सोमवार, 8 जुलाई 2019

विद्युत विभाग के जेई,सरकारी नियंत्रण से बाहर

विद्युत विभाग के जेई से तंग आकर एक व्यक्ति ने मांगी इच्छा मृत्यु
-मीरापुर ने तैनात जेई पर अवैध रूप से पैसे बांधकर अवैध वसूली करने का आरोप
-राजस्व विभाग व विद्युत विभाग के के कर्मचारियों पर लूटपाट व घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग के जेई के उत्पीड़न से तंग आकर एक व्यक्ति ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु दिए जाने की मांग की है। मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में मीरापुर कस्बे की मोहल्ला पंजाबी कालोनी निवासी नीरज पुत्र सुखबीर सिंह ने राष्ट्रपति को भेजे पत्र में इच्छा मृत्यु की मांग की है। राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र में नीरज ने बताया कि मीरापुर में पीपल के पास आटा चक्की चलाता है ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व मीरापुर बिजली घर घर पर तैनात जेई विनीत सैनी पीड़ित पर अवैध रूप से महीना बांधकर पैसों की अवैध वसूली करना चाहता था तथा न देने पर पीड़ित को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा था पीड़ित ने बताया कि जेई विनीत सैनी व उसके साथ आए अन्य के लाइनमैनो ने एक वर्ष पूर्व आकर कहा कि तुम बिजली चोरी करते हो जिसके बाद वे लोग चले गए तथा प्रार्थी पर दो लाख देने का दबाव बनाने लगे जब पीड़ित ने कहा कि आपको किस बात के पैसे दू तो जई ने कहा कि हमने तुम्हारे खिलाफ करीब पांच लाख रुपए जुर्माने का एस्टीमेट बनाकर भेजा है अगर यह प्रकरण खत्म करना चाहते हो तो दो लाख रुपए दे दो नहीं तो जेल भिजवा दूंगा। आरोप लगाया कि विगत 6 जुलाई को अपने घर से अपनी बीमार मां के पास जाने की तैयारी कर रहा था पीड़ित की मां मेरठ स्थित एक अस्पताल में भर्ती थी पीड़ित पड़ोस के ही कई आदमियों से बीस हजार रुपए लेकर मेरठ दुकान जाने की तैयारी कर रहा था तभी जेई विनीत सैनी व राजस्व विभाग के अमीन अजय गर्ग के साथ के साथ आ धमके तथा जबरन घर में घुस आए तथा पीड़ित को छोड़ते हुए बाहर खडी अपनी गाड़ी में डालकर ले गए और अन्य साथियों ने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी तथा पीड़ित की जेब में रखे बीस हजार रुपए भी छीन लेने का व यही कागज पर जबरन साइन करा कर पीड़ित को वापस घर छोड़कर चले जाने का आरोप लगाया। प्रेसवार्ता में नीरज कुमार, धीरज कुमार, श्याम कुमार आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...