शनिवार, 5 मार्च 2022

चुनाव: काशी के करिश्मे पर टिकी भाजपा की उम्मीदें

चुनाव: काशी के करिश्मे पर टिकी भाजपा की उम्मीदें  

संदीप मिश्र     
लखनऊ। चुनावी चक्रव्यूह का अंतिम द्वार भेदने को भाजपा की उम्मीदें, पूरी तरह काशी के करिश्मे पर टिकी हैं। पार्टी काशी को लखनऊ का प्रवेश द्वार बनाने को पूरी ताकत से जुट गई है। अंतिम चरण में 54 सीटों पर होने वाले सियासी संग्राम में चुनावी हवा को भाजपा के पक्ष में मोड़ने का जिम्मा फिर ब्रांड मोदी के कंधों पर है।प्रधानमंत्री मोदी इस मिशन-54 के लिए काशी में 54 घंटे डेरा डालने को गुरुवार को ही पहुंच गए थे। अंतिम चरण के लिए काशी ही पार्टी का वार रूम बना हुआ है। यूपी के सत्ता संग्राम में इस बार कई नए रंग देखने को मिले हैं। मतदाताओं के रहस्यमय रुख से किसी के पक्ष में इकतरफा बयार बहने की स्थिति तो अभी नहीं दिखी है। हालांकि भाजपा ने इस बार भी 300 पार का ही नारा बुलंद किया है। वर्ष 2014, 2017 और 2019 में भाजपा की जीत का सेहरा पीएम मोदी के ही सिर बंधा था। मिशन-2022 को पूरा करने के लिए भी प्रधानमंत्री अब तक छह चरणों में हर इलाके में चुनावी रैलियां कर चुके हैं। इस बार सात चरणों के चुनावी चक्रव्यूह को पार करने की कवायद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ हैं।भाजपा ने चुनाव पूर्व ही काशी मॉडल को बेहद शानदार ढंग से पेश किया था। इसे अयोध्या के बाद काशी, मथुरा के एजेंडे पर पार्टी के आगे बढ़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना गया। दिव्य काशी-भव्य काशी का जलवा देश-दुनिया को दिखाया गया। अब पूर्व की भांति एक बार फिर पीएम मोदी काशी के मोर्चे पर आ डटे हैं। पिछले चुनावों में उनका यह प्रयोग काफी प्रभावी सिद्ध होता रहा है। भाजपा को मुफ्त राशन की डबल डोज के चुनावी असर की पूरी आस है। पीएम हर सभा में इसका जिक्र जोर-शोर से करते रहे हैं। दूसरी ओर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सहारे हिन्दुत्व के एजेंडे को भी धार दी जा रही है। इस मुहिम में भाजपा ही नहीं आरएसएस भी सक्रियता से मोर्चा संभाले है।

पीएम मोदी अंतिम चरण में शामिल जिलों में से चार जनपदों में चुनावी रैलियां कर चुके हैं। इनमें गाजीपुर, सोनभद्र, चंदौली और जौनपुर शामिल हैं। इसके अलावा अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनकी मौजूदगी विभिन्न आयोजनों के बहाने लगातार बनी हुई है। हाल ही में उन्होंने बूथ से जुड़े हजारों पदाधिकारियों के बीच पहुंच कर सीधा संवाद किया था। भाजपा ने प्रमुख विपक्षी सपा गठबंधन के कई जातीय क्षत्रपों को उन्हीं के गढ़ में घेरने को मजबूत किलेबंदी की है। यही कारण है कि छठे चरण के चुनाव में पडरौना से फाजिलनगर सीट पर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य को अंत तक एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। ओपी राजभर को जहूराबाद सीट पर घेरने को भी पार्टी ने उनके पुराने प्रतिद्वंदी पर ही दांव लगाया है। इसी तरह मऊ सदर सीट पर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के खिलाफ भी कड़ी मोर्चाबंदी की गई है। वहीं भाजपा के अपने सहयोगियों निषाद पार्टी और अपना दल सोनेलाल की चुनावी दोस्ती का असल इम्तिहान भी इस चरण में है।

अभिनेत्री ने यूक्रेन में शूटिंग का एक्सपीरियंस बताया

अभिनेत्री ने यूक्रेन में शूटिंग का एक्सपीरियंस बताया   

कविता गर्ग      
मुंंबई। ग्लैमर गर्ल उर्वशी रौतेला यूक्रेन और रूस के बीच जंग शुरू होने से पहले यूक्रेन में शूटिंग कर रही थीं। यूक्रेन के कीव और  में उर्वशी अपकमिंग तमिल फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। गनीमत रही कि 21 फरवरी को रूस के जंग का ऐलान करने से 2 दिन पहले उर्वशी रौतेला भारत लौट आई थीं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने तनाव के बीच यूक्रेन में शूटिंग करने का एक्सपीरियंस बताया।
उर्वशी रौतेला ने कहा- जब हम शूट कर रहे थे तब भी दोनों देशों के बीच काफी तनाव चल रहा था। लेकिन हमने एक बार में एक दिन लिया। जब मैंने यूक्रेन में लैंड किया, मेरा भाई मेरे लिए काफी डरा हुआ था। मेरे पिता भी यूक्रेन काम के लिए गए थे। हालांकि मैं डरी हुई थी लेकिन क्योंकि मेरे पिता भी वहां थे तो मुझे सिक्योर फील हो रहा था।
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते टेंशन की वजह से उर्वशी  को शूटिंग रोकनी पड़ी थी। सभी क्रू को वापस घर जाना पड़ा था। एक्ट्रेस ने कहा- हम यूक्रेन के प्रधानमंत्री  से मिलने वाले थे। लेकिन रूस के साथ चल रहे तनाव की वजह से हमें ये प्लान कैंसिल करना पड़ा था। मैं यूक्रेनियन म्यूजिशियन  के साथ म्यूजिक कोलैबोरेशन भी करने वाली थी।
उर्वशी रौतेला ने यूक्रेन के लोगों के लिए चिंता भी जताई है। वे कहती हैं- ये बहुत भयानक है। मेरे फ्रेंडस और फैमिली वहां रहते हैं। मैं लगातार उनके संपर्क में हूं। मां अपने बच्चों को इसलिए जन्म नहीं देती कि वे जंग में शहीद हो जाए। जंग किसी बात का हल नहीं है। इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। जब मैं उन परिवारों के बारे में सोचती हूं जिन्हें इस भयावह मंजर से गुजरना पड़ रहा है तो मैं वॉर की व्यर्थता के बारे में सोचना बंद नहीं कर पाती।

टीवी इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकार, जानिए नाम

टीवी इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकार, जानिए नाम     

कविता गर्ग       

मुंंबई। बॉलीवुड हमारे टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे है। जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दमपर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाये है और ये सितारे आज के समय में लोगो के दिलो पर राज करते है और पॉपुलैरिटी के मामलेतो ये बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों को भी पीछे छोड़ चुके है। बता दे इन सितारों की लोकप्रियता जितनी अधिक है, उतनी ही अधिक इनकी फीस भी है और ये टीवी शो के एक एपिसोड करने के लिए मेकर्स से तगड़ी फीसवसूलते है और टीवी के सबसे महंगे कलाकारों की लिस्ट में शुमार हो चुके है तो आइये जानते है, इस लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल है।

इस लिस्ट में पहला नाम शामिल है कपिल शर्मा का जो की हमारे देश के नंबर वन कोमेडिया है और ये टीवी के सबसे महंगे स्टार्स में से के है वही बात करें इनकी फीस की तो कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए 60 से 80 लाख रुपये तक की फीस चार्ज करते है। टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता सुनील ग्रोवर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और सुनील ग्रोवर टीवी के आल राउंडर एक्टर्स में से एक है और ये टीवी शो के एक एपिसोड के लिए करीब 10 से 12 लाख रुपये की फीस चार्ज करते है|

हिना खान

टीवी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और खुबसूरत एक्ट्रेस हिना खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और आज के समय में हिना टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस के लिस्ट में शामिल हो चुकी है और ये आज के टाइम में एक एपिसोड के लिए हिना खान 2 से 3 लाख रुपये तक की। टीवीइंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता राम कपूर की बात करें तो राम कपूर आज के समय में टीवी के एक बड़े सुपरस्टार बन चुके है और ये एक एपिसोड के लिए करीब 1 से 1.5 लाख रुपये तक की फीस चार्ज करते है

दिव्यांका त्रिपाठी

टीवी इंडस्ट्री की सबसे खुबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी आज के समय में टीवी की टॉप एक्ट्रेस के लिस्ट में शामिल हो चुकी है और इन्होने टीवी के कई सुपरहिट शोज में काम किया है और वही बात करें दिव्यांका के फीस की तो दिव्यांका त्रिपाठी आज के समय में एक एपिसोड के लिए करीब 1 से 1.5 लाख रुपये की फीस चार्ज करती है। मिशाल रहेजा जो की टीवी इंडस्ट्री के एक जाने माने एक्टर है औरमिशाल हर एक एपिसोड के लिएकरीब 1.5 लाख रुपयेतक की फीस चार्ज करते है।

रोनित रॉय

टीवी के मशहूर अभिनेता रोनित रॉय का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और रोनित आज के समय में एक एपिसोड के लिए करीब 1.25 लाख रुपये की फीस चार्ज करते है। टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर की बात करे तो साक्षी आज के समय में एक एपिसोड के लिए लिए 1.25 लाखरुपये तक की फीस चार्ज करती है।

टीवी एक्टर करण पटेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और करणआज के समय में एक एपिसोड के लिए करीब 1 लाख रुपये तक की फीस चार्ज करते है|

जेनिफर विंगेट

टीवी एक्ट्रेस जेनिफ़र विंगेट भी आज के समय की एकबेहद पोपुलर एक्ट्रेस है और जेनिफ़र मौजूदा समय में हर एक एपिसोड के लिए करीब 80 से 85 हजार रुपये तक की फीस चार्ज करती है।

ऑलराउंडर जडेजा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया

ऑलराउंडर जडेजा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया   

मोमीन मलिक       

नई दिल्ली/कोलंबो। रवींद्र जडेजा ने एक और बड़ा कारनामा किया है। भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेल जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मैच के दूसरे दिन वे लंच तक 102 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है। उनके इंटरनेशनल करियर में 5,034 रन हो गए हैं। वे भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन और 400 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम था। लंच तक भारत ने 7 विकेट पर 468 रन बना लिए हैं।

पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए 356 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9,031 रन निकले। इसके अलावा कपिल ने 687 विकेट भी झटके। नाबाद 175 रन की सबसे बड़ी पारी भी खेली। वहीं, रवींद्र जडेजा मोहाली में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 284वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन भी पूरे किए। इसके अलावा जडेजा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 468 विकेट भी ले चुके हैं। वे चोट से वापसी कर रहे हैं। लेकिन अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। इससे पहले टी-20 सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

अभिनेता वरूण ने सारा के साथ तस्वीर शेयर की

अभिनेता वरूण ने सारा के साथ तस्वीर शेयर की    

कविता गर्ग             

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन ने सारा अली खान के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। वरुण धवन ने सारा अली खान के साथ कुली नंबर वन की शूटिंग के समय की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वरूण को लड़की के अवतार में देखा जा सकता है। वरुण धवन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, यदि मैं सच बात कहूं मुझे लड़की की तरह नजर आना था और सारा अली खान बहुत उत्साहित थी।

वरुण की पोस्ट पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने इमोजी शेयर की है। वहीं सारा अली खान ने लिखा है, यह करने में काफी मजा आया था। वरुण धवन जल्द फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा नीतू कपूर, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी की अहम भूमिका होगी। सारा अली खान जल्द विकी कौशल के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी।

पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देने पर गोलीबारी: बीएसएफ

पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देने पर गोलीबारी: बीएसएफ   

इकबाल अंसारी      

श्रीनगर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देने पर उस पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए सघन तलाश अभियान चलाया गया कि कहीं ड्रोन से हथियार अथवा मादक पदार्थ तो नहीं गिराए गए। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि बल के जवानों ने उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु पर उस समय गोलीबारी की जब वह अरनिया के नागरिक इलाके में सुबह करीब चार बजकर 10 मिनट पर दाखिल हुआ।

प्रवक्ता ने कहा,”अरनिया के इलाके में बीएसएफ के जवानों ने सुबह 4:10 बजे एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। सैनिकों ने आवाज की दिशा में गोलियां चलाई।” उन्होंने बताया कि पुलिस की मदद से इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन देखने के 10 मिनट के भीतर करीब 18 गोलियां चलाईं।

अगले सप्ताह पोलैंड व रोमानिया जाएंगी उपराष्ट्रपति

अगले सप्ताह पोलैंड व रोमानिया जाएंगी उपराष्ट्रपति   

सुनील श्रीवास्तव     .          

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के खिलाफ अपने यूरोपीय सहयोगियों को एकजुट करने के लिए अगले सप्ताह पोलैंड और रोमानिया जाएंगी। कमला हैरिस की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सिंह ने कहा कि उपराष्ट्रपति की यह यात्रा नाटो गठबंधन की ताकत और एकता को प्रदर्शित करेगी साथ ही रूसी आक्रमण के मद्देनजर नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) के पूर्वी सहयोगियों के लिए अमेरिकी समर्थन दिखाएगी।

यह दौरा यूक्रेन के लोगों का समर्थन करने के हमारे सामूहिक प्रयासों को भी उजागर करेगा।” अमेरिकी उपराष्ट्रपति 9-11 मार्च के बीच पोलैंड के वारसॉ और रोमानिया के बुखारेस्ट जाएंगी। सिंह ने कहा, ”पोलैंड और रोमानिया के नेताओं के साथ अपनी बैठकों के दौरान, उपराष्ट्रपति रूस के यूक्रेन पर अकारण और अनुचित आक्रमण के मद्देनजर अमेरिका और दोनों यूरोपीय देशों के बीच निकट सहयोग एवं समन्वय को आगे बढ़ाएंगी।

चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि की

चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि की   

अखिलेश पांडेय      

बीजिंग। चीन ने शनिवार को अपने रक्षा बजट में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि कर 230 अरब डॉलर करने का प्रस्ताव किया है। जो पिछले साल के 209 अरब डॉलर के मुकाबले 21 अरब डॉलर अधिक है। सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ ने प्रधानमंत्री ली केकियांग द्वारा नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) में शनिवार को पेश मसौदा बजट के हवाले से बताया कि चीन की सरकार ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 1.45 खरब (ट्रिलियन) युआन के रक्षा बजट का प्रस्ताव किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 7.1 प्रतिशत अधिक है।

इस वृद्धि के साथ चीन का रक्षा बजट भारत के रक्षा बजट (लगभग 70 अरब डॉलर) के मुकाबले तीन गुना हो गया है। पिछले साल चीन का रक्षा बजट 200 अरब डॉलर के पार गया था। चीन ने वित्त वर्ष 2021 में अपने रक्षा बजट में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि की थी जिससे उसका कुल रक्षा बजट 209 अरब डॉलर हो गया था।चीनी प्रधानमंत्री ने संसद में पेश कार्य रिपोर्ट में ”पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की युद्ध तैयारी को वृहद तरीके से मजबूत’ करने पर जोर दिया। चीन द्वारा रक्षा बजट में वृद्धि का प्रस्ताव भारत के साथ पूर्वी लद्दाख में गतिरोध और अमेरिका के साथ बढ़ते राजनीतिक और सैन्य तनाव के बीच आया है। चीन रक्षा बजट पर खर्च करने के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है।

करोड़ों का भुगतान, संहिता का उल्लंघन नहीं ठहराया

करोड़ों का भुगतान, संहिता का उल्लंघन नहीं ठहराया   

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि मणिपुर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार द्वारा ‘प्रतिबंधित चरमपंथी संगठनों को करोड़ों रुपये का भुगतान किए जाने’ को निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं ठहराया है और ऐसे में अब वह उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे। मणिपुर के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक रमेश ने ट्वीट किया, ”निर्वाचन आयोग ने गत एक फरवरी और एक मार्च को मणिपुर सरकार की ओर से प्रतिबंधित चरमपंथी संगठनों को किए गए भुगतान को आश्चर्यजनक ढंग से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं ठहराया है।

मैं उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर रहा हूं। उन्होंने दावा किया कि लंबे अंतराल के बाद चुनाव के समय भुगतान किया गया और इससे राज्य की 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव को प्रभावित किया गया है। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को आयोग के पास इस मुद्दे और कुछ अन्य विषयों को लेकर शिकायत की थी। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और सलमान खुर्शीद शामिल थे। आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद रमेश ने कहा था कि ‘सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन’ (गतिविधि के निलंबन) के तहत गत एक फरवरी को चरमपंथी संगठनों को लगभग 15 करोड़ रुपये और एक मार्च को लगभग 95 लाख रुपये का भुगतान किया गया जो आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 फरवरी को हुआ था। दूसरे एवं आखिरी चरण का मतदान शनिवार को हो रहा है।

11.40 प्रतिशत लोगों ने 'मताधिकार' का प्रयोग किया

11.40 प्रतिशत लोगों ने 'मताधिकार' का प्रयोग किया   

इकबाल अंसारी    
इम्फाल। मणिपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए शनिवार सुबह 22 सीटों के लिए सात बजे मतदान शुरू हुआ और यहां नौ बजे तक 11.40 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के बीच राज्य के छह जिलों के 1,247 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।
इस चरण में कुल 8.38 लाख मतदाता हैं। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि अब तक कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। शुरुआती मतदाताओं में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह ने थौबल जिले में अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद इबोबी सिंह ने कहा कि, कांग्रेस निश्चित रूप से पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी, लेकिन अगर हमें बहुमत के लिए आवश्यक सीटों से एक या दो सीटें कम मिलती हैं, तो पार्टी गठबंधन के लिए तैयार है।

ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए 'सीजफायर' का ऐलान

ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए 'सीजफायर' का ऐलान   

अखिलेश पांडेय    

नई दिल्ली/ मास्को। रूस ने सीजफायर का ऐलान कर दिया है और भारतीय समय के अनुसार, सुबह 12:30 बजे से सीजफायर लागू किया। यूक्रेन में मारियुपोल और वोल्नोवाखा में सीजफायर लागू किया। ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए सीजफायर का ऐलान हुआ है। यूक्रेन के सूमी में जबरदस्त बमबारी शुरू हो गई है। पूरे शहर से धमाकों की आवाज सुनाई पड़ रही है। वही, लगातार लोगों से सुरक्षित जगह पहुंचने को कहा जा रहा है। शहर के लोग दहशत में हैं। 

बता दें, सूमी में इस वक्त बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मौजूद हैं। सूमी में फंसे छात्रों ने कहा- अभी तक एंबेसी हम तक नहीं पहुंची सकी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों का समन्वय करने और यूक्रेन के लिए समर्थन दिखाने के लिए मार्च 6-11 से यूरोप का दौरा करेंगे। ट्रूडो यूनाइटेड किंगडम, लातविया, जर्मनी और पोलैंड की यात्रा करेंगे, जिसकी घोषणा 4 मार्च को प्रधानमंत्री कार्यालय ने की थी।

बीएसएनएल ने यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया

बीएसएनएल ने यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया   

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। अगर आप भी भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के यूजर है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। क्योंकि, बीएसएनएल ने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है। जिसके आगे जियो-एयरटेल का प्लान फीका पड़ गया हैं। बीएसएनएल अपने प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को एक खास ऑफर दे रहा है, जो 31 मार्च, 2022 को खत्म हो जाएगा। हम जिस प्लान्स के बारे में बात कर रहे हैं, वे 2,999 रुपये और 2,399 रुपये में आते हैं। चलिए जानते हैं आपको कैसे फायदा होगा। बता दे कि 2,999 रुपये के प्रीपेड प्लान को 90 दिन की एडिशनल वैलिडिटी के साथ पेश कर रहा है। यूजर को प्रीपेड प्लान के साथ लगभग तीन महीने की मुफ्त सेवा प्रदान की जाएगी, यदि वह 31 मार्च, 2022 से पहले रिचार्ज करते हैं। आमतौर पर, यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी प्रदान करता है। लेकिन 90 दिन की एडिशनल सर्विस के साथ, उपयोगकर्ताओं को 455 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा, 3जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

2399 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, 31 मार्च, 2022 तक स्पेशल ऑफर के तहत यूजर्स को इस प्लान के साथ 60 दिनों की एक्स्ट्रा सर्विस मिलेगी। प्लान में कुल वैलिडिटी 425 दिनों की होगी। इस प्लान के साथ यूजर्स को डेली 2जीबी डेटा, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है।

1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे 'पीएम' मोदी

1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे 'पीएम' मोदी  इकबाल अंसारी  चेन्नई। पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक कन्याकुमारी के रा...