रविवार, 23 मई 2021

नगर पालिका सफाई अभियान बड़ी लापरवाह बनीं

गोपीचंद                     
बागपत। जिले में बड़ौत नगरपालिका की स्थिति थी, नम्बर वन पर बनी हुई थी। परन्तु वर्तमान कार्यशैली के चलते अब शायद पिछड़ती जा रही हैं। शहर के बीचो-बीच नुक्कड़ व चौराहों पर पड़े कूड़े के ढेर इस बात का प्रमाण दे रहें है। जिसकी कोई सुनवाई करने को राजी नहीं है। नगर की इस समस्या से नगर पालिका के सम्बंधित अधिकारियों व जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार इस विषय के प्रति अवगत कराया जा चुका है और सफाई निरीक्षक को तो कई बार शिकायतें भी स्थानीय लोगों द्वारा की गयी हैं।
नगर में जहां एक और कूड़े का ढेर लगा हुआ है। वहीं पर कुछ दूरी पर पूर्व चेयरमैन केपी मलिक और 84 खाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह का आवास है और वहां पर 24 घण्टे गंदगी का अंबार लगा रहता है। 
कोरोना जैसी घातक बीमारी ने जहां एक ओर प्रशासन की नींद हराम कर रखी है। वहीं दूसरी और नगर पालिका सफाई अभियान की और लापरवाह बनी हुई है और अस्थानिय लोगों के शिकायत करने पर झूठ आस्वासन देकर वापस भेज दिया जाता है। 
सड़कों पर पड़ा कूड़ा कचरा हवा वह बारिश या अन्य आवारा पशुओं के द्वारा नालो में चला जाता हैं। जिसकारण नालों की सफाई के बाद भी हल्की सी बरसात में ही सड़कों पर गन्दे पानी से लबालब भर जाती हैं। सड़कों पर गंदगी के जमाव से बदलते मौसम में टाइफाइड, मलेरिया जैसे घातक बुखार फैलाने वाले मखी मच्छर पैदा होते हैं। परन्तु नगरपालिका की और से कर्मचारी सफाई अभियान के प्रति लापरवाह बने हुये हैं।  स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यदि करोना जैसी मांहामारी और  ब्लैक फंगस से बचा के लिये साफ सफाई की अधिक आवश्यकता होती है। इस मामले में ईओ नगर पालिका ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही कूड़े के ढेर को उठवा लिया जायेगा और आने वाले समय में लगातार कूड़े को गिरते ही उठाकर शहर के बाहर भिजवाया जाएगा।

ग्रामीणों द्वारा समझाने पर भी असर नहीं: शराबी

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी            
हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना का है। जहां एक व्यक्ति शराब पीकर मोहल्ले वाले लोगों को रोज परेशान कर रहा है, गाली गुप्तार कर रहा है। ग्रामीणों द्वारा समझाने पर भी शराबी पर कोई असर नहीं है। ग्रामीणों द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार हद तो तब हो गई। जब आज रविवार को शराबी ने दूसरे पक्ष के लोगों गाली गुप्तार करते हुए उनके साथ मार पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बेकाबू हुए शराबी ने मंदिर में साफ सफाई करने वाले बाबा को भी नहीं बख्शा, उसके साथ भी मार पिटाई कर दी।
इसी दौरान शराबी द्वारा लगातार रोज हो रहे झगड़ों की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक समझाने का प्रयास किया नहीं मानने पर दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले आई और देखना यह है। गाली गुप्तार करने वाले व्यक्ति पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है ?

सीएम योगी का सुरक्षा चक्र तोड़ना पड़ा भारी, जांच

आकाश राठौर   
झांसी। सुरक्षा चक्र तोड़कर कुछ लोग मेडिकल कॉलेज सभागार के बाहर चीफ मिनिस्टर से मिलना चाह रहे थे, जूनियर डॉक्टर जैसे लग रहे यह लोग मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन देना चाहते थे। झांसी पुलिस ने मेडिकल कालेज प्राचार्य कार्यालय के पास ही जब इन लोगों को खड़ा देखा तो उनसे पूछताछ की इस पूछताछ में जूनियर डॉक्टर्स ने माकूल जवाब नहीं दिया। 
इस बात की जानकारी एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी को दी गई, विवेक त्रिपाठी ने मौके की नजाकत देखते हुए जूनियर डॉक्टर को जीप में बैठा दिया। एक-एक पल पहले से ही तय है कि प्रदेश के मुखिया का किसी भी जिले में जाने के पहले पूरा मिनट 2 मिनट कार्यक्रम तय होता है, किसके साथ उनकी मुलाकात होगी, कितनी देर चीफ मिनिस्टर किस जगह पर वार्ता करेंगे, कितना वक्त उनके पास आरक्षित है, एक एक सेकंड का हिसाब पहले से ही तय होता है। बावजूद इसके इन डॉक्टर के पास कोई वक्त आरक्षित नहीं था, यह सुरक्षा चक्र तोड़कर सीएम से मुलाकात करना चाहते थे, सिक्योरिटी रीजंस को देखते हुए इनका ज्ञापन एसपी सिटी ने ले लिया और इनको जीप में बैठा दिया। 
अब यह जांच की जा रही है कि यह लोग वाकई जूनियर चिकित्सक है या नहीं या फिर किसी षड्यंत्र के तहत यह लोग चीफ मिनिस्टर के के करीब जाना चाहते थे। क्योंकि सुरक्षा चक्र तोड़ना बेहद खतरनाक माना जाता है, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ के बाद जूनियर डॉक्टर्स को छोड़ कर दिया गया है। यह साबित हो गया है कि जूनियर डॉक्टर ज्ञापन देने के लिए ही आए थे। लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते कुछ देर के लिए जूनियर डॉक्टर्स को पूछताछ की जद में रहना पड़ा।

1 परिवार के 5 लोगों की गला रेत कर निर्मम हत्या

संत लाल मौर्य  
अयोध्या। अयोध्या में एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। इस घटना से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। आरोपी कोई और नहीं मृतक का सगा भांजा है। शुरुआती जांच में घटना के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है।
भांजे ने शनिवार देर रात अपने मामा-मामी सहित उनके तीनों बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमों ने कई जगह दबिश दी है और उसके परिजनों से भी कड़ी पूछताछ कर रही है। घटना अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के बरिया निसारु गांव का है। यहां रमेश कुमार और उनका भांजा एक ही मकान में रहते थे। जमीन को लेकर मामा-भांजे के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार की देर रात भांजे ने अपने मामा राकेश कुमार एवं मामी ज्योति सहित उनके तीनों बच्चों (एक बेटी और दो बेटे) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि पांच लोगों की हत्या का आरोपी भांजा और मामा एक ही मकान में रहते थे। प्रथम दृष्टया संपत्ति का विवाद सामने आया है, गांव वाले यही बता रहे हैं। आरोपी के परिजनों को उठाकर कड़ी पूछताछ की जा रही है तथा पुलिस की पांच टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। हर दृष्टिकोण से जांच के बाद कार्रवाई होगी जांच में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

श्री राम मौर्य  
काशीपुर। पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन साथ ही उन्होंने गरीब व्यक्तियों को सब्जी सैनिटाइजर आदि सामान भी वितरण किया है बता दें कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 30 वी पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों द्वारा नव चेतना भवन कांग्रेस कार्यालय मैं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।तथा साथ ही मास्क सेनीटाइजर और सब्जी का भी वितरण किया गया। द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में भारत रत्न आधुनिक युग के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें लगभग 50 से अधिक कांग्रेस जनों एवं नागरिकों ने ब्लड डोनेट किया । कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि आज के दिन स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर हम सब कांग्रेस जन एकजुट होकर कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि देश और प्रदेश कोरोना महामारी से ग्रस्त है। मरीजों को खून की कमी ना हो इसी उद्देश्य के साथ कांग्रेस जनों ने रक्तदान किया।कार्यक्रम में लगातार पिछले कई दिनों से महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर कोविड सहायता एवं पूछताछ केंद्र के संयोजक डॉ रमेश कश्यप एवं इलियास माहिगीर द्वारा लगातार लोगों को समय-समय पर कोरोना कि जानकारी एवं समस्याओं का निराकरण करने पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा शॉल उड़ाकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क व सैनिटाइजर एवं गरीब बेसहारा लोगों के लिए सब्जियों का भी वितरण घर घर जाकर किया गया। तो वही कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट होकर कोरोना वायरस महामारी के समय में गरीब असहाय व्यक्तियों की मदद को लेकर जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट होकर कार्य करना है भेदभाव ना करते हुए गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए तैयार रहना है और कोरोनावायरस को भारतवर्ष से खत्म करना है।
इस दौरान पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह, संदीप ,सहगल एडवोकेट , इंदर सिंह एडवोकेट, मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह ,आशीष अरोरा बॉबी, दीपिका गुड़िया, अलका पाल, प्रीत बंम, ब्रह्मा सिंह पाल, विमल गुड़िया दीपिका गुड़िया आत्रे,
इंदूमान अरूण चौहान,उमा वात्सलय ,अब्दुल सलीम एडवोकेट ,सूर्य प्रताप सिंह चौहान, मंसूर अली मेंफेयर,उमेश जोशी एडवोकेट, मंसूर अली मंसूरी, अनीश अंसारी, अफसर अली, सुभाष पाल, महेंद्र बेदी, नितिन कौशिक, राजेश शर्मा एडवोकेट,मौहित चौधरी, नौशाद हुसैन, राशिद फारुकी, संजय सेठी, तरुण लोहनी ,कमल गुजराल , रवि ढींगरा, अब्दुल अजीज कुरैशी ,गौतम मेहरोत्रा सफीक अहमद अंसारी ,जफर मुन्ना ,अब्दुल कादिर , चेतन अरोरा, राकेश नरूला, प्रभात साहनी ,जय सिंह गौतम, जितेंद्र सरस्वती, माजिद अली, रोशनी बेगम ,शाह आलम, वसीम अकरम, फिरोज हुसैन,इकवाल अदीव,मीनू सहगल, सचिन नाडिग एडवोकेट ,विकल्प गुड़िया, हैदर अली, चंद्रभूषण डोभाल आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टूलकिट मामले में भाजपा प्रवक्ता को नोटिस जारी

दुष्यंत सिंह टीकम   
रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली है। टूलकिट मामले में मामले में राजधानी की सिविल लाइन पुलिस ने नोटिस जारी किया है। पुलिस ने नोटिस भेजकर 23 मई की शाम 4 बजे तक थाने में पेश होने को कहा है। इसके अलावे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने के लिए कहा है। पेश नहीं होने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं जुड़ने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
पूछताछ के लिए जारी किया नोटिस

22 मई को भेजे नोटिस में पुलिस ने कहा कि आपके खिलाफ आईपीसी की धारा 504 ,505(1)BC ,469,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपसे रविवार को शाम 4 बजे पूछताछ की जाएगी। शाम चार बजे थाने में व्यक्तिगत रूप से अथवा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए उपस्थित हों। नोटिस का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से सोमवार को होगी पूछताछ

इस मामले में रायपुर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान दर्ज करने के लिए 24 मई को उन्हें अपने आवास पर मौजूद रहने के लिए नोटिस जारी किया है। रायपुर पुलिस ने दोपहर 12 बजे पूर्व सीएम को घर में रहने के निर्देश दिए हैं। टूलकिट मामले में एनएसयूआई ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ 19 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद प्रदेश के 52 अलग-अलग पुलिस थानों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत तमाम नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर के विरोध में बीजेपी ने शनिवार को प्रदेशभर में जेलभरों आंदोलन किया था।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दर्ज कराई थी एफआईआर

रायपुर के सिविल लाइन थाने में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने टूलकिट को फर्जी बताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता समेत पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी एफआईआर दर्ज किया गया था। पात्रा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्विटर पर भी टूलकिट को लेकर कई ट्वीट्स किए थे। मामले में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने शनिवार को प्रदेश स्तरीय जेल भरो आंदोलन किया था। जिसमें विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना में गिरफ्तारी देने पहुंचे थे। दिनभर सियासत गरमाई रही वहीं अब इस मामले में पुलिस ने संबित पात्रा को भी नोटिस जारी किया है।

पति-पत्नी की पत्थरों से कुचल कर निर्मम हत्या

दुष्यंत सिंह टीकम   

धमतरी। जिले के कुरूद इलाके में पति-पत्नी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। वारदात के दौरान दंपती के दोने बच्चे सो रहे थे। सुबह उठने के बाद वे मम्मी पापा को खोजने लगे। फिर वे छत पर पहुंचे। यहां दोनों की लाश देखकर वे पड़ोसियों के पास पहुंचे और घटना की सूचना दी। मामला कुरूद थाना इलाके के श्रीराम टाउन कॉलोनी का है। दंपती के चेहरों को पत्थरों से कुचला गया है। उधर, डबल मर्डर की सूचना के बाद रायपुर से डॉग स्क्वायड,फॉरेंसिक की टीम की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल हत्या के कारणों और हत्यारों की तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक, तुलेश चंद्राकर (32) और सुमित्रा चंद्राकर (29) की हत्या 22-23 मई की दरमियानी रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की गई है। तुलेश धमतरी जिले के एक ट्रेनिंग सेंटर में मास्टर ट्रेनर का काम करता था और उसकी पत्नी कुछ साल पहले तक स्कूल में टीचर थी। दंपती के दो बच्चे हैं, जो वारदात के वक्त नीचे सो रहे थे।
सुबह जब उनकी नींद खुली तो देखा कि घर पर उनके मम्मी-पापा नहीं है। इसके बाद उन्होंने आस-पास जाकर देखा, जहां दोनों की लाश सुबह घर के छत पर मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह का पता अब तक नहीं चल सका है लेकिन मामले में जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस मामले को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। शव के पास ही पुलिस को खून से सना पत्थर भी बरामद हुआ है।

एक दिन पहले भी इसी तरह की वारदात

इससे एक दिन पहले बिलासपुर में भी कोनी घाट पर रेत मुंशी का काम करने वाले युवक की हत्या भी इसी तरह की गई थी। उसकी लाश आसपास के लोगों ने देखा था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। उसकी पहचान उसके कपड़ों से मिले दस्तावेजों से हो सकी थी। फिलहाल पुलिस उस मामले में भी जांच कर रही है।

गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण पर जद्दोजहद

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों ने कहा है कि गर्भवती महिला बच्चे को जन्म देने के बाद कभी भी कोविड-19 टीका लगवा सकती है। विशेषज्ञों ने गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण की मंजूरी देने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके। सरकार ने स्तनपान कराने वाली मांओं के टीकाकरण को हरहाल में मंजूरी दी है।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी. के. पॉल ने हाल में स्पष्ट किया था कि बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं का भी टीकाकरण कराया जा सकता है। उन्होंने कहा था, ‘‘इस तरह की खबरें थीं कि टीका लगवाने वाली माताओं को कुछ दिनों के लिए अपने बच्चों को स्तनपान नहीं कराना चाहिए। लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि स्तनपान नहीं रोकना चाहिए और इसे जारी रखना चाहिए। किसी भी हालत में एक घंटे के लिए भी स्तनपान नहीं रोका जाना चाहिए।’’इस बीच दिल्ली स्थित गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल और विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय में ‘कम्युनिटी मेडिसिन’ विभाग में प्रोफेसर डॉ. खान आमिर मारूफ ने कहा कि टीकाकरण करा चुकी मां के स्तनपान कराने से नवजात शिशु को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रसव के बाद टीकाकरण में देरी करने का कोई कारण नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि स्तनपान कराने वाली मां को टीकाकरण के मद्देनजर कोई विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता नहीं है और उन्हें केवल वे सावधानियां बरतनी हैं, जो आम लोगों को बरतनी चाहिए। फोर्टिस ला फाम, रोजवॉक अस्पताल और अपोलो क्रैडल रॉयल में वरिष्ठ सलाहकार, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ लवलीना नादिर ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान भी टीकाकरण कराया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह अर्थ नहीं है कि प्रसव ऑपरेशन के जरिए ही होगा, लेकिन संक्रमण की वजह से मां के बीमार होने के कारण समय से पूर्व प्रसव और ऑपरेशन के जरिए प्रसव की संभावना बढ़ जाती है। यदि कोई महिला संक्रमण के बाद ठीक हो चुकी है, तो उसे संक्रमण से उबरने के तीन महीने बाद ही टीकाकरण कराना चाहिए।’’

नादिर ने कहा कि यदि मरीज ने पहली खुराक ले ली है और इसके बाद उसके गर्भवती होने का पता चलता है, तो उसे इसकी वजह से गर्भपात कराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘गर्भवती होने से सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित होने का खतरा बढ़ता नहीं है, लेकिन संक्रमित गर्भवती महिला का उपचार उस महिला की तुलना में जटिल है, जो गर्भवती नहीं है।’’

विशेषज्ञों ने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की आवश्यकता पर बल दिया है, ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके। मारूफ ने कहा कि सरकारी दिशा-निर्देशों में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की अभी कोई सलाह नहीं दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘इसका कारण यह है कि कोविड-19 टीकों का गर्भवती महिलाओं पर परीक्षण नहीं किया गया है और उनकी सुरक्षा एवं टीके के उन पर असरदार होने संबंधी आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंड गाइनकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया ने गर्भवती महिलाओं के भी टीकाकरण की सलाह दी है, क्योंकि इस वैश्विक महामारी में संक्रमित होने और मौत होने का खतरा अधिक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह खतरा टीकों के दुष्प्रभावों से अधिक खतरनाक प्रतीत होता है।’’ खाद्य और पोषण सुरक्षा गठबंधन (सीएफएनएस), नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक डॉ सुजीत रंजन ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करानी वाली मांओं का भी टीकाकरण हो सकता है, लेकिन भारत में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अभी विचाराधीन विषय है।

फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंड गाइनकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एवं इनफर्टिलिटी सेंटर ऑफ रेनबो आईवीएफ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने भी गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की सलाह दी।

सफल कप्तानों की सूची में चौथे नंबर पर काबिज

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उतरते ही सर्वाधिक टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई करने वाले कप्तान बन जाएंगे और इस मैच में जीत पर दुनिया के सबसे सफल कप्तानों की सूची में चौथे नंबर पर काबिज हो जाएंगे। कोहली ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया है और वह महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड के साउथम्पटन में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में उतरते ही भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रिकार्ड कोहली के नाम पर दर्ज हो जाएगा।
कोहली इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान ही यह रिकार्ड अपने नाम कर देते लेकिन वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये थे। इन मैचों में अजिंक्य रहाणे ने टीम की अगुवाई की थी।पहली बार 2014 में टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले कोहली अब तक जिन 60 मैचों में कप्तान रहे हैं उनमें से 36 में भारत ने जीत दर्ज की है जो भारतीय रिकार्ड है।धोनी 60 मैचों में 27 जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं।भारतीय टीम दो जून को साढ़े तीन महीने के ब्रिटिश दौरे पर रवाना होगी जिसमें वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के अलावा मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलेगी। इस दौरान एक जीत से कोहली सर्वाधिक मैचों में जीत दर्ज करने वाले कप्तानों की सूची में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लायड को पीछे छोड़ देंगे।लॉयड की अगुवाई में वेस्टइंडीज ने 74 मैच खेले जिनमें से 36 में उसने जीत हासिल की थी।

कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैचों में जीत का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (109 मैचों में 53 जीत) के नाम पर है। उनके बाद आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (77 मैचों में 48 जीत) और स्टीव वॉ (57 मैचों में 41 जीत) का नंबर आता है।ग्रीम स्मिथ के नाम पर सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रिकार्ड भी है। उनके बाद आस्ट्रेलिया के एलन बोर्डर (93 मैच), न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (80), पोंटिंग (77), लायड (74), धोनी और कोहली का नंबर आता है।

पर्वतीय मैराथन में भाग लेने वाले 21 की मौत हुईं

बीजिंग। उत्तरपश्चिम चीन में बेहद खराब मौसम के कारण 100 किलोमीटर क्रॉस-कंट्री पर्वतीय मैराथन में भाग लेने वाले 21 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि गांसु प्रांत में एक पर्यटक स्थल ‘येलो रिवर स्टोन फॉरेस्ट’ में दौड़ में भाग लेने वाले लोगों को तेज हवाओं और बर्फीली बारिश का सामना करना पड़ा।

पर्वतीय मैराथन में कुल 172 लोगों ने भाग लिया था। आधिकारिक मीडिया की खबर के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे तक मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गयी। मैराथन में भाग लेने वाले अन्य 151 लोगों के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से आठ को मामूली चोटें आयी हैं और उनका एक अस्पताल में इलाज किया गया। बचाव मुख्यालय के अनुसार, शनिवार दोपहर एक बजे दौड़ वाले इलाके में ओलावृष्टि एवं बर्फीली बारिश हुई तथा तेज हवाएं चलीं।

वायुमंडलीय तापमान में अचानक गिरावट के कारण लोगों को दिक्कत होने लगी। दौड़ में भाग लेने वाले कुछ लोगों के लापता होने के बाद स्पर्धा रोक दी गई। बाइयिन शहर के मेयर झांग शुचेन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि स्थानीय सरकार ने लापता लोगों की तलाश के लिए उपकरणों से लैस 1,200 से अधिक बचावकर्ताओं को काम में लगाया। इलाके में रात को फिर से तापमान गिर गया, जिससे तलाश एवं बचाव अभियान और मुश्किल हो गया।

1,649 नए संक्रमित, 189 मरीजों की मौत: दिल्ली

सत्येंद्र ठाकुर  

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,649 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 30 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इस दौरान 189 मरीजों की मौत हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।

राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है, जोकि अब घटकर 2.42 प्रतिशत हो गयी है। इससे पहले दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,260 नए मामले सामने आए थे जबकि 182 मरीजों की मौत हुई थी।

नेपाल: उच्चतम न्यायालय आस-पास सुरक्षा कड़ी की

हरिओम उपाध्याय  

काठमांडू। नेपाल के प्राधिकारियों ने रविवार को उच्चतम न्यायालय की इमारत के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी। मीडिया में आई खबर के मुताबिक अधिकारियों ने यह कदम राष्ट्रपति द्वारा प्रतिनिधि सभा को ‘असंवैधानिक’ तरीके से भंग करने के खिलाफ विपक्षी गठबंधन के नेताओं द्वारा शीर्ष अदालत में रिट याचिका दायर करने की तैयारी के बीच उठाया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शनिवार को पांच महीने में दूसरी बार प्रतिनिधि सभा को भंग करने का आदेश जारी किया। उन्होंने अल्पमत की सरकार का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सलाह पर नवंबर में मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की। उन्होंने प्रधानमंत्री ओली और विपक्षी गठबंधन के सरकार बनाने के दावे को खारिज कर दिया। ओली और विपक्षी नेता शेर बहादुर देउबा ने अलग-अलग राष्ट्रपति से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।हिमालयन टाइम्स ने खबर दी कि विपक्षी गठबंधन के नेता अदालत का रुख करने की तैयारी कर रहे हैं, सुरक्षा बलों ने उच्चतम न्यायालय सिंहदरबार इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। नेपाली पुलिस ने कहा कि इलाके में भीड़ और प्रदर्शन को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुछ राजनीतिक समूहों के लोगों को गिरफ्तार किया है जो सरकार के कदम के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे थे।

खबर के मुताबिक नेपाली कांग्रेस, माओवादी केंद्र, उपेंद्र यादव नीत जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल और राष्ट्रीय जनमोर्चा के नेता रिट याचिका दायर करने के लिए सांसदों के हस्ताक्षर एकत्रित कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल के माधव नेपाल, झालानाथ खनाल गुट के नेताओं के भी याचिका पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। विपक्षी गठबंधन ने शनिवार को आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठक की थी और एकजुट होकर सरकार के कथित अंसवैधानिक, पीछे ले जाने वाले, अधिनायकवादी कदम का राजनीतिक और कानूनी तरीके से विरोध करने का फैसला किया था।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...