रविवार, 23 मई 2021

टूलकिट मामले में भाजपा प्रवक्ता को नोटिस जारी

दुष्यंत सिंह टीकम   
रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली है। टूलकिट मामले में मामले में राजधानी की सिविल लाइन पुलिस ने नोटिस जारी किया है। पुलिस ने नोटिस भेजकर 23 मई की शाम 4 बजे तक थाने में पेश होने को कहा है। इसके अलावे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने के लिए कहा है। पेश नहीं होने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं जुड़ने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
पूछताछ के लिए जारी किया नोटिस

22 मई को भेजे नोटिस में पुलिस ने कहा कि आपके खिलाफ आईपीसी की धारा 504 ,505(1)BC ,469,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपसे रविवार को शाम 4 बजे पूछताछ की जाएगी। शाम चार बजे थाने में व्यक्तिगत रूप से अथवा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए उपस्थित हों। नोटिस का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से सोमवार को होगी पूछताछ

इस मामले में रायपुर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान दर्ज करने के लिए 24 मई को उन्हें अपने आवास पर मौजूद रहने के लिए नोटिस जारी किया है। रायपुर पुलिस ने दोपहर 12 बजे पूर्व सीएम को घर में रहने के निर्देश दिए हैं। टूलकिट मामले में एनएसयूआई ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ 19 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद प्रदेश के 52 अलग-अलग पुलिस थानों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत तमाम नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर के विरोध में बीजेपी ने शनिवार को प्रदेशभर में जेलभरों आंदोलन किया था।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दर्ज कराई थी एफआईआर

रायपुर के सिविल लाइन थाने में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने टूलकिट को फर्जी बताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता समेत पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी एफआईआर दर्ज किया गया था। पात्रा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्विटर पर भी टूलकिट को लेकर कई ट्वीट्स किए थे। मामले में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने शनिवार को प्रदेश स्तरीय जेल भरो आंदोलन किया था। जिसमें विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना में गिरफ्तारी देने पहुंचे थे। दिनभर सियासत गरमाई रही वहीं अब इस मामले में पुलिस ने संबित पात्रा को भी नोटिस जारी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...