बुधवार, 6 नवंबर 2024

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 
हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत होती है और फिर से चार दिनों तक बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व में खास तौर पर सूर्य देव और षष्ठी माता की पूजा की जाती है। इसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है और भगवान सूर्य को संध्या के समय अर्घ्य दिया जाता है। इस वर्ष छठ पूजा की शुरुआत 05 नवंबर, मंगलवार से हो चुकी है, जिसका समापन 8 नवंबर 2024- उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर किया जाएगा। आइए जानते हैं व्रत पारण की विधि और तिथि... 

धार्मिक मान्यता है कि, जो भी व्यक्ति छठ पूजा का व्रत रखता है, उसे सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व का आखिरी दिन बेहद खास माना गया है। इसी दिन पारण किया जाता है और ऐसा कहा जात है कि इसके बिना इस पूरे पर्व का फल नहीं मिलता। किस तरह पारण करना चाहिए और क्या है इसकी सही विधि ? आइए जानते हैं... 

छठ व्रत की पारण विधि... 

आप जब चार दिवसीय छठ पर्व का पारण कर रहे हैं, तो ध्यान रखें सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ ही घाट पूजन का बड़ा महत्व है। इसी के साथ बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और छठी माता को अर्पित किया गया प्रसाद सभी को बांटना चाहिए। 
छठ पूजा का व्रत खोलते समय ध्यान रखें कि आपको मसालेदार भोजन नहीं करना है। बल्कि अपने व्रत को पूजा में चढ़ाए प्रसाद जैसे कि ठेकुआ, मिठाई आदि से खोलें। इसके अलावा आप चाय पीकर भी व्रत का पारण कर सकते हैं। 
उदयातिथि के अनुसार, छठ पूजा का पर्व 7 नवंबर दिन गुरुवार को ही मनाया जाएगा। छठ पूजा संपन्न करने के लिए इस तरह से शाम के समय का अर्घ्य 7 नवंबर को और सुबह का अर्घ्य 8 नवंबर को दिया जाएगा। इसके बाद व्रत का पारण किया जाएगा। 

छठ पर्व के 4 दिन... 

5 नवंबर 2024, छठ पूजा का पहला दिन – नहाय खाएं। 
6 नवंबर 2024, छठ पूजा का दूसरा दिन – खरना। 
7 नवंबर 2024, छठ पूजा का तीसरा दिन – डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य। 
8 नवंबर 2024, छठ पूजा का चौथा दिन – उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण। 
धार्मिक मान्यता के अनुसार, कई लोग सूर्य देव की पूजा के बाद पीपल के पेड़ की पूजा भी करते हैं। 

क्या है छठ व्रत का महत्व ?
पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाभारत के समय यह व्रत द्रौपदी ने किया था। ऐसा उल्लेख मिलता है कि जब पांडव चौसर में अपनी धन-संपत्ति और राज पाठ दांव पर लगाकर हार गए थे, तो इसी व्रत के प्रभाव से द्रौपदी ने राजपाठ पुन: प्राप्त किया था। 
इसके अलावा यह भी मान्यता है कि कुंती ने पुत्र प्राप्ति के लिए छठ व्रत किया था और भगवान सूर्य ने प्रसन्न होकर उनकी यह मनोकामना पूर्ण की थी। इस पुत्र का नाम कर्ण रखा, जो हर रोज पानी में खड़े होकर सूर्य देव की आराधना करते थे और छठ व्रत रखकर सूर्य देव को प्रसन्न किया था। 

'पीएम' मोदी ने ट्रंप को जीत की बधाई दी

'पीएम' मोदी ने ट्रंप को जीत की बधाई दी 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के एक बार फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित हुए डोनाल्ड ट्रंप को जीत की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक एवं रणनीतिक साझेदारी में हमारा सहयोग फिर नया होगा। बुधवार को हुई मतगणना में अमेरिका के एक बार फिर से अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर उन्हें बधाई दी है। 
वर्ष 2024 से पहले वर्ष 2016 में डेमोक्रेटिक नेता हिलेरी क्लिंटन को हराकर राष्ट्रपति निर्वाचित हुए डोनाल्ड ट्रम्प को दी गई बधाई में लिखा है कि आपकी ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक एवं रणनीतिक साझेदारी में हमारा सहयोग फिर नया होगा। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि हमारे लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति स्थिरता और समृद्धि के लिए आईऐ साथ मिलकर काम करते हैं। 

'जिला स्वच्छता समिति' की बैठक की गई: डीएम

'जिला स्वच्छता समिति' की बैठक की गई: डीएम 

सुबोध केसरवानी 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के अवशेष एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराएं गए कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी को सर्वे कराकर अवशेष रह गए सभी पात्र लोगों को व्यक्तिगत शौचालय से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 
व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान ए.डी.ओ. पंचायत-कौशाम्बी, मंझनपुर, मूरतगंज एवं नेवादा द्वारा कार्यों में रूचि न लेने एवं लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन का वेतन एवं अच.आर.ए. रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालयों की जियो टैंगिग कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने गंगा के किनारे अवस्थित ग्राम पंचायतों में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण कार्य को 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्हांने एडीओ पंचायत एवं डीसी को आपसी समन्वय बनाकर अपने-अपने विकास खण्डों के मॉडल ग्रामों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान मॉडल ग्रामों का मानक के अनुसार मॉनीटरिंग करेंगे एवं ग्रामवासियों से बात-चीत कर फोटो सहित अवगत कराएंगे। प्लास्टिक मैनेजमेन्ट यूनिट इकाई नेवादा एवं मंझनपुर की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इकाई में विद्युत कनेक्शन का कार्य न होने के कारण इकाई बन्द है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को विद्युत का जल्द से जल्द भुगतान कराने एवं अधिशासी अभियंता विद्युत को एक सप्ताह के अन्दर विद्युत कनेक्शन कराने के साथ ही इकाई को संचालित कराने के निर्देश दिए। 
बैठक में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन  सुजीत शुक्ला ने बताया है कि 2024-25 में लक्ष्य 19406 के सापेक्ष कुल 22606 शौचालयों का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। भारत सरकार के पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में से 14565 व्यक्ति पात्र पाएं गए, जिनकी एम0आई0एस0 करा दी गई है, जिसमें से 8914 लाभार्थियों को 02 चरणों में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से प्रथम किश्त एवं 4750 लाभार्थियों को दोनों किश्त की धनराशि लाभार्थियों के खाते में अवमुक्त कर दी गई है एवं अभी भी एम.आई.एस. के सापेक्ष 5651 लाभार्थियों को प्रथम किश्त एवं 4164 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किया जाना अवशेष है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोंफिटिंग के अन्तर्गत पंचायत सहायको द्वारा अभियान में कुल चयनित 408596 लाभार्थियों के शौचालयों का सत्यापन कराया जाना था, जिसके सापेक्ष 394845 लाभार्थियों का सत्यापन किया जा चुका है। अवशेष 13751 लाभार्थियों के शौचालायों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि अब तक वित्तीय वर्ष-2024-25 में कुल 173 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 287 ग्रामों को मॉडल ग्राम बनाये जाने के निर्देश दिए गए। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त स्वतः रोजगार सुखराज बन्धु, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी रामसिंह यादव एवं सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। 

चुनाव: ट्रंप को दोबारा 'राष्ट्रपति' चुना, 277 सीटें

चुनाव: ट्रंप को दोबारा 'राष्ट्रपति' चुना, 277 सीटें 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। डोनाल्ड ट्रंप फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्हें 50 राज्यों की 538 में से 277 सीटें मिली हैं। बहुमत के लिए 270 सीटें जरूरी होती हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस कड़ी टक्कर देने के बावजूद 224 सीटें ही जीत पाईं। 
ट्रंप 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे और 2020 में जो बाइडेन से हार गए थे। ताजा नतीजों के बाद ट्रंप दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहले राजनेता हैं, जो 4 साल के गैप के बाद दोबारा राष्ट्रपति बनेंगे। 
वहीं, अमेरिकी इतिहास में ट्रंप पहले लीडर हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में दो बार महिला उम्मीदवारों को हराया है। अमेरिका में ऐसा सिर्फ दो बार 2016 और 2024 में हुआ है, जब वहां महिला राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी थीं। 
ऊपरी और ताकतवर सदन सीनेट में ट्रम्प की पार्टी को बहुमत अमेरिका में राष्ट्रपति पद के साथ संसद के दोनों सदन सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के भी चुनाव हुए हैं। सीनेट संसद का ऊपरी सदन है। इसकी 100 सीटों में हर राज्य के लिए 2 सीटों की हिस्सेदारी है। इसकी एक तिहाई सीटों पर हर 2 साल में चुनाव होते हैं। इस बार सीनेट की 34 सीटों पर चुनाव हुए। ताजा नतीजों के साथ रिपब्लिकन पार्टी ने 52 सीटें हासिल कर ली हैं, जो बहुमत के बराबर हैं। इससे पहले उसके पास 49 सीटें थीं। 
अमेरिका में उच्च सदन यानी सीनेट ज्यादा ताकतवर है। क्योंकि, इसे महाभियोग और विदेशी समझौतों जैसे अहम मसलों को मंजूर या नामंजूर करने का अधिकार होता है। इसके सदस्य सीनेटर कहलाते हैं, जो 6 साल के लिए चुने जाते हैं, जबकि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में मेंबर सिर्फ दो साल के लिए चुने जाते हैं। 

निचले सदन में भी बहुमत के करीब पहुंच रही ट्रंप की पार्टी 

रिपब्लिकन पार्टी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में बहुमत के करीब है। इसकी 435 सीटों के लिए हर 2 साल में चुनाव होते हैं। बहुमत के लिए 218 सीटें जरूरी होती हैं। रिपब्लिकन पार्टी 197 और डेमोक्रेटिक पार्टी 177 सीटें हासिल कर चुकी है। हालांकि, ऊपरी सदन यानी सीनेट ताकतवर है। लेकिन, सरकार चलाने में दोनों सदनों की एक जैसी भूमिका है। संसद के दोनों सदनों में से किसी एक में भी बहुमत से किसी विधेयक को पारित कराया जा सकता है। 

लोग सीधे राष्ट्रपति को वोट नहीं देते, इलेक्टर चुने जाते हैं 

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में सीधा उम्मीदवारों को वोट नहीं किया जाता है। उनकी जगह इलेक्टर्स चुने जाते हैं, जो राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर चुनाव लड़ते हैं। हर राज्य में इलेक्टर्स की संख्या तय होती है। 
आमतौर पर जिस राज्य में राष्ट्रपति प्रत्याशी को सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं, तो उस राज्य की सारी सीटें उसी को मिल जाती हैं। 
इसे एक उदाहरण से समझें। जैसे पेन्सिलवेनिया में 19 इलेक्टोरल वोट्स हैं। अगर रिपब्लिकन पार्टी ने 9 वोट्स और डेमोक्रेटिक पार्टी ने 8 वोट्स हासिल किए तो ज्यादा वोट्स लाने की वजह से सभी 19 इलेक्टोरल वोट्स रिपब्लिकन पार्टी के हो जाएंगे। अमेरिका के 48 राज्यों में यही चलन है। नेब्रास्का और मेन राज्य में अलग व्यवस्था है। इन राज्यों में जो पार्टी जितने इलेक्टोरल वोट्स हासिल करते हैं, उन्हें उतनी ही सीटें मिलती हैं। जैसे कि इस चुनाव में मेन राज्य से ट्रम्प को 1 और कमला हैरिस को 1 इलेक्टोरल वोट यानी 1-1 सीट हासिल हुई है। 

जीत के बाद ट्रंप की स्पीच, कहा- असंभव को संभव कर दिखाया 

जीत के बाद अमेरिकी लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा- एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाऊंगा। भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी। ट्रम्प पर 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया में हमला हुआ था। इसमें एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी। हमले में उनकी जान बाल-बाल बची थी। 
ट्रंप ने कहा- हमने वो कर दिखाया, जो लोगों को असंभव लग रहा था। यह अमेरिका के इतिहास की सबसे शानदार जीत है। मैं देश की सभी समस्याओं को दूर करूंगा, अमेरिकी लोगों के परिवार और उनके भविष्य के लिए लड़ूंगा। अगले 4 साल अमेरिका के लिए अहम हैं। उन्होंने इलॉन मस्क की तारीफ करते हुए कहा- इलॉन एक स्टार हैं। चुनाव प्रचार में उन्होंने रॉकेट की तरह उड़ान भरी है। 
सभी स्विंग स्टेट में पिछड़ीं कमला कमला हैरिस राष्ट्रपति पद के चुनाव में हार के करीब हैं, इसकी एकमात्र वजह स्विंग स्टेट होंगे। इनमें से किसी में कमला को बढ़त नहीं मिली है। 7 स्विंग स्टेट में ट्रंप 3 जीत चुके हैं और 4 में आगे चल रहे हैं। पिछले चुनाव में ट्रम्प को सिर्फ एक स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलिना में जीत मिली थी। स्विंग स्टेट वे राज्य हैं, जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं। ये किसी भी तरफ जा सकते हैं। इन राज्यों में 93 सीटें हैं। 

आतंकियों को पनाह देने वाले लोगों पर एक्शन

आतंकियों को पनाह देने वाले लोगों पर एक्शन 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को पनाह देने वालों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस एक्शन के अंतर्गत यदि कोई आतंकियों को पनाह देता है, तो उसके आशियाने को जमींदोज कर दिया जाएगा। जम्मू कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब उपराज्यपाल की ओर से आतंकियों को पनाह देने वाले लोगों पर एक्शन की तैयारी की गई है। 
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उत्तर कश्मीर के बारामूला जनपद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उजागर किया है कि उन्होंने सुरक्षा बलों को निर्देश देते हुए कहा है कि वह किसी भी निर्दोष को नुकसान नहीं पहुंचायें और दोषियों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ें। 
उन्होंने सुरक्षा बलों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई आतंकवादियों को पनाह देता है, तो उसके घर को जमींदोज कर दिया जाएगा। आतंकियों के खिलाफ की जाने वाली इस बड़ी कार्यवाही को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा है कि कुछ लोग आतंकियों की हमदर्दी हासिल करने के लिए बयान देते हैं कि आतंकवादियों को पनाह देने वालों पर अत्याचार हो रहे हैं। 
उन्होंने कहा है कि यह अत्याचार नहीं है, बल्कि न्याय की मांग है और यह न्याय बादसतूर जारी रहेगा। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा है कि हमारा पड़ोसी हमारे देश में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन, यह हमें चिंतित नहीं कर रहा है, बल्कि यहां के लोग ही उसके निर्देश पर ऐसा कर रहे हैं जो अत्यंत चिंता का विषय है। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों की पहचान करना सिर्फ सुरक्षा बलों एवं प्रशासन का ही काम नहीं है, बल्कि लोगों को भी इसमें सरकार का साथ देना पड़ेगा। 

अनुच्छेद-370 को बहाल करने का प्रस्ताव पास

अनुच्छेद-370 को बहाल करने का प्रस्ताव पास 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर विधानसभा के भीतर अनुच्छेद-370 को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने इसका विरोध करते हुए पारित किए गए प्रस्ताव की कॉपियां फाड़ दी और वेल में जमकर नारेबाजी करते हुए बेंच पर चढ़कर हंगामा भी किया। 
बुधवार को 10 साल बाद हुए चुनाव के पश्चात गठित हुई मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सरकार के पहले विधानसभा सत्र के दौरान सदन में राज्य के स्पेशल स्टेटस दर्जे को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। सदन के भीतर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए उसकी कॉपियां फाड़ दी और वेल में पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की। बैंच पर चढ़कर विधायकों के हंगामा करने की वजह से सदन की कार्यवाही को 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जम्मू कश्मीर के डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुरेंद्र चौधरी ने विधानसभा का सत्र शुरू होते ही राज्य से धारा 370 बहाली का प्रस्ताव रखा था, जिसमें कहा गया है कि राज्य के स्पेशल स्टेटस और संवैधानिक गारंटी महत्वपूर्ण है और यह जम्मू कश्मीर की पहचान है तथा लोगों के अधिकारों की सुरक्षा करता है। 
नेशनल कांफ्रेंस के अलावा निर्दलीय विधायक शेख खुर्शीद और शब्बीर कुल्ले के अलावा पीसी प्रमुख सज्जाद लोन एवं पीडीपी विधायकों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। 

मेरी जीत 'हर अमेरिकी की जीत' हैं: ट्रंप

मेरी जीत 'हर अमेरिकी की जीत' हैं: ट्रंप 

सुनील श्रीवास्तव 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर हुए मतदान की गिनती में अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर जबरदस्त बढ़त बनाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत हैं और हम अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाएंगे। बुधवार को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर हुए मतदान में अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर जबरदस्त और निर्णायक बढत बनाने के बाद तकरीबन राष्ट्रपति पद जीत चुके डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों संबोधित किया है। 
इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने ऐसा जोश और जश्न कभी नहीं देखा था। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह पल शानदार है और मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत है। उन्होंने कहा है कि हम एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे। यह खुशी की बात है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में स्विंग स्टेट भी उनके साथ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अब मेरा हर पल अमेरिका के लिए रहेगा और हम मिलकर अमेरिका के भविष्य के लिए काम करेंगे। 
उन्होंने अपनी जीत को ऐतिहासिक और एवं अविश्वसनीय करार देते हुए कहा है कि अमेरिका ने मुझे अभूतपूर्व जनादेश दिया है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-324, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, नवंबर 07, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 25 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी  सुनील श्रीवास्तव  क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...