गुरुवार, 10 जून 2021

सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने की अपील की

अश्वनी उपाध्याय               

गाजियाबाद। लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष और टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ. अतुल कुमार जैन ने सभी नागरिकों को कोरोनावायरस के बचाव हेतु उपलब्ध वैक्सीन को लगाने की अपील की है। उन्होंने बताया है कि अभी कोरोनावायरस का संकट पूरी तरह से टला नहीं है।इसलिए कोरोना से बचाव के अन्य साधन जैसे डबल मास्क का प्रयोग करना घर से बाहर अधिक ना निकलना केवल आवश्यक कार्य में ही निकलना और भौतिक दूरी बनाए रखना, हाथो को सैनिटाइज करते रहना या साबुन से हाथो को समय-समय पर धोना इत्यादि के अतिरिक्त वैक्सीन लगा कर के एक सुरक्षा कवच प्रदान किया जा सकता है।

मेडिकल साइंस और चिकित्सकों की टीम ने अनुसंधान के आधार पर जैसा कि विभिन्न समाचारों के माध्यम से चर्चाओं में यह बात बताई गई है कि वैक्सीन लगाने से कोई भी विपरीत प्रभाव स्वास्थ्य पर नहीं होता है। बल्कि यदि कोरोनावायरस का संक्रमण किसी व्यक्ति को हो जाता है तो काफी हल्का रहता है और गंभीर स्थिति नहीं बनती है। इसलिए सभी देशवासियों और नगर वासियों से यह अपील है कि अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार के नेतृत्व में यह वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है। अवश्य वैक्सीन लगवाएं इसमें कोई भी भ्रम ना रखें स्वास्थ्य के लिए यह है, जरूरी है। डॉ.अतुल कुमार जैन ने यह भी बताया कि मजदूरों, गरीबों और जो तकनीकी रूप से सक्षम नहीं है। उनके लिए जिला चिकित्सालय के माध्यम से वैक्सीनेशन के कैंप के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिसमें संगठन की ओर से सभी के वैक्सीनेशन के कार्य में मदद की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...