बुधवार, 13 नवंबर 2019

'निकम्मा' से अभिनय में 'शिल्पा' की वापसी

मुंबई। ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का कहना है कि 13 साल तक फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला उनका खुद का था और ऐसा उन्होंने सोच-समझकर ही किया था। शिल्पा शब्बीर खान की ऐक्शन फिल्म निकम्मा से ऐक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। इस 13 साल लंबे ब्रेक के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा, मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा पहले भी रही हूं और अभी भी कहीं न कहीं मैं इसका हिस्सा बनी रही हूं। 


जब आप लाइमलाइट में नहीं रहते हैं तो आप इस चीज को मिस करते हैं, आपको लगने लगता है कि आप फेम से दूर होते जा रहे हैं, लोग आपको भूलते जा रहे हैं। मैंने इसे कभी मिस नहीं किया, क्योंकि मैं तभी भी टेलिविजन में काम कर रही थी।
ब्रेक लेने का फैसला मेरा खुद का और यह सोचा-समझा था। साल 2007 में आई फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो और अपने में शिल्पा आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं। ऐक्टिंग में अपने अब तक के सफर को पीछे मुड़कर देखते हुए शिल्पा कहती हैं, ऐक्टर बनना किस्मत में था।
15 साल की थी तब एक इवेंट में गई हुई थी वहां एक आदमी ने मुझे देखा और मुझे अपनी तस्वीरें खिंचवाने को कहा। अगले दिन, एक शो के सेट पर उन तस्वीरों को बांट दिया गया और तब मुझे काम मिलना शुरू हुआ। शिल्पा ने लव, लाफ, लाइव शो के एक एपिसोड में अपने करियर और अपनी निजी जिंदगी का खुलासा किया है।


'वाणी' ने बटोरी नकारात्मक वाह-वाही

मुंबई। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर में अपने स्टाइल और अंदाज को लेकर सुर्खियों में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं। चर्चा इस बार पॉजिटिव नहीं बल्कि निगेटिव रूप से हो रही है। दरअसल वाणी ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसपर विवाद हो गया है। फैंस इस तस्वीर को देख एक्ट्रेस की काफी लानत-मलानत कर रहे हैं। तस्वीर में वाणी कपूर बिकनी में दिख रही हैं। अब आप कहेंगे बिकनी पहनना किसी एक्ट्रेस के लिए आम बात है इसमें बखेड़ा खड़ा करने जैसी क्या बात है। लेकिन वाणी ने जो बिकनी पहनी है उस पर हरे राम लिखा हुआ है। बस इसी बात पर उनके फैंस नाराज हो गए हैं। कई तरह की नसीहतें दे रहे हैं।



एक यूजर ने लिखा- 'कुछ तो शर्म करो भगवान राम का नाम लिखे हुए कपड़े पहन रखे हैं।' एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा- मैंने आज तक किसी भी पिक पर कमेंट नहीं किया है। ना ही मैं आपको ट्रोल कर रहा हूं। लेकिन मैम प्लीज हमारे धर्म का इस तरह मजाक ना बनाएंं।


एक यूजर लिखता है-राम नाम का काम रावण का। वहीं एक और यूजर ने लिखा- राम नाम को मत पहनों मैम अच्छा नहीं।


इसके साथ ही एक फॉलोवर ने वाणी को लिहाज करने की बात कही। ये कुछ कमेंट्स हैं लेकिन और भी कई सारे कमेंट्स हैं जिनमें एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया है। हालांकि कुछ ने उनकी तस्वीर की तारीफ भी कर रहे हैं लेकिन बहुत से कमेंट्स नाकारात्मक हैं। वाणी ने तस्वीर के साथ लिखा है- 'जीवन को ज्यादा गंभीरता से ना लें। जीते जी इससे कोई बाहर नहीं आ पाया है।'
वाणी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के शो राजुबेन से की थी। इसके बाद वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ शुद्ध देसी रोमांस में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की लोगों ने काफी तारीफेंं की थीं। बेहतरीन अभिनय के लिए वाणी को फिल्मफेयर अवार्ड के बेस्ट डेब्यू इन फीमेल से भी नवाजा गया था। वाणी इसके बाद बेफिक्रे और हाल में वॉर में नजर आईं थीं।


बोलिविया: चुनाव-धांधली हिंसा में 7 की मौत

सूक्रे । बोलिविया में चुनाव में हुई धांधली के विरोध में जारी प्रदर्शन और हिंसा में अब तक सात लोग की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी मंगलवार को स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई। पहले दो लोगों के मारे जाने की सूुचना आई थी।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन लोग कोचबम्बा, दो लोग ला पाज, औरदो लोग संता क्रूज में मारे गए हैं। राहत सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में 12 लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक 169 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।


स्नान के दौरान 22 की मौत, 6 लापता

पटना । राज्य में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के दौरान 22 लोगों की मौत डूबने से हो गई। छपरा, नवादा, सीतामढ़ी और नालंदा में तीन-तीन लोगों की मौत होने की खबर है जबकि पटना के बाढ़, पटना सिटी, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में दो-दो लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही औरंगाबाद और अरवल में एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है। इन हादसों में विभिन्न जगहों से छह लोग लापता हैं।
नालंदा से मिली खबर के अनुसार स्नान करने गईं तीन बच्चियों की मौत हो गई है। यह हादसा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के घोसरावा गांव के करीब से गुजरने वाली सकरी नदी में हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से एसडीआरएफ की टीम ने तीनों के शव बरामद कर लिये हैंं। मरने वालों में दो सगी बहनें हैं। मृतक बच्चियों की पहचान घोसरवा गांव के ही अजय सिंह की पुत्री सोनम और अंशु कुमारी तथा दीपू सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई है।
नवादा में सेखोदेवरा स्थित सूर्य मंदिर तालाब में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने गई दो युवतियों की डूबने से मौत हो गई। इन युवतियों को बचाने के प्रयास में सोखोदेवरा जेपीएन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ राकेश सिंह की डूबकर मौत हो गई है। मोतिहारी में स्नान करने के दौरान डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना चकिया में हुई। यहां पर स्नान करने गए एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। जबकि दूसरी घटना में मोतिहारी के पकड़ी दयाल के डूमड़ीघाट पर एक 18 वर्षीय युवक की मौत डूबने से हो गई है।
सीतामढ़ी से मिली खबर के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के दौरान बैरगनिया के बागमती नदी में चार लोग डूब गये, जिनमें तीन का शव बरामद कर लिया गया है। एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। यहां डूबने वालों की पहचान सीतामढ़ी के बैरगनिया के रहने वाले राहूल झा, पंकज मिश्रा, सुधांशु मिश्रा और प्रकाश झा नहाने के लिए बागमती नदी के पार चले गए थे। हालांकि पहले से वहां भीड़ थी, लेकिन गहरे पानी मे जाने की वजह से चारों तेज धार में बह गए। इसमें तीन की मौत हो गई लेकिन एक को बचा लिया गया।
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित बड़ी गंडक नदी के संगम घाट पर स्नान करने के दौरान दो बच्चे डूब गए। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों को दोनों की खोज में लगाया है। लेकिन घंटों बाद भी दोनों नहीं मिलेेे। इससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बताया गया है कि अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए लोग गए थे। इसी दौरान दो बच्चे गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। डूबे बच्चों में एक लड़का और एक लड़की शामिल है। बच्चों की पहचान दादर गाव निवासी 10 वर्षीय राहुल कुमार और 12 वर्षीय संजना कुमारी के रूप में हुई है। मौके पर कांटी सीओ और बीडीओ मौजूदगी में बच्चों की खोज की कोशिश की गई।


धूल और धुएं का कहर लगातार जारी

नई दिल्ली। प्रदूषण की शिकार दिल्ली को बुधवार को भी राहत नहीं मिली है, उल्टा आज यहां पर धूल, धुएं और कोहरे का तिहरा वार हुआ है। इसने लोगों को और भी तंग कर दिया है और सबसे परेशानी की बात ये है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आने वाले दिनों में भी राहत नहीं मिलने वाली है। बुधवार सुबह दिल्ली में ओवरऑल ऐक्यूआई का स्तर 457 पहुंचा, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद हानिकारक है। दिल्ली के साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी हाल काफी खराब हो गई है। नोएडा के सेक्टर 62 में एक्यूआई 472 के स्तर पर पहुंच गया है तो वहीं ग्रेटर नोएडा में यह स्तर 458 रिकॉर्ड किया गया।


'वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बुधवार को बेहद गंभीर या आपातकालीन श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। इस बारे में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव माधवन राजीवन ने ट्वीट किया था कि पूर्वानुमान के मुताबिक हवा की गुणवत्ता 14 नवंबर तक बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका है, जिसमें दिल्ली वालों की चिंता और बढ़ा दी है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सर्दियों के आगाज के साथ ही, न्यूनतम तापमान में गिरावट से हवा में ठंडक बढ़ गई है और भारीपन आ गया है, जिससे प्रदूषक तत्व जमीन के निकट जमा हो रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण काफी खतरनाक स्तर पर है, ऐसे में आपको अपना ख्याल खुद ही रखना होगा। घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें। हरियाली बढ़ाएं, इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजें खाएं घर से आसपास कचरा न जलाएं। छोटे बच्चों को ऐसे पार्क में खेलने न भेजें, जिसके आसपास से बहुत ज्यादा ट्रैफिक गुजरता है। इसके बजाए इनडोर एक्टिविटीज पर ही जोर दें। खानपान में ओमेगा-3 फैटी एसिड का सेवन बढ़ाएं। संतुलित भोजन करें और पर्याप्त नींद लें। नियमित एक्सरसाइज करें। खासतौर पर फेंफड़ों के लिए फायदेमंद प्राणायाम करें।


3 दिन में केवल एक हजार श्रद्धालु पहुंचे

नई दिल्ली। करतारपुर गलियारा शुरू होने के बाद पहले तीन दिन में गुरुद्वारा दरबार साहिब तक केवल एक हजार लोग गए हैं। लोगों का मानना है कि ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी का अभाव, पासपोर्ट की जरूरत और पाकिस्तान की ओर से करीब 1600 रुपये (20 डॉलर) का सेवा शुल्क वसूला जाना इसके लिए जिम्मेदार है। लोगों ने यह भी बताया कि पाकिस्तान जाने के बाद अमेरिका और अन्य देशों का वीजा नहीं मिलने के डर के कारण भी लोग और विशेष कर युवा वहां बड़ी तादाद में नहीं जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नौ नवंबर को किए गए इस गलियारे के भव्य उद्घाटन के बाद शुरुआती तीन दिन में केवल 897 श्रद्धालु करतारपुर गलियारे के माध्यम से करतारपुर साहिब गए हैं। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर एक आव्रजन अधिकारी ने यहां बताया कि 10, 11 और 12 नवंबर को क्रमश: 229, 122 और 546 श्रद्धालु करतारपुर गए हैं। ये उन संख्याओं से काफी कम हैं, जिन पर भारत और पाकिस्तान सहमत हुए थे। दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था कि रोज पांच हजार श्रद्धालु ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए सीमा पार कर सकते हैं।


टाटा ट्रस्ट का भाजपा को 356 करोड चंदा

नई दिल्ली। भाजपा को साल 2018-19 के दौरान टाटा समूह द्वारा नियंत्रित एक चुनावी ट्रस्ट से 356 करोड़ रुपये का चंदा मिला। सत्तारूढ़ दल ने यह जानकारी निर्वाचन आयोग में जमा किए गए दस्तावेजों में दी है। भाजपा द्वारा निर्वाचन आयोग को 31 अक्टूबर को दी गई जानकारी के अनुसार पार्टी को वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान चेक और ऑनलाइन भुगतान के दौरान कुल 700 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला। इसमें से लगभग आधा चंदा-356 करोड़ रुपये-टाटा समूह द्वारा नियंत्रित 'प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट' से मिला।


दस्तावेजों के अनुसार भारत के सबसे धनी ट्रस्ट-द प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने पार्टी को 54.25 करोड़ रुपये का चंदा दिया। इस ट्रस्ट को भारती ग्रुप, हीरो मोटोकोर्प, जुबिलैंट फूडवर्क्स, ओरियंट सीमेंट, डीएलएफ, जेके टायर्स जैसे कॉरपोरेट घरानों का समर्थन प्राप्त है। उपलब्ध कराई गई सूचना 20 हजार रुपये या इससे अधिक के चंदे से जुड़ी है, जिसका भुगतान चेक के जरिये या ऑनलाइन किया गया। दस्तावेज में कहा गया कि भाजपा को व्यक्तियों, कंपनियों और चुनावी ट्रस्टों की ओर से भी चंदा मिला। चुनाव संहिता के अनुसार राजनीतिक दलों के लिए वित्त वर्ष के दौरान मिलने वाले समूचे चंदे का खुलासा करना आवश्यक है। वर्तमान में राजनीतिक दलों के लिए ऐसे लोगों और संगठनों के नामों का खुलासा करने की अनिवार्यता नहीं है,जो 20 हजार रुपये से कम का चंदा देते हैं या फिर जो लोग चुनावी बांड के रूप में चंदा देते हैं।


शरीफ को इलाज के लिए मिली इजाजत

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आखिरकार इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति मिल गई है। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नवाज शरीफ का नाम उन लोगों की सूची से हटा दिया गया है जिनके विदेश जाने पर रोक है। हालांकि, इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने शर्त रखी है कि अगर वह इलाज करवाकर वापस लौटने और भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने का वादा करते हुए जमानत पत्र पर दस्तखत करते हैं तो ही उन्हें अनुमति दी जाए। पाक रेल मंत्री राशिद अहमद ने बताया कि मंत्रिमंडल ने शर्तों के साथ नवाज शरीफ को विदेश जाने की अनुमति दी है। बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शुक्रवार को डॉक्टरों की सलाह मानते हुए इलाज के लिए ब्रिटेन जाने को राजी हो गए थे, लेकिन सूची में अपना नाम के चलते वह ऐसा कर नहीं पाए।


बता दें कि पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने सोमवार को ट्वीट किया था कि डॉक्टरों के अनुसार, शरीफ के विदेश जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता है। बता दें कि शरीफ कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिसमें उनका गिरता हुआ प्लेटलेट काउंट भी शामिल है। वर्तमान में शरीफ की देखभाल लाहौर के नजदीक आवास पर हो रही है। जहां एक आईसीयू स्थापित किया गया है।


मालिक की अर्थी के पीछे श्मशान आई 'गाय'

विकास जायसवाल


बारां। पालतू जानवर अपने मालिक को खूब पहचानते हैं। उनके बीच एक भावनात्मक रिश्ता होता है। ऐसा ही एक भावुक दृश्य बारां शहर में गुरुवार को देखने को मिला। अपने मालिक की मौत से मायूस एक गाय अर्थी के पीछे-पीछे श्मशान घाट तक पहुंची। वो वहां तब तक खड़ी रही, जब तक चिता पूरी तरह नहीं जल गई। इस दौरान लोगों ने गाय की आंखों से आंसू टपकते देखे। गाय लगातार जलती हुई चिता को देख रही थी। वो एकदम शांत खड़ी रही। लोगों ने भी उसे वहां से हटाने की कोशिश नहीं की।



अपने हाथों से रोज रोटी खिलाता था मालिक


भावुक करने वाली यह कहानी तलावड़ा गांव की है। यहां रहने वाले लक्ष्मीनारायण का गुरुवार को निधन हो गया था।उन्होंने कुछ साल पहले एक गाय खरीदी थी। यह गाय कई साल तक उनके साथ रही। इसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि उसने एक बछिया दी थी। इसकी उम्र अब करीब 4 साल बताई जाती है। इस बछिया से लक्ष्मीनारायण को बड़ा स्नेह था। वे रोज उसके साथ थोड़ा वक्त गुजारते थे। उसे दुलारते और रोटी खिलाते।


घंटों चिता के पास खड़ी रही गाय


गांव के लोगों ने बताया कि गुरुवार को जब लक्ष्मीनारायण का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब गाय श्मशान घाट पर मौजूद रही। यहां तक कि लोग नहा-धोकर अपने-अपने घर चले गए, लेकिन गाय श्मशान से नहीं हटी। वो कुछ घंटे वहीं खड़ी रही। फिर लोग उसे वापस ले आए। अपने मालिक की मौत के बाद से गाय मायूस है।गांव के लोगों ने बताया कि गुरुवार को जब लक्ष्मीनारायण का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब गाय श्मशान घाट पर मौजूद रही। यहां तक कि लोग नहा-धोकर अपने-अपने घर चले गए, लेकिन गाय श्मशान से नहीं हटी। वो कुछ घंटे वहीं खड़ी रही। फिर लोग उसे वापस ले आए। अपने मालिक की मौत के बाद से गाय मायूस है।


छात्रों ने कक्षा मे अध्यापक की पिटाई

रायबरेली। देवानंदपुर में संचालित गांधी सेवा निकेतन में यहां अध्ययनरत छात्रों ने बाल कल्याण अधिकारी (शिक्षिका) की पिटाई कर दी। शिकायत पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी जांच करने पहुंचे और बच्चों के बयान दर्ज किए। पीड़िता ने संस्था के प्रबंधक पर साजिशन छात्रों से हमला कराने का आरोप लगाया है।


उक्त संस्थान में बाल कल्याण अधिकारी ममता दुबे बच्चों को पढ़ा रही थीं। इसी दौरान किसी बात को लेकर बच्चे भड़क गए और उनके साथ हाथापाई करने लगे। एक बच्चे ने तो उन पर कुर्सी दे मारी। वह किसी तरह कक्षा से बचकर बाहर निकली। सूचना मिलने पर संस्था के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्र और जिला प्रोबेशन विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी वीरेंद्र पाल वहां आ गए। बच्चों ने आरोप लगाया कि ममता दुबे उन्हें अनाथ कहकर बुलाती हैं। पढने और खेलने कूदने में रोक-टोक करती हैं। इसी वजह से उन्होंने मारपीट की।


कार्यवाहक जिला प्रोबेशन अधिकारी सुनीता चौरसिया ने बताया कि गांधी सेवा निकेतन की शिक्षिका ममता दुबे और प्रबंधक के बीच मनमुटाव है। इसी मामले ने तूल पकड़ा है। बच्चों के द्वारा शिक्षिका से मारपीट की जानकारी हुई है। जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। इसके बाद आदेशानुसार कार्रवाई होगी।


दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिंदू महासभा

पांच एकड़ जमीन मुस्लिम पक्ष को दिए जाने पर असंतुष्ट हिन्दू महासभा सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी


रविन्द्र कुमार द्विवेदी
हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया आवेदन प्रपत्र


नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक विद्युत कॉलोनी निजामुद्दीन में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के सान्निध्य और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई । बैठक में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए ९ नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर प्रसन्नता जताते हुए निर्णय को ऐतिहासिक बताया गया ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बैठक में कहा कि हिन्दू महासभा जिला फैजाबाद अध्यक्ष गोपाल सिंह विशारद ने जिला सिविल न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया था , उस वाद के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्णय की मोहर ९ नवंबर को लगा दी । सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से अखिल भारत हिन्दू महासभा और देश  एक अरब। सधिक हिन्दू आबादी की धार्मिक आस्था की जीत है ।
रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने मुस्लिम पक्षकारों को पांच एकड़ जमीन देने के निर्णय पर असंतोष जताया और कहा  हिन्दू महासभा इस निर्णय पर सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करने पर अपने अधिवक्ताओं से परामर्श लें रही है । सर्वोच्च न्यायालय में हिन्दू महासभा के पैरोकार अधिवक्ता शिशिर चतुर्वेदी और हिन्दू महासभा के अधिवक्ता हरि शंकर जैन से हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी निरंतर संपर्क में है। डॉ रामेश्वर उपाध्याय ने बताया असद्दुदीन ओवैसी को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर भड़काऊ भाषण देने पर गिरफ्तार करना चाहिए अनुमोदन हिन्दू स्वराज्य सेना प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य सुनीता और खोड़ा मंडल अध्यक्ष निशा ने किया ।
यह जानकारी देते हुए हिन्दू महासभा की प्रदेश संगठन मंत्री रीता मिश्र ने बैठक के बाद जारी बयान में बताया  बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गुरबचन सिंह बडसीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव २०२० की तैयारियों का आगाज करते हुए प्रत्याशियों के चयन के  लिए आवेदन प्रपत्र जारी किया । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा के टिकट पर चुनाव लडने के इच्छुक हिन्दू प्रत्याशी चयन समिति के अध्यक्ष महेश चंद चोला से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते है । आवेदन प्रपत्र भरकर चयन समिति के अध्यक्ष के पास ही जमा करवाना होगा । बैठक में सीमा रानी को हिन्दू महिला सभा का प्रदेश अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।
रीता मिश्र के अनुसार  बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर  रामेश्वर उपाध्याय ने सीमा रानी के महिला अध्यक्ष होने पर शुभकामनाए दी और उन्हें  दिल्ली महिला सभा की प्रदेश कार्यसमिति गठित करने का निर्देश जारी किया । अपने संबोधन में कुछ सदस्यों के साप्ताहिक बैठक के विरोध का जवाब देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण  साप्ताहिक बैठक का क्रम विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक जारी रहेगा । कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उपाध्याय ने चुनाव प्रभारी आचार्य विजय प्रकाश मानव से हुई फोन वार्ता से भी पदाधिकारियों को अवगत करवाया । 
बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय मंत्री केशव चौहान ने एक दिसम्बर के प्रदेश कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी मांगी । प्रदेश पदाधिकारियों ने सौंपी जाने वाली हर जिम्मेदारी को पूरा करने का संकल्प लिया।


पराविद्या की दीक्षा

गतांक से...
 मेरे प्यारे मुझे स्मरण आता रहता है, उन्होंने कहा कि जब यज्ञ में क्रियाकलाप का आयोजन होता है। यज्ञ अपनी आभा में विचित्र बना रहता है, पवित्रतम बना रहता है। उन्होंने यज्ञ के लिए जो आज्ञा दी, तो महर्षि विश्वामित्र ने वहां से गमन किया, विचार किया। मेरे समीप ब्रह्मचारी जन इस विद्या का अध्ययन करने वाले हैं, ऋषि विश्वामित्र वहां से भ्रमण करते हुए, उस स्थली तक पहुंचे। जहां राजा दशरथ विद्यमान थे। राजा दशरथ ने ऋषि को दृष्टिपात किया। अपने आसन को त्याग करके, ऋषि के चरणों की वंदना की और वंदना के पश्चात उन्होंने कहा। ऋषिवर यह मेरा सौभाग्य है कि आप यहां गमन कर रहे हो। हमारे यहां वासित हो रहे हो। प्रभु यह कैसा आपका नृत्य है? उन्होंने कहा भगवान ऐसा विचार मन में आता रहता है, तो राजा ने कहा प्रभु आज आपका आगमन कैसे हुआ? सब ऋषि-मुनियों की एक योगिता उनके हृदय में समाई है। कि दंडक वन में यज्ञशाला, धनुर्विद्या का अभ्यास किया जाए। मेरे राजा ने कहा "संभव" यज्ञ की रक्षा होनी चाहिए। रक्षा बहुत अनिवार्य है। यदि यज्ञ की रक्षा नहीं होती, तो यह अपने में अधूरे परिणत हो जाता है। बेटा यह क्या है? वह है, जिसे प्राणी अपने में समाधिस्थ कर देता है। तो वह यज्ञ का अधिकृत बन जाता है। हमारे यहां दो प्रकार के यज्ञ माने गए हैं। एक यज्ञ शुद्धि यज्ञ कहलाता है। वास्तव में यज्ञ बहुत प्रकार के हैं। परंतु संक्षिप्त में दो प्रकार के यज्ञ, एक-दूसरे में संगठित रहता हुआ, विचारवान बनता हुआ, जो अपनी आत्मा को प्रसन्न कर रहा है। वह प्रथम यज्ञ की प्रतिभा कहलाती है। उन्होंने धनुष यज्ञ के लिए बड़ा बल दिया और यह कहा है। विश्वामित्र तुम धनुष यज्ञ परायण हो जाओ। उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया और स्वीकार करने के पश्चात विचार में आता रहा। वेद का आचार्य यह कहता है कि जब अमृतमान राजा ने यह कहा प्रभु में आपके यज्ञ को पूर्ण कर आऊंगा। मुझे आप आज्ञा दीजिए। महर्षि विश्वामित्र ने कहा राजन यह यज्ञ तो राजकुमारों का है। राजा दशरथ और विश्वामित्र की चर्चाएं हो रही थी। हमारे यहां नियमावली पुरातन काल से ही बनी हुई है। जैसे न्यायालय में पुरुष न्याय करता है। उसी प्रकार दिव्या भी न्यायालय में न्याय करती रही हैं और उन सब का सहयोग रहा है। वह अपने में अपनेपन का भान करती हुई। नाना प्रकार के लोगों का विश्लेषण करती और विचार भी देती रही है। मैं कुछ विवेचना देना नहीं चाहता हूं। विचार यह है कि यज्ञ अपने में बड़ा उत्तम क्रियाकलाप है। यह श्रेष्ठतम कहलाता है। जब विश्वामित्र ने यह उपदेश यज्ञ को संपन्न कराने का, अपना यह क्रियाकलाप बनाया। तब बेटा देवियों ने जब यह सुना कि आज यहां ऋषि विश्वामित्र का आगमन हो रहा है। बारी-बारी से ऋषि के चरणों की वंदना की। सब को आशीर्वाद देते हुए आचार्य अपने आसन पर विद्यमान हो गए। देवियों ने कहा कि भगवान यह हमारा कैसा सौभाग्य है,भगवान आप भयंकर वनो से आए हैं और आने की कोई सूचना नहीं दी। उन्होंने कहा हे दिव्या, हमारा यह सौभाग्य है,जो हम इस प्रकार से भ्रमण करते हैं। उन्होंने कहा प्रभु आज्ञा दीजिए क्या आज्ञा है "अमृतांम भू: अस्तातं वर्णन दण्डधनं अस्ति दिव्याम्"।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 14, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-100 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, नवंबर 14, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- दूज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:35,सूर्यास्त 05:34
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै.,अधिकतम-25+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


मंगलवार, 12 नवंबर 2019

ननकाना साहिब जाने में भी सफल होंगे

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरुनानक ने जिस पवित्र स्थल करतारपुर साहिब में अपना आखिरी वक्त गुजारा था। उस स्थान पर अब सभी श्रद्धालु जा पाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हैं। वह दिन दूर नहीं है जब हम गुरु नानक की जन्मस्थली ननकाना साहिब जाने में भी सफल होंगे। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान की पावन परम्परा को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है। उनके त्याग और बलिदान के कारण ही देश और धर्म आज जिंदा है। उन्होंने कहा कि आज से 550 वर्ष पहले धर्म के प्रकाश के लिये जिस पुंज का जन्म हुआ उसका प्रकाश अभी फैला है। उन्होंने कहा कि सिख पंथ की नींव रख कर नानक जी ने त्याग और बलिदान का संदेश दिया। कार्तिक पूर्णिमा के साथ उन्हें याद किया जा रहा है। तीन संदेश, तीरथ, नाम और बांट कर खाने का संदेश दिया। गुरु नानक देव ने साधन विहीन होने के बावजूद उस समय ज्ञान का प्रसार किया। ज्योति पुंज से शक्ति पुंज का संदेश दिया। सिख समाज काम में विश्वास रखता है। सिमरन भी करता है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे के पास कोई भूखा नहीं रहता। गुरुद्वारा भले ही सिखों का हो, लेकिन लंगर में सद्भव नजर आता है। नगर कीर्तन के स्वागत करने का मौका भी मुझे मिला। हर भरतीय के लिये गर्व की बात है कि पूरी दुनिया गुरु का प्रकाश पर्व मना रहा है। गुरुनानक देव के सभी स्थानों को चिन्हीकरण कर सौन्दर्यी करण पर्यटन विभाग करेगा। कार्य योजना तैयार है।



प्रज्ञा ठाकुर को महात्मा गांधी से परहेज

भोपाल। क्या भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को वाकई महात्मा गांधी से परहेज है ? ये सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है। क्योंकि बापू की 150वीं जयंती पर निकाली गयी। बीजेपी की गांधी संकल्प यात्रा से उन्होंने लगातार दूरी बनाए रखी।


नेताओं के पास जवाब नहीं


बीजेपी की गांधी संकल्प यात्रा का समापन हो चुका है। लेकिन प्रज्ञा ठाकुर एक भी दिन इस यात्रा में शामिल नहीं हुईं। बीजेपी के जो नेता अब तक ये कह रहे थे प्रज्ञा, आने वाले दिनों में यात्रा में शामिल होंगी वो भी अब चुप हैं। जबकि कांग्रेस पूरी बीजेपी को कठघरे में खड़ा कर कह रही है कि गोडसे के भक्त गांधी को कभी अपना ही नहीं सकते। संतोष जैन


अमेज़न-फ्लिपकार्ट के खिलाफ आंदोलन करेंगे

नई दिल्ली। छोटे खुदरा व्यापारियों के संगठन कैट ने रविवार को ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ने की घोषणा की। उन्होंने इसकी प्रमुख वजह इन कंपनियों द्वारा लगातार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों का उल्लंघन करना बतायी है। कैट के तत्वाधान में नयी दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में देश के 27 राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेताओं ने एक स्वर में अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य ई-वाणिज्य कंपनियों के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई छेड़ने की प्रतिबद्धता दोहरायी।


कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ यह राष्ट्रव्यापी आंदोलन 13 नवंबर 2019 से शुरू होगा और 10 जनवरी 2020 तक जारी रहेगा। इस आंदोलन में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया एल्युमिनियम यूटेंसिल्स मैन्युफैक्चरर्स, ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स मर्चेंट्स एसोसिएशन, टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया, ड्रग डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिकल गुड्स एंड अप्लायंस एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ हार्डवेयर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित देश के 40 हजार व्यापारी शामिल होंगे।


खंडेलवाल ने बताया आंदोलन की रुपरेखा स्पष्ट करते हुए कहा कि 13 नवम्बर को देशभर में 'राष्ट्रीय जागरूकता अभियान दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। व्यापारी प्रतिनिधिमंडल देश के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपेंगे। 20 नवंबर को देश के 500 से अधिक शहरों में 'राष्ट्रीय विरोध दिवस' आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी प्रदेशों की राजधानियां शामिल हैं। इस दिन देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें लगभग 5 लाख व्यापारी भाग लेंगे। इसके बाद यह आंदोलन कई चरणों में आगे बढ़ेगा। कैट का आरोप है कि ये कंपनियां कानून को दरकिनार कर सरकार की एफडीआई नीति के प्रेस नोट नंबर 2 का उल्लंघन कर रही हैं।


ऑस्ट्रेलिया मे अग्नि आपातकाल घोषित

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में सोमवार को अग्नि आपातकाल घोषित कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर जंगलों में लगी आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत होने और 150 से अधिक घरों के जल के खाक होने के बाद यह घोषणा की गई। न्यू साउथ वेल्स राज्य के आपातकाल सेवा मंत्री डेविड इलियट ने कहा कि स्थानीय निवासी ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं, जो अब तक की सबसे खतरनाक आग में तब्दील हो सकती है।


ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में तेज हवाओं के कारण आग फैल गई। न्यू साउथ वेल्स की नेता ग्‍लैडीस बेरेजिक्लयन ने सिडनी में कहा कि विनाशकारी मौसम का मतलब है कि चीजें तेजी से बदल सकती है। सप्ताहभर के आपातकाल की घोषणा से ग्रामीण अग्निशमन सेवा को किसी भी सरकारी एजेंसी को किसी भी कार्य को करने या करने से रोकने का निर्देश देने का अधिकार मिल जाता है।


तुर्की से बेहद नाराज ट्रंप, दो टूक बात करेंगे

तुर्की से बेहद नाराज, ट्रंप दो टूक करेंगे बात 


न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह तुर्की के नेता से मुलाकात करेंगे और रूस की रक्षा प्रणाली खरीदने के तुर्की के निर्णय पर उनसे दो टूक बातचीत करेंगे। ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने रविवार को कहा कि रूसी रक्षा प्रणाली एस-400 खरीदने के तुर्की के फैसले से अमेरिका अब भी 'बेहद खफा' है। अमेरिका ने कहा कि यह रक्षा प्रणाली नाटो बलों के अनुकूल नहीं है और इससे एफ-35 लड़ाकू विमान कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है साथ ही यह रूस के खुफिया विभाग को मदद पहुंचा सकता है।


गौरतलब है कि अमेरिका ने जुलाई में तुर्की को एफ-35 कार्यक्रम से बाहर कर दिया था। ओ ब्रायन ने सीबीएस 'फेस द नेशन' में कहा कि अगर तुर्की रूस की रक्षा प्रणाली को नहीं छोड़ता तो उसे अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रंप का बुधवार को तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के साथ और गुरुवार को नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है। ट्रंप और एर्दोआन बुधवार दोपहर एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगे।


ओ ब्रायन ने कहा कि एस -400 के लिए नाटो में कोई जगह नहीं है। अहम रूसी सैन्य खरीद के लिए नाटो में कोई जगह नहीं है।और जब वह यहां वाशिंगटन में होंगे तो राष्ट्रपति उनसे स्पष्ट तौर पर यह बात कहेंगे। सुरक्षा सलाहकार ने हालांकि कहा कि अमेरिका तुर्की को नाटो में रखने के लिए वह सब कुछ करेगा जो वह कर सकता है। गौरतलब है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ अमेरिका के साथ लड़ाई लड़ रहे कुर्द बलों पर हमले के लिए तुर्की की चौतरफा आलोचना हुई है। वहीं, इन हमलों के पहले अमेरिकी सेनाओं को हटाने के लिए ट्रंप की भी आलोचना हुई है लेकिन ओ ब्रायन ने कहा कि उनके इस कदम ने सीरिया में एर्दोआन के हमले का रास्ता साफ नहीं किया।


सरयू में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

अयोध्या: लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई डुबकी, हेलीकॉप्टर से हुई निगरानी


पवन पाण्डेय
अयोध्या। रामनगरी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। मेला क्षेत्र सहित पूरे जिले का कमिश्नर मनोज मिश्र, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने दोपहर में हवाई निरीक्षण भी किया। 


अयोध्या में राम जन्म भूमि के मालिकाना हक को लेकर सुप्रीम फैसले के मद्देनजर भारी सुरक्षा पाबंदियों में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी आमद से बाजार, घाट और मठ मंदिर गुलजार हैं। मंगलवार को मेले के अंतिम पर्व कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। दोपहर में हवाई निरीक्षण भी चलता रहा।पूर्णिमा स्नान सोमवार की शाम पूर्णिमा तिथि शुरू होने के साथ ही सुरक्षाबलों तथा अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया।सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा तिथि सायं 4.34 बजे से प्रारम्भ हो चुका है जो मंगलवार को सायं 6.42 बजे समाप्त होगी।तिथि प्रारम्भ होने के बावजूद श्रधालु उदया तिथि में ही स्नान कर रहे। स्नान के बाद नागेश्वरनाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी, मणिरामदास जी की छावनी, कनक भवन, राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन कर रहे है। श्रद्धालुओं का जमावड़ा अयोध्या की ओर हर आने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं का रेला ही दिख रहा है। रामनगरी आने वालों की नयाघाट, टेढ़ी बाजार सहित नगर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर सघन जांच व तलाशी हो रही है। पहले के जैसा ही रुट डाइवर्जन से वाहनों को अयोध्या में नही आने दिया जा रहा है। बाईपास, रामसेवकपुरम सहित कई स्थानों पर वाहन स्टैंड बनाया गया है जहां भारी संख्या में वाहन पार्क है।


सात जोन और 23 सेक्टर में विभाजित कर हो रही मेला निगरानी
मेला क्षेत्र को सात जोन में स्नान घाट, नागेश्वर नाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, यातायात, भीड़ जोन तथा गुप्तारघाट और 23 सेक्टर में बांटकर जोनल और सेक्टर प्रभारियों के साथ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में मेले की सुरक्षा व व्यवस्था की निगरानी किया जा रहा है। श्रद्धालु की सुरक्षा में अर्धसैनिक बलों में सीआरपीएफ, आरएएफ़, बीएसएफ को लगाया गया है। साथ में पीएसी, जल पुलिस, महिला पुलिस, घुड़सवार दस्ता समेत विभिन्न दस्तों भी मुस्तैद हैं।


चलती ट्रेन में दिया जुड़वा को तो जन्म

जांजगीर-चाम्पा। साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान आज एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म  दिया है। जानकारी के अनुसार जांजगीर-चाम्पा जिले में आज दुर्ग से पटना जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13287 प्रतिदिन की तरह अपने निर्धारित समय पर दुर्ग स्टेशन से छूटी। अभी वह अकलतरा स्टेशन पर पंहुची थी कि ट्रेन में अपने पति और एक बच्चे के साथ सवार 36 साल की पूजा को प्रसव पीड़ा प्रारंभ हो गई। आपातकालीन स्थिति में 108 को फोन किया गया। तब तक ट्रेन अकलतरा रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। इसी बीच पूजा को ट्रेन से नीचे उतारा गया। वहां उनके साथ ही ट्रेन में सफर कर रही मांढर की स्टाफ  नर्स अनूपा सिंह की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया गया। रेलवे स्टेशन पर ही पूजा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद अकलतरा से जुड़वा बच्चों और उनकी मां को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। जच्चा-बच्चा पूर्णत: स्वस्थ बताए जा रहे है।


संगम तट पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़

प्रयागराज। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान के उपलक्ष में संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई। श्रद्धा-भाव से सभी भक्त गुणों के द्वारा त्रिवेणी के धाम पर स्नान किया गया और उसके पश्चात स्तुति और आरती  की गई। त्रिवेणी के धाम की गौरवमई महिमा देखते ही बनती थी।


गुरु पर्व, देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आस्था की कुंभ नगरी में मां गंगा के सुरम्य तट पर हरिहर गंगा आरती समिति रामघाट प्रयाग के द्वारा भव्य दीप महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के अंतर्गत मां गंगा के पावन तट पर संगीतमय मां गंगा की महाआरती एवं असंख्य दीपों से गंगा के तट को सुसज्जित किया गया। मां गंगा के तट को नयनाभिराम लोगों का आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। दृश्य के माध्यम से ऐसा आभास हुआ की नभ के सितारे जमीन पर आ गए।


बृजेश केसरवानी


भारत ने अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया

भारत ने अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया  इकबाल अंसारी  पोर्ट एलिजाबेथ। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबेह...