बुधवार, 18 सितंबर 2019

बीएचयू में वर्चस्व की लड़ाई, हुआ बवाल

रिपोर्ट- राकेश कुमार


वाराणसी। देश में उच्‍चकोटि के शिक्षण संस्‍थाओं में से एक बीएचयू में बवाल हो गया है। यह वर्चस्‍व लड़ाई में कला संकाय के बिड़ला और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है सोमवार को किसी बात को लेकर नों हॉस्टलों के छात्र उलझ गए थे। लेकिन, मंगलवार को इस कदर बिगड़ा कि संकाय का झगड़ा हॉस्टल तक जा पहुंचा। और दोनो पक्षों में जम कर पथराव हुआ। 


सूचना मिलते ही प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्य भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। बिड़ला व एलबीएस के बीच से जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया गया। इस बीच कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई। तबतक मामला शांत हो गया था। छात्रों के बीच दोबारा मारपीट न हो इसलिए एहतियात के तौर पर हॉस्टलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के लिए पीएसी के जवानों के साथ बज्रवाहन, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी परिसर में तैनाकर करने के साथ हॉस्‍टल वार्डनों को रहने के निर्देश दिए गए हैं।


अमरोहा रेलवे स्टेशन सबसे साफ-सुथरा

संवाददाता-देवेश शर्मा
अमरोहा। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अमरोहा रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई को लेकर यात्रियों से पूछताछ की गई। जिसमें यात्रियों ने स्टेशन को साफ सुथरा बताया। वही स्टेशन को स्वच्छ रखने में अपना पूरा सहयोग देने का आशवाश्न दिया।
बुधवार को अमरोहा रेलवे स्टेशन पर भारत स्वच्छ मिशन के अन्तर्गत अमरोहा रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने, थूकने, और धूम्रपान न करने के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही यात्रियों से रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। जिस पर यात्रियों ने पहले के मुकाबले वर्तमान समय में सफाई व्यवस्था को बहतर बताया। वही ग्रामीण क्षेत्रों के आए यात्रियों ने स्टेशन पर रखें कूड़ेदान का प्रयोग करने और साफ सफाई में अपना सहयोगी देने की बात की।


गौरतलब हो कि अमरोहा रेलवे स्टेशन अब सफाई व्यवस्था में पायदान चढ़ने लगा है। दिन व दिन स्टेशन चमकते नजर आ रहा है। अब रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक का प्रयोग करना भी प्रतिबंध हो गया है। बीते दिन मंगलवार को रेलवे अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर में घूमकर प्लास्टिक की बोतलों, गिलासों को एकत्रित किया। जिन्हें रिसाइकिल के लिए बड़े स्टेशनों पर लगे प्लांटों पर भेजा जाएगा। क्योंकि रेलवे अब प्लास्टिक को रिसाइकिल करने के लिए बड़े-बड़े स्टेशनों पर रिसाइकिल प्लांट लगा रही है। जिससे प्लास्टिक को रिसाइकिल कर अन्य कार्यों में लिया जाएगा।
इस संबंध में रेलवे स्टेशन अधीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि भारत स्वच्छ अभियान ने अन्तर्गत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से स्टेशन की सफाई व्यवस्था के बारे में जाना गया। वही यात्रियों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया। वही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई यात्री रेलवे परिसर में गंदगी या रेलवे नियमों का उलंघन करता पाया जाता है, तो उस पर सौ रूपये से पांच सौ रूपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत स्वच्छ मिशन के अन्तिम 2 अक्टूबर तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस दौरान रेलवे स्टेशन अधीक्षक सरदार सिंह, सीआईटी कैलाश चंद्र, आरपीएफ इंचार्ज अनूप शर्मा आदि मौजूद रहे।


यूपी बोर्ड ने संशोधन की राह की आसान

प्रयागराज। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र में छात्र-छात्राओं के नाम, माता या पिता का नाम और जन्मतिथि या वर्तनी त्रुटि के संशोधन में यूपी बोर्ड अब आवेदकों की मदद करेगा। सचिव नीना श्रीवास्तव ने 13 सितंबर को इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
निर्देश दिया है कि डीआईओएस अपने जिले के सभी राजकीय एडेड व वित्तविहीन स्कूल के प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाकर उन्हें निर्देशित कर दें कि सबसे पहले छात्र-छात्राओं के विवरण में यदि कोई संशोधन या सुधार किया जाना है तो उसे वे अपने स्तर से ही बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को प्राथमिकता के आधार पर अपनी संस्तुति के साथ भेज दें।
यदि छात्र-छात्रा ने अपना प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिया है और उसमें कोई संशोधन अपेक्षित है तो स्कूल के बाहर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय का नाम, कार्यालय का फोन नंबर, ई-मेल आईडी ब्लैकबोर्ड पर चस्पा कर दें ताकि इस बात की जानकारी हो सके कि उन्हें किस क्षेत्रीय कार्यालय में किस अधिकारी से संपर्क कर अपना काम करवाना है।
गौरतलब है कि प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ व बरेली क्षेत्रीय कार्यालयों में 1986 के बाद के सारे रिकॉर्ड संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में है और वहीं संशोधन होते हैं। गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय पिछले साल ही बना है इसलिए वहां 2018 से रिकॉर्ड उपलब्ध हैं। 1986 के पहले के किसी प्रमाणपत्र में संशोधन बोर्ड मुख्यालय से होता है।


'विक्रांत' से गायब हुई डिजिटल डिवाइस

नई दिल्ली। कोचीन शिपयार्ड (पोत-कारखाना) से देश का पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत का एक डिजिटल डिवाइस गायब हो गया है। जिसके बाद राष्ट्रीय एजेंसियों ने सुरक्षा में हुई इतनी बड़ी चूक की गहनता जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह घटना कोचिन शिपयार्ड के उच्च स्तरीय क्षेत्र में हुआ जहां वैसल का निर्माण हो रहा है। विक्रांत को 2021 में भारतीय नौसेना में शामिल किया जाना है। केरल पुलिस के मुखिया लोकनाथ बहेड़ा ने कहा कि एक विशेष जांच टीम का निर्माण किया गया है जो मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच कर रही है। कोच्चि शहर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केपी फिलिप ने कहा कि शिपयार्ड अधिकारियों की शिकायत के आधार पर सोमवार को एक मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस ने डिवाइस को लेकर किसी भी तरह का विवरण देने से मना कर दिया है और इसके चोरी होने की पुष्टि की है।


फिलीपींस: खाई में गिरा ट्रक 20 की मौत

मनीला। फिलीपींस के दक्षिणी प्रांत साउथ कोटाबाटो में एक ट्रक के खाई में गिर जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय समाचारपत्र 'मनीला टाइम्स' ने बताया कि वाहन में लगभग 30 लोग सवार थे और पड़ोस के शहर में 'बीच पार्टी' मना कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान टीबोली शहर के पास बारंगे लामसलोम में सुबह साढ़े दस बजे वाहन चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था। दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। उसने बताया कि हादसे में 15 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हाे गई जबकि पांच अन्य निकटवर्ती अस्पताल में ले जाये जाने के बाद मृत घोषित कर दिए गए। मृतकों में एक वर्ष से छह वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


युवाओं को फिटनेस ट्रेनिंग देगा जमीयत

नई दिल्ली। देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने अगले 10 वर्षों में एक करोड़ से अधिक मुस्लिम युवाओं को फिटनेस ट्रेनिंग दिलाने का लक्ष्य रखा है ताकि समाज सेवा करने के साथ ये युवा जरूरत पड़ने पर आत्मरक्षा भी कर सकें। हाल के कुछ महीनों जमीयत करीब 20 हजार युवाओं को 'भारत स्काउट्स एंड गाइड्स' के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण दिला चुका है, जिनमें करीब सात सौ लड़कियां भी शामिल हैं।


जमीयत ने कुछ वर्ष पहले मुस्लिम समाज के युवाओं को अपने साथ जोड़ने के मकसद से 'जमीयत यूथ क्लब' नामक इकाई का गठन किया था जो 'भारत स्काउट एंड गाइड' से संबद्ध है। जमीयत का लक्ष्य है कि वर्ष 2028 तक 1.20 करोड़ युवाओं को यह फिटनेस ट्रेनिंग दिलाई जाए। जमीयत यूथ क्लब के प्रभारी कलीमुल्ला कासमी ने बताया, हमारी कोशिश है कि युवा समाज से दूर नहीं जाए और सही रास्ते से भटके नहीं। इस प्रशिक्षण का मुख्य मकसद समाज सेवा से युवाओं को जोड़ना हैं। हमारा लक्ष्य है कि 2028 तक 1.20 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी जाए। यह पूछे जाने पर कि क्या इस प्रशिक्षण का मकसद 'भीड़ हिंसा' जैसी घटनाओं की स्थिति में बचाव भी है तो कासमी ने कहा, इसका बुनियादी मकसद समाज सेवा है। लेकिन जरूरत पड़ने पर लोग अपना बचाव भी कर सकते हैं। यह ट्रेनिंग किसी पर जुल्म करने के मकसद से नहीं, बल्कि सेवा के मकसद से दी जा रही है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तहत पचमढ़ी में जमीयत उलेमा-ए-हिंद से जुड़े हुए पूरे देश से 63 हाफिज, आलिम, कारी, मुफ्ती प्रशिक्षण में शामिल हुए। इनमें जमीयत महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने भी प्रशिक्षण लिया। फिलहाल मुस्लिम युवाओं के लिए जमीयत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गुजरात, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा के 17 जिलों में चला रहा है। कासमी के मुताबिक अगले कुछ महीनों में इसका विस्तार नौ राज्यों में किया जाएगा।


कश्मीर में एक भी गोली नहीं चली:शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दावा किया कि 5 अगस्त 2019 से 17 सितंबर तक, इस दौरान कश्मीर में एक भी गोली नहीं चलाई गई। कोई जान नहीं गई। कश्मीर पूर्ण शांति के माहौल के साथ खुला है। उन्होंने दावा किया कि 370 और 35A हटाने के बाद, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करने के बाद पूरी दुनिया लामबंद होकर चट्टान की तरह भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को प्रमाणित करती है तब भी हमें बड़ा गौरव होता है कि भारत ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।


मंगलवार को यहां अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के 46वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने यह दावा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 5 साल में 50 फैसले लिए। हमने कभी भी निर्णय लोगों को क्या अच्छा लगेगा ये सोचकर नहीं लिया, बल्कि लोगों के लिए क्या अच्छा है ये सोचकर हमने निर्णय लिये हैं। गृह मंत्री ने कहा कि जब हम एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले लेते हैं तब कई सारी चीजें सामने होती हैं कि युद्ध होगा तब क्या होगा, गड़बड़ हो जाएगा तो क्या होगा। तब उस समय भी दृढ़ता के साथ देश की सुरक्षा के साथ एक इंच भी समझौता हम नहीं करेंगे ये दृढ़ निश्चय के साथ मोदी सरकार है। पीएम मोदी के जन्मदिन का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि सभी देशवासियों के लिए मोदी जी का जन्मदिन खास और शुभ इसलिए है कि उन्होंने जनता के मन में विश्वास जगाया है कि 21वीं सदी भारत की हो सकती है। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया की कल्पना में ही महान भारत की कल्पना समाहित है। ये कल्पना मोदी जी ने 130 करोड़ भारतीयों के सामने रखी। एक व्यक्ति शायद कुछ न कर सके लेकिन 130 करोड़ लोग एक-एक कदम आगे बढ़ा ले तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ जाता है।


उन्होंने मोदी सरकार के कडे फैसलों को जनहित में करार देते हुए कहा कि कोई सरकार 30 साल चलती है तो पांच बड़े फैसले ले पाती है, लेकिन मोदी जी की जो सरकार पांच साल चली इसने 50 से ज्यादा बड़े फैसले लेकर देश को परिवर्तित करने का काम किया है। एक निर्णायक सरकार देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। उन्होंने कहा कि 2013 का दृश्य मुझे याद है, भ्रष्टाचार चरम पर था, सीमाओं की सुरक्षा का कोई ठौर ठिकाना न था, आंतरिक सुरक्षा चरमाराई थी, महिलाओं की सुरक्षा ताक पर थी, प्रधानमंत्री को कोई प्रधानमंत्री मानता ही नहीं था, तब लोगों को लगता था कि देश किस दिशा में बढ़ रहा है। हमने कभी भी निर्णय लोगों को क्या अच्छा लगेगा ये सोचकर नहीं लिया, बल्कि लोगों के लिए क्या अच्छा है ये सोचकर हमने निर्णय लिये हैं। यही देश के परिवर्तन का आधार है।


प्रधानमंत्री की पत्नी व ममता की मुलाकात

कोलकाता। कोलकाता हवाईअड्डा पर मंगलवार को संयोगवश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हो गई। हवाईअड्डे से नई दिल्ली के लिए विमान में सवार होने से पहले जशोदाबेन को देखते ही ममता उनसे मिलने के लिए दौड़ पड़ीं और दोनों ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन किया।


ममता बनर्जी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि पड़ोसी झारखंड के धनबाद की दो दिन की यात्रा के बाद जशोदाबेन वहां से लौट रही थीं। धनबाद पश्चिम बंगाल के आसनसोल से नजदीक पड़ता है। झारखंड और पश्चिम बंगाल पड़ोसी राज्य हैं। सूत्र ने बताया कि सीएम ममता और जशोदाबेन के बीच यह मुलाकात अचानक हुई थी। कुछ देर बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें एक साड़ी भी उपहार में दी। सूत्र के अनुसार, जशोदाबेन ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा की और मंगलवार को वह वापस दिल्ली लौट रही थीं।


बागी 3 में टाइगर के साथ दिखेगी श्रद्धा

मुबंई। यह खबर पहले ही आ चुकी है कि टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर फिल्म बागी 3 में दिखाई देगी। यह जोड़ी साल 2016 में इस सीरीज की पहली फिल्म बागी में भी साथ दिखाई दी थी। इन दोनों के अलावा इस सीरीज की तीसरी फिल्म में इस बार रितेश देशमुख भी दिखाई देंगे। वैसे हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म तमिल की एक सुपरहिट फिल्म वेत्तई का ऑफिशल रीमेक होगी।


पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में टाइगर और रितेश सगे भाई बनेंगे और फीमेल लीड में श्रद्धा कपूर होंगी। साजिद नाडियाडवाला ने अडैप्टेशन के लिए वेत्तई के राइट्स भी खरीद लिए हैं। इस तमिल फिल्म में दो भाइयों की कहानी है जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। हालांकि उनके पुलिस ऑफिसर पिता की मौत के बाद दोनों एक साथ उनकी मौत का बदला लेते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो यह पहली बार नहीं होगी जबकि बागी सीरीज की फिल्म साउथ इंडियन फिल्म की अडैप्टेशन है। पिछली फिल्म बागी 2भी साउथ की फिल्म च्क्षणमज् का रीमेक थी और इसका डायरेक्शन अहमद खान ने किया था। अब च्बागी 3 की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि 2012 में आई च्वेत्तईज् में आर्या, आर माधवन, आशुतोष राणा, समीरा रेड्डी और अमाला पॉल लीड रोल में थे।


विज्ञापन में एक साथ दिखेंगे रणबीर-कैटरीना

मुंबई। कभी लिव-इन में साथ रहे एक्स-लवर्स रणबीर कपूर और कटरीना कैफ साल 2016 में अपने ब्रेकअप के लिए काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि बाद में दोनों ने ही इसको स्वीकार कर लिया और साथ में फिल्म जग्गा जासूस में भी दिखाई दिए थे। आज की तारीख में किसी भी इवेंट में दोनों के बीच दोनों के बीच अच्छे संबंध दिखाई देते हैं।
हालांकि इनका रोमांटिक रिलेशनशिप तो खत्म हो गया है लेकिन फिर भी फैन्स इन्हें स्क्रीन पर एक साथ देखना चाहते हैं। अब हालिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों को एक साथ देखे जाने की फैन्स की यह इच्छा जल्द ही पूरी होने जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों फिर एक प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे। हालांकि यह कोई फिल्म नहीं होगी बल्कि एक मोबाइल का विज्ञापन होगा। यह भी बताया जा रहा है कि इस विज्ञापन में रैपर बादशाह भी दिखाई देंगे। इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अब अपनी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाडिय़ा, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में होंगे। दूसरी तरफ कटरीना कैफ रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी।


कांग्रेस फेसबुक-ट्विटर में अटकी: संजय

अमेठी। भाजपा नेता संजय सिंह ने कांग्रेस और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें ट्विटर और फेसबुक से बाहर आना चाहिए। सिंह ने प्रियंका गांधी द्वारा देश में गलत नीतियों के कारण मंदी एवं बढ़ती बेरोजगारी का मामला उठाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस को मैदान में आना चाहिए, सड़कों और गांवों में आने के बाद ही वास्तविकता का पता चलता है। कांग्रेस ट्विटर एवं फेसबुक में अटकी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने अपनी पत्नी अमिता सिंह के साथ कालिकन भवानी धाम में पूजा अर्चना कर मोदी की दीर्घ आयु की कामना की तथा झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वह आज का दिन स्वच्छता अभियान के रूप में मना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस अभियान की शुरुआत की, तो पूरा देश उनके साथ उठ खड़ा हुआ। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर कृष्ण चन्द्र राम चन्द्र इंटर कालेज में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने किया।


धोखेबाज शौहर के पीछे 3 जिलों की पुलिस

गोंडा। पहली बीवी को शादी के आठ महीनों बाद ही छोड़ कर दूसरी से ब्याह रचाया। और फिर उससे भी नही बनी तो तीसरी को ले उड़ा। यह अजब गजब कारनामा करने वाले युवक पर गोरखपुर, लखनऊ और अब शहर कोतवाली गोण्डा में मुकदमे दर्ज हुए हैं। आरोपी की तलाश में तीनों जनपदों की पुलिस टीम जुटी है।
फैजाबाद रोड स्थित हड्डीमिल के पास रहने वाले सरफराज पुत्र सय्यद शौकत अली पर आरोप है कि उसकी शादी 2017 में बहराइच की नेहा रईस से हुई थी लेकिन शादी के चंद महीनों बाद ही उसने तलाक की अर्जी देकर गोरखपुर राजघाट निवासिनी सेहर नसीम के साथ रीति रिवाजों से निकाह कर लिया।
सेहर से शादी के सालभर बाद ही वो अचानक लापता हो गया। उधर 29 अप्रैल 2019 को लखनऊ के काकोरी थाने में सरफराज पर 18 वर्षीय गुफशा पुत्री जरीना को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज हो गया। जरीना का आरोप था कि सरफराज उसकी बेटी को बहला फुसला ले गया है। 
सरफराज पर पहला मुकदमा सेहर और उसके घरवालों ने नवंबर 2018 को गोरखपुर में लिखाया। दूसरा मुकदमा लखनऊ के काकोरी थाने में गुफशा कई मां जरीना ने लिखाया। तीसरा मुकदमा शहर कोतवाली गोण्डा में रविवार 15 सितंबर में दूसरी बीवी सेहर और उसके घरवालों ने सरफराज और उसके परिजनों के विरुद्ध लिखवाया है। अब गोरखपुर, लखनऊ और गोण्डा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एसपी आर के नैय्यर ने बताया कि तीनों जिलों की साझा टीमें आरोपित की तलाश में लगी हुई है।


तस्वीरें कुछ सिद्ध नहीं करती:एससी

अयोध्या सुनवाई: शेर का चित्र मिलने पर सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष से किया सवाल- क्या मस्जिदों में भी पाए जाते हैं ऐसे चित्र


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में मंगलवार को मुस्लिम पक्षों से अब ध्वस्त किए जा चुके विवादित ढांचे पर शेरों, पक्षियों और फूलों के चित्र होने के बारे में सवाल पूछे। इसने पूछा कि क्या मस्जिदों में इस तरह के चित्र पाए जाते हैं।


मुस्लिम पक्षों ने कहा कि किसी मस्जिद में भगवान की कोई तस्वीर नहीं पाई जाती, लेकिन क्योंकि कुछ फूल और तस्वीरें पाई गई हैं, महज इस आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि स्थल ”कुरान के अनुरूप नहीं” है और इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ है।


उन्होंने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ से कहा कि 'सिंह द्वार' पर शेरों और एक पक्षी के चित्र तथा ”कसौटी स्तम्भों” पर फूलों की कुछ तस्वीरें पाए जाने से हिन्दू पक्ष को यह साबित करने में मदद नहीं मिलती कि वहां मस्जिद की जगह मंदिर था।
पीठ ने कहा, ”यह (दो शेरों और एक पक्षी की 1950 में ली गई तस्वीर) 'सिंह द्वार' पर है। इसमें दो शेर और एक 'गरुड़' है।” इसने यह भी कहा कि वह बेहतर तस्वीर देखना चाहती है। पीठ ने कहा, ”किसी मस्जिद में फूलों, जानवरों की तस्वीरें नहीं हो सकतीं। श्री धवन क्या आप एक संक्षिप्त नोट बना सकते हैं और हमें मस्जिदों की तस्वीरें दे सकते हैं।”


सुन्नी वक्फ बोर्ड और वास्तविक वादी एम सिद्दीक सहित अन्य की ओर से आठवें दिन दलील दे रहे राजीव धवन ने पीठ से कहा कि हिन्दू पक्षों के इन तस्वीरों पर विश्वास से ”कुछ भी साबित नहीं होता।


बढ़त के साथ शुरू हुआ 'शेयर बाजार'

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 195.08 अंकों की बढ़त के बाद 36,676.17 के स्तर पर खुला। निफ्टी की बात करें, तो 58.80 अंकों की बढ़त के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,876.40 के स्तर पर था। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो बुधवार को आईओसी, यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्पस इंडियाबुल्स हाउसिंग और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं ब्रिटानिया और यूपीएल के शेयर लाल निशान के साथ खुले।  प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 178.92 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 36,660.01 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 65.90 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 10,883.50 के स्तर पर था। रुपये की शुरुआत आज 28 पैसे की बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 71.50 के स्तर पर खुला।


अक्टूबर में ट्रंप का भारत दौरा प्रस्तावित

 नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अक्टूबर में भारत का दौरा प्रस्तावित है। उनकी यात्रा में आगरा का दौरा भी शामिल है। यहां वह ताजमहल का विजिट करने के लिए आ सकते हैं। हालांकि अभी उनका कोई कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन अमेरिका की एजेंसियां अभी से ही सक्रिय हो गईं हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी इस यात्रा को लेकर तैयारियां करने में जुट गए हैं। भारत आने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ताजमहल भी देखने आ सकते हैं। उनकी विजिट अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में संभावित है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की संभावित विजिट को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। गृह और विदेश मंत्रालय से भी जानकारी ली जा रही है। हालांकि अभी तक कोई कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है और न ही कोई तिथि तय की गई है।


नाराज ममता मोदी से करेगी मुलाकात

नई दिल्ली। केंद्र सरकार से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। वह चार दिवसीय यात्रा पर मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंच चुकी हैं। प्रस्तावित बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है और यह ऐसे समय में हो रही है, जब तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार पोंजी घोटाला मामले में सीबीआई जांच के घेरे में हैं। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की कट्टर आलोचक ममता लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा पश्चिम बंगाल में 18 सीट जीतने से पहले ही नाराज थीं। भाजपा द्वारा टीएमसी में सेंध लगाने से ममता बनर्जी की नाराजगी और बढ़ गई है। दोनों नेताओं के बीच हालात इस कदर बिगड़े हुए हैं कि पिछले कई महीनों से न तो ममता और न ही उनके कोई मंत्री केंद्र सरकार की किसी बैठक में पहुंच रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि दोनों नेता पश्चिम बंगाल में प्रशासनिक मामलों पर चर्चा करेंगे। बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने बैठक के लिए पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मांगा था। पिछली बार दोनों नेता 25 मई, 2018 को शांति निकेतन में दीक्षांत समारोह में मिले थे।


विक्रम से संपर्क का सपना गुम हो जाएगा

नई दिल्ली। चांद के दक्षिणी ध्रुव पर अब काली अंधेरी रात होने वाली है। इसके साथ ही इसरो का विक्रम लैंडर से संपर्क करने का सपना भी इसी अंधेरे में गुम हो जाएगा। क्योंकि, सिर्फ तीन घंटे बाद विक्रम लैंडर उस अंधेरे में खो जाएगा, जहां से उससे संपर्क करना तो दूर, उसकी तस्वीर भी नहीं ली जा सकेगी।इसरो ही नहीं, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा समेत दुनिया की कोई भी स्पेस एजेंसी विक्रम लैंडर की तस्वीर तक नहीं ले पाएगा। यही नहीं, 14 दिनों की इस खतरनाक रात में विक्रम लैंडर का सही सलामत रहना बेहद मुश्किल होगा।


अब विक्रम लैंडर से संपर्क की उम्मीद खत्म, चांद पर हो रही है शाम!


चांद के उस हिस्से में सूरज की रोशनी नहीं पड़ेगी, जहां विक्रम लैंडर है। तापमान घटकर माइनस 183 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इस तापमान में विक्रम लैंडर के इलेक्ट्रॉनिक हिस्से खुद को जीवित नहीं रख पाएंगे। अगर, विक्रम लैंडर में रेडियोआइसोटोप हीटर यूनिट लगा होता तो वह खुद को बचा सकता था। क्योंकि, इस यूनिट के जरिए इसे रेडियोएक्टिविटी और ठंड से बचाया जा सकता था। यानी, अब विक्रम लैंडर से संपर्क साधने की सारी उम्मीदें खत्म होती दिख रही है।


7 सितंबर को तड़के 1.50 बजे के आसपास विक्रम लैंडर चांद के दक्षिणी ध्रुव पर गिरा था। जिस समय चंद्रयान-2 का विक्रम लैंडर चांद पर गिरा, उस समय वहां सुबह थी। यानी सूरज की रोशनी चांद पर पड़नी शुरू हुई थी। चांद का पूरा दिन यानी सूरज की रोशनी वाला पूरा समय पृथ्वी के 14 दिनों के बराबर होता है। यानी 20 या 21 सितंबर को चांद पर रात हो जाएगी। 14 दिन काम करने का मिशन लेकर गए विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के मिशन का टाइम पूरा हो जाएगा। आज 18 सितंबर है, यानी चांद पर 20-21 सितंबर को होने वाली रात से करीब 3 घंटे पहले का वक्त। यानी, चांद पर शाम हो चुकी है। हमारे कैलेंडर में जब 20 और 21 सितंबर की तारीख होगी, तब चांद पर रात का अंधेरा छा चुका होगा।


8 लाख के इनामी नक्सली का आत्मसमर्पण

बीजापुर। जिले सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहा 8 लाख के इनामी माओवादी सुधीर कोरसा ने आत्मसमर्पण किया। सुधीर कोरसा पीएलजीए बटालियन नंबर 1 की कंपनी नंबर 2 का  प्लाटून कमांडर था। उक्त नक्सली सुकमा, बीजापुर और आडिसा के 9 बड़ी वारदातों शामिल में था। माओवादी सुधीर कोरसा ने एसपी दिव्यांग पटेल और सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।


पीओके छोड़े,नहीं तो खंड-खंड होगा पाक

नई दिल्ली। दुनिया भर के सामने जम्मू-कश्मीर का मसला उठाने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान को भारत ने बड़ा झटका दिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को भारत का रुख साफ कर दिया और कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है और एक दिन ये भौगोलिक रूप से भी भारत में होगा। सिर्फ भारत ही नहीं अब पाकिस्तान में इस तरह की आवाज़ें उठने लगी हैं जो पाकिस्तान के लिए ही खतरा हैं।


सामाजिक कार्यकर्ता ने खोला मोर्चा


पाकिस्तान लगातार बलूचिस्तान, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किए जा रहे अत्याचारों को लेकर घिर रहा है। पाकिस्तानी ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट आरिफ अजाकिया का कहना है कि गिलगित-बालटिस्तान, पीओके जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है और जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है। ऐसे में नरेंद्र मोदी को उस गलती को सुधारना चाहिए जो बरसों पहले हो गई थी। आरिफ अजाकिया लगातार पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे हैं, सोशल मीडिया पर उनके वीडियो लगातार वायरल होते हैं।


विदेश मंत्री ने क्या कहा था?


दरअसल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर सवाल हुआ तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और एक दिन भौगोलिक रूप से भी यह भारत में शामिल होगा। इसी के बाद से ही एक नई बहस छिड़ गई है।पाकिस्तान के मसलों पर उन्होंने कहा कि हमारे एक पड़ोसी के साथ कुछ मुद्दे हैं, इसमें सबसे अहम क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म है। जब तक इस मुद्दे का हल नहीं होता और वह (पाकिस्तान) एक सामान्य पड़ोसी की तरह बर्ताव नहीं करता तो ये आगे नहीं बढ़ सकता है।


पाकिस्तान को मिल चुकी कई चेतावनी
सिर्फ विदेश मंत्री ही नहीं बल्कि मोदी सरकार की ओर से कई बड़े नेताओं ने पाकिस्तान को चेताया हुआ है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ही मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान को पीओके भारत को सौंप देना चाहिए। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पाकिस्तान को चेता चुके हैं। राजनाथ ने कहा था कि पाकिस्तान अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो वह खंड-खंड हो जाएगा।


गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर विवाद कर रहा है और इसे संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन बता रहा है। हालांकि, दुनिया के हर बड़े मंच पर भारत की ओर से दो टूक कहा जा चुका है कि ये भारत का आंतरिक मामला है।


अप्रिय दुर्घटना से हानि की आशंका:धनु

राशिफल


मेष-दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें। किसी व्यक्ति से विवाद की आशंका है। पुराना रोग उभर सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भागदौड़ रहेगी। अपेक्षित कार्यों में विलंब से तनाव रहेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। जोखिम न लें।


वृष-स्वास्थ्‍य अच्छा रहेगा। उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे। प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा। शत्रु पस्त होंगे। सामाजिक प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होगी। आय में वृद्धि होगी। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। प्रमाद से बचें।


मिथुन-भूले-बिसरे साथियों व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। समय की अनुकूलता बनी रहेगी।


कर्क-अप्रत्याशित लाभ की संभावना है। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। विवाद से दूर रहें। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। भाग्य का साथ बना रहेगा।


सिंह-कुसंगति से हानि होगी, बचें। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। आय में निश्चितता रहेगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है।


कन्या-अपना काम प्रसन्नता व उत्साह से कर पाएंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मित्रों तथा रिश्तेदारों का सहयोग करने का अवसर प्राप्त होगा। पारिवारिक चिंता में वृद्धि संभव है।


तुला-आर्थिक नीति में सुधार होगा। नई कार्यप्रणाली पर कार्य होगा। भविष्य में लाभ होगा। मान-सम्मान मिलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। नए काम मिलेंगे। कोई व्यापारिक समस्या उठ सकती है। धन प्राप्ति सुगम होगी।


वृश्चिक-धर्म-कर्म व पूजा-पाठ में रुचि बनी रहेगी। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। पारिवारिक जवाबदारी में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। अपेक्षाकृत सभी कार्य समय पर होने से प्रसन्नता रहेगी। भाग्य का साथ रहेगा।


 


धनु-चोट व दुर्घटना से हानि की आशंका है। कार्य करते हुए कोई लापरवाही न करें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। स्वास्थ्‍य पर व्यय होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। धनार्जन होगा।


मकर-जीवनसाथी के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। वाणी में हल्के शब्दों प्रयोग से बचें। कारोबार में वृद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।


कुंभ-भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त लाभदायक रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। आय बढ़ेगी। विवाद से बचें। उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे। पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे। प्रतिद्वंद्वी अपना रास्ता छोड़ेंगे।


मीन-किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग अपना कार्य उत्साह व लगन से कर पाएंगे। संगीत में रुचि जागृत हो सकती है। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता बनी रहेगी।


विश्व में गेहूं उत्पादन (कृषि)

अच्छी फसल लेने के लिए गेहूं की किस्मों का सही चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। विभिन्न अनुकूल क्षेत्रों में समय पर, तथा प्रतिकूल जलवायु, व भूमि की परिस्थितियों में, पक कर तैयार होने वाली, अधिक उपज देने वाली व प्रकाश प्रभावहीन किस्में उपलब्ध हैं। उनमें से अनेक रतुआरोधी हैं। यद्यपि `कल्याण सोना' लगातार रोग ग्रहणशील बनता चला जा रहा है, लेकिन तब भी समय पर बुआई और सूखे वाले क्षेत्रों में जहां कि रतुआ नहीं लगता, अच्छी प्रकार उगाया जाता है। अब `सोनालिका' आमतौर पर रतुआ से मुक्त है और उन सभी क्षेत्रों के लिए उपयोगी है, जहां किसान अल्पकालिक (अगेती) किस्म उगाना पसन्द करते हैं। द्विगुणी बौनी किस्म `अर्जुन' सभी रतुओं की रोधी है और मध्यम उपजाऊ भूमि की परिस्थितियों में समय पर बुआई के लिए अत्यन्त उपयोगी है, परन्तु करनल बंटा की बीमारी को शीघ्र ग्रहण करने के कारण इसकी खेती, पहाड़ी पट्टियों पर नहीं की जा सकती। `जनक' ब्राऊन रतुआ रोधी किस्म है। इसे पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में भी उगाने की सिफारिश की गई है। `प्रताप' पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वर्षा वाले क्षेत्रों में मध्यम उपजाऊ भूमि की परिस्थितियों में अच्छी प्रकार उगाया जाता है। `शेरा' ने मध्य भारत व कोटा और राजस्थान के उदयपुर मंडल में पिछेती, अधिक उपजाऊ भूमि की परिस्थितियों में, उपज का अच्छा प्रदर्शन किया है।


`राज ९११' मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में सामान्य बुआई व सिंचित और अच्छी उपजाऊ भूमि की परिस्थिति में उगाना उचित है। `मालविका बसन्ती' बौनी किस्म महाराष्ट्र, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश की अच्छी सिंचाई व उपजाऊ भूमि की परिस्थितियों के लिए अच्छी है। `यू पी २१५' महाराष्ट्र और दिल्ली में उगाई जा रही है। `मोती' भी लगातार प्रचलन में आ रही है। यद्यपि दूसरे स्थानों पर इसको भुलाया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से `डबल्यू जी-३५७' ने बहुत बड़े क्षेत्र में कल्याण सोना व पी वी-१८ का स्थान ले लिया है। भिन्न-भिन्न राज्यों में अपनी महत्वपूर्ण स्थानीय किस्में भी उपलब्ध हैं। अच्छी किस्मों की अब कमी नहीं हैं। किसान अपने अनुभव के आधार पर, स्थानीय प्रसार कार्यकर्ता की सहायता से, अच्छी व अधिक पैदावार वाली किस्में चुन लेता है। अच्छी पैदावार के लिए अच्छे बीज की आवश्यकता होती है और इस बारे में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता।


भूमि का चुनाव: गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए मटियार दुमट भूमि सबसे अच्छी रहती है, किन्तु यदि पौधों को सन्तुलित मात्रा में खुराक देने वाली पर्याप्त खाद दी जाए व सिंचाई आदि की व्यवस्था अच्छी हो तो हलकी भूमि से भी पैदावार ली जा सकती है। क्षारीय एवं खारी भूमि गेहूं की खेती के लिए अच्छी नहीं होती है। जिस भूमि में पानी भर जाता हो, वहां भी गेहूं की खेती नहीं करनी चाहिए।


भूमि की तैयारी 
खेत की मिट्टी को बारीक और भुरभुरी करने के लिए गहरी जुताई करनी चाहिए। बुआई से पहले की जाने वाली परेट (सिंचाई) से पूर्व तवेदार हल (डिस्क हैरो) से जोतकर पटेला चला कर, मिट्टी को समतल कर लेना चाहिए। बुआई से पहले २५ कि। ग्रा। प्रति हेक्टेयर के हिसाब से १० प्रतिशत बी। एच। सी। मिला देने से फसल को दीमक और गुझई के आक्रमण से बचाया जा सकता है। यदि बुआई से पहले खेत में नमी नहीं है तो एक समान अंकुरण के लिए सिंचाई आवश्यक है।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...