शनिवार, 5 मार्च 2022

ऑलराउंडर जडेजा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया

ऑलराउंडर जडेजा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया   

मोमीन मलिक       

नई दिल्ली/कोलंबो। रवींद्र जडेजा ने एक और बड़ा कारनामा किया है। भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेल जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मैच के दूसरे दिन वे लंच तक 102 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है। उनके इंटरनेशनल करियर में 5,034 रन हो गए हैं। वे भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन और 400 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम था। लंच तक भारत ने 7 विकेट पर 468 रन बना लिए हैं।

पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए 356 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9,031 रन निकले। इसके अलावा कपिल ने 687 विकेट भी झटके। नाबाद 175 रन की सबसे बड़ी पारी भी खेली। वहीं, रवींद्र जडेजा मोहाली में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 284वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन भी पूरे किए। इसके अलावा जडेजा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 468 विकेट भी ले चुके हैं। वे चोट से वापसी कर रहे हैं। लेकिन अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। इससे पहले टी-20 सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...