गुरुवार, 10 जून 2021
भारत को 8 करोड़ कोरोना टीके मिलेगें: अमेरिका
विपक्षी प्रत्याशियों को शिकस्त देने के लिए बधाई दी
बजट और रोजगार देने में निरन्तर गिरावट दर्ज: लल्लू
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार के गठन के बाद महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के बजट और रोजगार देने में निरन्तर गिरावट दर्ज हो रही है। अजय कुमार लल्लू ने गुरूवार को कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा में 48 फीसदी रोजगार घटा है। वही इसमें भ्रटाचार भी बढ़़ा है। मनरेगा श्रमिको के भुगतान में भी संकट आ रहा है, उन्होंने अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ग्रामीण परिवारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट विकरालता की तरफ जा रहा है। उनकी क्रय शक्ति कम होने के कारण खर्च कम करने की वजह से आर्थिक मंदी बढ़ रही है।
दूसरी तरफ ग्रामीणों को अनेक दुश्वारियो का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सरकार रोजगार व मनरेगा के मुद्दे पर लगातार झूठ के सहारे गुमराह कर सवालों के जवाब देने से बच रही है। उन्होने कहा कि भाजपा कुछ भी देने का वादा करती हैं, वही जनता से छीन लेते है। कोरोना संकटकाल में जिस तरह कुशल व अकुशल कामगारों की अपने गृह प्रदेश में वापसी पर मनरेगा में काम देने की घोषणाएं पूरी तरह झूठी साबित हुई हैं। स्थित यह रही कि आवंटित बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत की कटौती करके ग्रामीण रोजगार को संकट ग्रस्त बनाने में कोई कसर नही छोड़ी, आज यही कारण है कि मनरेगा बेहाल होकर लोगो को काम देने में असमर्थ हुई है। वही जिनको काम मिल भी रहा है उनके भुगतान समय से नही हो रहे है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के धन में हुई कटौती से ग्रामीण रोजगार में भारी गिरावट से एक बड़ी आबादी के समक्ष बर्बादी का दरवाजा खोलकर चंद औद्योगिक घरानो के हवाले धन के केन्द्रीयकरण का मार्ग खोल दिया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पिछले वर्ष के 19 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान के मुकाबले 14070 करोड़ करना यह साबित करता है कि ग्रामीणों की भलाई के लिए वह कुछ नही करना चाहती। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में सरकार रोजगार देने में पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है। वह ग्रामीणों को को रोजगार नही देना चाहती उन्होंने सरकार की ग्रामीण विरोधी नीतियो पर हमला करते हुए कहा कि वह जनविरोधी नीतियों से बाज आकर रोजगार देने की दिशा में काम करे।
राजनीति: सीएम ने गृहमंत्री शाह से मुलाकात की
लोगों के बीच सम्पर्क टूट जाने के कारण पार्टी छोड़ी
दिल्ली: 24 घंटे में संक्रमण के 305 नए मामलें मिलें
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे बीजे
सियासी उठा-पटक को दूर करने की कावायद तेज की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस की पंजाब इकाई की सियासी उठा-पटक को दूर करने की कावायद तेज कर दी गई है। इसको दूर करने के मकसद से गठित तीन सदस्यीय समिति ने गुरूवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी। अगले कुछ दिनों में आलाकमान की ओर से राज्य में कोई नया फार्मूला तय किए जाने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली समिति ने पंजाब में सरकार में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई सिफारिश नहीं की है, हालांकि उसने यह जरूर कहा है कि पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को सरकार या संगठन में उपयुक्त स्थान दिया जाए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, समिति ने कांग्रेस के प्रदेश संगठन में बदलाव के समय सभी क्षेत्रों और समाज के सभी वर्गों को जगह देने की पैरवी भी की है। समिति ने हाल ही में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, कई मंत्रियों, सांसदों और विधायकों समेत कांग्रेस के पंजाब से ताल्लुक रखने वाले 100 से अधिक नेताओं से उनकी राय ली थी।
सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने की अपील की
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष और टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ. अतुल कुमार जैन ने सभी नागरिकों को कोरोनावायरस के बचाव हेतु उपलब्ध वैक्सीन को लगाने की अपील की है। उन्होंने बताया है कि अभी कोरोनावायरस का संकट पूरी तरह से टला नहीं है।इसलिए कोरोना से बचाव के अन्य साधन जैसे डबल मास्क का प्रयोग करना घर से बाहर अधिक ना निकलना केवल आवश्यक कार्य में ही निकलना और भौतिक दूरी बनाए रखना, हाथो को सैनिटाइज करते रहना या साबुन से हाथो को समय-समय पर धोना इत्यादि के अतिरिक्त वैक्सीन लगा कर के एक सुरक्षा कवच प्रदान किया जा सकता है।
मेडिकल साइंस और चिकित्सकों की टीम ने अनुसंधान के आधार पर जैसा कि विभिन्न समाचारों के माध्यम से चर्चाओं में यह बात बताई गई है कि वैक्सीन लगाने से कोई भी विपरीत प्रभाव स्वास्थ्य पर नहीं होता है। बल्कि यदि कोरोनावायरस का संक्रमण किसी व्यक्ति को हो जाता है तो काफी हल्का रहता है और गंभीर स्थिति नहीं बनती है। इसलिए सभी देशवासियों और नगर वासियों से यह अपील है कि अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार के नेतृत्व में यह वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है। अवश्य वैक्सीन लगवाएं इसमें कोई भी भ्रम ना रखें स्वास्थ्य के लिए यह है, जरूरी है। डॉ.अतुल कुमार जैन ने यह भी बताया कि मजदूरों, गरीबों और जो तकनीकी रूप से सक्षम नहीं है। उनके लिए जिला चिकित्सालय के माध्यम से वैक्सीनेशन के कैंप के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिसमें संगठन की ओर से सभी के वैक्सीनेशन के कार्य में मदद की जाएगी।
डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की
कोरोना पीड़ितों की स्वस्थ्य होने की कामना की: डीएम
दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित
हापुड़: स्वास्थ्य कर्मी की कार में लगे शीशों को तोड़ा
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज कविता गर्ग मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...