भ्रष्टाचार के खिलाफ एसएसपी सुधीर सिंह का बड़ा एक्शन।
महिला एसएचओ लक्ष्मी चौहान समेत 7 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
गोविंद शर्मा
गाजियाबाद। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने एटीएम चोरों के पास से बरामद रकम में से बहुत मोटे रुपए गायब करने के आरोप मे लक्ष्मी सिंह चौहान समेत सात पुलिसकर्मियों को आज जाचं के बाद निलंबित कर दिया।
बताया जाता हैं कि जिस जगह से रुपए बरामद किए गए, वहां पर एक सीसीटीवी फुटेज में इस घटना का खुलासा हुआ। सरकारी गाड़ी में से लक्ष्मी सिंह ने रुपयों का बैग निकाल कर एक प्राइवेट i20 गाड़ी के अंदर रख दिया।चोरों से थाना पुलिस ने लगभग एक करोड़ की रकम बरामद की थी। एसएचओ केवल 8 लाख रुपए बरामद दिखाने की बात कह रही थी। इस सम्बंध में आज या कल में प्रेस वार्ता भी होनी थी। एसएसपी सुधीर सिंह को महिला एसएचओ लक्ष्मी सिंह पर शक हुआ और मामले की जांच सीओ साहिबाबाद से कराई जांच के दौरान आरोप सही निकले। आरोप के बाद एसएसपी साहब ने महिला एसएचओ लक्ष्मी चौहान, दरोगा नवीन कुमार पचौरी, कास्टेबल बच्चू सिंह, फराज,धीरज भारद्वाज, सौरभ कुमार, तथा सचिन कुमार की भूमिका सदिग्ध पाए जाने व स्थानीय पुलिस की छवि धूमिल होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।