरसा, सोनीपत और झज्जर जिलों में वॉयस कॉल को छोडकऱ मोबाइल इंटरनेट की सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस),एसएमएस सेवाओं (केवल अधिसंख्य एसएमएस) और सभी डोंगल सेवाओं को निलंबित करने की अवधि एक फरवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के गृह सचिव ने लोक सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ‘टैंपरेरी सस्पैंशन ऑफ टेलीकॉम सर्विसिज (पब्लिक इमरजेंसी और पब्लिक सेफ्टी) रूल्स ,2017 का रूल 2’ के तहत इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बीएसएनएल (हरियाणा के अधीन आने वाले क्षेत्र) सहित हरियाणा में टेलिकॉम सेवाएं देने वाली सभी कंपनियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में शांति बनाए रखने व लोक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति इन आदेशों के उल्लंघन का दोषी पाया जाएगा तो वह संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होगा।

क्रूरता अधिनियम में तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

पंकज कुमार   
एटा। जैथरा पुलिस को सफलता मिलीं। गौवध व पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामिया सहित तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा गौवध व पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के दो इनामिया अभियुक्तों सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। रविवार को थाना जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान सिढ़पुरा चौराहे के पास से समय करीब 07.30 बजे गौवध अधिनियम व धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपए के दो इनामिया अभियुक्तों आशिफ व इमरान सहित एक सह अभियुक्त रौकी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा घटना में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

विजेता-उपविजेता को पुरस्कार, सम्मानित किया

कौशाम्बी। सिराथू तहसील के बिसारा गांव के मजरा पतेरिया में कैनवस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश सचिव सपा लोहिया वाहिनी, महबूब आलम, उर्फ सज्जू रहे। टीम द्वारा मैच बेहतर तरीके से खेला गया। इस मैच में मैन आफ द मैच चंद्रप्रकाश प्रजापति बने हैं। पूर्व प्रदेश सचिव सपा लोहिया वाहिनी, महबूब आलम, उर्फ सज्जू ने विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच 10 ओवर में हुआ। इसमें पहले खेलते हुए पतेरिया ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 65 रन बनाए। जवाब में गोल्डन क्रिकेट क्लब में रोमांचक मैच में नव ओवर 4 गेंद में 66 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच चंद्र प्रकाश प्रजापति को दिया गया। उन्होंने 28 रन बनाए, अपनी टीम के लिए 4 विकेट लिए इस मौके पर अहमद रजा सैफी, मोनू प्रजापति, आसिफ, संदीप कुमार, अंबुज पाल, विराट पाल, गोलू सरोज आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
राजू सक्सेना 

उपनिरीक्षक की विदाई, फूल-मालाओं से स्वागत

अतुल त्यागी    
हापुड़। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के पदाधिकारी रविवार को मुदाफरा पुलिस चौकी पर उप निरीक्षक इंद्रपाल सिंह पवार के विदाई समारोह में पहुंचे और उनको फूल माला पहला कर उनका स्वागत किया।
मुदाफरा पुलिस चौकी पर कार्यरत वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक इंद्रपाल पवार के सेवा निवृत्त समारोह में इंद्रपाल पवार को करने पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित महेश चंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष पंडित विजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, डॉक्टर प्रकाश शर्मा, मास्टर विनोद शर्मा, सचिन शर्मा, मास्टर रोहताश शर्मा, रामेंद्र शर्मा, गहल सिंह, ज्ञान सिंह, जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह, शिवकुमार शर्मा लालपुर आदि।

ना तो संसद में चर्चा, ना किसान संगठनों से बात की

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में रविवार को कृषि कानून पर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसी त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून लाया गया। उस पर ना तो संसद में चर्चा की गई और ना ही किसान संगठनों से इस बारे में बात की गई और ना ही उस पर अपने सहयोगी दलों से किसी भी प्रकार की चर्चा की गई। रविवार जो किसान सड़कों पर हैं। यह उसी का नतीजा है। यदि संसद में इस पर चर्चा की जाती तो शायद ऐसा ना होता। पिछले 4 साल से गन्ने का एक ही रेट है जबकि बिजली व कीटनाशकों के रेट अत्याधिक बड़ गए हैं। 1975 में 1 किलो गेहूं में आ जाता था 1 लीटर डीजल लेकिन रविवार को 1 लीटर डीजल के दाम में आता है। 4 किलो गेहूं किसानों के उत्पादकों ने मात्र 19 परसेंट की बढ़त हुई है। लेकिन अध्यापक व अन्य नौकरी करने वालों की सैलरी में 90% की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश कि जा रही हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानो ने राकेश टिकेत को समर्थन देकर किसानों की इज्जत बचाई किसान बिलो का विरोध करे और गाजीपुर जाकर किसानों के हित की लड़ाई लड़े किसी भी प्रकार  की अराजकता न फैलाएं और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें। यदि प्रधानमंत्री अपनी तरफ से पहल करें तो उन की बात का मान करे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक करना चाहिए। जब तक कि किसानों को मूल्य निर्धारण का अधिकार ना मिल जाये। इस अवसर पर कृपाल सिंह, मदन प्रकाश सैनी, मुकेश सैनी ,चौधरी शीशपाल सिंह, एडवोकेट मुकुल त्यागी सहित अन्य भक्तों ने भी अपने विचार रखे।

राज्यमंत्री ओमप्रकाश का किया गया भव्य स्वागत

राणा ओबराय   
चंडीगढ़। हरियाणा के लोकप्रिय राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव का महेंद्रगढ़ के गांव कमानिया में पहुचने पर किसानों एवं जनसमुदाय ने अभूतपूर्व स्वागत किया। विशेष बात यह है कि जब पूरे प्रदेश मे किसान कृषि कानूनो को लेकर सरकार का विरोध कर रहे है।ऐसे विरोधाभास समय भी बड़ी संख्या में पहुचकर किसान समुदाय ने राज्यमंत्री ओमप्रकाश का अभूतपूर्व स्वागत सम्मान किया। राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव का कार्यक्रम स्थल पहुचने पर लोगो द्वारा फूलमाला पहनकर ताडियो की गड़गड़ाहट के साथ अभिनन्दन किया।

झारखंड: कलयुगी बेटे ने अपनी वृद्ध मां की हत्या की

रांची। झारखंड में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने खाना मिलने में हुई देरी पर अपनी वृद्ध मां को ही मार डाला। इतना ही नहीं मरने के बाद घर के आंगन में उसका शव जलाकर चिता पर चिकन बनाकर भी खाया। एक बेटे के इस कुकर्म की खबर जब ग्रामीणों को हुई तो गांव वालों ने आरोपी के हाथ-पैर रस्सी से बांध कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक यह घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जोजोगुट गांव की है। यहां 35 वर्ष्रीय प्रधान सोय नशे की हालत में घर पंहुचा तो मां से खाना मांगा, खाना मिलने में देरी हुई तो उसने अपनी 60 वर्षीय मां सुमी सोय को लाठी से पीटने लगा और मां को तब तक मारता रहा, जबतक उनकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद आरोपी ने घर के आंगन में ही लकड़ी और धान की भूसे से चिता जलाकर उस पर मुर्गा सेक कर खाया। खाना खाने के बाद उसने अधजली लाश को छोड़कर घर में ही सो गया।आरोपी की भाभी सोमवारी सोय ने बताया कि रात को हम और उसकी मां खाना खाकर सोने जा रहीं थी, तभी प्रधान सोय घर पंहुचा और उस मारने-पीटने लगा।

अपनी जान बचाने के लिए उसने अपने एक महीने के बच्चे को लेकर घर से भागकर एक पेड़ के नीचे रात काटी। सुबह होने के बाद जब वह घर पहुंची तो देखा कि प्रधान अपनी मां की अधजली लाश को चूल्हे में डालकर जलाने जा रहा है, उसे देखने के बाद वह भागने लगा,जिसके बाद उन्होंने चिल्लाकर ग्रामीणों को आवाज लगाई। गुस्साए गांव वालों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और हाथ–पैर रस्सी से बांध दिए। ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह वह 5 वर्ष पहले अपने पिता की भी हत्या कर चुका है और दो वर्ष पहले ही जेल से छूटकर घर आया है।

राजस्थान में निकाय चुनाव की मतगणना जारी

नरेश राघानी   

जयपुर। राजस्थान में निकाय चुनाव के मतों की गणना जारी है। गौरतलब है कि एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका के लिए 28 जनवरी को चुनाव हुए थे। 3035 वार्डों में वोट डाले गए थे। 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान हुई थी। रविवार से मतों की गणना की जारी है। बता दें कि हनुमानगढ़ निकाय में चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए निराशाजनक आए है। भाजपा को पांचों पालिकाओं में से किसी में भी बहुमत हासिल नहीं हुआ। संगरिया में 35 वार्डों में लड़ी भाजपा को सिर्फ तीन सीटें मिली। हनुमानगढ़ नगरपालिका भादरा में निर्दलीयों को बहुमत मिला है। भादरा में 40 में से 26 निर्दलीय जीते हैं। संगरिया में 35 में से 27 पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। वहीँ पीलीबंगा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। पीलीबंगा में 35 में से 17 सीटों पर जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी है। रावतसर में निर्दलीयों को बहुमत मिला है। रावतसर में 35 में से 15 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों को बहुमत मिला है। रावतसर में 35 में से 15 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। नोहर में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। 40 वार्डों में 21 पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं। कुल 185 वार्डों में से 92 पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।

जिसने तिरंगा का अपमान किया, उसें पकड़ा जाए

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 26 जनवरी को लाल किले पर तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी हुआ है। पीएम मोदी की इस टिप्पणी पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि तिरंगा सारे देश को प्यारा है, जिसने अपमान किया है, उसको पकड़ा जाए। बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं होगी।  तिरंगा केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नहीं है।

सीआरपीएफ के जवानों ने बरामद किए 300 स्पाइक

सुकमा। सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दी है। जवानों ने 27 गड्ढों में से 398 स्पाइक बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए यह साजिश रची थी। मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ कमांडेंट डीएन यादव के निर्देश पर जवानों की टीम इलाके की सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान पोलमपल्ली पालामड़गु के बीच 27 स्पाइक होल में से 398  स्पाइक बरामद की है।

साउथ की फिल्मों में जलवा दिखाएंगे बॉबी देओल

मनोज सिंह ठाकुर   
मुंबई। एक्टर बॉबी देओल अब साउथ में धमाल मचाते नजर आने वाले हैं। खबर आ रही है कि दक्षिण भारत की एक ग्रैंड फिल्म में जल्द ही बॉबी देओल नजर आने वाले है। उन्हें दक्षिण भारत की ग्रैंड फिल्म ‘बाहुबली’ के टक्कर में बनने वाली एक फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने का मौका मिल रहा है। कहां जा सकता है कि वेब सीरीज ‘आश्रम’ की सफलता ने बॉबी देओल के लिए नए आयाम खोल दिए हैं। ऐसे में अब बॉबी का करियर रफ्तार पकड़ता दिख रहा।

सबसे आसान तरीकों से बनाई जाती है मिस्सी रोटी

बनाए मिस्सी रोटी ये सबको पसंद आएगी। मिस्सी रोटी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक होती है। इसे आसानी से बनाई जा सकती है। घर में रखे कुछ समानों से ही आप इसे तैयार कर सकती है।  

सामग्री :
गेहूं का आटा
बेसन
अजवाइन
बारीक कटी प्याज
चुटकीभर हींग
हल्दी
कसूरी मेथी
बारीक कटी धनिया पत्ती
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार
पानी आटा गूंदने के लिए

विधि :
- एक बर्तन में आटा और बेसन लेकर उसमें नमक, अजवाइन, प्याज, हींग, हल्दी, कसूरी मेथी, धनिया पत्ती और तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- फिर पानी डालते हुए धीरे-धीरे नरम आटा गूंदें और 20 मिनट तक ढककर रख दें।
- तय समय के बाद आटे की लोइयां तोड़ लें।
- धीमी आंच में एक तवा गर्म करने के लिए रखें।
- तवे के गर्म होते ही एक लोई लें और इसे गोलाकार में बेल लें।
- तवे के गर्म होते ही रोटियों को दोनों साइड से सेंक लें।
- तैयार है गर्मागर्म मिस्सी रोटी। रोटी पर मक्खन या घी लगाकर सर्व करें।

पाचनक्रिया का मंद हो जाना ही मंदाग्नि कहलाता है

मंदाग्नि अभी के समय में आम समस्या बन गई है। पाचनक्रिया का मंद हो जाना ही मंदाग्नि कहलाता है। खाने का समान शुद्ध खाद्य पदार्थ के स्थान पर मिलावटी खाद्य पदार्थ मिलने लगे हैं। इसकी वजह से मंदाग्नि रोग में बढ़ोतरी होती जा रही है। सेंधा नमक, पानी और सौंफ का उपयोग करें, आराम मिलेगा। 

सेंधा नमक : सेंधा नमक एक भाग और देशी चीनी(बूरा) चार भाग – दोनों को मिलाकर बारीक पीस लें। आधा चम्मच नित्य तीन बार गरम पानीसे लेने पर वायु गोला एवं वायु विकार ठीक हो जाता है।

पानी : खाना खाने के बाद एक गिलास गरम पानी(जितना गरम पिया जा सके) लगातार कुछ सप्ताहतक पीते रहने से वायु विकार में लाभ होता है।

सौंफ : नीबू के रस में भीगी हुई सौंफ भोजन के बाद खाने से पेट का भारीपन दूर होता है। गैस निकलती है, भूख लगती है तथा मल भी साफ होता है।

किसान आंदोलन: किले में तब्दील हुआ गाज़ीपुर बॉर्डर

किसान आंदोलन- किले में तब्दील हुआ गाज़ीपुर बॉर्डर, अक्षर धाम, नोएडा, इंदिरापुरम जाने वाला रास्ता बंन्द

नई दिल्ली। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है। रातो-रात गाजीपुर बॉर्डर को किले में तब्दील कर दिया गया। गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। 26 तारीख को दिल्ली के लाल किले पर हुई घटना के बाद लगातार किसान वापस जा रहे थे। और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गाजीपुर बॉर्डर को खाली करने का आदेश भी दिया गया था। लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत के मीडिया के सामने रो जाने की घटना के बाद से एक बार फिर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के जत्थों का जुटना शुरू हो गया है। हालात ये है कि गाजीपुर बॉर्डर पर एक बार फिर किसानों का मजमा लगना शुरू हो गया है। और दूर-दूर तक एक बार फिर ट्रैक्टर ट्रॉली ही नजर आ रही हैं।
किसानों के बढ़ते हुजूम को देखकर सरकार भी बातचीत करने के लिए तैयार है। शनिवार के दिन हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं से कहा कि किसान और सरकार के बीच बातचीत का रास्ता हमेशा खुला है। भले ही सरकार और किसान आम सहमति पर नहीं पहुंचे। लेकिन हम किसानों के सामने विकल्प रख रहे हैं। वो इस पर चर्चा करें किसानों और सरकार के बीच बस एक कॉल की दूरी है।
12 लेयर की बैरिकेडिंग
गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ती संख्या और किसान दिल्ली की ओर कूच ना करें इसके लिए गाजीपुर बॉर्डर पर रातो-रात 12 लेयर की बैरिकेडिंग कर दी गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर ये बैरिकेडिंग दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई है। पुलिस को आशंका है। कि 1 फरवरी को, जिस दिन संसद में बजट सत्र पेश होना है। ऐसे में किसान कहीं दिल्ली की तरफ कूच ना कर दें इसी आशंका के चलते यह बैरिकेडिंग की गई है।

31 जनवरी से पक्षी उत्सव का आगाज होगा

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम-गिधवा-परसदा में रविवार 31 जनवरी से पक्षी उत्सव का आगाज हो जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस बर्ड फेस्टिवल में देश भर से आई पक्षी विज्ञानी अपने अनुभव साझा करेंगे और अपने ज्ञान से बर्ड वाचर्स को समृद्ध करेंगे। इस कार्यक्रम में शिरकत करने पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कनार्टक के पक्षी विज्ञानी एवं बर्ड वाचर जुट रहे हैं।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए डीएफओ धम्मशील गणवीर ने बताया कि गिधवा-परसदा में होने वाला बर्ड फेस्टिवल अपने तरह का अनोखा बर्ड फेस्टिवल है। छत्तीसगढ़ की धरती पक्षियों की अनेक प्रजातियों से समृद्ध रही है। छत्तीसगढ़ी भाषा में पक्षियों के अनेक तरह के नाम एवं उनके गुणधर्म से जुड़े हुए किस्से शामिल हैं। प्रवासी पक्षियों की भी अनेक किस्म यहाँ आती है।
गिधवा-परसदा के बड़े सरोवरों में भी यह प्रवासी पक्षी जुटते हैं। इस धरोहर को सहेजने, इसके बारे में ज्ञान को साझा करने एवं इस बाबत और भी जानने बर्ड फेस्टिवल मनाने का निर्णय लिया गया। आयोजन में पक्षियों के सुंदर संसार के बारे में दिलचस्प बातें साझा की जाएंगी। साथ ही देश के जाने-माने पक्षी विज्ञानी अपने अनुभव साझा करेंगे। इस फेस्टिवल के माध्यम से इनके संरक्षण के संबंध में भी लोग अधिक जागरूक हो सकेंग।
उल्लेखनीय है कि उत्सव के पहले दिन क्रो फाउंडेशन के रवि नायडू पक्षी दर्शन और उसका महत्व विषय पर व्याख्यान देंगे। नोवा नेचर वेल्फेयर सोसायटी के एम सूरज आर्द्र भूमि संरक्षण एवं जीविकोपार्जन विषय पर अपना व्याख्यान देंगें। शाम को डाक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे। स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता से यह कार्यक्रम होंगे। आयोजन समिति के सदस्य राजू वर्मा ने बताया कि गिधवा-परसदा बर्ड वाचिंग की दृष्टि से उम्दा साइट है। अपनी इस धरोहर के बारे में नई पीढ़ी के लोग जानेंगे और इस संबंध में आने वाले बर्ड वाचर्स को भी अवगत कराएंगे तो उनके लिए भी आय का रास्ता खुलेगा।
एक फरवरी सोमवार को पक्षी विशेषज्ञ एमके भरोस का संबोधन होगा। इसके बाद ग्रामीणों के साथ पक्षियों के संरक्षण पर परिचर्चा होगी। पक्षी किसानी के लिए किस तरह से उपयोगी होते हैं। इस विषय पर कुरुद कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर हितेंद्र टंडन का व्याख्यान होगा। सेनि पीसीसीएफ केसी बेबर्ता पक्षी एवं जल संरक्षण विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। बर्ड फ्लू पर मानव जीवन का प्रभाव विषय पर वैज्ञानिक डाॅ. जसमीत सिंह अपना व्याख्यान देंगे। नम्रता, सीईओ एसआरटी गिधवा परसदा जलाशय संरक्षण के लिए जैविक खेती विषय पर अपना व्याख्यान देंगी। शाम को नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा। दूसरे दिन बच्चों के लिए चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
तीसरे दिन होगा पिनटेल मैराथन- मंगलवार को पिनटेल मैराथन का आयोजन होगा। यह परसदा से गिधवा तक 7 किमी तक होगा। इसके बाद पक्षी एवं उनका रहवास विषय पर आलोक चंद्राकर का संबोधन होगा। हम और जल विषय पर इको साल्यूशन के यतेंद्र अग्रवाल का व्याख्यान होगा।

टी-20 क्रिस गेल के एविन लुईस का जबरदस्त धमाका

टी 20 क्रिस गेल के जोड़ीदार एविन लुईस का जबरदस्त धमाका, युवराज के छक्कों का रिकॉर्ड टूटने से बचा

नई दिल्ली। अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट  में शनिवार को वेस्टइंडीज के धुआंधार सलामी बल्लेबाज और क्रिस गेल के जोड़ीदार एविन लुईस ने मराठा अरेबियंस के खिलाफ एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ डाले। उनकी इस धुआंधार पारी के दम पर उनकी टीम दिल्ली बुल्स  ने मराठा पर नौ विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मराठा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 87 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने लुईस की पारी के दम पर इस लक्ष्य को पांचवें ओवर में ही हासिल कर लिया।
लुईस ने अपनी इस पारी में मात्र दो चौके और सात लंबे छक्के बरसाए। इस दौरान उन्होंने अपनी फिफ्टी मात्र नौ गेंद में ही पूरी कर ली। एविन लुईस ने बांग्लादेश के गेंदबाज मुख्तार अली को निशाना बनाते हुए उनके एक ही ओवर में पांच छक्के ठोक दिए और ओवर में कुल 33 रन बटोरे। बता दें कि भारत के युवराज सिंह ने 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में छह छक्के लगाए थे। लुईस ने अपनी पारी के 55 रन बनाने के लिए मात्र 16 गेंदें लीं। उनके अलावा इंग्लैंड के रवि बोपारा ने भी टीम की तरफ से अहम योगदान देते हुए 12 गेंद में पांच चौकों के सहारे 28 रन की नाबाद पारी खेली।
इस मैच में मराठा अरेबियंस की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम को पहला झटका पारी के पहले ही ओवर में लग गया, जब विकेटकीपर अब्दुल शाकूर बिना खाता खोले आउट हो गए। टीम के लिए इसके बाद जावेद अहमद ने 19 गेंदों पर 24 और कप्तान मोसद्देक हुसैन ने 22 गेंदों पर 35 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से अहमद भट्ट, फिडेल एडवर्ड और अली खान ने एक-एक विकेट झटका। 10 ओवरों में 88 रनों के लक्ष्य के साथ उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब गुरबाज मुख्तार सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद एविन लुईस और बोपारा ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया, जिससे टीम 9 विकेट से यह मैच जीतने में सफल रही।

आंदोलन बदनाम, पूंजीपतियों को फायदे का आरोप

संदीप मिश्रा    
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर किसानों को बदनाम करने और खरबपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने एक ट्वीट के जरिये भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा।ट्वीट में यादव ने कहा, “भाजपा द्वारा किसानों को बदनाम करने के प्रपंचों से किसान बहुत आहत हैं, भाजपा ने नोटबंदी, जीएसटी, श्रम क़ानून व कृषि क़ानून लाकर खरबपतियों को ही फ़ायदा पहुँचाने वाले नियम बनाए हैं। भाजपा ने आम जनता को बहुत सताया है।”
इसी ट्वीट में अखिलेश यादव ने भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी राकेश सिंह टिकैत का नाम लिए बिना शायराना अंदाज में लिखा, “वो आँसू टपके बस दो आँख से हैं, पर दुख-दर्द वो लाखों लाख के हैं।” उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन के दौरान हुए बवाल के बाद किसान नेता राकेश सिंह टिकैत का मीडिया के सामने फफक-फफक कर रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...