आज किसानों मैं जनसमस्याओं की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन
गाजियाबाद ! भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में जिला अधिकारी का घेराव कर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम सौंपा ज्ञापन (प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने कहा कि आज किसान की स्थिति बहुत खराब है और कहा कि हमारी मांग निम्न है!
(1) पूरे देश का किसान कर्ज मुक्त हो
(2) स्वामीनाथन रिपोर्ट को पूरे देश में सी टू के आधार पर लागू किया जाए
(3) किसान आयोग का गठन जल्द से जल्द किया जाए
(4) वृद्धावस्था पेंशन पूरे देश में ₹5000 की जाए
(5) गन्ना किसानों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए
(6) संपूर्ण उत्तर प्रदेश का यदि आकलन किया जाए तो लोनी का विद्युत विभाग भ्रष्टाचार के मामले में प्रथम स्थान पर है वहां बगैर सुविधा शुल्क लिए किसी का भी न्याय नहीं मिलता हमारी मांग है कि विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लंबे समय से यहां जमे अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल स्थानांतरण किया जाएगा भ्रष्टाचार में डूबे ठेकेदारों के वसूली आदि के लाइसेंस करने की प्रक्रिया के तहत साफ छवि के ठेकेदारों को कार्य दिया जाए!
(7) स्कूलों द्वारा अधिक एडमिशन फीस व लेट फीस पर प्लेंटी वसूलने व ऐडमिशन फीस के नाम पर अवैध उगाही के संबंध में और केंद्रीय शिक्षा विभाग के मानकों के अनुरूप 25% कोटा गरीब असहाय या शहीद परिवार के लिए होता है जिसको कोई भी स्कूल पालन नहीं कर रहा!
(8) लोनी नगर पालिका द्वारा व्यापारियों पर लगाए जा रहे जजिया कर पर हमारी मांग है कि व्यापारियों पर सामान्य कर लगाया जाए एव छोटे व्यापार कर जीवन यापन करने वाले दुकानदारों को कर मुक्त रखा जाए!
(9) अधिकारियों की छत्रछाया में लोनी क्षेत्र में जल प्रदूषण वायु प्रदूषण जहरीले धुएं से अधिक संख्या में लोग गंभीर रूप से बीमारियों की चपेट में है! लेकिन यहां के विभाग विभागीय अधिकारी गांधीजी के तीन बंदरों की स्थिति में बैठे हुए हैं!
(10) संपूर्ण लोनी क्षेत्र में जल निकासी का कोई पर्याप्त साधन नहीं है पुराने समय के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराकर उनकी खुदाई सुंदरण कराया जाए और जिसमे लोनी क्षेत्र कि लालबाग बलराम नगर की मार्केट एसी मार्केट खन्ना नगर राम पार्क रामेश्वर पार्क गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत सबसे पुरानी कॉलोनी है !उसके बाद भी इनकी हालत सबसे ज्यादा दयनीय है !क्योंकि जब इन एब्रॉड कॉलोनियों में ही सीवर जैसी सुविधा नहीं है !तो 70 परसेंट कालोनियों का क्या हाल होगा आप समझ सकते हैं!
(11) लोनी क्षेत्र में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है जिसमें मुख्य रूप से व्यापारी वर्ग पीड़ित है पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि व्यापारी 1 वर्ग में सुरक्षा काम वैसे पर पुलिस प्रशासन में भरोसा कायम रहे !(भारतीय किसान यूनियन अंबावता के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने कहा अगर हमारी 11 सूत्रीय मांगे को पूरी नहीं की गई तो जल्द किया जाएगा पूरे प्रदेश स्तर पर जनआंदोलन
इस मौके पर मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय महासचिव पं प्रवीण शर्मा (नीटू) (प्रदेश सचिव) मुकेश सोलंकी युवा मंडल अध्यक्ष विकास सिंह ,महरौली युवा जिला अध्यक्ष अतुल यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष केशव चौधरी ,व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष सुधीर झा, जिला महासचिव नीरज चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष गौरव यादव, महाकार कसाना, डॉ इकरार हुसैन, हरिओम सोलंकी, सलमान, अजीत गुर्जर ,शंकर शर्मा ,प्रवीण ढाका, उपेंद्र चौधरी आदि सैकड़ों लोग व महिला उपस्थित रहे !