बुधवार, 18 सितंबर 2019

अमरोहा रेलवे स्टेशन सबसे साफ-सुथरा

संवाददाता-देवेश शर्मा
अमरोहा। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अमरोहा रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई को लेकर यात्रियों से पूछताछ की गई। जिसमें यात्रियों ने स्टेशन को साफ सुथरा बताया। वही स्टेशन को स्वच्छ रखने में अपना पूरा सहयोग देने का आशवाश्न दिया।
बुधवार को अमरोहा रेलवे स्टेशन पर भारत स्वच्छ मिशन के अन्तर्गत अमरोहा रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने, थूकने, और धूम्रपान न करने के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही यात्रियों से रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। जिस पर यात्रियों ने पहले के मुकाबले वर्तमान समय में सफाई व्यवस्था को बहतर बताया। वही ग्रामीण क्षेत्रों के आए यात्रियों ने स्टेशन पर रखें कूड़ेदान का प्रयोग करने और साफ सफाई में अपना सहयोगी देने की बात की।


गौरतलब हो कि अमरोहा रेलवे स्टेशन अब सफाई व्यवस्था में पायदान चढ़ने लगा है। दिन व दिन स्टेशन चमकते नजर आ रहा है। अब रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक का प्रयोग करना भी प्रतिबंध हो गया है। बीते दिन मंगलवार को रेलवे अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर में घूमकर प्लास्टिक की बोतलों, गिलासों को एकत्रित किया। जिन्हें रिसाइकिल के लिए बड़े स्टेशनों पर लगे प्लांटों पर भेजा जाएगा। क्योंकि रेलवे अब प्लास्टिक को रिसाइकिल करने के लिए बड़े-बड़े स्टेशनों पर रिसाइकिल प्लांट लगा रही है। जिससे प्लास्टिक को रिसाइकिल कर अन्य कार्यों में लिया जाएगा।
इस संबंध में रेलवे स्टेशन अधीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि भारत स्वच्छ अभियान ने अन्तर्गत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से स्टेशन की सफाई व्यवस्था के बारे में जाना गया। वही यात्रियों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया। वही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई यात्री रेलवे परिसर में गंदगी या रेलवे नियमों का उलंघन करता पाया जाता है, तो उस पर सौ रूपये से पांच सौ रूपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत स्वच्छ मिशन के अन्तिम 2 अक्टूबर तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस दौरान रेलवे स्टेशन अधीक्षक सरदार सिंह, सीआईटी कैलाश चंद्र, आरपीएफ इंचार्ज अनूप शर्मा आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...