कुशीनगरः धान क्रय हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
कुशीनगर। अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि वर्ष 2021- 22 में धान क्रय किए जाने के संबंध में आमजन द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण व अन्य कार्यवाहियो के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कक्ष में अस्थाई कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । कंट्रोल रूम को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु जिला बचत अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी प्रत्येक दिवस प्राप्त शिकायतों को पंजिका में दर्ज करेंगे तथा स्वयं पर्यवेक्षण कर उक्त शिकायतों को जिलाधिकारी महोदय, अधोहस्ताक्षरी, खाद्य एवं विपणन अधिकारी कुशीनगर एवं संबंधित उप जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए उसका निस्तारण उसी दिन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि धान क्रय के संबंध में कोई शिकायत या अन्य जानकारी के लिए कंट्रोल रूम में संचालित टेलीफोन नंबर 05564 -240590, 9454416282 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में कर्मचारी गण/ डाटा एंट्री ऑपरेटर की तैनाती के संदर्भ में ने उन्होनें बताया कि राकेश कुमार राव (9721627722), जावेद अंसारी (8922933002), पीयूष कुमार(6389248991), एवं मुकेश यादव(8052274140) की तैनाती की गयी है। उपरोक्त कर्मचारी गण को यह निर्देश दिया गया है कि धान क्रय के संबंध में प्राप्त शिकायतों को नियमानुसार पंजिका में दर्ज कर कंप्यूटर में फीड करेंगे तथा उसकी सूचना नामित नोडल अधिकारी को तत्काल देंगें। संतलाल मौर्य
शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
हरिओम उपाध्याय
आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार पर किए जा रहे करारे प्रहार के बावजूद अधिकारी ऊपरी कमाई का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। शिक्षक के जीपीएफ से ऋण लेने की संस्तुति पर 8000 हजार रूपये की रिश्वत मांगने वाले खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस की टीम की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई इस कार्यवाही से शिक्षा विभाग समेत अन्य सभी महकमों में हड़कंप मच गया है।
विजिलेंस की टीम ने आगरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए शमशाबाद ब्लॉक में कार्यरत बीईओ ब्रजराज सिंह चौरसिया को 8000 रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस के मुताबिक ब्लाक शमशाबाद के प्राथमिक विद्यालय लहरपट्टी में कार्यरत प्रधानाध्यापक भैरव नाथ सिंह ने अपने जीपीएफ खाते के आधार पर 500000 रूपये का ऋण लेने का आवेदन इसी वर्ष के जुलाई माह में किया था। मगर रिश्वत न देने के कारण बीईओ कार्यालय से प्रधानाध्यापक की पत्रावली को ही गायब कर दिया गया। ऋण लेने की मजबूरी में प्रधानाध्यापक भैरव नाथ सिंह ने अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में दोबारा से ऋण लेने के लिए विभाग में आवेदन किया।
आरोप है कि बीईओ ब्रजराज सिंह ने ऋण मंजूरी की एवज में प्रधानाध्यापक से रिश्वत मांगी। अपने ही हक पर रिश्वत देने से बेहतर प्रधानाध्यापक ने भ्रष्टाचारी अधिकारी को सबक सिखाना उचित समझा। जिसके चलते शिक्षक भैरव नाथ सिंह ने विजिलेंस कार्यालय में संपर्क हासिल किया और समूचे मामले की जानकारी दी। विजिलेंस टीम ने शिक्षक भैरवनाथ सिंह की शिकायत पर सत्यापन किया और इसके बाद उन्हें रिश्वत की रकम पर पाउडर लगाकर ब्रजराज सिंह के पास भेज दिया। ब्रजराज सिंह ने रिश्वत की रकम लेकर पीड़ित को अपने अस्थाई आवास होटल रॉयल पर बुला लिया। जहां पर शिक्षक भैरव नाथ सिंह ने जैसे ही बीईओ को रिश्वत की रकम थमाई, वैसे ही विजिलेंस की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए रिश्वत की रकम के साथ बीईओ ब्रजराज सिंह को रंगे हाथ दबोच लिया।
75 हजार रुपये का गांजा बरामद, तस्कर अरेस्ट
हरिओम उपाध्याय
अल्मोड़ा। जिले में पुलिस ने एक गांजा तस्कर दबोचा है। जिसके कब्जे से 75 हजार रुपये का गांजा बरामद हुआ है। जो सराईखेत से काशीपुर तक गांजा सप्लाई करने के फिराक में था। पूछताछ में गांजे के धंधे में लिप्त कुछ और नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है।
जिले के सल्ट थाना अंतर्गत मरचूला बैरियर पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर उसकी चेकिंग की गई। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति आकाश जाटव पुत्र राजकुमार, निवासी आदर्श नगर कोतवाली, हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के कब्जे से दो कट्टों में 12.900 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 75000 रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी आकाश जाटव को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
ट्रक जीप की जोरदार टक्कर, 3 लोगों की मौत
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी कुशीनगर। आज सुबह-सुबह राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर तरयासुजान थाना क्षेत्र के लतवा चट्टी के पास ट्रक और कमांडर जीप के टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी है, वही चार लोग घायल हुए है,कमांडर जीप की पचखरे उड़ गए है, घायल लोगो को उपचार के लिये तमकुहीराज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया ,जहाँ चिकित्सको ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। मौके पर मुकामी पुलिस पहुँच कर राहत कार्यो में जुट गई है। वही हाइवे पर परिचालन शुरू करा दिया गया है।
गुरुवार को सुबह तरया सुजान थानाक्षेत्र के लतवा चट्टी बाजार में फोरलेन के रास्ते बिहार की तरफ जा रहे ट्रक सँख्या एच् आर 38 ऐसी 4910 के अगिले पहिये का चक्का फटने से अनियंत्रित हो गयी व ट्रक ने तमकुहीराज से गोपालगंज बिहार के लिए सवारी लेकर जा रहे कमांडर जीप नम्बर यूपी 53 एच् 76 93 में पीछे से टक्कर मार दी, ट्रक के टक्कर से कमांडर जीप में मौजूद यात्रियों में से दो की मौके पर मौत ही गयी वही पाँच घायलों को अस्पताल तमकुहीराज भेजा गया, जहाँ एक कि स्थिति चिंताजनक देखते ही चिकित्सकों ने सभी को गोरखपुर रेफर कर दिया, जिसमे एक कि मौत रास्ते मे होने की बात सामने आ रही है। साथ ही ट्रक ने डिवाइडर तोड़कर एक खड़ी ट्राली में टक्कर मार पलटा गया घटना को लेकर अफ़रा तफरी की मच गई।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी, एसएसआई बघेल, चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय, आरक्षी विरेन्द्र सिंह,सन्दीप यादव ,गोपी नाथ ,मय टीम ने पहुच राहत कार्यो में जुट गए,वही टोल प्लाजा सलेमगढ़ के कर्मचारियों व ग्रामीण भी पुलिस के सहयोग जहाँ लग गए,वही सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र तमकुहीराज तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी पहुँच कर घायलों की समुचित उपचार की बन्दोबस्त करते हुए उन्हें अच्छी इलाज के लिये गोरखपुर भेजवाया,तो मौके पर चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय अपने टीम को लेकर राहत कार्य के साथ परिचालन शरू करने में जुटे रहे।
मृतकों की सूची!
1-अर्चना मिश्रा उम्र 32 वर्ष पत्नी जितेंद्र मिश्र निवासी बहादुरपुर उसरी,थाना तरवारा जिला सिवान,बिहार
2-रजाक पुत्र सौदागर निवासी घोघमलवा,गौरी श्रीराम,थाना विसुनपुरा जिला कुशीनगर, यूपी
3-मुन्ना खरबार पुत्र जगदीश खरबार,निवासी परसोन थाना तरयासुजान जिला कुशीनगर, यूपी
घायल का सूची
1-रविशकर श्रीवास्तव,पुत्र अमलकान्त श्रीवास्तव,निवासी सिरिसिया थाना रोमली गंज ,जिला छपरा बिहार
2-विकाश मद्देशिया,पुत्र महातम मद्देशिया निवासी बांकगांव खास थाना विसुनपुरा,जिला कुशीनगर यूपी
3- हसमुद्दीन पुत्र खादिक निवासी हरिहर पुर थाना तरयासुजान जिला कुशीनगर, यूपी
4-इमामुल हक जो हसमुद्दीन के साथ रहे।
घटना की सूचना पाकर मौके पर भाजपा नेता विजय राय पहुच कर घटना की जानकारियां इकठा किये, वही घटना पर दुख व्यक्त किया।
विधान परिषद की संसदीय समिति ने की समीक्षा
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय कार्यक्रम समिति के सभापति श्री हीरालाल के सभापतित्तव में गुरूवार को संगम सभागार में उ.प्र विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति में लम्बित प्रकरणों पर जिलास्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर अद्य्तन स्थिति की समीक्षा की गयी। बैठक में सभापति ने कहा कि जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा जनकल्याण, विकास कार्यों से सम्बंधित या योजनाओं से सम्बंधित जो पत्र लिखे जाते है। उसका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। अगर कुछ पत्र आपके स्तर से या जिले में बजट के अभाव में न हो सके, उस पत्र को या मांग को जल्द से जल्द शासन को प्रेषित करते हुए जनप्रतिनिधिगणों को भी पत्र के माध्यम से अवगत करायें, इसको भी पत्र का निस्तारण माना जायेगा। इससे पत्र लम्बित नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से गम्भीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति व परिवार के चिकित्सा उपचार हेतु अनुदान की व्यवस्था है। इस सम्बंध में जनप्रतिनिधियों के पास बहुत से पीड़ित व्यक्ति जाते है, इस सम्बंध में पत्र जनप्रतिनधिगण के द्वारा पत्र प्रेषित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह जनकल्याण का काम है, इसमें जो भी कार्रवाई हो, उसे जल्द से जल्द कराकर रिपोर्ट लगा दे, जिससे उन्हें समय से इलाज उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियोें के पास जो भी पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आये, उसको वे गम्भीरता के साथ सुने और जो भी आवश्यक कार्यवाही हो, कराना चाहिए, क्योंकि अधिकारी भी आमजनता के लिए जनप्रतिनिधि के समान ही होता है। सभापति ने कहा कि जिस भी विभाग में जनप्रतिनिधिगणों के पत्रों का निस्तारण नहीं हो पाये हैं। उन्हें एक माह के अंदर निस्तारित करें व इससे विधान परिषद को भी अवगत करायें। इस बैठक में सदस्यगणों के साथ जिलाधिकरी श्री संजय कुमार खत्री, एडीएम सिटी श्री मदन कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तस्करीः जनपद में गांजा बेचने का खेल जारी
गोपीचंद
बागपत। जनपद में थानों से तस्करों का गांजा बेचने का खेल जारी है। सिंघावली अहीर थाने के पुलिसकर्मी व महिला तस्कर के बीच गांजा खरीदने व बेचने की इस समय सोसल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रही है। यह मामला सामने आने पर अन्य थानों में तस्करों से पकड़ा गया गांजा व अन्य मादक पदार्थ की जांच कराने की तैयारी है। तस्करों से पकड़ा गांजा व अन्य मादक पदार्थों को मुकदमा दर्ज करने के बाद मालखाने में रखा जाता है। इन्हें दोबारा बेचने का खेल चल रहा है। यह मामला पुलिस अधिकारियों के सामने भी आया है। सिंघावली अहीर थाने के एक पुलिसकर्मी व डौला गांव की महिला तस्कर के बीच बातचीत की ऑडियो लीक हुई तो थानों से मादक पदार्थ बेचने के खेल का पता चला। इसके बाद रविवार को मालखाने का गांजा तुलवाया गया। उसके पूरा होने का दावा किया जा रहा है। डौला गांव की एक महिला तस्कर व पुलिसकर्मी में बातचीत का ऑडियो सामने आया है। पुलिसकर्मी का कहना है कि इस समय सख्ती चल रही है और तेरा नाम भी लिया जा रहा है कि वह गांजा बेचती है। यदि ऐसा है तो बता कहां बेचेगी। डौला में किसी को मत बेचना, तू बागपत में बेचना। कभी तू मुझे भी फंसवा दे। सात के रेट में मिलेगा और दो की जगह तीन किलो मिलेगा। क्योंकि मुझे भी रुपये की जरूरत है। इसके बाद सप्लाई की बात तय होती है तो पुलिस कर्मी कहता है कि इंस्पेक्टर साहब बागपत गए हैं। कभी वह रास्ते में मिल जाएं। इसलिए शाम को जब वह निकलेंगे तो मौका देखकर फोन कर दूंगा और तू आकर ले जाना। वही सोसल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने आरोपी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया। जिसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।
रिटायरमेंट बाबू का विभाग में दबदबा कायम
कौशाम्बी। जिला उद्योग केंद्र को लूटने वाले बाबू को शासन ने बीते महीने सेवानिवृत्त कर दिया है। लेकिन रिटायरमेंट बाबू का विभाग में दबदबा बना है। विभाग के अधिकारी ने रिटायरमेंट बाबू को ठेके पर कार्यालय सौपकर फरार हो गए हैं। महीनों से कार्यालय में अधिकारी नहीं हैं। विभाग की योजनाओं की धज्जियां उड़ा कर रिटायरमेंट बाबू लाभार्थियों को लूट रहा है। जिले में उद्योग धंधों को बढ़ावा देने की तमाम योजनाओं के बाद भी जिला उद्योग बिहीन रह गया है। जिले में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। उद्यमियों को उद्यम नहीं मिल रहे हैं विभाग की योजनाओं में एक बाबू 25 वर्षो से कुंडली मार कर बैठा है।
बताते चलें कि जिला उद्योग केंद्र में लिपिक के पद पर डीआर मिश्रा की तैनाती थी। पच्चीस साल से डीआर मिश्रा जिला उद्योग केंद्र में दबदबा बनाए थे। इनके बिना इस विभाग में एक पत्ता भी नहीं हिलता था। विभाग में आवेदन कर्ताओं की पत्रावली में बिना वसूली के उनकी फाइलें नहीं स्वीकृति होती थी सूत्रों की माने तो डीआर मिश्रा ने विभाग के लाभार्थियों से करोड़ों की वसूली की है। वसूली में माहिर डीआर मिश्रा बीते महीने सेवानिवृत्त हो गए हैं। लेकिन सेवानिवृत्त के बाद भी विभाग की काली कमाई से उनका मोहभंग नही हुआ है और महीनों बीत जाने के बाद भी इन्होंने अपने चार्ज अधीनस्थों को नहीं दिए हैं और प्रतिदिन कार्यालय पहुंच कर लाभार्थियों को फिर लूट रहे हैं। जिन लाभार्थियों ने इनकी बातों को मान लिया तो उनकी फाइलें बैंक भेज दी जाती है। वरना लाभार्थी विभाग का चक्कर लगाता रहे उसके ऋण आवेदन पत्रावली बैंक नहीं भेजे जाते हैं। लंबे समय से विभाग में तैनात लिपिक के दबदबा के चलते बैंक भी बाबू के बातों पर भरोसा कर लेता है। जिन लाभार्थियों से बाबू को रकम नहीं मिलती है। उन लाभार्थियों के बारे में ऊल जलूल बात बताकर बैंकों से फाइल वापस करा दी जाती है। विभाग में दबदबा कायम बाबू डीआर मिश्रा के रिटायरमेंट के बाद कार्यालय में पूरे समय मौजूद रहने के मामले में अभी तक आला अधिकारियों ने मामला संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही नहीं की है।
इन दिनों रिटायरमेंट बाबू के संरक्षण में विभाग में अचार फैक्ट्री चल रही है और यह बताया जा रहा है कि दीपावली के पर्व पर कमिश्नर साहब को अचार पहुंचाना है। हजारों डिब्बे अचार के कार्यालय में सील पैक किए जा रहे हैं। इस पर जब सवाल जवाब किया गया तो उनका कहना है कि कमिश्नर साहब केला का अचार लखनऊ के अधिकारियों को भी पहुंचाएंगे विभाग के बाबू के संरक्षण में उधोग केंद्र कार्यालय के भीतर अवैध तरीके से अचार फैक्ट्री का संचालन कर कमिश्नर साहब को बदनाम कर रहे हैं। विभाग के भीतर अवैध तरीके से चल रही अचार फैक्ट्री के मामले में जिलाधिकारी ने जांच कराई तो विभाग के रिटायरमेंट बाबू के साथ-साथ विभागीय लिपिक और अचार फैक्ट्री के संचालक पर कठोर कार्यवाही हो सकती है।
सुशील केसरवानी
4 वैक्सीनेशन सेंटरो पर 2 शिफ्ट में वैक्सीनेशन
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कामकाजी लोगों को वैक्सीन लगवाने हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए शहर के चार बड़े वैक्शीनेशन सेंटर पर दो शिफ्टों में वैक्सीनेशन शुरू करने का निर्णय लिया है। एक नवंबर से शुरू होने वाले क्लस्टर मॉडल- 2.0 के तहत नई व्यवस्था लागू होगी। इस चरण में सुबह जल्दी और देर शाम तक भी वैक्शीनेशन किया जा सकेगा।
इन 4 केन्द्रों पर लगेंगी वैक्सीन
सीएमओ गाज़ियाबाद डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कामकाजी लोगों को वैक्सीनेशन में आ रही दिक्कतों को कम करने के लिए पहली नवंबर से जिला एमएमजी अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, संयुक्त जिला अस्पताल और संतोष अस्पताल में दो शिफ्टों में वैक्सीनेशन किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक और दूसरी शिफ्ट शाम चार बजे से रात आठ बजे तक होगी।
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं-जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया अब वैक्सीन लगवाने के लिए पहले से पोर्टल पर पंजीकरण करने या फिर स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं है। इसलिए किसी नजदीकी केंद्र पर अपना मोबाइल और आधार कार्ड लेकर वैक्सीन लगवाया जा सकता है। ध्यान रहे कि टीके की दूसरी डोज लगवाने वाले वही मोबाइल साथ लेकर जाएं, जिसका नंबर पहली डोज लेते समय दर्ज कराया है। मोबाइल पर दूसरी डोज के लिए आए मैसेज की दिखाकर किसी भी नजदीकी सेंटर पर वैक्सीन लगाई जाएगी। जिला स्वास्थ्य विभाग जिले में शत प्रतिशत वैक्सीन पहली डोज लगाने का प्रयास कर रही है।
जनपद में विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। त्योहारी मौसम को देखते हुए गाज़ियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 11 नवंबर तक जिले में एक विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। एसपी ट्रैफिक रामानन्द कुशवाहा ने बताया कि ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए इस प्लान में बदलाव भी किया जा सकता है। ट्रैफिक डायवर्जन प्लान के अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
- लाल कुआं की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहन (ट्रक बस आदि) शहर के अंदर की ओर न जाकर साजन मोड़ से लोहा मंडी चौक (श्यामा प्रसाद मुखर्जी) से विवेकानंद फ्लाई ओवर से हापुड़ चुंगी एएलटी होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगी।
- सीमापुरी, मोहननगर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन (ट्रक बस आदि) हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन से रोटरी गोल चक्कर से एएलटी होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- मोहन नगर से लाल कुआं व लाल कुआं से मोहन नगर तक संचालित होने वाले ऑटो / विक्रम आदि ठाकुर द्वारा फ्लाई ओवर से ही जा सकेंगे।
इसके अलावा 2 नवंबर की सुबह से 5 नवंबर की रात तक पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़, व चौधरी मोड़ से पुराना बस अड्डा की ओर वाली सड़कों पर ऑटो/विक्रम का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।