नई दिल्ली। ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से आर्कटिक महासागर में बर्फ का पिघलना लगातार जारी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तरह से बर्फ पिघलती जा रही है उससे ये अपना रिकार्ड तोड़ देगी। नेशनल स्नो एंड आइस डेटा सेंटर के शोधकर्ताओं ने कहा कि 15 सितंबर को ये संभावना थी कि बर्फ सबसे अधिक पिघल जाएगी। रिसर्च में ये चीज देखने को मिली। अभी तक यहां 1.44 मिलियन वर्ग मील महासागर का इलाका बर्फ से ढंका था।
दरअसल, समुद्री बर्फ का उपग्रह से चित्र लेने और इसको मॉनिटर करने का काम चार दशक पहले शुरू हुआ था। यह देखा गया है कि साल 2012 से इसमें कमी दर्ज की जा रही है। सबसे पहले इसे 1.32 मिलियन वर्ग मील मापा गया था। उसके बाद से साल दर साल इसमें कमी होती जा रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये सब जलवायु परिवर्तन की वजह से हो रहा है और लगातार जारी है। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि जंगलों की भयंकर आग ने इन ग्लेशियरों को पिघलाने में कहीं न कहीं भूमिका निभाई है।
बुधवार, 23 सितंबर 2020
आर्कटिक सागर में ग्लोबल वार्मिंग का असर
प्राथमिक कक्षाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ
श्रीमती रश्मि वर्मा जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष केराना
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। मिशन प्रेरणा ई पाठशाला के दूसरे सत्र का शुभारंभ प्राइमरी विद्यालय नंबर 1 मुंडेट कला में दिनांक मंगलवार को किया गया। जो विद्यार्थी व्हाट्सएप ग्रुप पर पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें निरंतर ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। मुंडेट गांव में गली के चौराहों पर शिक्षा से संबंधित वॉल पेंटिंग एक टीचर कॉर्नर भी बच्चों के लिए बनवाए गए लेकिन कुछ विद्यार्थी इस सभी व्यवस्थाओं के होते हुए भी नहीं पढ़ पा रहे हैं। उन बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय बुलाकर पूरे सप्ताह का कार्य योजना को समझाया और वर्कशीट पर गृह कार्य दिया गया किसी भी विद्यार्थी की पढ़ाई में व्यवधान न हो और प्रत्येक विद्यार्थी अपनी कक्षा में प्रेरणलक्ष्य प्राप्त कर ले। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की पहल है शिक्षक और अभिभावक आएंगे एक साथ ई पाठशाला में बच्चों को रोज पढ़ाएंगे नए पाठ।
श्रीमती रश्मि वर्मा ने कक्षा 5 के बच्चों के अभिभावकों नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के बारे में आवश्यक जानकारी दी अभिभावकों से अनुरोध किया कि इस करो ना महामारी के चलते बच्चों को बार-बार हैंड वॉश करने के लिए कहे यह भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाने दे। इस कार्यक्रम में जगपाल- जोगिंदर- इस्लाम -वहीद- शहीद -राजीव -वेदवती- पूनम- रविता -पिंकी आदि अभिभावकों मैं विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
जाट महासभा कड़ी निंदा करती हैः हुड्डा
संस्था ने बांटे इम्यूनिटी बूस्टर और प्रमाण-पत्र
बागपत। देश में हजारों संस्थाएं समाज कल्याण के कार्यों में लगी हुई है। सभी संस्थाएं अपने उद्देश्य के अनुसार विभिन्न विषयों पर आधारित समस्याओं के प्रति संघर्ष कर रही हैं। जिसके अंतर्गत जनपद में कल्याण भारती सेवा संस्थान पिछड़े और अशिक्षित वर्ग को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहा है। संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस कार्य को बड़ी लगन शीलता के साथ कर रहे हैं।
मंगलवार को कल्याण भारती सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित ग्राम बावली कश्यप चौपाल में स्वावलंबी नारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी प्रशिक्षार्थियों को संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी व प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमति सीमा द्वारा प्रमाण-पत्र और उनके उत्तम स्वास्थय के लिये होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर वितरित किये गये।
भाई ने किया विरोध तो पीट-पीटकर हत्या की
सुल्तानपुरः विधवा बहन पर छींटाकशी करते थे शोहदे, भाई ने किया विरोध तो पीट-पीटकर की हत्या।
सुल्तानपुर / लखनऊ। सुल्तानपुर के सुल्तानपुर में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां धम्मौर थाना क्षेत्र में शोहदों ने एक विधवा के साथ अश्लीलता और छींटाकशी की। भाई ने विरोध किया तो शोहदे घर तक चढ़कर आए और मारपीट किया। इस दौरान बीच बचाव में आए विधवा के भाई की शोहदों ने हत्या कर दी। आरोप है कि शोहदे धारदार हथियार से लैस थे। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मामला जिले के धम्मौर थाना अन्तर्गत अमेठा बहेलिया गांव का है। इस गांव की निवासी विधवा मंजू देवी का आरोप है कि गांव के ही जय प्रकाश और अर्जुन उस पर छींटाकशी और अश्लीलता करते थे। विरोध पर गालियां देते और जान से मारने की धमकी देते थे।
घर में घुसकर की मारपीट
सभी बीते सोमवार को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से लैस होकर विधवा के घर पर आए और गाली गलौज करने लगे। विधवा ने विरोध किया तो आरोपी अपने साथियों के साथ घर में घुस आए। जहां सभी ने मारापीट शुरू कर दिया। बीच बचाव में विधवा की मां और भाई आ गए तो आरोपियो ने उन्हें भी पीटा।
मंगलवार को इलाज के दौरान हुई मौत।
आरोप है कि विधवा के भाई भरत लाल समेत कई इस मारपीट में घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान विधवा के भाई भरत की मौत हो गई। इस मामले मे एसपी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दिया है।
पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला
पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला, परोल पर आए पिता ने किया अंतिम संस्कार, कठघरे में पुलिस।
सुल्तानपुर। परोल पर बाहर आए पत्रकार ने अपनी बेटी का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान उन्होंने सुलतानपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। सोमवार को पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला सामने आया था। इस मामले में तीन आरोपी हिरासत में हैं।
यूपी के सुलतानपुर में पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला
पिता ने परोल पर जेल से बाहर आकर किया बेटी का अंतिम संस्कार।
पीड़ित पिता ने थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप।
कहा- अब तक पुलिस ने इस मामले में नहीं की कोई भी गिरफ्तारी।
सुलतानपुर।
यूपी के सुलतानपुर जिले में पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला चर्चा में है। मृतका का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच जेल में बंद मृतका के पिता ने परोल पर पहुंचकर अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान बल्दीराय थाने के प्रभारी और देहली बाजार चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े चार में से तीन आरोपियों को पकड़ने की बात कही है।
मंगलवार की रात हुआ अंतिम संस्कार।
मंगलवार रात बल्दीराय थाना क्षेत्र का टरणसा मजरे ऐंजर गांव छावनी में तब्दील था। भारी संख्या में पुलिस बल लगाकर पत्रकार प्रदीप सिंह की बेटी श्रद्धा सिंह का अंतिम संस्कार कराया गया। यहां लोगों की भारी भीड़ जमा थी। इस बीच परोल पर बेटी के अंतिम संस्कार में पहुंचे प्रदीप को देखकर उनकी पत्नी फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने पति से पुलिस की कथित बर्बरता का जिक्र करते हुए कहा कि एसओ कुछ भी करा सकते हैं।
पिता बोले- गिरफ्तारी न होने से बढ़ा आरोपियों का मनोबल
लड़की के पिता पत्रकार प्रदीप सिंह ने मीडिया को बताया, 'पहले जो एफआईआर हुई थी, उसमें आजतक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की। एसओ बल्दीराय ने धारा बदल दी। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने का ये नतीजा है कि आज जो मनोबल बढ़ा है।' प्रदीप ने आरोप लगाया कि पूर्व में जो घटना हुई उसमें चौकी इंचार्ज ने बदलाव कर नई तहरीर ली है। पहली तहरीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। सभी के पास मौजूद है नहीं होगी तो हम उपलब्ध करा देंगे। चौकी इंचार्ज खुर्शीद अहमद पूरी तरह से विरोधियों से मिले हुए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि एसओ ने मुकदमा 302 में चार्जशीट किया है, जबकि मुकदमा 304 का है।
मेडिकल के आधार पर पुलिस ने कम की धारा।
दरअसल 2 जून को हुई घटना में स्थानीय पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा था। बाद में प्रदीप की पत्नी अर्चना की तहरीर पर आईजी रेंज फैजाबाद डॉक्टर संजीव गुप्ता के निर्देश पर जानलेवा हमले समेत आईपीसी की 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें बेटी के हत्यारोपी भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बाद में 307 की धारा आरोपियों पर से हटा दी गई थी। जो हत्यारोपियों के लिए संजीवनी का काम कर गई। अन्य धाराओं में लॉकडाउन की ढाल लेकर पुलिस ने उन्हें बाहर घूमता छोड़ दिया।
मामले के तीन आरोपी हिरासत में
फिलहाल सोमवार को बिटिया श्रद्धा को जिंदा जलाने वाले दरिंदों के खिलाफ पुलिस ने मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार नामजद 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि एक आरोपी पिछले एक महीने से हरियाणा में रह रहा है। वैसे पूरे मामले में सुस्त पुलिस अब नया मामला दर्ज होने के बाद एक आरोपी के हरियाणा में होने की बात कर रही है। इस पूरे मामले में पुलिसिया कार्रवाई चौतरफा सवालों के घेरे में है।
वेब के माध्यम से कांग्रेस की दो बड़ी बैठकें
शाम 5 बजे से दूसरी बैठक में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, जिलों के प्रभारी पदाधिकारियो और सभी जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल होंगे। दोनों ही बैठकों में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम उपस्थित रहेंगे। दोनों ही बैठकें वेब द्वारा होगी।
सेक्टर-21 में बनायेंगे फिल्म सिटीः योगी
पिस्टल नोक पर नाबालिक से रेप, आत्महत्या
नरेश राघानी
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग से पिस्टल की नोक पर रेप के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग ने सदमे में आकर सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दुष्कर्म की ये वारदात पूरे प्रदेश में सुर्खियों में रही थी। वारदात के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था बिगड़ने पर कड़ा प्रहार किया है। तो वहीं राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष धौलपुर पुलिस से प्रसंज्ञान लिया और मामले की रिपोर्ट मांगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को पीसी रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट बाल कल्याण समिति को भी भेजी है।
बता दें, बसेड़ी थाना इलाके के एक गांव में रविवार-सोमवार की देर रात करीब 12-1 बजे के बीच में आरोपी 22 वर्षीय बंटी और 19 वर्षीय हरिकेश एक युवती के कमरे में घुस गए। दोनों आरोपियों ने नाबालिग को जगाकर अवैध पिस्टल की नोक पर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी आवाज सुनकर जाग गए। जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो दोनों आरोपी हथियार सहित निकलते हुए दिखाई दिए। दोनों आरोपी परिजनों को देख भागने लगे। इस दौरान परिजनों ने दौड़कर बंटी को दबोच लिया। वहीं, दूसरा आरोपी हरिकेश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। परिजनों को नाबालिग कमरे में काफी नाजुक स्थिति में मिली थी। नाबालिग ने परिजनों को बताया कि दोनों आरोपियों ने उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया है।
परिजनों ने एक आरोपी बंटी को पकड़कर हाथ-पैर बांधकर जमकर मारपीट कर दी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। परिजनों ने आरोपी बंटी के दोनों पैर बांधकर उल्टा लटका कर पेड़ से बांध दिया। उसके बाद आरोपी के साथ परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की। वारदात के बाद 14 वर्षीय नाबालिग ने सदमे में आकर पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई. हालांकि, एक आरोपी को परिजनों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया था। पुलिस उप अधीक्षक प्रवेंद्र ने बताया कि सोमवार को ही दोनों आरोपियों के खिलाफ 376 डी, 306 आईपीसी और 3,4 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। उधर जिले की वारदात पूरे प्रदेश में सुर्खियों में हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि प्रदेश में गैंगरेप, दुष्कर्म, बलात्कार, आत्महत्या, बजरी माफियाओं के दुस्साहस, लूट, मिलावट, सट्टा, झांसा, नकबजनी, चोरी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। अशोक गहलोत के नेतृत्व में अपराधियों ने कोरोना आपदा को अवसर मान लिया है। तो वहीं, राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने धौलपुर पुलिस से मामले की रिपोर्ट मांगी थी, जो पुलिस ने भेज दी।
चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन
यूपी पंचायत चुनाव:चुनाव आयोग ने बीएलओ के लिए जारी की ये गाइडलाइन।
लखनऊ। यूपी में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहली अक्तूबर से वोटर लिस्ट पुनरीक्षण शुरू होगा। अगर आपके घर पर बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) नहीं आता है तो आप उसे फोन कर घर पर बुला सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http//sec.up.nic.in पर पंचायतवार हर वार्ड के लिए तय बीएलओ का नाम व उसका मोबाइल नम्बर उपलब्ध रहेगा।
अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http//sec.up.nic.in पर जाकर ‘सर्च बीएलओ’ पेज पर जाकर आप अपनी पंचायत के अपने वार्ड के बीएलओ का नाम व फोन नम्बर पता कर सकते हैं। अगर बीएलओ ठीक से काम नहीं कर रहा है या उससे आपको कोई शिकायत है तो आप प्रशासन से उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। आयोग के नम्बर– 0522-2630130, फैक्स नम्बर–0522- 2630115 , 2630134 और ई-मेल आईडी पर भी–secup@secup.in, secup@up.nic.in पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
चुनाव आयोग की तरफ से बीएलओ व अन्य कार्मिकों के लिए गाइड लाइन।
-वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के काम में लगे बीएलओ व अन्य कार्मिकों को अपने मोबाईल फोन पर आरोग्य सेतु डाउनलोड रखना होगा।
-कोई कार्मिक जब फील्ड में जाए तो उसे फेस मास्क लगाए रखना होगा।
-किसी भी घर के एक या दो सदस्यों से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो गज की दूरी से ही बात की जाएगी।
-अनावश्यक भीड़ इकट्ठा करके एक साथ कई परिवारों का विवरण दर्ज नहीं किया जाएगा।
-हैण्ड सैनिटाइजर की शीशी साथ रखनी होगी। किसी भी दस्तावेज को देखने या उस पर हस्ताक्षर कराने के बाद हाथों का सैनिटाइज किया जाएगा।
वोटरों का ब्यौरा देने के लिए घर के मुखिया को सलाह
-बीएलओ जब आपके घर आए तो दो गज का फासला बनाकर चेहरे पर फेस मास्क लगाकर उसके प्रश्नों का उत्तर दें।
-प्रयास यही हो कि घर का मुखिया अपने पूरे परिवार के सभी सदस्यों के नाम, पिता का नाम, लिंग व आयु का विवरण दे।
– पिछले पांच वर्ष में अगर आपके परिवार में माता-पिता या किसी अन्य सदस्य का देहांत हुआ तो उसका भी विवरण भी बीएलओ को दें।
-बीएलओ के मांगने पर उसे निवास का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि उपलब्ध करवाएं।
-जब बीएलओ आपके घर आए तो आसपास के पड़ोसियों की भीड़ एकत्रित न होने दें।
बच्चों को रैशेज, घर पर ऐसे बनाए रैशेज क्रीम
डायपर से हो रहे बच्चे को रैशेज तो घर पर ऐसे बनाएं रैशेज क्रीम
जब आप पहली बार मां बनती हैं। तो आप अपने नवजात का ख्याल 24 घंटे रखती हैं। आजकल के दौर में कामकाजी माताओं के पास समय की कमी होने की वजह से वह अपने शिशु को हमेशा डायपर पहनाकर रखती हैं। ताकि वह गीलेपन की समस्या से छुटकारा पा सकें। लेकिन डायपर को लंबे वक्त तक पहने रहने की वजह से शिशु को डायपर रैश की समस्या से दोचार होना पड़ता है। यह रैश त्वचा में स्थित नमी और बैक्टीरिया के कारण पैदा होते हैं। रैशज की वजह से बच्चे को रेडनेस, जलन और दर्द झेलना पड़ता है।
कई बार शिशु की नाजुक त्वचा की वजह से माताएं किसी क्रीम या मेडिकल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करने से बचती हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ प्रभावी होममेड डायपर रैशेज क्रीम बनाने की विधियां, जो आपके शिशु को रैशेज की समस्या से छुटकारा दिलाने में सुरक्षित और कामगार हैं।
जिंक ऑक्साइड के साथ रैश क्रीम: जिंक ऑक्साइड के साथ रैश क्रीम आपके बच्चे को रैश की जलन और सूजन से राहत दिलाने में प्रभावी है क्योंकि इसमें कसैला, सुखदायक और रक्षात्मक गुण होते हैं। यह एक अकार्बनिक रसायनिक यौगिक है जिसका इस्तेमाल अक्सर दवाओं में घटक के रूप में किया जाता है।
सामग्री।नॉन-नैनोपार्टिकल जिंक ऑक्साइड के 3 बड़े चम्मच।
1 बड़ा चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल।
द कप कच्चा आर्गेनिक शीया बटर।
कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें।
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें।
बनाने की विधि: एक कांच के बाउल में सभी सामग्रियोंं को डाल लें। इन सभी को अच्छे से मिला लें। जब यह मिश्रण क्रीम की तरह बन जाए तो इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर लें और बच्चे के रैशेज वाली जगह पर इसे लगाएं। यदि आपके बच्चे को बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया है।तो आप कैमोमाइल या लैवेंडर की जगह टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। हालांकि, यदि आपका बच्चा 3 महीने से कम उम्र का है तो आप किसी भी तरह के एसेंशियल ऑयल को उपयोग करने से बचें।
मोम के साथ रैश क्रीम: यह एक गाढ़ी क्रीम है और इसे रैश स्टिक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह उपयोग करने के लिए बहुत सुविधाजनक है और यह कम गंदा भी होता है।
शुरू हो सकती है कुशीनगर से हवाई सेवा
राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से हराया
पीएम ने की 7 राज्यों के सीएम संग बैठक
मृतक-90 हजार, संक्रमित-56,46,011
पर्यावरण के विषय पर डीएम ने की बैठक
पर्यावरणीय दृष्टिकोण के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक।
गोपी चंद सैनी
बागपत। जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यावरण के दृष्टिकोण के संबंध में संबंधित जनपद के एसडीएम, तहसीलदार व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ नगर निकायों की प्रगति का अनुश्रवण किए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक की जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा, कि जनपद में आठ निकाय हैं, जिसमें से 5 निकायों में ही भूमि की उपलब्धता है। जिसमें छपरौली, बागपत, खेकड़ा अन्य निकायों के लिए भी भूमि चिन्हित करें । जिलाधिकारी ने कहा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें ।जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम तहसीलदार व नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के संबंध में अब प्रत्येक सप्ताह बुधवार को अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी उन्होंने कहा राजस्व वसूली में तीव्रता लाई जाए उन्होंने कहा तहसीलदार क्षेत्रों में भ्रमण के लिए निकले।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, समस्त एसडीएम आदि उपस्थित रहे ।
राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
डीएम शकुन्तला ने बनाया कोविड-19 सेंटर
आज कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी ने कोविड-19।
बागपत। कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी ने कोविड-19 के संबंध में बैठक की आज 1494 व्यक्तियों के सैंपल हुए जिसमें 7 कोरोना पॉजिटिव आये। जिलाधिकारी ने एल2 अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी दूरभाष पर बात की उन्होंने सचिन, रमेश ,प्रदीप ,चंचल ,कोमल का भी कुशल क्षेम जाना और डॉक्टरों के आने की जानकारी ली सभी पेशेंटो ने बताया डॉक्टर तीन से चार बार राउंड लेते हैं ।जिलाधिकारी ने कंटेंटमेंट क्षेत्र में सैनिटाइजेशन, संदिग्ध मरीजों को चिन्हित करने व सर्विस लेंस को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने मरीजों का अर्ली डिटेक्श के भी निर्देश दिए और कांटेक्ट ट्रेसिंग में तीब्रता लाने के कड़े निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी सीएमएस डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर सीएचसी अधीक्षक विभास राजपूत, आदि उपस्थित रहे।
धरना स्थगित, 20 घंटे बिजली सप्लाई की मांग
पूर्व विधायकों का धरना स्थगित, 20 घंटे बिजली सप्लाई की मांग।
गगन शर्मा
आगरा। बिजली कटौती से परेशान किसानों की मांग को लेकर आगरा के चार पूर्व विधायकों ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि। ( डीवीवीएनएल) मुख्यालय पर धरना दिया। बीस घंटे बिजली सप्लाई की मांग पर अड़े इन विधायकों ने 14 घंटे की ही पूर्ण आपूर्ति के डीवीवीएनएल की एमडी के आश्वासन पर ही धरना स्थगित कर दिया।
देहात में किसानों की बिजली की समस्या को लेकर एत्मादपुर के पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, फतेहपुर सीकरी के पूर्व विधायक ठा. सूरजपाल सिंह, खेरागढ़ के पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाह, आगरा ग्रामीण के पूर्व विधायक कालीचरन सुमन और विधान परिषद के पूर्व सदस्य स्वदेश कुमार उर्फ वीरू सुमन डीवीवीएनएल के मुख्यालय पर पहुंचे। डीवीवीएनएल की एमडी सौम्या अग्रवाल के सामने दस घंटे की बजाय बीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग रखी। जबकि दो दिन पहले ही चार घंटे सप्लाई बढ़ाकर 14 घंटे कर दी गई थी। एमडी ने पूरे 14 घंटा सप्लाई देने का आश्वासन दिया। इससे सभी लोग संतुष्ट हो गए और धरना स्थगित कर दिया। इस दौरान यहां सिचाई विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने भी किसानों से जुड़ी समस्याएं सुनी और साफ-सफाई कराकर भरपूर मात्रा में पानी छोड़ने का आश्वासन दिया।
16 अक्टूबर को कमिश्नरी का घेराव।
पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह ने बताया कि 16 अक्टूबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों के किसान तारघर पर पहुंचेंगे। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर कमिश्नरी का घेराव करेंगे। मांग पूरी न होने पर यह धरना आंदोलन के रूप में परिवर्तित हो होगा। बिजली के लिए पूर्व विधायकों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति नहीं सुधारी गई तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
दर्दनाक हादसे में गई 4 लोगों की जान
बहराइच के हरदी थाना के रमपुरवा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा मैं गई 4 लोगो की जान।
बहराइच। आज एक बार फिर बहराइच जिले में एक भयंकर सड़क हादसा होने की सूचना मिली है जिसके अंदर 4 लोगों की मौके पर मौत होने की खबर है।मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से सिद्धार्थनगर के तेतरा बाजार जा रही एक मारुति ईको गाड़ी यूपी 55 एबी 4154 जिसमें कुल 10 व्यक्ति सवार थे,जिले के थाना हरदी अंतर्गत चौकी रामपुरवा क्षेत्र में गूलर के पेड़ से टकरा जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। और उसमें सवार चार व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, तथा शेष छह व्यक्तियों मे से 2 (अंकित एवं सच्चिदानंद पाठक) को गंभीर रूप से घायल होने के कारण ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है,तथा शेष चार व्यक्ति जिला अस्पताल में इलाजरत है। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसके परखच्चे उड़ गये।सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना में नीता देवी उम्र 42 वर्ष ,निशा उम्र 7 वर्ष,मिश्रावती उम्र 44 वर्ष और रीता देवी उम्र 40 वर्ष की मौत होने की खबर है,जबकि विकास उम्र 32 वर्ष ,अंकित उम्र 17 वर्ष ,संगीता उम्र 23 वर्ष ,विशाल उम्र 15 वर्ष,सच्चिदानंद पाठक एवं दिलीप कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी
तेतरा बाजार,सिद्धार्थनगर के घायल होने की खबर है।इस मामले से सम्बंधित के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा बचाव कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मौके पर पुलिस पहुँच गयी है और बचाव कार्य किया जा चुका है।
हथियार बनाने की मशीन, गोली बरामद की
विहान सिंह राजपूत
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज कविता गर्ग मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...